ट्रैक्टर बाइक की आमने सामने भिड़ंत में दो युवक की मौत

फर्रुखाबाद l अमृतपुर कस्बे के मुख्य बस अड्डे पर बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवक घायल हो गए।  बस अड्डे पर ट्रैक्टर  बांसी अड्डे की तरफ जा रहा था जिस पर मोरम लदी हुई थी। उधर सामने से कस्बा निवासी सत्यम पुत्र दिलीप शोभित पुत्र तिलकराम उर्फ पहाड़ी मोटरसाइकिल से आ रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक ट्रैक्टर के पहियों में उलझ गई और दोनों बाइक सवार युवक ट्रैक्टर के नीचे आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और रोड पूरी तरीके से जाम हो गया। ट्रैक्टर चालक वहां से भाग गया।

जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया। व ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। घायल युवकों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा दिया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। इस अचानक घटी घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
पांचाल घाट पर जलज परियोजना का शुभारंभ
फर्रुखाबाद l भारतीय वन्य जीव संस्थान, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की ओर से जलज परियोजना के अंतर्गत पांचाल घाट पर स्थापित जलज कांपिल्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान परियोजना सहायक शुभम कटियार ने गंगा योद्धाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जलज कांम्पिल्य  के द्वारा गंगा तट पर आने वाले लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अर्थ गंगा के माध्यम से लोगों को आजीविका के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।जलज सफारी के बारे में एवं उसके उद्देश्यों से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त जलज सफारी नाव का उद्घाटन भी किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसरुद्दीन,पंचायत सहायक संजय कुमार,दीपक कुमार ,गंगा प्रहरी मीना देवी, सुमित, नितिन, दिव्यम, अभिलाष, हिमांशु जलज सफारी नाविक उमेर, सलमान तथा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
सवर्ण आर्मी ने भरी हुंकार, यूजीसी को नहीं करेंगे स्वीकार, सैकड़ो आर्मी कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
फर्रुखाबाद। सवर्ण आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं में बुधवार को कलेक्ट पहुंचकर यूजीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया बाद में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है जिसमें कहा है कि सामान्य वर्ग के करोडी छात्रों एवं नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन ही नहीं बल्कि असमानता का वातावरण उत्पन्न हो रहा है l सवर्ण आर्मी के संयोजक अमित प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक इस अधिसूचना को वापस नहीं दिया जाता है सवर्ण आर्मी लोकतांत्रिक संवैधानिक एवं विधिक तरीकों से इसका विरोध करती रहेगी और अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए आंदोलन भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि सवर्ण वर्ग देश के विकास प्रशासन शिक्षा उद्योग एवं राजस्व सृजन में समान वर्ग का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है इसके बावजूद भी इस प्रकार की अधिक सूचनाओं के माध्यम से सामान्य भारती अधिकारों एवं संवैधानिक संरक्षण का हनन किया जा रहा है समाज में व्यापक संतोष एवं नाराजगी उत्पन्न हो गई है उन्होंने कहा कि यदि इसको तत्काल वापस नहीं दिया गया तो इसका विरोध किया जाएगा।
गौ रक्षा दल ने लंगूरी को रस्सी मुक्त कराया, भीख मांगने वालों को लगाई फटकार
फर्रुखाबाद l पशु क्रूरता को देखकर देख कर गौ रक्षा दल के लोगों ने लंगूरी बंदर के गले में रस्सी का फंदा डालकर भीख मांगने का कार्य देखकर युवकों को फटकार लगाते हुए लंगूरी को रस्सी से मुक्त करने को कहा और इस बात की जानकारी गौ रक्षा दल ने पुलिस को दी और उसके गले में बंधी रस्सी से उसे खोलकर छोड़ दिया l

अमृतपुर-कस्बा में लंगूरी बंदर के गले में रस्सी बांधकर उससे भीख मंगवाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर सक्रिय हुए गौ रक्षा दल के युवाओं ने मौके पर पहुंचकर बंदर को बंधन मुक्त कराया। गौरक्षा दल के अनु दुबे मुकुल वाजपेई और विकल पांडे ने इस संबंध में थाना अमृतपुर को सूचना दी। उन्होंने बताया कि गोविंद नगर फर्रुखाबाद निवासी बाबू निवासी गोगा घाट और रामजी नागर निवासी राजा रायपुर, जिला शाहजहांपुर कस्बे में लंगूरी बंदर का उपयोग कर भीख मांग रहे थे।गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने तीनों युवकों को मौके पर पकड़कर कड़ी चेतावनी दी और भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की चेतावनी दी। इसके बाद लंगूरी बंदर को उनके कब्जे से मुक्त कर कस्बे में ही सुरक्षित छोड़ दिया गया।

घटना के बाद कस्बे में चर्चा का विषय बना रहा। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वन्य जीवों के साथ किसी भी प्रकार की क्रूरता न करने की अपील की है।
चुनाव आयोग के नोटिसों की हुई सुनवाई, उप जिला अधिकारी ने की ,तहसील में होती रही चर्चा

फर्रुखाबाद l तहसील अमृतपुर में आज चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिसों की सुनवाई को लेकर दिनभर गहमा-गहमी का माहौल बना रहा ,तहसील परिसर में महिला एवं पुरुष ग्रामीणों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोग अपने-अपने नोटिस और संबंधित दस्तावेजों के साथ सुनवाई के लिए उपस्थित हुए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम करनपुर दत्त के नोटिसों की सुनवाई तहसीलदार शशांक सिंह द्वारा की जा रही थी।

इस दौरान संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) भी मौके पर मौजूद रहे और अभिलेखों का सत्यापन कराया गया। ग्राम उधरनपुर लीलापुर, बूथ संख्या 46 से संबंधित मामलों में बीएलओ अनुज कुमार द्वारा जारी किए गए कुल 85 नोटिसों की सुनवाई की गई। नोटिस प्राप्त करने वाले ग्रामीण निर्धारित समय पर तहसील पहुंचे और आवश्यक कागजात प्रस्तुत किए।इसके अलावा ग्राम हरसिंहपुर, बूथ संख्या 47 से जुड़े नोटिसों की सुनवाई तहसील सभागार में की गयी। यहां भी बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और अपनी-अपनी स्थिति स्पष्ट करते नजर आए।

तहसील परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। कई ग्रामीण अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। सुनवाई प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक इंतजाम किए गए थे।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी मामलों की निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सुनवाई की जा रही है। प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। तहसील अमृतपुर में चुनाव आयोग से जुड़े नोटिसों की सुनवाई को लेकर दिनभर प्रशासनिक गतिविधियां तेज रहीं और ग्रामीणों में भी इस प्रक्रिया को लेकर खासा उत्साह और सतर्कता देखने को मिली।
तटबंध बनाओ समिति का ऐलान 11 फरवरी को शुरू होगी पदयात्रा

फर्रुखाबाद l तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की बैठक ग्राम खुटिया में संपन्न हुई, बैठक में आए लोगों ने तटबंध बनवाने के लिए हर संभव प्रयास करने और संघर्ष करने की घोषणा की, बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 11 फरवरी से तटबंध बनाने के लिए कढ़हर से लेकर अटेना घाट तक पदयात्रा प्रारम्भ होगी बैठक को संबोधित करते हुए तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने तुरंतकहा कि अब बहुत हो चुका है काफी समय से सरकार और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया जा रहा है कि तटबंध बनवाया जाए पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

सरकार परेशान लोगों के दुख दर्द को नहीं समझ रही है पूरा क्षेत्र प्रभावित है और तटबंध के बिना इस समस्या कोई समाधान नहीं है 11 फ़रवरी को पूरा क्षेत्र तटबंध के समर्थन में पदयात्रा में शामिल होगा, बैठक में रमेश त्रिपाठी ने कहा कि यह समस्या हम सबकी समस्या है, गांव गांव हर व्यक्ति परेशान है, पदयात्रा में हजारों की संख्या में लोग चलेंगे और तटबंध बनवा कर रहेंगे, बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान अखिलेश तिवारी ने कहा कि खुटिया से पदयात्रा प्रारम्भ की घोषणा हो रही है,तो गांव का दायित्व है  सबसे बड़ी संख्या में यहां के लोग यात्रा में शामिल हो।

बैठक को संबोधित करते हुए राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू ने कहा कि तटबंध के लिए पूरा जीजान से लग जाना है और पदयात्रा ऐसी होनी चाहिए कि इतिहास बन जाए हर गांव से पच्चास पचास लोग यात्रा में शामिल होंगे यह लक्ष्य तय किया गया है बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान योगेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि तटबंध हम सबके लिए जीवन रेखा साबित होगी इसके लिए सभी को लगना पड़ेगा,शासन को तटबंध बनवाना ही पड़ेगा, बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा कि तटबंध पर सारी जनता साथ है यह उत्साह और उमंग हम सबको 11 तारीख को पूरा ज्वार बनके सड़कों पर लाना है युवा जोश और अनुभवी लोग हमारी ताकत होंगे यह यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होगी l

प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में शिव शंकर मिश्रा बड़े भाई कमला शंकर तिवारी ज्ञान स्वरूप पाठक देवनारायण त्रिवेदी बाबू अवस्थी ओम नारायण त्रिवेदी संजीव अग्निहोत्री विपिन तिवारी बृजेश मिश्र बृजेश अग्निहोत्री राम बिहारी वाजपेई शरद अग्निहोत्री अरुण मिश्रा सोनू सिंह जयवीर गौतम राजाराम बाथम रामानंद सक्सेना राजीव वर्मा अनूप प्रधान भानु सिंह सहित बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l
व्यापार मंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की केंद्रीय बजट में व्यापारियों को राहत दी जाए, एन पी ए की समय सीमा बढ़ाए जाने की मांग

फर्रुखाबाद l केंद्रीय बजट 2026-27 में उद्योग एवं व्यापार जगत को राहत प्रदान किए जाने को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर केंद्रीय वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है।

उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता महामंत्री अमित सेठ कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को दर्जनों व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को दिया है जिसमें कहा है कि देश का उद्योग एवं व्यापार वर्ग स्वतंत्रता के बाद से आज तक निरंतर देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने, रोजगार सृजन करने तथा सरकार के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान देता जा रहा है। वर्तमान समय में बढ़ती महंगाई, ऊँची ब्याज दरे, जटिल नियम-कानून एवं साइबर अपराध जैसी समस्याओं के कारण व्यापारी एवं उद्यमी वर्ग गंभीर संकट का सामना कर रहा है। उन्होंने वित्त मंत्री से केंद्रीय बजट 2026-27 में उद्योग एवं व्यापार के हित में यदि इन प्रस्तावों पर विचार कर राहत देने की मांग की है l उन्होंने कहा कि उद्योग एवं व्यापार के लिए दिए जा रहे बैंक ऋणों की वर्तमान ऊँची व्याज दरों में कटौती किए जाने का प्रस्ताव लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारी एवं उद्यमियों के ऋण खाते मात्र तीन माह की किस्त/व्याज जमा न होने पर एनपीए घोषित कर दिए जाते हैं, जिससे चलता हुआ व्यापार एवं उद्योग बंद हो जाता है। उन्होंने कहा कि एनपीए घोषित करने की समय सीमा 3 माह से बढ़ाकर कम से कम 6 माह की जाए तथा एनपीए हो चुके खातों के लिए विशेष पुनर्स्थापना योजना लागू की जाए। उन्होंने कहा कि देशभर में अनेक औद्योगिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों आवासीय क्षेत्रों में विगत कई वर्षों से जीएसटी पंजीकरण, कमर्शियल विद्युत कनेक्शन एवं अन्य सभी वैधानिक लाइसेंस प्राप्त कर विधिवत रूप से संचालित है, इसके बावजूद नगर निगम, विकास प्राधिकरण एवं अन्य विभागों द्वारा उन्हें सील करने अथवा व्यस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है, जो अत्यंत अन्यायपूर्ण है।
यूजीसी काले कानून को तत्काल वापस लिए जाने के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना और सवर्ण समाज के लोगों ने मुख्य मार्गों पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किय

फर्रुखाबाद l यूजीसी का काला कानून तत्काल वापस न लिया गया तो बच्चों के भविष्य के साथ ही साथ अभिभावकों पर इसका गहरा असर पड़ेगा,यही नहीं आने वाले समय में बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा l इस यूजीसी के काले कानून को तत्काल वापस लिए जाने के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना सवर्ण समाज के लोगों ने एकजुट होकर मंगलवार को ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम में एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए स्टेडियम से बाहर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को दिया है जिसमें कहा है कि यूजीसी का यह काला कानून सवर्णों को कुचलने ,संविधान का अपमान करने और राष्ट्र विभाजन की साजिश रचने वाला है । सेना के जिला अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान ने कहा कि 48 घंटे के अंदर इस क़ानून वापस ना लिया जाए । यह कानून सवर्ण समाज की हड्डियां तोड़ने का हथियार है जो ब्राह्मण क्षत्रिय वैसय जैसे राष्ट्र निर्माताओ को गुलामी की बेडिया पहनाने का अपराध है l उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज ने सदियों से भारत को ज्ञान, शौर्य और समृद्धि दी है अब यह ज़हरीला कानून हमे सड़क पर ला रहा है l बाबा साहब अंबेडकर का सपना समानता का था ना कि सवर्ण हत्या का यह कानून सामाजिक आग लगने वाला कुचक्र है हम सहन नहीं करेंगे हमारी मांग स्पष्ट है काला कानून तुरंत रद्द हो उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट से अपेक्षा की है कि राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर सवर्ण समाज का लाखों में होने वाला आंदोलन संपूर्ण भारत में शुरू होगा उसे रोकने के लिए तत्काल इस कानून को वापस दिए जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रवादी ब्रह्म महासभा जिला अध्यक्ष अमन दुबे, रविंद्र सिंह अभिषेक दुबे अनु दुबे संतोष दिक्षित राघवेंद्र मिश्र अनंत चतुर्वेदी अश्विनी मिश्र सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

श्री राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष ने कहा कि UGC के नाम पर बच्चों के भविष्य पर प्रहार किया जा रहा है, और जब भविष्य पर वार हो तो हर पिता, हर माता, हर छात्र योद्धा बनता है।
यह लड़ाई किसी दल या जाति की नहीं, यह शिक्षा, सम्मान और आने वाली पीढ़ी की रक्षा की लड़ाई है।
जो अपने बच्चों को डर में नहीं, सम्मान में जीते देखना चाहता है,
वह आज घर में नहीं बैठेगा।
शब्द हमारे शस्त्र हैं
*एकता हमारी ढाल है
संविधान हमारा रणघोष
UGC वापस लो !
शिक्षा बचाओ देश बचाओ !
आर्मी पब्लिक स्कूल में गणतन्त्र दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न, सिखलाई के कमांडिंग ऑफिसर ने फहराया झंडा
फर्रुखाबाद l आर्मी पब्लिक स्कूल फतेहगढ़ कैण्ट में 77 वां गणतन्त्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम एन.सी.सी. के कैडिट्स , स्काउट एवं गाइड तथा कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों द्वारा सिखलाई म्यूजियम से लेकर आर्मी पब्लिक स्कूल तक प्रभात फेरी निकाली गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिखलाई रेजीमेंट के ट्रेनिंग बटालियन के कमाण्डिंग आफीसर कर्नल अभिषेक गुप्ता रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य सञ्जीव ने किया। मुख्य अतिथि ने झण्डा फहराकर सलामी दी। एन.सी. सी. के 4 यू पी बटालियन और 12 यू पी बटालियन के कैडिट्स के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। इस अवसर पर बालवाटिका,पूर्व प्राथमिक वर्ग , प्राथमिक वर्ग और माध्यमिक वर्ग के छात्र - छात्राओं द्वारा  देशभक्ति से परिपूर्ण अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम 'आपरेशन सिन्दूर को श्रद्धांजलि ' थीम पर समर्पित रहा। मुख्य अतिथि कर्नल अभिषेक गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबसे पहले, मैं इस भव्य सभा में उपस्थित होकर अभिभूत और ख़ुशी महसूस कर रहा हूं जहां 'आदरणीय गुरु' अपने 'शिष्य' को कल के सक्षम राष्ट्र निर्माता बनाने के लिए तैयार कर रहे हैं। मुझे यहां आमंत्रित करने के लिए मैं आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य और विद्यालय परिवार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया l उन्होंने कहा कि अब इस वर्ष 2026 में हम "वंदे मातरम् के 150 वर्ष" की राष्ट्रीय थीम और "आत्मनिर्भर भारत" की परिकल्पना के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र - छात्राओं को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए शुभ कामनायें दीं। इस दौरान राष्ट्रीय कैडेट कोर और छात्र - परिषद् के छात्र - छात्राओं को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य सञ्जीव ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हमारे लिये देश ने क्या किया इसकी अपेक्षा हम देश के लिए क्या कर रहे हैं, यह आवश्यक है। समाज के लिए हमारे कुछ कर्त्तव्य हैं। सभी शिक्षकों से अपील की कि वह अपने कर्त्तव्यों का बोध रखते हुए नवराष्ट्र के निर्माता छात्र - छात्राओं का सही मार्गदर्शन करें। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा, आराध्या, अस्तित्व व्यास और शिजा खान ने किया। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर एस ओ मेजर राकेश भी उपस्थित रहे।
77 वें गणतंत्र दिवस पर डीएम ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों एवं विद्यालयों में धूम-धाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

फर्रूखाबाद l  77 वां गणतंत्र दिवस जनपद में श्रद्धा, हर्षाेल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में धूम-धाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पावन पर्व के उपलक्ष्य में जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामानाएं एवं बधाई दी,77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में समस्त सरकारी भवनों पर प्रातः 08.30 बजे ध्वजारोहण किया गया,सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने ध्वजारोहण किया,ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान एवं संविधान के प्रति निष्ठा और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई व कलेक्ट्रेट गेट पर स्थापित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,बाद कलेक्ट्रेट सभागार में भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों  को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आजाद भारत के रूप में हमारा देश पूरी दुनिया में आज एक परिपक्व राष्ट्र के रूप में भूमिका निभा रहा है,जिलाधिकारी ने बताया कि आज इस राष्ट्रीय पर्व को पूरा देश मना रहा है, 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान बन कर लागू किया गया था,इसी के तहत नीति नियम को बना कर धरातल पर लागू करने का बेस/आधार है संविधान, इस लिए हम गणतंत्र दिवस मनाते है,हमारे देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है,संविधान मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद विकास करेगा तो देश विकास करेगा, इसके लिए हम सबको अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी से कार्य करना होगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, ,अपर उप जिलाधिकारी सदर, आबकारी अधिकारी द्वारा भी अपने विचार वयक्त किये गए।
साथ ही जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 व कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा पुलिस लाइन पहुँचकर परेड का निरीक्षण किया व विभिन्न पुलिस कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिये प्रमाणपत्र प्रदान किये।
इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय पहुँचकर मरीजो को फलों का वितरण किया,उसके बाद केंद्रीय कारागार पहुँचकर कारगर के अस्पताल में भर्ती बंदियों को फल वितरण किया गया,तत्पश्चात जिला कारागार पहुँचकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों व महिला बंदियो को फलों का वितरण किया गया।