खिजरसराय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन, लगभग 300 मरीजों ने निशुल्क शिविर में कराया इलाज
गया: कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के तत्वावधान में प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, गया द्वारा दिनांक 11 जनवरी 2026 (रविवार) को कार्यालय परिसर, नगर पंचायत, खिजरसराय में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं उपचार शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस शिविर में खिजरसराय एवं आसपास के क्षेत्रों से आए लगभग 300 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार किया गया। शिविर में मरीजों को सामान्य रोग, रक्तचाप (बी.पी.), ब्लड शुगर, हड्डी रोग, स्त्री रोग एवं फिजियोथेरेपी से संबंधित विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध कराया गया तथा आवश्यक दवाइयाँ पूरी तरह निःशुल्क वितरित की गईं। सुबह से ही शिविर स्थल पर मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जो क्षेत्र में इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों की आवश्यकता को दर्शाता है। शिविर में प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों ने सेवाएँ प्रदान कीं, जिनमें डॉ. जे. पी. सिंह (लेज़र, लैप्रोस्कोपिक एवं एंडोस्कोपिक सर्जन), डॉ. राजनी कुमारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. लालदेव (जनरल फिजिशियन), डॉ. रवि रंजन सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ. निशा कुमारी (फिजियोथेरेपिस्ट) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इस अवसर पर शिविर के संयोजक डॉ. जे. पी. सिंह ने कहा “इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में आए सभी मरीजों का फॉलो-अप इलाज प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के ओपीडी में भी पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। साथ ही जिन जरूरतमंद मरीजों के पास आयुष्मान भारत कार्ड है, उनका आवश्यक ऑपरेशन भी अस्पताल में निःशुल्क किया जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में परेशान न हो।” उन्होंने आगे कहा कि कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के माध्यम से समाज के गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद वर्ग तक बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का यह एक सतत प्रयास है, जिसे भविष्य में और व्यापक स्तर पर जारी रखा जाएगा। इस शिविर के सफल आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ताओं विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार पुष्प एवं डॉ. ऋषिमुनि का विशेष योगदान रहा। इन सभी ने शिविर की व्यवस्था, जनसंपर्क एवं मरीजों की सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर में उपस्थित स्थानीय नागरिकों एवं मरीजों ने इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच एवं प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, गया का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के आयोजन की अपेक्षा जताई.










1 hour and 32 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k