राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई
पटना
राष्ट्रिय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती कार्यक्रम महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव जी एवं बी के सिह की गरिमामई उपस्थिति में न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित जे पी सेन्टर में मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुभाष चन्द्र सिंह एवं नेतृत्व शाखा सचिव विजय कुमार ने किया महामंत्री ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय यूवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को याद दिलाता है आज के युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए एवं अपनी ड्यूटी को जहां काम करते हैं बड़ी समझदारी से आपसी सहयोग से निबाहना चाहीये विवेकानंद जी का यह संदेश उठो जागो और तब तक नहीं रूको जबतक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो बी के सिह ने कहा कि यूवाओ के भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानने, उन्हें सही दिशा देने और जिम्मेदार नागरिक बनाने पर जोर देना होगा अंत में यूनियन अपने युवा सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी भारी भांति निर्वहन करने हेतु आह्वान किया कार्यक्रम में महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव,बी के सिह, सुभाष चन्द्र सिंह, शाखा सचिव विजय कुमार,ए पी सिंह, मीडिया प्रभारी ए के शर्मा,सुरज कुमार,अनुपम कुमार,विनय ,रवि रंजन, संतोष, आशीष, मनीष,दीलीप, विककी, संजीव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे धन्यवाद भवदीय ए के शर्मा मीडिया प्रभारी ई सी आर के यू
2 hours and 53 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1