छात्राओं को बुर्का पहनाकर डांस करवाने के मामले ने पकड़ा तूल,प्रिंसिपल ने मांगी माफ़ी
![]()
*हारर सांग पर परफार्म करना था,बोले गलती हुई
गोंडा।जिले के एक इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह में छात्राओं ने स्टेज पर बुर्का पहनकर डांस किया,जिसका वीडियो सामने आने पर बवाल मच गया है।दावा किया जा रहा है कि वीडियो में छ: से अधिक हिन्दू छात्राएं बुर्का पहनकर वालीवुड गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं।वायरल वीडियो गुरु चरण श्रीवास्तव इंटर कॉलेज का है।लोगों ने कॉलेज पहुंचकर विरोध दर्ज कराया तो कॉलेज प्रबंधक ने सोशल मीडिया पर लिखित रूप से माफी मांगी।उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि,एक हारर सांग पर परफार्मेंस होनी थी परन्तु ड्रेस गलत सेलेक्ट कर ली गई।सोशल मीडिया पर बैकग्राउंड म्यूजिक को एडिट करके इसे गलत तरीके से पेश किया गया है।इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए हैं तथा साथ ही कॉलेज के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को भी तलब किया है।घटना जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र की है।हालांकि समाचार पोर्टल वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।बताते चलें कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के निर्मल नगर बल्लीपुर में गुरु चरण श्रीवास्तव एआर इंटर कॉलेज है।यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इसी कार्यक्रम के तीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।23,27 व 37 सेकेंड के वीडियो में छात्राएं बुर्का पहनकर डांस कर रही हैं और भूतों की एक्टिंग कर रही हैं।वीडियो वायरल होने के बाद से ही हिन्दू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों में नाराजगी है।सोशल मीडिया पर लोग इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य बता रहे हैं और स्कूल प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।उनका कहना है कि यदि स्कूलों में ही ऐसा होने लगेगा तो कैसे काम चलेगा।मामले को तूल पकड़ता देख कॉलेज के प्रबंधक राजू श्रीवास्तव ने लिखित रूप से माफी मांगी है।उन्होंने मनकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को माफीनामा सौंपते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भूतों की टोली मिक्स सांग पर परफार्म किया गया था।यदि इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो विद्यालय परिवार की तरफ से वह क्षमा प्रार्थी हैं।प्रबंधक ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।वहीं वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जांच के बाद आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।प्रकरण के संबंध में जब जिला विद्यालय निरीक्षक से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें कुछ छात्राएं बुर्का पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं।यह वीडियो गणतंत्र दिवस के दिन का बताया जा रहा है।कॉलेज प्रबंधक और प्रिंसिपल को तलब किया गया है।मैं खुद पूरे मामले की जांच कर रहा हूँ।जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।![]()
![]()


*हारर सांग पर परफार्म करना था,बोले गलती हुई



*आयुक्त सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया शहीदों का स्मरण
कथा की पूर्णाहुति एवं भंडारा आज
*सैनिक कल्याण बन्धुओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें समाधान अधिकारी-डीएम*
गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे़ जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 03 जोड़ों को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।
गोण्डा ।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में फार्मर रजिस्ट्री के प्रगति कार्यों की गहन समीक्षा करना था।
*बच्चों के भविष्य पर पड़ेगा असर
1 hour and 31 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1