मुख्य सचिव ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की 'डेडलाइन' की तय:

उत्तर से दक्षिण बिहार तक विकास कार्यों में तेजी लाने का कड़ा निर्देश मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने आज राज्य की तीन परियोजनाओं—नार्थ कोयल जलाशय, मंडई वीयर और ताजपुर-बख्तियारपुर ग्रीनफील्ड पथ की उच्चस्तरीय समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि ये परियोजनाएं केवल बुनियादी ढांचा नहीं, बल्कि बिहार की कृषि और कनेक्टिविटी की जीवनरेखा हैं। 1. नार्थ कोयल जलाशय परियोजना: गया के जिलाधिकारी द्वारा दी गई विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर इस परियोजना के महत्व पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि 28 जनवरी तक परियोजना में व्यापक प्रगति सुनिश्चित की जाएगी। यह दशकों पुरानी परियोजना गया और औरंगाबाद जिलों के सूखाग्रस्त इलाकों के लिए वरदान है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि नहरों के नेटवर्क (Distributaries) को इस तरह तैयार किया जाए कि खरीफ और रबी, दोनों फसलों के लिए सिंचाई सुनिश्चित हो सके। जिन क्षेत्रों में कार्य की गति धीमी है, वहाँ कार्य बल बढ़ाने और साप्ताहिक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। 2. मंडई वीयर परियोजना: मंडई वीयर की सुस्त रफ्तार पर मुख्य सचिव ने औचक निरीक्षण की चेतावनी देते हुए इसके व्यापक लाभों को रेखांकित किया। यह परियोजना फल्गु नदी की सहायक नदियों पर आधारित है, जिसका उद्देश्य जल संचयन और भू-जल स्तर में सुधार करना है। इसके पूर्ण होने से जहानाबाद और आसपास के क्षेत्रों में पारंपरिक आहर-पईन प्रणाली को मजबूती मिलेगी। 3. ताजपुर-बख्तियारपुर ग्रीनफील्ड पथ: कार्य की वर्तमान प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव ने इसके रणनीतिक महत्व पर प्रकाश डाला। कनेक्टिविटी: 51.2 किमी का यह कॉरिडोर समस्तीपुर (ताजपुर) को पटना (बख्तियारपुर) से सीधे जोड़ेगा, जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी लगभग 2 घंटे कम हो जाएगी।इस पथ के दोनों ओर औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। यह मार्ग न केवल यातायात को सुगम बनाएगा बल्कि वैशाली और समस्तीपुर के कृषि उत्पादों को पटना के बाजारों तक तेजी से पहुँचाने में मदद करेगा। मुख्य सचिव ने पथ निर्माण विभाग को इस सड़क के किनारे सघन पौधारोपण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और सचिवों को निर्देश दिया कि इन परियोजनाओं के रास्ते में आने वाली भू-अर्जन या वन विभाग की एनओसी जैसी समस्याओं का निपटारा अंतर-विभागीय समन्वय के माध्यम से तुरंत करें। रैयतों को भुगतान भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।
श्री कुमार क्रांति जो की ,एम एस एम ई सेक्शन केनरा बैंक लव कुश टावर मे सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया

पटना
श्री कुमार क्रांति जो की ,एम एस एम ई सेक्शन केनरा बैंक लव कुश टावर मे सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे उनकी विदाई समारोह का आयोजन विद्यपती सभागार मे उनके सहयोगीयो तथा घनिष्ट मित्रों द्वारा किया गया। विदित हो की श्री कुमार क्रांति जि ने 1997 मे प्रोबैशनेरी ऑफिसर मे केनरा बैंक मे जऑइन किया तथा 31.12.2025 को अपने कार्य से स्वअछिक सेवा निवृति ली। उन्होंने केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन को अपनी बहुमूल्य सेवाये दी तथा वे 2020 मे ऑल इंडिया केनरा बैंक ओबीसी वेल्फेर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बने। इसके बाद 2022 मे तथा अगस्त 2025 मे फिर ऑल इंडिया केनरा बैंक ओबीसी वेल्फेर कमेटी के जनरल सेक्रेटरी बने। इस अवसर पर पूर्व तथा वर्तमान सहयोगियों ने अपने विचार रखे। सभी लोगों ने उनके सहयोग की भावना की सराहना की तथा कहा की वे सदैव सभी अधिकारिओ के सहयोग के लिए हमेशा खड़े रहते थे। कुमार क्रांति एक डिफेन्स रेप्रिज़ेनटिव भी थे और उन्होंने अनेक अधिकारियों को डिसप्लनेरी मैटर मे सहायता किया। ऊनके विदाई समारोह मे उनके साथ कार्य करने वाले अनेक रिटायर्ड एवं वर्तमान मण्डल प्रबंधक , असिस्टन्ट जनरल मैनेजर , डेप्यूटी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर और चीफ जनरल मैनेजर ने अपना विडिओ संदेश भेज कर अपनी भावना प्रकट की। इस अवसर पर अनेक सहयोगीयो ने उनके कार्य तथा उनके द्वारा किए गए सहायता के बारे मे अपने विचार रखे। केनरा बैंक गुवाहाटी सर्कल के जनरल मैनेजर श्री लोकनाथ गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे तथा उन्होंने भी उनके कार्यों तथा कर्मचारियों के प्रति उनके सहयोग की भावना की तारीफ की। इस विदाई समारोह मे उनके परिवार के अन्य सदस्यों के अतिरिक्त उनके बड़े भाई श्री शशांक शेखर सिन्हा जो की एक आईएएस है तथा उनकी भाभी जो की एक प्रोफेसर है तथा उनकी पत्नी जो एक पीएचडी है वो भी उपस्थित थी। ईस कार्यक्रम का आयोजन उनके घनिस्ट मित्रों के द्वारा किया गया की जो उनके स्वअछिक सेवा निवर्ती से बहुत आहत थे।
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस' की पूर्व संध्या पर स्टार्टअप की अवधारणा की प्रगति, भविष्य में इसके दायरे और भारत में स्टार्टअप के 10 वर्षों के सफर



पटना मैनेजमेंट एसोसिएशन ने 'राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस' की पूर्व संध्या पर स्टार्टअप की अवधारणा की प्रगति, भविष्य में इसके दायरे और भारत में स्टार्टअप के 10 वर्षों के सफर पर गहन चर्चा के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन भार्गव हाउस, रोड नंबर 6, राजेंद्रनगर, पटना 800016 (समाज कल्याण समिति के सामने) में दोपहर 3 बजे से हुआ। पीएमए के सचिव इंजीनियर एम. के. दास ने अतिथियों का स्वागत किया और पीएमए के अध्यक्ष अधिवक्ता बसंत कुमार सिन्हा ने विषय का परिचय दिया। 'लेडी फेयर' के श्री ऋषिरंजन कुमार ने बताया कि कैसे उनके स्टार्टअप ने बिहार भर की ब्यूटीशियनों को नेटवर्क से जोड़कर उनके लिए आजीविका के अवसर खोले हैं। श्री हर्ष कुमार ने अस्पताल प्रबंधन में अपने स्टार्टअप की सफलता की कहानी सुनाई। आई-ज्ञान एआई के निदेशक अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि कैसे उनका स्टार्टअप 'स्कूल शिक्षण' में एआई का उपयोग कर रहा है। पीएमए के प्रख्यात सदस्यों और अतिथियों, श्री राजीव भार्गव, डॉ. ए. के. वर्मा, डॉ. नीलेश नारायण, श्री शांतनु प्रसाद, डेयरी विशेषज्ञ श्री महेश्वर प्रसाद और डॉ. अनिल कुमार प्रसाद ने भारत में स्टार्टअप्स के 10 वर्षों के सफर और आगे की राह के बारे में सभा को संबोधित किया।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास: केसर तकनीक को मिला पेटेंट*
*


पटना: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने कृषि जैव-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित की है। विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित नवाचार “A Growth Media Composition for Rapid in-vitro Direct Organogenesis of Saffron” शीर्षक नवाचार को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा 9 जनवरी 2026 को पेटेंट प्रदान किया गया है। *केसर अनुसंधान में ऐतिहासिक उपलब्धि* यह उपलब्धि न केवल बिहार, बल्कि देश के कृषि अनुसंधान, नवाचार और उच्च मूल्य वाली फसलों के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर माननीय कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति, वैज्ञानिकों, शोधार्थियों एवं तकनीकी कर्मियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। *केसर की खेती में नई दिशा* केसर विश्व की सबसे महंगी मसालों में से एक है, जिसकी खेती अब तक मुख्य रूप से सीमित भौगोलिक क्षेत्रों तक केंद्रित रही है। बदलते जलवायु परिदृश्य तथा संरक्षित खेती और जैव-प्रौद्योगिकी आधारित तकनीकों के माध्यम से अब केसर की खेती को गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में भी अपनाने की संभावनाएँ विकसित हो रही हैं।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई

पटना राष्ट्रिय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी की जयंती कार्यक्रम महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव जी एवं बी के सिह की गरिमामई उपस्थिति में न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित जे पी सेन्टर में मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुभाष चन्द्र सिंह एवं नेतृत्व शाखा सचिव विजय कुमार ने किया महामंत्री ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय यूवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को याद दिलाता है आज के युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए एवं अपनी ड्यूटी को जहां काम करते हैं बड़ी समझदारी से आपसी सहयोग से निबाहना चाहीये विवेकानंद जी का यह संदेश उठो जागो और तब तक नहीं रूको जबतक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो बी के सिह ने कहा कि यूवाओ के भीतर छिपी प्रतिभा को पहचानने, उन्हें सही दिशा देने और जिम्मेदार नागरिक बनाने पर जोर देना होगा अंत में यूनियन अपने युवा सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी भारी भांति निर्वहन करने हेतु आह्वान किया कार्यक्रम में महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव,बी के सिह, सुभाष चन्द्र सिंह, शाखा सचिव विजय कुमार,ए पी सिंह, मीडिया प्रभारी ए के शर्मा,सुरज कुमार,अनुपम कुमार,विनय ,रवि रंजन, संतोष, आशीष, मनीष,दीलीप, विककी, संजीव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे धन्यवाद भवदीय ए के शर्मा मीडिया प्रभारी ई सी आर के यू
सुरेश चंद्र फाउंडेशन के द्वारा किया गया मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन


पटना बिहार में लगातार नेत्रों की समस्या बढ़ती जा रही है खासकर उम्र दराज लोगों में मोतियाबिंद की समस्या काफी रहती है उसे समस्या को दूर करने के लिए आगे आया है सामने आया है सुरेश चंद्र फाउंडेशन ट्रस्ट सुरेश चंद फाउंडेशन ट्रस्ट ने लोगों को मोतियाबिंद दूर करने के लिए लोगों का मुफ्त इलाज शुरू किया है और लगातार गांव में रहने वाले लोगों का इलाज करता है उसी कड़ी में आज पटना के राजेंद्र नगर में dr सत्यजीत सिन्हा के नर्सिंग होम में लोगों का मुफ्त इलाज किया गया जिसमें काफी की संख्या में लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया और चश्मा भी उन्हें दिया गया ऑपरेशन करने के बाद लोग काफी खुश नजर आए उन लोगों का कहना था कि ऑपरेशन में एक भी पैसा खर्च हम लोग को नहीं लगा और गांव से बिहार लाने के लिए भी हमें विशेष सुविधा प्रदान किया गया मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए यहां कई जिलों पटना पहुंचे आने-जाने के अलावा रहने के लिए सुविधा दिया गया
विकसित भारत-जी राम जी कानून: विपक्ष का विरोध भ्रामक*
*
पटना: बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय सरावगी ने विकसित भारत-जी राम जी कानून को लेकर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह कानून महात्मा गांधी की भावना के अनुरूप है और 2047 तक विकसित भारत बनाने में उपयोगी साबित होगा। *विपक्ष का विरोध रामजी के नाम से* सरावगी ने कहा कि विपक्ष को रामजी के नाम से तकलीफ हो रही है, लेकिन यह कानून ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लाभप्रद है। उन्होंने दावा किया कि इस कानून से रोजगार बढ़ाया गया है और गरीब किसानों, मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। *विकसित भारत का लक्ष्य* जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखकर मनरेगा कानून में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि इस कानून से मजदूरों को साप्ताहिक मजदूरी भुगतान का प्रावधान किया गया है।
*पटना में स्वच्छता और विकास को लेकर समीक्षा बैठक
*


पटना: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्यपालक पदाधिकारियों, स्वच्छता पदाधिकारियों और सिटी मैनेजर को 15 जनवरी तक सीयूजी नंबर जारी किया जाए। *मकर संक्रांति के बाद होगा कॉल सेंटर का उद्घाटन* सिन्हा ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद शिकायत/सुझाव का एक कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा और इस हेतु एक व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया जाएगा। *आर्टेरियल रोड की हालत में सुधार* उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में आर्टेरियल रोड की हालत अच्छी नहीं है, ऐसी सड़कों को चिन्हित कर उनको नगर निगम से बनवाया जाएगा। *नए शहरों के विकास में तेजी* सिन्हा ने निर्देश दिया कि नियोजित 11 नए शहरों के आधारभूत संरचना के कार्यों में तेजी लाई जाए।
सरस मेला में तानसेन के बच्चों ने संस्कारों से परिपूर्ण कला का भव्य प्रदर्शन किया






पटना 28दिसम्बर, गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला 2025 के अवसर पर तानसेन के बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और संस्कारों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भरतनाट्यम, कथक एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में संवी सोमानी, ज़िकरा, नैतिक, आद्या देव, ब्रजेश, संभवी, निकिशा, आराध्या झा, अमायरा, जूही, अक्षिता, रमा, शौर्य, निकिता, कृतिका मिश्रा, ब्रजेश एवं नितिका कुमारी सहित कई प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी कला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित कैप्टन अशुतोष कुमार ने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर कार्य करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। केवल शैक्षणिक डिग्री पर्याप्त नहीं होती, यदि व्यक्ति के पास कौशल की कमी हो तो उसकी शिक्षा अधूरी रह जाती है। तानसेन संस्था इसी सोच के साथ वर्षों से कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक तानसेन के माध्यम से 30,000 से अधिक बच्चों को संगीत एवं नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा चुका है और यह प्रशिक्षण प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी। सरस मेला 2025 में तानसेन के बच्चों की यह प्रस्तुति कला, संस्कार और कौशल विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बनी।
महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य मेंविद्यार्थियों द्वारा एक लघु फिल्म का निर्माण किया गया




महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एक लघु फिल्म का निर्माण किया गया


। इस फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक अनुपम मंगलम, लेखक गजानन महतपुरकर, सह-निर्माता राजीव भार्गव तथा एंकर यश मंगलम हैं। फिल्म के प्रीमियर शो का उद्घाटन प्रोफेसर अरविंद रंजन दास द्वारा किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं लायंस क्लब पटना संस्कृति की अध्यक्ष शिवानी भार्गव,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रदीप खेतान लायन रचना खेतान सचिव लायन रोहित शंकर, डॉ. लायन रवि भार्गव, बिहार स्टेट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन अशोक मेहता सहित राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी योगेश गुप्ता, समाजसेवी नीरज गुप्ता, जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण कुमार , डॉ. चिरंजीव दुबे , लायन सोनिया, ऋषिकेश एवं श्रीमती ऋषिकेश अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। यह लघु फिल्म टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अभिनीत की गई। कक्षा आठ के विद्यार्थियों में शिवम राज, आशमित कुमार, शुभम कुमार, नीतू राज नंदनी, अनुष्का कुमारी, आद्या कुमारी, आर्या कुमारी, एकरा हसन एवं अनाम अहमद ने सहभागिता निभाई। वहीं कक्षा नौ के विद्यार्थियों में आरुष पांडे एवं हर्ष राज शामिल रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कला मंगलम तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर अरविंद रंजन दास उपस्थित रहे। निवेदक राजीव भार्गव