सवर्णों का शोषण बंद करो
जातिगत राजनीति देश के लिए विष के समान
तुष्टिकरण की नीति अब नहीं चलेगी
यूजीसी का काला कानून वापस लो-- दिलीप सिंह गहरवार
मीरजापुर। मिर्जापुर जिला अधिकारी करणी सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने यूजीसी के काले कानून को वापस लेने के लिए सरकार से मांग की है। तुष्टिकरण की राजनीति ,जातिगत राजनीति, ना तो भारत संविधान का स्वरूप रही है और ना ही भारत देश की संस्कृति रही है । वर्तमान समय में जातिगत राजनीति करके पार्टियां अपना उल्लू सीधा कर रही हैं । जनता भाड़ में जाए इसे कोई मतलब नहीं है । वर्तमान सरकार द्वारा यूजीसी का जो काला कानून लाया गया है उसे समूचा सवर्ण समाज पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा। तुष्टिकरण की राजनीति के चलते सवर्णों पर पहले से ही काफी अत्याचार हो रहा है । सवर्ण समाज अब अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार की दूषित मानसिकता राजनीति से उठकर अब स्कूल कॉलेज तक पहुंच गई है जो बहुत ही खराब है ,और छात्रों को भी राजनीति में शामिल किया जा रहा है और देश को बर्बाद करने की यह नीति है। करणी सेना समूचा जिला इकाई व हम सभी स्वर्ण समाज इस यूजीसी के काले कानून का विरोध करते हैं और इसे वापस लेने की मांग करते हैं। और यदि सरकार ने यूजीसी का काला कानून वापस नहीं लिया तो इसके लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करने से स्वर्ण समाज पीछे नहीं रहेगा।
जरा सोचिए , सामान्य कैटेगरी के माता-पिता, एक बार गौर से सोचिए... कल जब आपका बेटा/बेटी रात भर जागकर पढ़ाई करेगा, नीट में 680+ लाएगा, जी में टॉप रैंक लाएगा, फिर भी उसका सपना टूट जाएगा... सिर्फ इसलिए क्योंकि उसका जन्म "जेनरल कैटेगरी" में हुआ है। आप चुप रहेंगे, क्योंकि "हम तो शांतिप्रिय हैं", "हम तो समाजसेवा करते हैं"... और आपके बच्चे की आँखों में वो आंसू होंगे जो आपने कभी नहीं देखे। ये लड़ाई सिर्फ नौकरी-सीट की नहीं है। ये लड़ाई आपके बच्चे के आत्मसम्मान, उसके सपनों, और उसके भविष्य की है। सरकार कहती है- "समानता" पर वो समानता सिर्फ कागज पर लिखी जाती है, असली जिंदगी में तो सिर्फ जन्म के आधार पर सजा मिल रही है। जो बच्चा मेहनत से आगे बढ़ना चाहता है, उसे पीछे धकेला जा रहा है... और हम सब चुपचाप तमाशा देख रहे हैं। अगर आज आपकी चुप्पी बनी रही, तो कल आपके बच्चे पूछेंगे - "पापा/मम्मी, आपने मेरे लिए आवाज क्यों नहीं उठाई?" उस दिन आपके पास जवाब नहीं होगा। ये आपकी चुप्पी नहीं, ये आपके बच्चों का कल है।
करणी सेवा और समूचा श्रवण समाज परिवार इस यूजीसी के काले कानून और गंदी राजनीति विषैली राजनीति का भरपूर विरोध करता है और समूचे स्वर्ण समाज का आवाहन करता है कि वह एक पटेल पर आए और इस काले कानून का विरोध करें और अपने और अपने आने वाली वीडियो की भविष्य को काला कलंक लगने से बचें और तुष्टिकरण की राजनीति जातिगत राजनीति गंदी राजनीति भारत देश में बंद हो जो कभी भी इसका स्वरूप नहीं रही है।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k