विश्व का अनुपम आदर्श है श्रीकृष्ण - सुदामा की मित्रता : नीरज शास्त्री
![]()
कथा की पूर्णाहुति एवं भंडारा आज
बेलसर(गोण्डा)।बेलसर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह के श्याम सिंह हाता परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में षष्टम व सप्तम दिवस रुक्मणि - कृष्ण विवाह एव सुदामा चरित्र का मनोहारी वर्णन सुनकर नगर के श्रद्धालु श्रोता भाव विभोर हो गए।
कथा पीठाधीश्वर अयोध्या के विद्वान मनीषी नीरज शास्त्री ने श्रोताओं को श्रीकृष्ण के पावन चरित्र से भक्ति में सराबोर करते हुए कहा कि भगवान सांदीपनि ऋषि के गुरुकुल में शिक्षा लेने के बाद प्रभु श्रीकृष्ण विश्वामित्र के आह्वान पर मुरलीधर से चक्रधर भूभिका में आए। द्वारिका में देवी रुक्मणि के साथ विवाह किया। दाम्पत्य जीवन में मर्यादा स्थापित करते हुए उन्होंने अपने सहपाठी गरीब सुदामा को दुर्दशा से उबारते हुए विश्व में मित्रता का अनुपम आदर्श रूप प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि द्रुपद व द्रोणाचार्य भी एक ही गुरु के आश्रम मित्र रूप में शिक्षा ग्रहण की थी लेकिन शिक्षा के उपरांत वैर प्रीति समकक्ष से करने की द्रुपद की नीति से दोनों के मध्य कटुता का जो विष पनपा वह महाभारत के युद्ध मे एक दूसरे के विनाश का कारण बन गया। सुदामा चरित के मनोहारी वर्णन सुनकर श्रोता भावुक हो गए।
कथा में लवकुश शास्त्री व केशव शास्त्री ने विवाह प्रसंग में प्रस्तुत झांकी में लौकिक रीतियों को सम्पन्न कराया। दर्शक महिलाओं ने भाव विभोर होकर नृत्य किया।
इस मौके पर शिक्षक नेता अजीत सिंह, मोनू सिंह, सूरज सिंह संतोष कुमार सिंह, कृष्णपाल सिंह, पंकज सिंह व नगरवासी व्यापारी मौजूद रहे।![]()
![]()
![]()
![]()
![]()


कथा की पूर्णाहुति एवं भंडारा आज



*सैनिक कल्याण बन्धुओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें समाधान अधिकारी-डीएम*
गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे़ जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 03 जोड़ों को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।
गोण्डा ।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में फार्मर रजिस्ट्री के प्रगति कार्यों की गहन समीक्षा करना था।
*बच्चों के भविष्य पर पड़ेगा असर
*अपने कॉलेज के छात्रों को अलग बैठाकर कराया नकल
2 hours and 11 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k