मकर संक्रांति उपरांत सामाजिक समरसता सहभोज का आयोजन संपन्न
संजीव सिंह बलिया!नगरा:मकर संक्रांति के उपरांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नगरा की ओर से सामाजिक समरसता, समन्वय एवं सामंजस्य के उद्देश्य से खिचड़ी सहभोज का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंगलवार को स्थानीय पाण्डेय मैरेज हाल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें हिंदू समाज के प्रत्येक वर्ग के सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कृपाशंकर बरनवाल जी ने की। इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्री अम्बेश जी ने समसामयिक विषयों पर ओजपूर्ण एवं प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। उन्होंने मकर संक्रांति के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज में एकता, सद्भाव और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने का आह्वान किया। सहभोज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खण्ड संघचालक बजरंग बली सिंह, प्रेम प्रकाश , बबलू सागर, आलोक शुक्ला, अंकित सिंह,जयप्रकाश जायसवाल, देवनारायण प्रजापति, अरविंद नारायण सिंह, निर्भय प्रकाश, कृष्ण वर्मा, राजू चौहान, राजू सिंह चंदेल, धर्मराज सिंह विक्की, सूर्य प्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, समरजीत सिंह, फतेह बहादुर सिंह, क्रांति यादव, संतोष पांडे सुधीर पासवान, गुड्डू पांडे, दीपक मद्धेशिया, कंचन वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने आपसी भाईचारे के साथ सहभोज कर सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया गया। यह आयोजन समाज में सौहार्द, सहयोग और एकता को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।
![]()
![]()

जयप्रकाश जायसवाल, देवनारायण प्रजापति, अरविंद नारायण सिंह, निर्भय प्रकाश, कृष्ण वर्मा, राजू चौहान, राजू सिंह चंदेल, धर्मराज सिंह विक्की, सूर्य प्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, समरजीत सिंह, फतेह बहादुर सिंह, क्रांति यादव, संतोष पांडे सुधीर पासवान, गुड्डू पांडे, दीपक मद्धेशिया, कंचन वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने आपसी भाईचारे के साथ सहभोज कर सामाजिक एकता और समरसता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प लिया गया। यह आयोजन समाज में सौहार्द, सहयोग और एकता को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।

अत्यंत दुखद खबर! कंपोजिट विद्यालय मलप की परिश्रमी शिक्षामित्र ममता सिंह का आज आकस्मिक निधन हो गया। उनके अप्रत्याशित रूप से चले जाने से परिवारजन टूट गए हैं और पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छा गया है।ममता सिंह मायके मलप में रहती थीं और अपने पीछे पति मनीष सिंह (मऊ जिले के रणवीरपुर निवासी), दो छोटे-छोटे बच्चे—एक पुत्र व एक पुत्री—सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं। उनके भाई विकेश कुमार सिंह, जो शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने हैं, हनुमानगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय श्रीपुर में सेवा दे रहे हैं।निधन की दुखद सूचना मिलते ही नगरा से लेकर समस्त बलिया शिक्षा जगत में शोक की व्यापक लहर दौड़ पड़ी। सभी सहकर्मी, शिक्षक बंधु व स्थानीयजन मर्माहत हैं।शोकाकुल संदेश: हे ईश्वर! दिवंगत ममता सिंह की आत्मा को परम शांति प्रदान करें। शोकग्रस्त परिजनों व समस्त शिक्षा बंधुओं को इस अपूरणीय क्षति सहने की असीम शक्ति दें। ॐ शांति! ॐ शांति! ॐ शांति!नगरा शिक्षा समुदाय
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर बलिया। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अंतर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में कक्षा एक अथवा पूर्व प्राथमिक कक्षा में 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिए जाने की प्रक्रिया के लिए शासन द्वारा शैक्षिक सत्र 2026-27 की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण की प्रक्रिया 2 फरवरी 2026 से प्रारम्भ होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व जनपद के समस्त गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की प्रारम्भिक कक्षा (पूर्व प्राथमिक/कक्षा एक) की कुल क्षमता का न्यूनतम 25 प्रतिशत के आधार पर शत-प्रतिशत मैपिंग एवं रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही पूर्ण कराई जा रही है। बीएसए ने बताया कि जिन अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करने में असुविधा होती है, उनके लिए आरटीई हेल्पडेस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) सहित अन्य आवश्यक अभिलेख अनिवार्य होंगे। इसके अतिरिक्त आवेदन में माता-पिता में से किसी एक का आधार संख्या तथा वित्तीय सहायता के लिए आधार लिंक बैंक खाते का विवरण भी भरना होगा। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक पात्र बच्चों को योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पात्र अभिभावकों की आवेदन संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। जारी समय-सारिणी के अनुसार विद्यालय आवंटन सूची जारी होने के उपरांत 11 अप्रैल 2026 तक आवंटित सभी बच्चों का प्रवेश संबंधित निजी विद्यालयों में अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन हेतु संपर्क करें: महाराणा प्रताप Csc पता – असगरी मैरेज हाल, सिकंदरपुर रोड, नगरा
संजीव सिंह बलिया। वीआईपी मूवमेंट, प्रशासनिक कार्यों और आपातकालीन सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए जिले के सभी ब्लॉकों में स्थायी हेलीपैड बनाने की योजना पर काम तेजी से चल रहा है। जिला प्रशासन ने बलिया की सभी तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों पर हेलीपैड निर्माण की विस्तृत योजना तैयार कर ली है। इसके लिए आवश्यक जमीन चिन्हित कर ली गई है।जहां तहसील और ब्लॉक एक ही स्थान पर स्थित हैं, वहां एक ही हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा। मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) त्रिभुवन ने बताया कि सदर तहसील में हरपुर, बांसडीह तहसील में जितौरा, रसड़ा तहसील में परसिया, बैरिया तहसील में कोटवा तथा बेल्थरारोड तहसील में मझौलिया में जमीन चिन्हित की गई है।इसी क्रम में विकास खंडों में भी हेलीपैड बनेंगे। बेलहरी ब्लॉक में दुधैला, दुबहड़ में शेर, हनुमानगंज में करनई, गड़वार में गोविंदपुर, सोहांव में शिवपुर खास, रेवतीपुर में उदहां, चिल्कहर में बलेसरा, मुरलीछपरा में इब्राहिमाबाद उपरवार, नवानगर में चेतन किशोर तथा पंदह में धनेजा में निर्माण कार्य होगा। इस पहल से जिले में हवाई संपर्क मजबूत होगा और आपात सेवाएं त्वरित पहुंच सकेंगी।
बाल-विवाह जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग, जनपद बलिया एवं हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के संयुक्त तत्वावधान में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बाल-विवाह से जुड़े कानून, दंडात्मक प्रावधान एवं इसके सामाजिक दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी गई। अभियान के माध्यम से स्पष्ट किया गया कि 21 वर्ष से कम आयु के लड़के एवं 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह कराना कानूनन अपराध है, जिसके लिए सख्त दंड का प्रावधान है। कार्यक्रम में बताया गया कि बाल-विवाह करवाने वाले दोषी माता-पिता, रिश्तेदारों, पंडित, मौलवी सहित विवाह में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को 2 वर्ष तक की सजा अथवा 1 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। इसके साथ ही बाल-विवाह में अपनी सेवाएं देने वाले नाई, रसोइया, बैंड, टेंट, सजावट अथवा किसी भी प्रकार से सहयोग करने वालों पर भी समान रूप से कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। जिला प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि बाल-विवाह केवल एक सामाजिक कुरीति नहीं, बल्कि एक दंडनीय अपराध है, जिससे बच्चों के भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य और मानसिक विकास पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति, विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों का दायित्व है कि वे इस अपराध के विरुद्ध जागरूक रहें और इसकी सूचना समय पर प्रशासन को दें। इस अवसर पर अंजली सिंह (डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर), बलिया ने कहा कि यदि कहीं भी बाल-विवाह की जानकारी मिलती है तो तत्काल संबंधित विभाग, महिला कल्याण कार्यालय अथवा प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने परिवार व समाज को भी जागरूक करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियंका सिंह (सेंटर मैनेजर, वन स्टॉप सेंटर), अंजली सिंह (डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर), निकिता सिंह (जेंडर स्पेशलिस्ट), एमएसडब्ल्यू विभागाध्यक्ष पुष्पा मिश्रा, रूबी मैम, प्रेम भूषण यादव सर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों ने बाल-विवाह के विरुद्ध जागरूकता फैलाने तथा प्रत्येक बच्चे को उसके अधिकार दिलाने का संकल्प लिया। यह जागरूकता अभियान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम माना जा रहा है।
नगरा क्षेत्र के मलप हरसेनपुर गांव निवासी स्वर्गीय नरेंद्रनाथ सिंह की धर्मपत्नी एवं क्षेत्र की सम्मानित महिला श्रीमती महेश्वरी देवी की तेरहवीं (ब्रह्मभोज) का कार्यक्रम दिनांक 16 जनवरी 2026, शुक्रवार को शांतिपूर्ण एवं विधि-विधान के साथ संपन्न हो गया। ज्ञात हो कि श्रीमती महेश्वरी देवी का आकस्मिक निधन 03 जनवरी 2026, शनिवार को हो गया था। उनके असामयिक निधन से पूरे गांव एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। वे अपने सरल स्वभाव, धार्मिक आस्था और पारिवारिक मूल्यों के लिए जानी जाती थीं। तेरहवीं कार्यक्रम के अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिकों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों एवं आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। ब्रह्मभोज में उपस्थित लोगों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर शोकाकुल परिवार के सदस्य सतीश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह एवं प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य परिजन उपस्थित रहे। वहीं हरिनारायण सिंह एवं प्रख्यात शिक्षक संजीव कुमार सिंह (दारा) सहित अनेक सम्मानित अतिथियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। तेरहवीं संस्कार का आयोजन पूरी तरह से धार्मिक रीति-रिवाजों एवं सामाजिक मर्यादाओं के अनुरूप किया गया। कार्यक्रम के समापन पर परिजनों ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। क्षेत्र में श्रीमती महेश्वरी देवी के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताते हुए लोगों ने उनके व्यक्तित्व को स्मरण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ॐ शांति।
रामेश्वर प्रजापति छांगुर नगरा/ बलिया भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,लोकतंत्र रक्षक सेनानी एवं अवकाश प्राप्त प्रवक्ता युगल किशोर मिश्र का निधन मंगलवार को उपचार के दौरान लखनऊ में हो गया।उनका शव रात में नगरा स्थित आवास पर पहुचा, जहां पर प्रातः काल 7.00 बजे स्थानीय पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।तत्पश्चात शव उनके पैतृक गांव देवरिया जनपद के भागलपुर के लिए रवाना हुआ ।इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक सहित आमलोग मौजूद रहे।युगल किशोर मिश्र बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे।वे संघ के खंड कार्यवाह, जिला कार्यवाह एवं विभाग प्रचारक जैसे विभिन्न पदों पर कुशल कार्य करते हुए भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे थे।युगल किशोर मिश्र जनता इंटर कॉलेज नगरा में प्रवक्ता के पद पर भी अपनी सेवा देते हुए लगभग दस वर्ष पहले सेवकनिवृत हुए थे।मिलनसार एवं कुशल व्यक्तित्व के धनी युगल किशोर मिश्र की तबियत पिछले महीने मुम्बई में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक खराब हो गई।वहां साथ में रहने वाले लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया था।दस दिनों तक मुम्बई के अस्पताल में भर्ती रहने एवं स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होने पर परिजन उन्हें लखनऊ ले जाकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए थे।आरएमएल अस्पताल में काफी दिन भर्ती रहने के पश्चात मंगलवार को उनका निधन हो गया।युगल किशोर मिश्र का कर्म क्षेत्र नगरा ही रहा है।बुधवार को गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद शव पैतृक गांव भागलपुर के लिए रवाना हो गया।जहाँ पर पुत्र सौरभ किशोर मिश्र ने पिता को मुखाग्नि दी। युगल किशोर मिश्र अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री तथा एक पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया गया।उप जिलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,14,982 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1,74,678 पुरुष, 1,40,298 महिला एवं 06 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 14,821 नॉन-मैपिंग मतदाता तथा 51,409 ASD श्रेणी के मतदाता चिन्हित किए गए हैं, जिनकी आगे विशेष रूप से जांच और सत्यापन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2026 को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें उप जिलाधिकारी के साथ खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, संबंधित प्रधानाचार्य, बीएलओ (BLO) एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान बूथ स्तर पर मतदाता सूची के वाचन, आपत्तियों एवं दावों के निस्तारण की प्रक्रिया की भी समीक्षा की गई।रवि कुमार ने कहा कि 1 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है और जिनका नाम अभी मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, ऐसे पात्र युवाओं के नाम BLO ऐप के माध्यम से जोड़े जा रहे हैं। वहीं नाम, आयु अथवा पते से संबंधित त्रुटियों के संशोधन के लिए मतदाताओं से फॉर्म-8 के माध्यम से आवेदन लिए जा रहे हैं।उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे समय रहते अपने नाम, पता एवं अन्य विवरण मतदाता सूची में अवश्य मिलान कर लें तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर तत्काल सुधार हेतु आवेदन करें, ताकि आगामी चुनावों में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।
2 hours and 57 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k