आजमगढ़:-मूक बधिर विद्यालय अंबारी में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मूक बधिर विद्यालय अंबारी में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभातफेरी से हुई, जिसमें विद्यालय के मूक बधिर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभातफेरी अंबारी बाजार के विभिन्न मार्गो माहुल रोड, फूलपुर रोड, दीदारगंज रोड एवं शाहगंज रोड से होकर गुजरी।
इस दौरान बच्चों ने तिरंगा लेकर देशभक्ति के संदेश दिए और सांकेतिक भाषा के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों को गणतंत्र दिवस के महत्व से अवगत कराया। बच्चों की इस अनोखी प्रस्तुति को देखकर स्थानीय लोगों ने सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्ष बलबीर सिंह यादव एवं पूर्व प्रधानाचार्य हरिबंश यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में देशप्रेम की भावना मजबूत होती है और समाज में समावेशन का संदेश जाता है। कार्यक्रम में राजकुमार यादव, सुनील यादव, अनिल यादव, चंद्रकला, रमेश प्रसाद, राजाराम, सीमा आदि शिक्षकगण, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
1 hour and 32 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1