सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 60 किलो गांजा और दो लग्जरी स्कॉर्पियो के साथ 5 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
विकास कुमार सोनभद्र। उत्तर प्रदेश की सोनभद्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थाना रॉबर्ट्सगंज और एसओजी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर 60 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो लग्जरी स्कॉर्पियो वाहनों के साथ 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 5 लाख रुपये से अधिक की नगदी भी बरामद हुई है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी
अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में 27 जनवरी 2026 की रात करीब 10:35 बजे रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस लाइन मोड़ स्थित 'मम्मी के ढाबा' के पास दो काली स्कॉर्पियो गाड़ियां संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिलीं। तलाशी लेने पर एक वाहन (स्कॉर्पियो क्लासिक S-11) से 40 किलो और दूसरे वाहन (स्कॉर्पियो N) से 20 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से भास्कर दूबे, शुभम तिवारी, लकी यादव, सुनील कुमार यादव और सूरज कुमार सोनी को धरदबोचा।
ओडिशा से यूपी तक फैला नेटवर्क
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मुख्य अभियुक्तों ने बताया कि वे स्कॉर्पियो क्लासिक से ओडिशा के सप्लायर 'अर्जुन' से संपर्क कर छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजा लेकर आ रहे थे। वे रॉबर्ट्सगंज में स्कॉर्पियो-एन सवार अन्य साथियों को गांजे की खेप ट्रांसफर करने वाले थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। बरामद ₹5,20,000 की नगदी गांजे की खरीद-बिक्री के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। पकड़े गए आरोपियों में से एक वाहन पर कूटरचित (फर्जी) नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की जा रही थी।
अपराधियों का लंबा काला इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। सूरज कुमार सोनी पर हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट सहित 21 मुकदमे दर्ज हैं, वहीं लकी यादव और शुभम तिवारी पर हत्या, लूट और शस्त्र अधिनियम जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। सुनील कुमार यादव और भास्कर दूबे भी पूर्व में एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया है। 60 किलोग्राम अवैध गांजा,₹5,25,000 नकद (गांजा बिक्री एवं जामा तलाशी)। 02 लग्जरी वाहन: स्कॉर्पियो क्लासिक (OD-15-Z-4146) एवं स्कॉर्पियो N (UP-32-NP-3600)। 07 मोबाइल फोन।
थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ NDPS Act की धाराओं और फर्जी नंबर प्लेट के मामले में BNS की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है। इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा और एसओजी प्रभारी राजेश जी चौबे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
1 hour and 32 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1