गया में एस.एस. अकैडमी स्कूल में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा, विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई
![]()
गया: गयाजी जिले के खिजरसराय रोड स्थित मगध इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप शांति नगर में अवस्थित एस.एस. अकैडमी स्कूल परिसर में शुक्रवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जहां भक्तिमय वातावरण बना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना से हुई। विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। पूजा के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। छात्र-छात्राएं पारंपरिक परिधानों में नजर आए और मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि और सद्बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रार्थना की।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि सरस्वती पूजा का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति लगन, अनुशासन और संस्कार विकसित करना है। उन्होंने बताया कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है तथा उन्हें अपनी परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है।
पूजा कार्यक्रम के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने भजन, गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की।
पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में शांति, भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा। अंत में प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
स्थानीय लोगों ने एस.एस. अकैडमी स्कूल द्वारा आयोजित इस पूजा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और नई पीढ़ी को सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य करते हैं।









1 hour and 16 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0