रोशनी की मौत से पहले प्रेमी ने की थी शिकायत,परिजनों पर लगाया था प्रताड़ना का आरोप
*प्रेमिका ने भी दो बार जताई थी आशंका
गोंडा।जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रोशनी पांडेय (19) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में नया मोड़ आया है।रोशनी की मौत से ठीक पहले उसके प्रेमी ने परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।प्रेमिका ने भी अपने प्रेमी को दो अलग अलग बार पत्र लिखकर जान के खतरे की आशंका जताई थी।प्रेमी ने तहरीर के साथ साथ इस पत्र को भी पुलिस को दिया था लेकिन समय रहते पुलिस अगर कार्यवाही करती तो शायद रोशनी की जान बच सकती थी।हालांकि देहात कोतवाली पुलिस का कहना है कि प्रेमी द्वारा कोई भी ऐसी तहरीर देकर के हम लोगों को जानकारी नहीं दी गई थी।बताते चलें कि देहात कोतवाली क्षेत्र के पूरे ललक गांव के मजरे बाबा पुरवा निवासिनी रोशनी के प्रेमी परमेश्वर पाठक ने पुलिस को तहरीर दिया था।बक्सरा अज्ञाराम निवासी पाठक ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी शादी रोशनी से हुई थी,लेकिन अब लड़की के घरवाले शादी से इंकार कर रहे हैं।परमेश्वर पाठक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि जब लड़की के परिजनों को उनके शादी करने की इच्छा का पता चला, तो वे रोशनी को प्रताड़ित करने लगे।उसने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी।परमेश्वर के तहरीर देने के 24 घंटे के भीतर ही रोशनी पांडेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।उसका शव घर के अंदर मिला था।देहात कोतवाली पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को दरवाजे से बाहर रख दिया था,जिसे पुलिस ने वहीं से कब्जे में ले लिया।यह भी सामने आया है कि रोशनी पांडेय ने अपनी मौत से पहले प्रेमी परमेश्वर पाठक को दो पत्र लिखे थे।इनमें से एक पत्र में उसने अपनी शादी और परिवार के रवैये को लेकर गंभीर आशंकाएं व्यक्त की थी।पहले पत्र में रोशनी ने लिखा था कि वह अपनी शादी अपनी मर्जी से करना चाहती है,परन्तु उसके परिवार वाले सहमत नहीं हैं।उसने बताया कि पहले कुछ बात हुई थी,जिस पर वे मान गए थे।बाद में उसकी चाची विमला और पिता के बीच कुछ बातचीत हुई,जिसके बाद उन्होंने पिता को समझाया।रोशनी ने आगे लिखा था कि इसके बाद परिवार के लोग मिलकर साजिश करने लगे।उन्होंने उसे यह कहकर बहकाने की कोशिश की कि वे उसकी शादी दिवाली के बाद करेंगे।हालांकि, रोशनी को इन बातों पर विश्वास नहीं था।उसे शक हो गया था कि यह लोग झूठ बोल रहे हैं और शादी न करके उसे मारने की योजना बना रहे हैं।पत्र में रोशनी ने अपने लिए खतरा बताया था।उसने यह भी स्पष्ट किया था कि इन सब मामलों में उसकी मां का कोई मतलब नहीं है।अगर हमें आज से मेरी शादी तक कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी मेरे परिवार की होगी।जिससे मैं शादी करना चाहती हूँ यदि उनको भी कुछ हुआ तो मेरे घर वालों का हाथ रहेगा।इसके बाद रोशनी पांडेय ने अंग्रेजी में अपना हस्ताक्षर भी किया है।यह पत्र रोशनी पांडेय ने कब लिखा है यह भी कंफर्म नहीं हो पा रहा है।पुलिस ने इसे भी अपने कब्जे में ले लिया है।दूसरे पत्र में रोशनी ने सबसे ऊपर लिखा है कि अच्छे से पढ़ना और समझना,नीचे उसने पत्र में लिखा है कि आज जो भी हुआ वह आपको नहीं पता है सुबह 5.00 हम शुभम के पास लेटे थे तो यह लोग हमें मारने की कोशिश किये थे पर मार नहीं पाए,उसके बाद यह लोग हमसे बात किये और जो इन लोगों ने बोला हम मान गये नहीं तो आज रात 27 की रात में मार देते इसलिए हम फोन पर आपसे और भाइयों से ऐसा बात किये और जब जब फोन पर हम बात कर रही थी तब सब लोग थे और उन्हीं के कहने पर ही हम बात कर रही थी।पर हम ऐसा कुछ नहीं चाहती हूँ तो आप यह बात बोल दो कि जब मेरे सामने बात होगी तब मैं मानूंगा,पर यह सब बात किसी को पता न चले नहीं हम नहीं रह जाएंगे और आपको नहीं मिलेंगे।इसीलिए यह बात तब बोलना जब आपके पास आ जाऊं।कृपया करके बात खुले न हम दोनों के अलावा नहीं तो मार डालेंगे।सबसे जरूरी बात तुमसे यही कहना है कि मेरे सामने बात होगी मेरे घर तक यही आना चाहिए और नहीं और तुम कोतवाली में जाकर बात करना।घर नहीं हम लोग वहीं आएंगे और हमको फोन और सिम लाकर दे दो।जहाँ पर हम रखते थे वहीं पर तुम रख जाना,हम ले लेंगे।जब समय मिलेगा तब बात होगी।यहाँ तक न पता चले जो हम लिखे हैं।बस अपना जानो और अपने दिमाग से काम करो तथा अगर कोई बात खुली तो मेरे जान को खतरा है।आप कुछ न कहना किसी से कि हमने आपको लैटर दिया है।पढ़कर अच्छे से समझ लेना आप टाइम ले सकते हो सब करने के लिए।जिस दिन बात होगी उसी दिन हम आपके साथ चलेंगे।हम यहां नहीं आएंगे हमको आप बचा लो कोई बात न खुले।अब यह पत्र किस तारीख में लिखा गया यह कंफर्म नहीं हो पा रहा है।पुलिस ने इसे भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।वहीं प्रेमी परमेश्वर पाठक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं एक लड़की से बात करता था,रोशनी पांडेय नाम है उसका शादी के लिए मैं उसके घर पर दो साल से बात कर रहा था।28 मई को मैने उसके घर पर शादी के लिए बात किया तो वे लोग नहीं माने।काफी रिक्वेस्ट करने के बाद वे लोग मान गये,नवंबर में शादी होनी थी लेकिन मेरे पिता जी की डेथ हो गई।इसलिए शादी नहीं हुई फरवरी में फिर टाइम दिया था,फरवरी आ गया तो मैंने फोन किया कि शादी की डेट बता दीजिए।इसके बाद वे लोग शादी के लिए नहीं मान रहे थे।रोशनी को इसके लिए प्रताड़ित और परेशान कर रहे थे,उसका भाई राहुल, शुभम और उसके पापा चंद्रप्रकाश पाण्डेय,इन लोगों ने 27 तारीख की सुबह रोशनी को मारने का प्रयास किया।एक बार करंट लगाया और तकिया से मुंह दबाना चाहा लेकिन वह बच गई।मेरे पास सब कुछ रिकॉर्डिंग है,रोशनी ने मुझे छोटे फोन से 9 मिनट बात की जिसमें उसने बताया कि एक बार इन लोगों ने मुझे मारने का प्रयास किया था और किसी तरह मैं बच गई।मैं रोई,गिड़गिड़ाई और हाथ पैर जोड़े,यह 27 तारीख सुबह की बात है।राहुल पांडेय, शुभम(जिसका नाम रोहित भी है) और उसके पापा चंद्रप्रकाश पाण्डेय ने मारने की कोशिश की थी।अंत में आज सुबह ही इन लोगों ने करंट से उसे मार दिया और अब वे दिखा रहे हैं कि वह कपड़े प्रेस कर रही थी और प्रेस से चिपक कर मर गई।मैं सरकार से विनती करता हूँ कि मुझे न्याय दिलाए।मैंने तहरीर दी थी देहात कोतवाली में,रोशनी ने व्हाट्सएप के माध्यम से मुझे एक लैटर भेजा था,जिसमें लिखा था कि मुझे बचा लो,मुझे कोतवाली बुला लो नहीं तो यह लोग मुझे मार देंगे।मैने वह लैटर कोतवाल साहब को दिया था लेकिन फिर भी लह लोग नहीं माने और शनिवार का समय लिया गया था।मेरे भैया भी बाहर से आ रहे थे लेकिन इन लोगों ने कल सुबह ही उसे मार दिया।उसने कहा कि पहले राजी थे फिर पता नहीं क्या हुआ कि 5 साल से हमारा प्रेम प्रसंग चल रहा था,पूरा परिवार जानता था,उसका छोटा भाई भी बात करवाता था,उसके पापा ने मुझे 2025 में धमकी भी दिया था कि हट जाओ नहीं तो मार देंगे,लेकिन बाद में वे मान गये थे,परन्तु रोशनी की आंटी विमला जो सूरत में रहती हैं उनके आने के बाद से ही मारने की प्लानिंग हुई।मेरे पास रोशनी के भेजे हुए वीडियो, वाइस कॉल और लैटर सब मौजूद है।
9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1