“लालगंज में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक मनाई सरस्वती पूजा”
![]()
लालगंज, मीरजापुर। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के स्कूलों में शुक्रवार को सरस्वती पूजा को लेकर विद्यार्थियों के बीच खास उत्साह देखने को मिला। ज्ञान, विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की आराधना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों में भक्ति मय माहौल नजर आया। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की। सरस्वती पूजा खासकर विद्यार्थियों का प्रमुख पर्व माना जाता है। ऐसे में इस दिन छात्रों में विशेष खुशी देखी जा रही है। इस दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि सरस्वती पूजा उन्हें पढ़ाई के प्रति नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच देती है। विकासखंड क्षेत्र के शांति उच्च शिक्षा एवं तकनीकी महाविद्यालय पांडेयपुर लहंगपुर, सुशील बाल निकेतन मड़वा नेवादा, जन चेतना इंटर कॉलेज राजापुर, भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगंज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लहंगपुर, प्राथमिक विद्यालय लहंगपुर, संत आत्माराम पब्लिक स्कूल लहंगपुर, यू ओ कान्वेंट स्कूल कोटा शिव प्रताप सिंह के अलावा कई विद्यालयों में माता सरस्वती पूजन एवं विद्यालय संस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक श्रीमती नगीना देवी, सुशील दुबे, राजकुमार पटेल, ओंकार नाथ पांडेय, राजेश दुबे, आलोक कुमार दुबे, कृष्णकांत सिंह, चंद्र भूषण पाल आदि ने विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाध्यापक ने मां सरस्वती के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि सरस्वती पूजन विद्यार्थियों में अनुशासन नैतिकताएं अध्ययन के प्रति लगन को बढ़ाता है।




ग्रामीणों ने चार दिन पहले का बताया वीडियो,वनविभाग की टीम ने ग्रामीणों को किया जागरूक
जातिगत राजनीति देश के लिए विष के समान
लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी रीवा हाईवे के ओवरब्रिज पर खजूरी गांव में हुई सड़क हादसे में बीती सोमवार मध्यरात्रि बाइक सवार 40 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत हो गयी। मृतक की पहचान जिगना थाना क्षेत्र के शिवपुर गुनौरा गांव के बाबूलाल पुत्र लक्षनधारी के रूप में की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार बाबूलाल बाइक से मध्य रात्रि से वाराणसी रीवा हाईवे के खजूरी ओवरब्रिज पर मीरजापुर की तरफ जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन के साथ फरार हो गया। वही घटना की सूचना मिलते ही लालगंज के प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा स्वजनों को घटना की जानकारी दी।इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल अज्ञात वाहन की खोजबीन की जा रही है।
1 hour and 18 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1