भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर: पीएम की विदेश यात्रा पर चुप, मुख्यमंत्री पर सवाल— विनोद पांडेय
![]()
झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद पांडेय ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के आरोपों पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को पहले अपने दोहरे मापदंडों पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विदेश यात्राएं करते हैं, तब भाजपा उसे देश का गौरव और कूटनीति की सफलता बताती है, लेकिन वही बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामले में उन्हें गलत नजर आने लगती है।
महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा पूरी तरह राज्यहित में है, जिसका उद्देश्य निवेश आकर्षित करना, रोजगार के अवसर पैदा करना और झारखंड को वैश्विक मंच पर स्थापित करना है। इसे भाजपा द्वारा जानबूझकर गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरे सम्मान और संवैधानिक मर्यादा के साथ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा को यह भी बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर कभी सवाल क्यों नहीं उठते। अगर विदेश जाना गलत है, तो यह नियम सभी पर समान रूप से लागू होना चाहिए। झामुमो महासचिव ने कहा कि भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह अनावश्यक बयानबाजी कर रही है।
उन्होंने दोहराया कि हेमंत सोरेन सरकार आदिवासी हित, सामाजिक न्याय, कानून-व्यवस्था और रोजगार सृजन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनता भाजपा की राजनीति को समझ चुकी है और आने वाले समय में इसका जवाब भी देगी।











लंदन / रांची, 24 जनवरी 2026: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में लंदन में आयोजित ‘झारखण्ड कार्यक्रम ने एक नया इतिहास रच दिया है। यह संभवतः भारत का पहला ऐसा अवसर है जब किसी राज्य सरकार ने सात समंदर पार अपने छात्रों, प्रवासियों और उद्यमियों के लिए इतने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया हो।


:

1 hour and 43 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k