जात-पात से ऊपर उठकर वंशवादी पार्टियों को करें रिजेक्ट, फिर से कमल खिलाएं: अमित शाह
* उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के शुभारंभ पर गृह मंत्री की निर्णायक अपील
* कहा—यूपी के विकास और युवाओं के भविष्य के लिए प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार जरूरी
लखनऊ। देश के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस समारोह का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में जात-पात से ऊपर उठकर वंशवादी पार्टियों को पूरी तरह रिजेक्ट करें और फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाएं।
गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास, युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और देश की सुरक्षा के लिए प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण और प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार बनना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस हो, समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी—ये परिवारवादी दल उत्तर प्रदेश का कल्याण नहीं कर सकते।
* लेबर सोर्स स्टेट से इकोनॉमी का फोर्स स्टेट बना उत्तर प्रदेश
अमित शाह ने कहा कि कभी उत्तर प्रदेश को लेबर सोर्स स्टेट कहा जाता था, लेकिन आज यह भारत की इकोनॉमी का फोर्स स्टेट बन चुका है। उत्तर प्रदेश आज देश का फूड बास्केट है। प्रदेश की कृषि विकास दर पिछले तीन वर्षों में 17 प्रतिशत रही है और देश के खाद्यान्न उत्पादन में उत्तर प्रदेश का 20 प्रतिशत योगदान है। गन्ना और एथेनॉल उत्पादन में प्रदेश देश में नंबर एक स्थान पर है।
* मोदी-योगी सरकार ने विकास की संभावनाओं को दिया आकार
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की विकास संभावनाओं को तराशकर उन्हें धरातल पर उतारने का कार्य किया है। आज प्रदेश नेशनल हाईवे नेटवर्क से जुड़ चुका है, सबसे अधिक एयरपोर्ट वाला राज्य बन चुका है और डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार पर प्रहार कर कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद किया है और हर गरीब तक सरकारी योजनाएं पहुंचाई हैं। प्रदेश के हर गांव तक न्यूनतम 20 घंटे बिजली पहुंच रही है।
* 2047 तक पूर्ण विकसित प्रदेश बनेगा उत्तर प्रदेश
अमित शाह ने कहा कि विकसित भारत के साथ-साथ विकसित उत्तर प्रदेश का निर्माण किया जा रहा है। जब 15 अगस्त 2047 को देश आज़ादी की शताब्दी मनाएगा, तब उत्तर प्रदेश पूर्ण विकसित प्रदेश बनकर भारत के विकास का इंजन होगा। उत्तर प्रदेश भारत की धड़कन और आत्मा है।
* युग-प्रवर्तकों की पावन भूमि
गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश वह भूमि है, जिसे प्रभु श्रीराम, श्रीकृष्ण, बाबा विश्वनाथ, महावीर और भगवान बुद्ध ने पावन किया है। उन्होंने राष्ट्र प्रेरणा स्थल की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि यहां स्थापित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी।
* कूड़े के पहाड़ से प्रेरणा स्थल तक
उन्होंने कहा कि जहां आज राष्ट्र प्रेरणा स्थल खड़ा है, वहां कभी 65 एकड़ में कूड़े का पहाड़ था। भाजपा सरकार ने कूड़े को कंचन में बदलकर इसे पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा का केंद्र बना दिया।
* युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए योजनाएं
गृह मंत्री ने बताया कि हर वर्ष एक लाख युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त व गारंटी-मुक्त ऋण दिया जा रहा है। अब तक 1.30 लाख युवाओं को 5,322 करोड़ रुपये का लाभ मिल चुका है।
प्रदेश में ओडीओपी योजना से कारीगरों, महिलाओं और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं। 62 लाख गरीबों को पक्का घर मिला है और एक करोड़ से अधिक लोगों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।
* निवेश, तकनीक और सुरक्षा में ऐतिहासिक प्रगति
अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को अब तक 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। आईटी निर्यात 82 हजार करोड़ रुपये पार कर चुका है। डाटा सेंटर, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कानून-व्यवस्था में सुधार के चलते डकैती में 94 प्रतिशत और लूट में 82 प्रतिशत की कमी आई है।
* उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान
समारोह में पांच विशिष्ट व्यक्तित्वों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किया गया। गृह मंत्री ने डॉ. हरिओम पंवार के साहित्यिक योगदान की विशेष सराहना की। अंत में अमित शाह ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए वंदे मातरम् और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।
2 hours and 10 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k