रोशनी की मौत से पहले प्रेमी ने की थी शिकायत,परिजनों पर लगाया था प्रताड़ना का आरोप
*प्रेमिका ने भी दो बार जताई थी आशंका

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रोशनी पांडेय (19) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है।रोशनी की मौत से ठीक पहले उसके प्रेमी ने परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।प्रेमिका ने भी अपने प्रेमी को दो अलग अलग बार पत्र लिखकर जान के खतरे की आशंका जताई थी।प्रेमी ने तहरीर के साथ साथ इस पत्र को भी पुलिस को दिया था लेकिन समय रहते पुलिस अगर कार्यवाही करती तो शायद रोशनी की जान बच सकती थी।हालांकि देहात कोतवाली पुलिस का कहना है कि प्रेमी द्वारा कोई भी ऐसी तहरीर देकर के हम लोगों को जानकारी नहीं दी गई थी।बताते चलें कि देहात कोतवाली क्षेत्र के पूरे ललक गांव के मजरे बाबा पुरवा निवासिनी रोशनी के प्रेमी परमेश्वर पाठक ने पुलिस को तहरीर दिया था।बक्सरा अज्ञाराम निवासी पाठक ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी शादी रोशनी से हुई थी,लेकिन अब लड़की के घरवाले शादी से इंकार कर रहे हैं।परमेश्वर पाठक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि जब लड़की के परिजनों को उनके शादी करने की इच्छा का पता चला, तो वे रोशनी को प्रताड़ित करने लगे।उसने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी।परमेश्वर के तहरीर देने के 24 घंटे के भीतर ही रोशनी पांडेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।उसका शव घर के अंदर मिला था।देहात कोतवाली पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को दरवाजे से बाहर रख दिया था,जिसे पुलिस ने वहीं से कब्जे में ले लिया।यह भी सामने आया है कि रोशनी पांडेय ने अपनी मौत से पहले प्रेमी परमेश्वर पाठक को दो पत्र लिखे थे।इनमें से एक पत्र में उसने अपनी शादी और परिवार के रवैये को लेकर गंभीर आशंकाएं व्यक्त की थी।पहले पत्र में रोशनी ने लिखा था कि वह अपनी शादी अपनी मर्जी से करना चाहती है,परन्तु उसके परिवार वाले सहमत नहीं हैं।उसने बताया कि पहले कुछ बात हुई थी,जिस पर वे मान गए थे।बाद में उसकी चाची विमला और पिता के बीच कुछ बातचीत हुई,जिसके बाद उन्होंने पिता को समझाया।रोशनी ने आगे लिखा था कि इसके बाद परिवार के लोग मिलकर साजिश करने लगे।उन्होंने उसे यह कहकर बहकाने की कोशिश की कि वे उसकी शादी दिवाली के बाद करेंगे।हालांकि, रोशनी को इन बातों पर विश्वास नहीं था।उसे शक हो गया था कि यह लोग झूठ बोल रहे हैं और शादी न करके उसे मारने की योजना बना रहे हैं।पत्र में रोशनी ने अपने लिए खतरा बताया था।उसने यह भी स्पष्ट किया था कि इन सब मामलों में उसकी मां का कोई मतलब नहीं है।अगर हमें आज से मेरी शादी तक कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी मेरे परिवार की होगी।जिससे मैं शादी करना चाहती हूँ यदि उनको भी कुछ हुआ तो मेरे घर वालों का हाथ रहेगा।इसके बाद रोशनी पांडेय ने अंग्रेजी में अपना हस्ताक्षर भी किया है।यह पत्र रोशनी पांडेय ने कब लिखा है यह भी कंफर्म नहीं हो पा रहा है।पुलिस ने इसे भी अपने कब्जे में ले लिया है।दूसरे पत्र में रोशनी ने सबसे ऊपर लिखा है कि अच्छे से पढ़ना और समझना,नीचे उसने पत्र में लिखा है कि आज जो भी हुआ वह आपको नहीं पता है सुबह 5.00 हम शुभम के पास लेटे थे तो यह लोग हमें मारने की कोशिश किये थे पर मार नहीं पाए,उसके बाद यह लोग हमसे बात किये और जो इन लोगों ने बोला हम मान गये नहीं तो आज रात 27 की रात में मार देते इसलिए हम फोन पर आपसे और भाइयों से ऐसा बात किये और जब जब फोन पर हम बात कर रही थी तब सब लोग थे और उन्हीं के कहने पर ही हम बात कर रही थी।पर हम ऐसा कुछ नहीं चाहती हूँ तो आप यह बात बोल दो कि जब मेरे सामने बात होगी तब मैं मानूंगा,पर यह सब बात किसी को पता न चले नहीं हम नहीं रह जाएंगे और आपको नहीं मिलेंगे।इसीलिए यह बात तब बोलना जब आपके पास आ जाऊं।कृपया करके बात खुले न हम दोनों के अलावा नहीं तो मार डालेंगे।सबसे जरूरी बात तुमसे यही कहना है कि मेरे सामने बात होगी मेरे घर तक यही आना चाहिए और नहीं और तुम कोतवाली में जाकर बात करना।घर नहीं हम लोग वहीं आएंगे और हमको फोन और सिम लाकर दे दो।जहाँ पर हम रखते थे वहीं पर तुम रख जाना,हम ले लेंगे।जब समय मिलेगा तब बात होगी।यहाँ तक न पता चले जो हम लिखे हैं।बस अपना जानो और अपने दिमाग से काम करो तथा अगर कोई बात खुली तो मेरे जान को खतरा है।आप कुछ न कहना किसी से कि हमने आपको लैटर दिया है।पढ़कर अच्छे से समझ लेना आप टाइम ले सकते हो सब करने के लिए।जिस दिन बात होगी उसी दिन हम आपके साथ चलेंगे।हम यहां नहीं आएंगे हमको आप बचा लो कोई बात न खुले।अब यह पत्र किस तारीख में लिखा गया यह कंफर्म नहीं हो पा रहा है।पुलिस ने इसे भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।वहीं प्रेमी परमेश्वर पाठक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं एक लड़की से बात करता था,रोशनी पांडेय नाम है उसका शादी के लिए मैं उसके घर पर दो साल से बात कर रहा था।28 मई को मैने उसके घर पर शादी के लिए बात किया तो वे लोग नहीं माने।काफी रिक्वेस्ट करने के बाद वे लोग मान गये,नवंबर में शादी होनी थी लेकिन मेरे पिता जी की डेथ हो गई।इसलिए शादी नहीं हुई फरवरी में फिर टाइम दिया था,फरवरी आ गया तो मैंने फोन किया कि शादी की डेट बता दीजिए।इसके बाद वे लोग शादी के लिए नहीं मान रहे थे।रोशनी को इसके लिए प्रताड़ित और परेशान कर रहे थे,उसका भाई राहुल, शुभम और उसके पापा चंद्रप्रकाश पाण्डेय,इन लोगों ने 27 तारीख की सुबह रोशनी को मारने का प्रयास किया।एक बार करंट लगाया और तकिया से मुंह दबाना चाहा लेकिन वह बच गई।मेरे पास सब कुछ रिकॉर्डिंग है,रोशनी ने मुझे छोटे फोन से 9 मिनट बात की जिसमें उसने बताया कि एक बार इन लोगों ने मुझे मारने का प्रयास किया था और किसी तरह मैं बच गई।मैं रोई,गिड़गिड़ाई और हाथ पैर जोड़े,यह 27 तारीख सुबह की बात है।राहुल पांडेय, शुभम(जिसका नाम रोहित भी है) और उसके पापा चंद्रप्रकाश पाण्डेय ने मारने की कोशिश की थी।अंत में आज सुबह ही इन लोगों ने करंट से उसे मार दिया और अब वे दिखा रहे हैं कि वह कपड़े प्रेस कर रही थी और प्रेस से चिपक कर मर गई।मैं सरकार से विनती करता हूँ कि मुझे न्याय दिलाए।मैंने तहरीर दी थी देहात कोतवाली में,रोशनी ने व्हाट्सएप के माध्यम से मुझे एक लैटर भेजा था,जिसमें लिखा था कि मुझे बचा लो,मुझे कोतवाली बुला लो नहीं तो यह लोग मुझे मार देंगे।मैने वह लैटर कोतवाल साहब को दिया था लेकिन फिर भी लह लोग नहीं माने और शनिवार का समय लिया गया था।मेरे भैया भी बाहर से आ रहे थे लेकिन इन लोगों ने कल सुबह ही उसे मार दिया।उसने कहा कि पहले राजी थे फिर पता नहीं क्या हुआ कि 5 साल से हमारा प्रेम प्रसंग चल रहा था,पूरा परिवार जानता था,उसका छोटा भाई भी बात करवाता था,उसके पापा ने मुझे 2025 में धमकी भी दिया था कि हट जाओ नहीं तो मार देंगे,लेकिन बाद में वे मान गये थे,परन्तु रोशनी की आंटी विमला जो सूरत में रहती हैं उनके आने के बाद से ही मारने की प्लानिंग हुई।मेरे पास रोशनी के भेजे हुए वीडियो, वाइस कॉल और लैटर सब मौजूद है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष अभियान दिवस का जिला निर्वाचन अधिकारी ने

*विभिन्न मतदेय स्थलों का भ्रमण कर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा किये जा रहे दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किये जाने के कार्यों का किया गया निरीक्षण*


*गोण्डा 31 जनवरी,2026*।
अर्हता तिथि 01 जनवरी,2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 31 जनवरी 2026 को विशेष अभियान दिवस का आयोजन जनपद में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा विभिन्न मतदेय स्थलों का भ्रमण कर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा किये जा रहे दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किये जाने के कार्यों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों पर उपस्थित बीएलओ से प्राप्त आवेदनों की स्थिति की जानकारी ली तथा यह सुनिश्चित किया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन से संबंधित सभी दावे एवं आपत्तियां भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से प्राप्त की जा रही हैं। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक पात्र नागरिक, विशेषकर प्रथम बार मतदाता, महिला मतदाता, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को इस अभियान के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें आवेदन की प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाए।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि प्राप्त होने वाले प्रत्येक आवेदन का सत्यापन पूरी गंभीरता एवं निष्पक्षता के साथ किया जाए, ताकि निर्वाचक नामावली पूर्णतः शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित हो सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

निरीक्षण के दौरान कुछ मतदाताओं से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं संवाद कर यह जाना कि उन्हें आवेदन करने में किसी प्रकार की कठिनाई तो नहीं हो रही है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि जिन पात्र नागरिकों का नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे इस विशेष अभियान का लाभ उठाकर अपना नाम अवश्य जुड़वाएं तथा यदि सूची में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराएं।

निरीक्षण में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपदवासियों से आह्वान किया कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करें, जिससे आगामी निर्वाचन निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संपन्न कराए जा रहे हैं।
सरयू नदी में महाआरती आज,तैयारी पूरी
गोंडा।जिले के करनैलगंज क्षेत्र स्थित सरयू नदी की महाआरती का आयोजन किया गया है।इस महाआरती का आयोजन जिला गंगा समिति द्वारा किया गया है।जिसके आयोजन को लेकर वन विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।यह जानकारी करनैलगंज क्षेत्र के वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय ने दी।
हिंदू लड़कियों का बुर्के में डांस वीडियो पर कार्रवाई,दोबारा ऐसा न हो-डीआईओएस की चेतावनी

*स्कूल प्रबंधक व प्रिंसिपल को शोकाज

गोंडा।जिले के गुरु चरण श्रीवास्तव एआर इंटर कॉलेज में हिंदू लड़कियों के बुर्का पहनकर डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने जांच किया है और उसके बाद विद्यालय के प्रबंधक व प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण तलब किया था।विद्यालय के प्रिंसिपल राजू श्रीवास्तव ने डीआईओएस को भेजे स्पष्टीकरण में वायरल वीडियो और कार्यक्रम के लिए माफी मांगी है तथा आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं किया जाएगा।प्रिंसिपल ने बताया कि बुर्का पहनने वाली लड़कियां कहीं और से नहीं थीं बल्कि विद्यालय में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राएं ही थीं जिन्होनें अपने बुर्के दिए।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने बताया कि 26 जनवरी को विद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था,इसमें भूतों की टोली नामक एक प्रस्तुति थी,जिसके लिए वेशभूषा की आवश्यकता थी।विद्यालय में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राओ ने अपने बुर्के और नकाब दिए थे,जिनका उपयोग इस कार्यक्रम में किया गया था।यह वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा एडिट करके वायरल किया गया जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायतें मिली।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि पुलिस और उन्होंने इस मामले का संज्ञान लिया है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा होती है,तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।जिन लोगों ने वीडियो वायरल किया था उन्होंने थाने पर पहुंच करके अपना माफीनामा दिया है और हमने भी तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है।उन्होंने लिखा है कि अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो हम उनसे क्षमा चाहते हैं और इस तरह का कार्यक्रम हम दोबारा नहीं करेंगे।यह हिंदू समाज की ही लड़कियां थीं जिन्होने वहाँ पर कार्यक्रम किया है।प्रबंधक ने हमको लिखित रूप से दिया है कि इस तरीके का कोई भी कार्यक्रम हम दोबारा नहीं करेंगे।दरअसल हिंदू व मुस्लिम दोनों समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर खूब कार्रवाई की मांग की थी।
एमपी-एमएलए कोर्ट ने विदेश राज्यमंत्री का निगरानी वाद किया खारिज,लगातार अनुपस्थित रहने के कारण खारिज हुआ वाद
*11 अगस्त को दिया था मुकदमे का आदेश

गोंडा।अपर सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट राजेश कुमार तृतीय की अदालत ने विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया के निगरानी वाद और स्थगन प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया है।यह फैसला निगरानीकर्ता की लगातार अनुपस्थिति के कारण लिया गया है।न्यायालय द्वारा बार बार उपस्थित होने के कहा जा रहा था परन्तु वह उपस्थित नहीं हो रहे थे।

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि निगरानीकर्ता लगातार अनुपस्थित चल रहे थे जबकि विपक्षी अजय सिंह लगातार कोर्ट में उपस्थित हो रहे थे।बार बार पुकारने के बावजूद निगरानीकर्ता की तरफ से कोई उपस्थित नहीं हुआ।विपक्षी के अधिवक्ता ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि निगरानीकर्ता विभिन्न तारीखों से बार बार स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं और सुनवाई नहीं चाहते।

दरअसल बीते 12 अगस्त को एमपी एमएलए कोर्ट ने मनकापुर भिटौरा निवासी अजय सिंह के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए मनकापुर कोतवाली को निर्देश दिया था कि विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया,उनके निजी सचिव राजेश सिंह, पिंकू,सहदेव यादव और क्रांति सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।इस आदेश को चुनौती देते हुए विदेश राज्यमंत्री ने ऊपरी अदालत में यह निगरानी वाद दायर किया था।

अजय सिंह ने आरोप लगाया था कि विदेश राज्यमंत्री ने अपने निजी सचिव राजेश सिंह, पिंकू,सहदेव यादव और क्रांति के साथ मिलकर एक महिला की जमीन को धोखाधड़ी से किसी और को बेंच दिया।अजय सिंह के अनुसार जब उनकी पत्नी मनीषा ने इस जालसाजी की शिकायत किया तो आरोपियों ने उन्हें सुलह करने की धमकी दिया और जब वे नहीं माने तो आरोपियों ने अपने निजी सचिव के माध्यम से उनके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है।वहीं कोर्ट द्वारा निगरानी वाद खारिज किए जाने पर विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया के विपक्षी अजय सिंह ने कहा कि 2012 में हमने मनकापुर गांव में जमीन लिखवाया था और उसी जमीन को हड़पने के लिए विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया, उनके प्रतिनिधि राजेश सिंह,सहदेव, पिंकू और क्रांति ने योजनाबद्ध तरीके से मेरी जमीन को हड़प लेना चाहते हैं।इसी पर हमने शिकायत किया था तो एमपी एमएलए कोर्ट ने 11 अगस्त को इन सभी लोगों के ऊपर भारतीय न्याय संहिता की धारा 173(4) के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था और इस मुकदमे को रोकने के लिए इन लोगों ने जनपद न्यायाधीश के यहां निगरानी वाद दायर किया था,जिसे जिला जज के यहां से एमपी एमएलए कोर्ट राजेश कुमार तृतीय के यहां भेज दिया गया तथा इसी अदालत पर लगातार सुनवाई चल रही थी परन्तु यह लोग निरंतर मौका दरख्वास्त देकर भाग रहे थे।आज इस निगरानी वाद को एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश राजेश कुमार तृतीय ने खारिज कर दिया है।हम चाहते हैं कि न्यायालय ने जो आदेश दिया था वह मुकदमा दर्ज किया जाए और पुलिस इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करे।
कपड़ा प्रेस से चिपका मिला महिला का शव
*परिजनों ने जताई करंट लगने से मौत की आशंका,पुलिस जांच में जुटी

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।उसका शव घर के अंदर बिजली के प्रेस(इस्त्री) से चिपका मिला है,परिजन करंट लगने से मौत की आशंका जता रहे हैं जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।यह घटना ठोरहंस के मजरे बाबा पुरवा की है।मृतका की पहचान रोशनी के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार,रोशनी देर रात कपड़े प्रेस करने के लिए अपने कमरे में गई थी।जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो परिवार के लोगों ने सोचा कि वह सो गई होगी।सुबह जब रोशनी ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को चिंता हुई।दरवाजा खोलने पर परिजनों ने देखा कि रोशनी का शव जमीन पर पड़ा था और वह बिजली के प्रेस से चिपकी हुई थी।परिजनों का मानना है कि कपड़े प्रेस करते समय अचानक करंट लगने से उसकी मौत हुई है।घटना की सूचना पाकर देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।फोरेंसिक टीम के विशेषज्ञों ने कमरे से साक्ष्य इकट्ठा किए और बिजली के बोर्ड व प्रेस की भी जांच किया।उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला करंट लगने से मौत का प्रतीत हो रहा है।उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
छात्राओं को बुर्का पहनाकर डांस करवाने के मामले ने पकड़ा तूल,प्रिंसिपल ने मांगी माफ़ी
*हारर सांग पर परफार्म करना था,बोले गलती हुई

गोंडा।जिले के एक इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह में छात्राओं ने स्टेज पर बुर्का पहनकर डांस किया,जिसका वीडियो सामने आने पर बवाल मच गया है।दावा किया जा रहा है कि वीडियो में छ: से अधिक हिन्दू छात्राएं बुर्का पहनकर वालीवुड गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं।वायरल वीडियो गुरु चरण श्रीवास्तव इंटर कॉलेज का है।लोगों ने कॉलेज पहुंचकर विरोध दर्ज कराया तो कॉलेज प्रबंधक ने सोशल मीडिया पर लिखित रूप से माफी मांगी।उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि,एक हारर सांग पर परफार्मेंस होनी थी परन्तु ड्रेस गलत सेलेक्ट कर ली गई।सोशल मीडिया पर बैकग्राउंड म्यूजिक को एडिट करके इसे गलत तरीके से पेश किया गया है।इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए हैं तथा साथ ही कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को भी तलब किया है।घटना जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र की है।हालांकि समाचार पोर्टल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।बताते चलें कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के निर्मल नगर बल्लीपुर में गुरु चरण श्रीवास्तव एआर इंटर कॉलेज है।यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इसी कार्यक्रम के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।23,27 व 37 सेकेंड के वीडियो में छात्राएं बुर्का पहनकर डांस कर रही हैं और भूतों की एक्टिंग कर रही हैं।वीडियो वायरल होने के बाद से ही हिन्दू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों में नाराजगी है।सोशल मीडिया पर लोग इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य बता रहे हैं और स्कूल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।उनका कहना है कि यदि स्कूलों में ही ऐसा होने लगेगा तो कैसे काम चलेगा।मामले को तूल पकड़ता देख कॉलेज के प्रबंधक राजू श्रीवास्तव ने लिखित रूप से माफी मांगी है।उन्होंने मनकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को माफीनामा सौंपते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भूतों की टोली मिक्स सांग पर परफार्म किया गया था।यदि इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो विद्यालय परिवार की तरफ से वह क्षमा प्रार्थी हैं।प्रबंधक ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।वहीं वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जांच के बाद आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।प्रकरण के संबंध में जब जिला विद्यालय निरीक्षक से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं।यह वीडियो गणतंत्र दिवस के दिन का बताया जा रहा है।कॉलेज प्रबंधक और प्रिंसिपल को तलब किया गया है।मैं खुद पूरे मामले की जांच कर रहा हूँ।जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमिश्नरेट सभागार में शहीदों को श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन
*आयुक्त सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया शहीदों का स्मरण

*स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की याद में कमिश्नरेट में श्रद्धांजलि कार्यक्रम 


*गोण्डा 30 जनवरी 2026*  -  भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की पावन स्मृति में शुक्रवार को कमिश्नरेट सभागार में आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील की उपस्थिति में समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को नमन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए की गई। सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट के मौन के दौरान वातावरण पूर्णतः शांत एवं अनुशासित रहा, जिससे शहीदों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों का बलिदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उनके संघर्ष और त्याग के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं। उन्होंने सभी से शहीदों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने तथा कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के प्रति समर्पण और देशभक्ति की भावना के साथ हुआ।

इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन, अपर आयुक्त न्यायिक, संयुक्त विकास आयुक्त मौजूद रहे।
विश्व का अनुपम आदर्श है श्रीकृष्ण - सुदामा की मित्रता : नीरज शास्त्री
कथा की पूर्णाहुति एवं भंडारा आज

बेलसर(गोण्डा)।बेलसर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह के श्याम सिंह हाता परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में षष्टम व सप्तम दिवस रुक्मणि - कृष्ण विवाह एव सुदामा चरित्र का मनोहारी वर्णन सुनकर नगर के श्रद्धालु श्रोता भाव विभोर हो गए।
कथा पीठाधीश्वर अयोध्या के विद्वान मनीषी नीरज शास्त्री ने श्रोताओं को श्रीकृष्ण के पावन चरित्र से भक्ति में सराबोर करते हुए कहा कि भगवान सांदीपनि ऋषि के गुरुकुल में शिक्षा लेने के बाद प्रभु श्रीकृष्ण विश्वामित्र के आह्वान पर मुरलीधर से चक्रधर भूभिका में आए। द्वारिका में देवी रुक्मणि के साथ विवाह किया। दाम्पत्य जीवन में मर्यादा स्थापित करते हुए उन्होंने अपने सहपाठी गरीब सुदामा को दुर्दशा से उबारते हुए विश्व में मित्रता का अनुपम आदर्श रूप प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि द्रुपद व द्रोणाचार्य भी एक ही गुरु के आश्रम मित्र रूप में शिक्षा ग्रहण की थी लेकिन शिक्षा के उपरांत वैर प्रीति समकक्ष से करने की द्रुपद की नीति से दोनों के मध्य कटुता का जो विष पनपा वह महाभारत के युद्ध मे एक दूसरे के विनाश का कारण बन गया। सुदामा चरित के मनोहारी वर्णन  सुनकर श्रोता भावुक हो गए।
कथा में  लवकुश शास्त्री व केशव शास्त्री ने विवाह प्रसंग में प्रस्तुत झांकी में लौकिक रीतियों को सम्पन्न कराया। दर्शक महिलाओं ने भाव विभोर होकर नृत्य किया।
इस मौके पर शिक्षक नेता अजीत सिंह, मोनू सिंह, सूरज सिंह  संतोष कुमार सिंह, कृष्णपाल सिंह, पंकज सिंह व नगरवासी व्यापारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने की सैनिक कल्याण बन्धुओं के साथ समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
*सैनिक कल्याण बन्धुओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें समाधान अधिकारी-डीएम*

*गोण्डा 28 जनवरी,2026*।कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक कल्याण बन्धुओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी लंबित समस्याओं, आवश्यक सुविधाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करना रहा।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी सैनिक कल्याण बंधुओं से क्रमवार उनकी समस्याओं एवं अपेक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सैनिकों और पूर्व सैनिकों का सम्मान व हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि सैनिकों एवं उनके परिवारों से संबंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हर हाल में किया जाए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किये कि किसी भी प्रकरण में अनावश्यक विलंब न होने पाए तथा सभी लंबित मामलों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से विभागवार समस्याओं की समीक्षा करते हुए समाधान हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जिले में चल रही विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों, पेंशन संबंधी प्रकरणों, रोजगार अवसरों एवं अन्य सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। नगर मजिस्ट्रेट श्री पंकज वर्मा तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सुश्री शिल्पा वर्मा ने भी अपने-अपने विभागों के स्तर पर सैनिक कल्याण से संबंधित उपलब्धियों और प्रस्तावित कार्यवाहियों की जानकारी साझा की।

बैठक में आए सैनिक कल्याण बंधुओं ने प्रशासन द्वारा की जा रही पहलों की सराहना की तथा अपनी आवश्यकताओं एवं सुझावों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि प्रत्येक समस्या को संवेदनशीलता के साथ लिया जाएगा और उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारी तत्परता से कार्य करेंगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में सैनिक कल्याण बंधु उपस्थित रहे।