फायरिंग केस में एक्टर कमाल राशिद खान गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
#kamalrashidkhankrkfiringcasearrest
![]()
एक्टर कमाल राशिद खान, जिन्हें केआरके के नाम से भी जाना जाता है, उन्हें मुंबई में दो राउंड फायरिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें शुक्रवार देर रात ओशिवारा पुलिस ने हिरासत में लिया था। वह इस मामले में मुख्य संदिग्ध हैं।
आज कोर्ट में होगी पेशी
कमाल आर खान उर्फ केआरके को बीते 18 जनवरी को मुंबई के ओशिवारा के अंधेरी स्थित एक रिहायशी बिल्डिंग पर चार राउंड फायरिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। पुलिस की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आज शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कमाल आर खान की बिल्डिंग से चलीं गोलियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 18 जनवरी को हुई थी, इस दौरान अंधेरी के ओशिवारा में एक बिल्डिंग पर दो राउंड गोलियां चलाई गईं। नालंदा सोसाइटी से दो गोलियां बरामद की गईं। एक दूसरी मंजिल से और दूसरी चौथी मंजिल से। एक फ्लैट राइटर-डायरेक्टर का है और दूसरा मॉडल का। संजय चव्हाण के साथ ओशिवारा पुलिस स्टेशन के 18 पुलिसकर्मियों की एक टीम, कई क्राइम ब्रांच टीमों के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही थी।
दो राउंड फायरिंग की बात कबूली
पुलिस के अनुसार, अपने बयान में केआरके ने लाइसेंसी बंदूक से दो राउंड फायर करने की बात कबूल की है। यह घटना 18 जनवरी को ओशिवारा स्थित नालंदा सोसाइटी में हुई थी। जांच के दौरान सोसाइटी परिसर से दो गोलियां बरामद हुईं, जिनमें एक दूसरी मंजिल से और दूसरी चौथी मंजिल से मिली। पुलिस ने बताया कि एक फ्लैट एक लेखक-निर्देशक का है, जबकि दूसरा एक मॉडल का है।





1 hour and 50 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k