मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन
जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बदलापुर की तरफ से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को देकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने पर आपत्ति जताते हुए उसका नाम पुनः बहाल करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि महात्मा गांधी के नाम पर चल रही राष्ट्रीय रोजगार योजना का नाम बदलना महात्मा गांधी का अपमान करना है। नए कानून से न सिर्फ वित्तीय संकट खड़ा हो रहा है अपितु मजदूरों के रोजगार को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी, नगर अध्यक्ष शैलेश तिवारी, ब्लॉक प्रभारी विनोद त्रिपाठी, मुंशी रजा राम जियावन तिवारी, बाबूराम यादव, गामा निषाद, अरविंद पाल, आबिद अली,सोनम, विमला समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप के बाद जिलाधिकारी ने दिया जांच का आदेश
जौनपुर।  महराजगंज क्षेत्र के ग्राम सभा लमहन निवासी पंकज मिश्रा पुत्र चंद्रकांत ने ग्राम सभा में भ्रष्टाचार को देखते हुए ग्राम प्रधान निर्मला देवी जिनके पुत्र वीरेंद्र पाल कार्यभार देख रहे हैं उनके खिलाफ जनसूचना अधिकार 40 बिंदुओं पर जन सूचना के तहत सरकार से जांच की मांग की है जो इस प्रकार है 1- मनरेगा का पैसा रिश्तेदार और परदेश के लोगों के खाते में भेजा गया 2- अमृत सरोवर का काम जेसीबी ट्रैक्टर से कराया गया 3-नाबालिक के खाते में मनरेगा का पैसा डालकर प्रधान द्वारा निकाला गया 4-प्रधान बनने के बाद कई जगह जमीन खरीदी गई 3-रिबोर के नाम पर कई नए इंडियामार्का सरकारी नल लगाए गए। 4- प्रधानमंत्री आवास, अपात्र लोगों को दिया गया जिनके पास ट्रैक्टर पक्का मकान पहले से उपलब्ध था 5-शौचालय का पैसा निकाला गया लेकिन शौचालय बनाया नहीं गया 6-वृक्षारोपण के नाम पूरा पैसा हजम हुआ वृक्ष नहीं लगाए गए 7-बिना काम किये बिल वाउचर लगाकर पैसा निकाला गया 8-पशुसेड नहीं बनाया गया घर दिखा कर पैसा निकाला गया 9-पक्की नाली के नाम पर पैसा निकाला गया मौके पर काम नहीं हुआ 10-आंगनबाड़ी केंद्र में मानक के अनुरूप कार्य नहीं किए गए ऐसे ही आगे कल 42 बिंदु है जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए बीएसए जौनपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज अरविंद पांडे को जांच सौंपी 20 जनवरी को मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की वहीं ग्रामीण रोते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाए देखना है आगे की जांच कब तक पूरी होगी और दोषियों पर कब कार्यवाही होगी।
महाराणा प्रताप के वीरता की गाथा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत :  कृपाशंकर सिंह

जौनपुर। राजपूत सेवा समिति जौनपुर द्वारा नगर के कालीचाबाद में स्थापित महाराणा प्रताप प्रतिमा पार्क में सोमवार को वीर शिरोमणि की पुण्यतिथि माल्यार्पण कर मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के शौर्य, स्वाभिमान  मेवाड़ के वीर योद्धा, त्याग, तपस्या व अदम्य साहस के प्रतीक, जिनकी वीरता की गाथा युगों-युगों तक प्रेरणादायक रहेगी, और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत  रहेगी।
भाजपा प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर त्याग, बलिदान और वीरता का उच्चतम आदर्श स्थापित किया।" आगे उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में कुछ नाम ऐसे हैं, जो केवल शासक नहीं बल्कि विचार बन जाते हैं। ऐसा ही एक नाम है महाराणा प्रताप। वे केवल मेवाड़ के राजा नहीं थे, बल्कि स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मसम्मान की जीवंत मिसाल थे। जब अधिकांश राजपूत शासक मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार कर चुके थे, तब महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाकर, जंगलों में रहकर भी गुलामी को ठुकरा दिया।
इस अवसर पर शशि मोहन सिंह क्षेम, अजीत सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह, सर्वेश सिंह, ,रविन्द्र प्रताप सिंह, डॉ विनोद सिंह,शशि सिंह, शशिकांत सिंह,अमर बहादुर सिंह, डॉ नवाब सिंह,धर्मेंद्र सिंह,अजय सिंह,राजेश सिंह,राम प्रताप सिंह विनीत सिंह श्याम राज सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास
जौनपुर। विकास कार्यों से बदलापुर विधानसभा की तस्वीर बदलने वाले बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने आज क्षेत्र पंचायत बदलापुर राज्य वित्त व पंद्रहवां वित्त द्वारा विभिन्न ग्राम सभाओं में कराए गए 21 इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण कार्यों का लोकार्पण और मनरेगा योजना अंतर्गत 3 नए सीसी रोड के निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला, युवा भाजपा नेता मृगेंद्र सिंह शिव बाबा, ओंकार नाथ मिश्र, राकेश तिवारी, दुर्गेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
जौनपुर के विकास पुरुष कमला प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
जौनपुर। जौनपुर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर के प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके सुपुत्र तथा कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि ऐसा लगता है कि बाबूजी की आत्मा हम सब के आसपास कहीं मौजूद है और वह निरंतर हम सबको आशीर्वाद दे रही है। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर जौनपुर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और अनेक अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शशि भूषण मिश्रा, प्रवक्ता मयाशंकर तिवारी, राजेश कुमार मिश्रा, संजय कुमार तिवारी,अनिल कुमार उपाध्याय, रामसागर सिंह, अजीत प्रताप सिंह, शीतला मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह ,अतुल वर्मा, अनिल मौर्य, शेर बहादुर मौर्य, अशोक कुमार तिवारी, हृदय प्रकाश मिश्र, प्रज्ञा मिश्रा ,संजय चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार सिंह, रमाशंकर शुक्ल, संतोष तिवारी बड़े बाबू , संतोष चतुर्वेदी, देवपाल सिंह, विजय प्रताप तिवारी, विजय प्रकाश, स्वतंत्र कुमार शुक्ला दीपिका, चंद्रमा समेत विद्यालय परिवार के सभी कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
मोहम्मद आजम ख़ान की मां के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया शोक
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट और प्रवक्ता मोहम्मद आजम खान की मां श्रीमती सलमा ख़ान (75वर्ष) के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने गहरा शोक जताया है। आपको बता दें कि श्री खान की वालिदा का इंतकाल लखनऊ में स्थित हॉस्पिटल में हुआ। उनके निधन की जानकारी होते ही उनके गृह जनपद जौनपुर में स्थित उनके गांव -गभिरन,पोस्ट-रानीपुर में शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। कुछ लोग लखनऊ पहुंचे तो कुछ लोगों ने फोन के माध्यम से शोक संवेदना प्रकट किया। इस दौरान उनकी मिट्टी में राजनीतिक दलों के लोग, पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, शुभचिंतक, पत्रकार व कई अन्य साथी मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के खिलाफ कम्युनिस्ट पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन
जौनपुर। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एस.यू.सी.आई (कम्युनिस्ट) के जौनपुर जिला सचिव काॅमरेड अशोक कुमार ने कहा कि युद्ध-पिपासु अमेरिकी साम्राज्यवादियों द्वारा वेनेजुएला पर किए गए बेहद घृणित सैन्य हमले की घोर निन्दा किया। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल वेनेजुएला पर ही नहीं, बल्कि पूरे लैटिन अमेरिका पर किया गया है, जिसका उद्देश्य वहां स्थित सभी देशों को बंदूक की नोक पर अधीन करना है। वास्तव में अमेरिका द्वारा झूठा आरोप लगाकर वेनेजुएला पर हमला किया गया है, जबकि उसकी नियति तेल व खनिज पदार्थों को हथियाने के लिए वहां अपनी पिट्ठू सरकार बनाना है। इसीलिए दादागिरी दिखाते हुए वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया को अमेरिका ने गिरफ्तार किया है। वेनेजुएला की राजधानी पर बम गिराया जा रहा है। इस बर्बर हमले में लोग मारे जा रहे हैं। अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय कानून का भी उल्लंघन कर रहा है। ट्रंप अपने आप को शांति का दूत कहते हैं, लेकिन ये दुनिया में अशांति फैला रहे हैं और दादागिरी कर रहे हैं । यह स्थिति सभी साम्राज्यवाद-विरोधी, युद्ध-विरोधी और शांतिप्रिय लोगों से आग्रह करती है कि वे इस जघन्य हमले के खिलाफ तुरंत विरोध में उठ खड़े हों, पीड़ित वेनेजुएला वासियों का साथ दें और साम्राज्यवादी लुटेरों को लैटिन अमेरिका से पीछे हटने के लिए मजबूर करें। कार्यक्रम को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला कमेटी सदस्य काॅमरेड प्रमोद कुमार शुक्ल, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, दिलीप कुमार ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर इन्दुकुमार शुक्ल, राजबहादुर विश्कर्मा, रामप्यारे, विजय प्रकाश गुप्त, दिनेश कान्त मौर्य, लालता प्रसाद मौर्य, मिथिलेश कुमार मौर्य, राकेश निषाद, संतोष कुमार, विनोद मौर्य, मनोज विश्वकर्मा, अंजली सरोज, अमरनाथ दूबे, ओमप्रकाश मौर्य, संजय सिंह, अनीश, सोभनाथ, उमाशंकर, राकेश मौर्य, डबलू सरोज, नैपाल, शैलेन्द्र कुमार, इदरीश, गुड्डू व अन्य मौजूद रहे।
राष्ट्रकथा महोत्सव में पहुंचे ज्ञान प्रकाश सिंह का बृजभूषण शरण सिंह ने किया सम्मान
जौनपुर। गोंडा जनपद के नवाबगंज स्थित नंदिनी निकेतन (नंदिनी नगर) में आयोजित संत रितेश्वर महाराज की राष्ट्रकथा महोत्सव में पहुंचे जौनपुर के प्रख्यात समाजसेवी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह का महोत्सव के आयोजक तथा पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने माला पहनाकर उनका सम्मान किया।

जौनपुर जनपद में अनगिनत प्रेरणादायक सामाजिक कार्यों द्वारा अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके ज्ञान प्रकाश सिंह ने स्वास्थ्य, शिक्षा, तकनीकी और रोजगार की दिशा में काबिले तारीफ काम किया है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में उनके योगदान की सर्वत्र चर्चा होती है। कोरोना संकट काल में उन्होंने जिस तरह से जनपद के लोगों की रक्षा के लिए दवाइयां और ऑक्सीजन का प्रबंध किया , उसे लोग आज भी याद करते हैं। वर्ष 2022 में उन्होंने जौनपुर के लीलावती अस्पताल का जीर्णोद्धार  कराया, जिसे कालांतर में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जौनपुर के ऐतिहासिक सीतापुर आंख अस्पताल में उन्होंने अत्याधुनिक मशीने डोनेट की, जिसके चलते अब मरीजों का निशुल्क इलाज हो रहा है। जौनपुर में भव्य राम कथाओं का आयोजन करके उन्होंने जनपद को  सांस्कृतिक पहचान दी। राम मंदिर के निर्माण में सर्वाधिक व्यक्तिगत सहयोग (1 करोड़ 21 लाख रुपए) करने वाले ज्ञान प्रकाश सिंह ने राम मंदिर निर्माण के बाद गोमती नदी के किनारे एक लाख 21 हजार दीपक जलवाकर जश्न मनाया, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए। अनेक मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया। 1991 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े ज्ञान प्रकाश सिंह आज भी खुद को भाजपा का एक सिपाही  मानते हैं। उनकी सामाजिक सेवाओं और जौनपुर के विकास में किए गए कार्यों को देखते हुए मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा उन्हें जौनपुर गौरव सम्मान प्रदान करने की घोषणा की गई है। फरवरी महीने में उनके दिव्य और भव्य आवास कैलाशपति में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
संगठित हिंदू ही समर्थ एवं विकसित भारत का आधार : प्रदीप जोशी

जौनपुर। बदलापुर खंड के सरोखनपुर मंडल में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री प्रदीप जोशी जी ने कहा कि भारत को शक्तिशाली और समर्थवान बनाने के लिए हिंदू समाज का संगठन एवं जागरण वर्तमान समय की आवश्यकता है। हिंदू समाज के जागरण के इस कार्य को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 1925 में प्रारंभ किया। इस वर्ष 2025 में संघ के स्थापना के सौ वर्ष पूरे हुए है और इसी क्रम में संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हिंदू सम्मेलन का आयोजन पूरे देश भर में आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने कहा कि भारत की गौरवशाली एवं वैभवशाली ज्ञान एवं संस्कृति परंपरा रही है। भारत वर्ष के अंदर महापुरुषों की एक लंबी परम्परा रही है, जिन्होंने समय समय पर हिंदू समाज का जागरण एवं संगठन का कार्य किया है ।

मुख्य वक्ता ने कहा कि संघ समाज के अंदर परिवर्तन के लिए पांच आयाम पर कार्य करने का आग्रह कर रहा हैं। संघ पांच बातें सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी भाव का जागरण और नागरिक कर्तव्यों के बोध के लिए समाज का जागरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों से हिंदू समाज की जय होगी और विश्व का कल्याण होगा, जिसमें सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

इस अवसर पर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे संत दयाशंकर महराज ने कहा कि सर्व हिंदू समाज का संगठन अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि सीमा सिंह ने कहा कि भारतीय समाज में मातृशक्ति का विशेष स्थान रहा है। महारानी अबक्का, अहिल्याबाई होलकर, रानी लक्ष्मीबाई जैसी अनेक वीरांगनाएं हुई जिन्होंने समाज का नेतृत्व रहा। इस अवसर पर विशिष्ट लल्लन राम सरोज जी ने कहा कि हिंदू समाज एक विविधताओं से भरा एकात्म समाज है। इस अवसर जौनपुर विभाग के विभाग प्रचारक आदित्य जी, सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश जी, विभाग कार्यवाह डॉ नितेश जी, जिला प्रचारक राजेंद्र जी उपस्थित रहे।

नवकुंभ का वार्षिकोत्सव एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न

श्रावस्ती। जनपद के गांव खड़इला मौजा कमलाभारी श्रावस्ती उत्तर प्रदेश की धरती पर विगत 25 दिसंबर 2025 को साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान जनपद बहराइच श्रावस्ती इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।उक्त समारोह नवकुंभ के 5वें वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया जिसका आयोजन साहित्य प्रेमी गजलकार भाई अकरम खान ने किया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अशोक त्रिपाठी ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में श्रवण कुमार दुबे उपस्थित थे। नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के जनपद बहराइच श्रावस्ती इकाई द्वारा आयोजित कौमी एकता मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का खूबसूरत संचालन प्रमोद साधक एवं संयोजन इकाई अध्यक्ष कला गुरु, सचिव रामकरण मौर्य तथा सहयोग संस्था उपाध्यक्ष प्रीतम श्रावस्तवी ने किया। उपस्थित साहित्यकारों में जे पी मधुकर, राजकिशोर पांडे राही, बलरामपुर से रामकरण मौर्य, श्रावस्ती से शिवकुमार विश्वकर्मा कला गुरु, माहिर अली, अजित शुक्ला नूतन, मनोज तन्हा, तमन्ना दिलकश,आदर्श त्रिपाठी, प्रदीप रस्तोगी भीनगा,मौलवी शब्बीर,लखीमपुर से संस्था के राष्ट्रीय सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर,सिसवारा से महेश मिश्रा मानव एवं सशस्त्र सीमा बल 62 वीं वाहिनी भिनगा के कमांडेंट सहायक अपने सैनिकों के साथ उपस्थित रहे।सफल आयोजन हेतु राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारियों ने मुंबई से सभी आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। अंत में आयोजक अकरम खान ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।