सर्वम सेवा संस्था वाराणसी द्वारा लगाया गया मेगा स्वास्थ्य कैंप


मीरजापुर। जनहित एवं आपदाओं में मानवीय भाव से अनेक जनपदों में जन सेवा कार्य करने वाली सर्वम सेवा संस्था, वाराणसी द्वारा रविवार, 25 जनवरी 2026 को चुनार नगर स्थित गांधी पार्क कैंपस में चुनार नगर एवं आसपास के गांव कस्बे के नागरिकों के लिए योग्य मेडिकल टीम के माध्यम से स्वास्थ्य मेगा कैंप का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में स्त्री रोग, बाल रोग, त्वचा रोग, हड्डी एवं नेत्र आदि रोगों से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा जांच इलाज की सुविधा के साथ-साथ नि:शुल्क रूप से रोग संबंधी दवाओं का आए हुए लगभग 600 मरीज के बीच वितरण भी किया गया। इस दौरान क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए अपने विभागीय टीम के माध्यम से लोगों का स्क्रीनिंग करने के पश्चात मिले  6 संदिग्ध मरीजों को बलगम जांच हेतु फाल्कन ट्यूब उपलब्ध कराया गया।

कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष संजय भट्टाचार्य, हिमांशु त्रिपाठी के साथ-साथ क्षय विभाग के अखिलेश यादव, इफ्तिखार अहमद, मनभावन तथा सहयोगी स्वरूप ऋषि कुशवाहा, ज्योति प्रकाश सिंह, मंत्री यादव, राजू यादव पूर्व सभासद, चुनार क्लब के कमर वसीम, आनंद पांडे आदि मौजूद रहे।
चाचा ने भतीजी पर चाकू से हमला कर किया घायल, मुकदमा दर्ज
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में बीते शनिवार की रात 10 बजे के करीब शराब के नशे में धुत युवक ने अपनी भतीजी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुत्री की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पिता बबुंदर कोल को देखकर आरोपित मौके से भाग निकला।भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव निवासी बबुंदर कोल का छोटा भाई सुनील कुमार शराब के नशे में रात 10 बजे के करीब घर में घुसकर गाली गुप्ता देते हुए बबुंदर कोल की 14 वर्षीया पुत्री सपना पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे पिता ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर  युवक की तलाश में जुट गई। रविवार सुबह घायल किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस  मुकदमा दर्ज कर घायल किशोरी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में उपचार करवाया।जहां पर डॉक्टर विवेक खरे ने किशोरी का उपचार किया।डा॰ विवेक खरे ने बताया कि किशोरी के पेट और हाथ में चोटें आई हैं उपचार किया गया है हालत सामान्य है।इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज भारत सुमन ने बताया कि इस मामले में आरोपी सुनील कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।
ग्रामीणों के विरोध से बाधित रहा अदानी का मिर्जापुर दौरा
एक घंटे में कार्यक्रम समेटकर लौटे**

मिर्जापुर | 25 जनवरी 2026

मिर्जापुर में प्रस्तावित अदानी थर्मल पावर प्लांट के साइट विज़िट के दौरान आज स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब ददरी खुर्द एवं आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की भारी तैनाती की गई और ग्रामीणों को प्लांट क्षेत्र के पास जाने से रोका गया।

ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश और नारों के बीच गौतम अदानी को लगभग एक घंटे के भीतर ही अपना कार्यक्रम समेटकर मिर्जापुर छोड़ना पड़ा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पर्यावरण, जंगल, जमीन और जनस्वास्थ्य की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन प्रशासनिक रोक के कारण तनाव की स्थिति बनी।

मिर्जापुर बचाओ संघर्ष समिति और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुंबिया मार्ग, जो एक वन मार्ग है, उस पर अवैध कब्ज़ा कर परियोजना का रास्ता बनाया जा रहा है। इसके बावजूद वन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि 11 अप्रैल 2025 को आयोजित जनसुनवाई पक्षपातपूर्ण रही, प्रभावित लोगों की आपत्तियों को ठीक से दर्ज नहीं किया गया और इसके बावजूद परियोजना को पर्यावरणीय अनुशंसा (EC) दे दी गई, जबकि मामला उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि ग्राम सभा की वास्तविक सहमति, पर्यावरण व स्वास्थ्य पर स्वतंत्र जांच, और सभी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए। समिति ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
यूजीसी नियमों के विरोध में करणी सेना व सवर्ण समाज का मांग-पत्र, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

मीरजापुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं जनपद मीरजापुर के समस्त सवर्ण समाज ने यूजीसी द्वारा लाए गए नए नियमों के विरोध में कड़ा रुख अपनाया है।

संगठन की जिला इकाई के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक मांग-पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। करणी सेना ने यूजीसी के इन नियमों को “काला कानून” बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा संस्थानों में लागू किए जा रहे नियम तुष्टिकरण और जातिगत राजनीति से प्रेरित हैं, जो न केवल संविधान की मूल भावना के खिलाफ हैं बल्कि देश की एकता और निष्पक्ष शिक्षा व्यवस्था को भी नुकसान पहुँचा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन नियमों से सामान्य वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है, जिससे उनका आत्मसम्मान और भविष्य दोनों खतरे में पड़ रहे हैं।


संगठन का कहना है कि नई व्यवस्था के अंतर्गत गठित इक्विटी कमेटियों में निष्पक्ष प्रतिनिधित्व का अभाव है तथा शिकायतों की परिभाषा अत्यंत व्यापक होने के कारण शिक्षा संस्थानों में भय का माहौल बन रहा है। झूठी शिकायतों पर जवाबदेही तय न होना भी गंभीर चिंता का विषय बताया गया।
करणी सेना ने स्पष्ट किया कि यह विरोध किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि एकतरफा और असंतुलित प्रणाली के खिलाफ है। संगठन ने मांग की कि सभी छात्रों के लिए समान और निष्पक्ष शिकायत तंत्र बनाया जाए तथा शिक्षा को राजनीति से दूर रखा जाए।

अंत में चेतावनी दी गई कि यदि सरकार ने यूजीसी के इन नियमों पर पुनर्विचार नहीं किया, तो सवर्ण समाज सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने को मजबूर होगा। संगठन ने समाज के सभी लोगों से एकजुट होकर अपने बच्चों के भविष्य और समान न्याय के लिए आवाज उठाने का आह्वान किया।
आरोपी लकी और इमरान पर इनाम घोषित‍ जिम में धर्मांतरण, यौन शोषण का मामला

मीरजापुर। नगर के चर्चित जिमों में फिटनेस की आड़ में धर्मांतरण और यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद धड़ाधड़ गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस आरोपी लकी और इमरान पर इनाम घोषित कर उनके धड़पकड़ में तेजी से जुड़ गई है।

दोनों पर 25-25 हजार का इनाम‍ घोषित किया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। शुरुवाती जांच में 50 लड़कियों के मिले वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई की गति तेज‍ करते हुए लगातार आगे बढ़ रही है। बताया गया है कि
आरोपित जिमों में हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण का खेल चल रहा था। आरोप है कि KGN 1, 2, 3 और बी फिट जिम में चलता आ रहा था धर्मांतरण और यौन शोषण का गंदा खेल।

इस मामले में यूपी पुलिस का एक सिपाही समेत 6 आरोपी पहले ही किए जा चुके हैं अरेस्ट। पुलिस के मुताबिक सिंडिकेट के लोग व्हॉट्सऐप से बातचीत करते थे।
“ओवरलोड ट्रकों से सड़क हुई बर्बाद, लालगंज में ग्रामीणों ने जताया विरोध”

लालगंज(मीरजापुर):क्षमता से कई गुना अधिक भार लेकर दौड़ रहे मालवाहक ट्रकों ने एव डंम्फर लालगंज–हाटा अंतर्जनपदीय मार्ग की हालत बिगाड़ दी है। बरडिहा गांव के सामने शुक्रवार को इसी नाराजगी ने उग्र रूप ले लिया। जब सड़क टूटने और लगातार हो रही परेशानी से तंग ग्रामीणों ने ओवरलोड ट्रकों को रोककर विरोध जताया। कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरातफरी और तनाव की स्थिति बन गई।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित इस सड़क की भार क्षमता दस टन निर्धारित है, जबकि प्रयागराज की ओर से कोरांव–हाटा मार्ग होते हुए साठ से सत्तर टन तक लदे ट्रक बेरोकटोक गुजर रहे हैं। भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क जगह-जगह उखड़ चुकी है और गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे ग्रामीणों के साथ ही राहगीरों को भी आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लंबे समय से समस्या बने रहने और बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने से ग्रामीणों का धैर्य टूट गया। दिनेेश मिश्र,सुभाष मिश्रा, नारायण मिश्रा, अंबुज, इंद्रमणि पांडेय, शारदा यादव, लालजी कोल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और ओवरलोड वाहनों को रोक दिया। ग्रामीणों ने साफ कहा कि सड़क की क्षमता के अनुरूप ही वाहनों का संचालन कराया जाए, अन्यथा दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की बात सुनी।
पुलिस ने भरोसा दिलाया कि अंतर्जनपदीय मार्ग पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी। मार्ग की नियमित निगरानी की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की अधिशासी अभियंता पूजा रानी ने बताया कि यह सड़क ग्रामीण आवागमन को ध्यान में रखकर बनाई गई है और भारी वाहनों के संचालन के लिए उपयुक्त नहीं है। ओवरलोड ट्रकों को लेकर पुलिस विभाग को पत्र भेजा जा रहा है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
“लालगंज में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक मनाई सरस्वती पूजा”

लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के स्कूलों में शुक्रवार को सरस्वती पूजा को लेकर विद्यार्थियों के बीच खास उत्साह देखने को मिला। ज्ञान, विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की आराधना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों में भक्ति मय माहौल नजर आया। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की। सरस्वती पूजा खासकर विद्यार्थियों का प्रमुख पर्व माना जाता है। ऐसे में इस दिन छात्रों में विशेष खुशी देखी जा रही है। इस दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि सरस्वती पूजा उन्हें पढ़ाई के प्रति नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच देती है‌। विकासखंड क्षेत्र के शांति उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय पांडेयपुर लहंगपुर, सुशील बाल निकेतन मड़वा नेवादा, जन चेतना इंटर कॉलेज राजापुर, भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगंज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लहंगपुर, प्राथमिक विद्यालय लहंगपुर, संत आत्माराम पब्लिक स्कूल लहंगपुर, यू ओ कान्वेंट स्कूल कोटा शिव प्रताप सिंह के अलावा कई विद्यालयों में माता सरस्वती पूजन एवं विद्यालय संस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक श्रीमती नगीना देवी, सुशील दुबे, राजकुमार पटेल, ओंकार नाथ पांडेय, राजेश दुबे, आलोक कुमार दुबे, कृष्णकांत सिंह, चंद्र भूषण पाल आदि ने विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाध्यापक ने मां सरस्वती के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि सरस्वती पूजन विद्यार्थियों में अनुशासन नैतिकताएं अध्ययन के प्रति लगन को बढ़ाता है।
तेंदुआ का वीडियो वायरल होने के बाद मटिखना गांव पहुंची वनविभाग की टीम
ग्रामीणों ने चार दिन पहले का बताया वीडियो,वनविभाग की टीम ने ग्रामीणों को किया जागरूक

मीरजापुर।ड्रमंडगंज वनरेंज के मटिखना गांव में गेंहू के खेत के बीच से जा रहे तेंदुआ का गुरुवार दोपहर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वनविभाग की टीम गांव में पहुंची। वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी व अंकुर सिंह ने गेंहू के खेत में तेंदुआ के पदचिन्ह होने की पुष्टि की और ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए कहा।वायरल हो रहा वीडियो बीते 18 जनवरी का बताया जा रहा है। ग्रामीण तौलन राम व बिजेंद्र मौर्य ने बताया कि बीते रविवार को तेंदुआ गेंहू के खेतों की मेड़ से गुजर रहा था उसी दौरान ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया।

वनविभाग द्वारा पदचिन्ह से तेंदुआ की पुष्टि किए जाने पर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।मटिखना गांव के प्राथमिक विद्यालय व हनुमान मंदिर के पास गेंहू के खेतों से होकर जा रहे तेंदुआ का वीडियो वायरल होने के बाद अगल बगल के गांवों में भी दहशत व्याप्त है। वनरक्षक अनादि नाथ तिवारी ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो व गेंहू के खेत में पद चिन्हों को देखा गया है। पदचिन्ह और वीडियो से तेंदुआ ही है। ग्रामीणों को एहतियात के तौर पर सतर्क रहने व खेतों के आसपास आग जलाने की सलाह दी गई है। वनविभाग की टीम निगरानी में लगी हुई है।
चारकोल लादकर जा रहा ट्रक गाय को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटा,चालक खलासी घायल

ड्रमंडगंज।क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित देवहट गांव में बुधवार की देर रात गाय को बचाने के चक्कर में चारकोल लादकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक व खलासी घायल हो गए और ट्रक पर लदा चारकोल नेशनल हाइवे पर बिखर गया। झारखंड से चारकोल लादकर मध्यप्रदेश के मैहर जा रहा ट्रक जैसे ही देर रात देवहट गांव में पहुंचा तो सामने आई गाय को बचाने के चक्कर ट्रक अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर पलट गया।

दुर्घटना में 25 वर्षीय ट्रक चालक नीरज मौर्य निवासी बसाहीपुर थाना लालगंज व 26 वर्षीय खलासी वीरू यादव निवासी बिरोही थाना विंध्याचल घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे पीआरवी 6868 के एसआई हरेंद्र कुमार यादव व कांस्टेबल रामखेलावन ने घायल चालक व खलासी को नजदीक स्थित न्यू आयुष्मान हास्पिटल में भर्ती कराया। ट्रक चालक के सिर व खलासी के हाथ में चोट लगी है। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि देवहट गांव में गाय को बचाने में चारकोल लादकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घायल ट्रक चालक व खलासी का उपचार करवाया गया है दोनों की हालत सामान्य है। क्षतिग्रस्त ट्रक व बिखरे कोयले को हटवाया जा रहा है।
Mirzapur : पुलिस मुठभेड़ में धर्मांतरण से सम्बन्धित मुख्य आरोपी हुआ घायल

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। जिले की थाना देहात कोतवाली, एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने धर्मांतरण के मामले से सम्बन्धित मुख्य वांछित आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

दरअसल, यह पूरा मामला जिम के आड़ में संचालित हो रहे धर्मांतरण से जुड़ा हुआ है। बताया गया है कि थाना कोतवाली देहात पर धर्मांतरण से सम्बन्धित 2 अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा द्वारा 4 टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों द्वारा अपराध से सम्बन्धित 2 जिम मालिक व 2 जिम ट्रेनरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि गुरुवार, 22 जनवरी 2026 को कोतवाली देहात व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी फरीद को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। यह घटना तब हुई जब मुख्य वांछित आरोपी के खड़ंजाफाल अन्तर्गत छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई।

जिसपर पुलिस टीमों द्वारा मौके पर दबिश दी गयी तो गिरफ्तारी से बचने हेतु आरोपी ने पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें धर्मांतरण में मुख्य वांछित फरीद अहमद 28 वर्ष पुत्र अशरफ अली निवासी पक्की सराय घंटाघर थाना कोतवाली शहर के बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है, मौके से मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी, बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें प्रयासरत है यथाशीघ्र घटना में सम्मिलित अन्य को गिरफ्तार कर कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।