*माकू यूनियन के बैनर तले असंगठित कामगारों की बैठक संपन्न*
मिर्ज़ापुर (विंध्याचल) मण्डल के गांव-गांव में यूनियन सक्रियता बढ़ाने पर दे रहा है जोर: मंगल तिवारी
ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। सोमवार को हलिया ब्लॉक के मटीखना गांव में मजदूरों के जागरूकता हेतु मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन (माकू) के तत्वावधान में श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के जानकारी देते हुए यूनियन महामंत्री मंगल तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने अनेक योजनाएं संचालित की है, इन योजनाओं के लाभ हेतु सर्व प्रथम श्रम पंजीयन कराना आवश्यक है। और जिनका हो गया है वह समय पर अंशदान अवश्य जमा करें। बिना लेबर कार्ड बने श्रम विभाग से किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि जिन व्यक्तियों का श्रम पंजीयन हुए एक वर्ष बीत चुके हैं वे सभी योजना आवेदन के लिए पात्र होते हैं। वर्तमान में निर्माण श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों के लिए निःशुल्क शिक्षा हेतु कक्षा 6 और 9 में प्रवेश हेतु मिर्जापुर स्थित श्रम विभाग कार्यालय में आवेदन हो रहे हैं। आप स्वयं या यूनियन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जो बच्चे कक्षा 5 और आठ में अभी पढ़ रहे हैं उन्हीं का 6 और 9 में आवेदन होंगे और यह सुविधा सरकार द्वारा मुफ्त है। मिर्जापुर-सोनभद्र और भदोही जनपद में हुए आवेदनों का टेस्ट परीक्षा के सफल परिणाम के उपरांत सोनभद्र के गुरुमुरा में एक बहुत बड़े अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन होगा। मनरेगा महिला मजदूरों ने बताया कि उनका लेबर डिपार्टमेंट में पंजीयन नहीं हुआ है, यूनियन से मांग कि की हमारा घर पर ही श्रम कार्ड बनवाया जाय। इस दौरान मजदूरों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, विकलांग बिटिया को आर्थिक लाभ आदि की शिकायत और समस्या निवारण की मांग की जिसपर यूनियन महामंत्री ने कहा कि मजदूरी व श्रम विभाग से इतर जो भी आपकी समस्या हो इसके लिए लिखित शिकायत मिलने पर यूनियन संबंधित अधिकारी से पत्राचार कर निस्तारण का प्रयास करेगी। यूनियन समर्थक राघवेन्द्र सिंह ने अंशदान और पंजीयन तथा जिनका अंशदान जमा नहीं हो रहा है या मोबाइल नम्बर बंद हो गया है वो अपना नम्बर श्रम विभाग कार्यालय या यूनियन की मदद से ठीक करा सकते हैं। बैठक में श्रम संहिता अधिनियम 2025 के बारे में भी चर्चा की गई। बताया गया कि जल्द ही श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा। कहा कि, सभी श्रमिकों को सरकार द्वारा लागू श्रम नियमावली के तहत दैनिक मजदूरी, वेतन व अन्य सुविधाएं मिलेगी। सरकार श्रम हित में बेहतर कार्य कर रही है जल्द ही नए श्रम एक्ट का लाभ मिलेगा यह व्यवस्था पूरे देश में लागू है।
ज्ञात हो कि मनरेगा महिला मजदूरों की मांग पर यह बैठक आयोजित की गई थी। इस अवसर पर महामंत्री मंगल तिवारी के साथ बैठक में यूनियन समर्थक राघवेंद्र सिंह, रामसजीवन, संतोष देव गिरि, पप्पू सिंह कुशवाहा, सुशीला देवी, सरिता, सीता, अनारकली, संतोष, मुकेश, गुलाब कली, दंपत्ती, सावित्री, जगदीश, सोनू कुमार हरी लाल, कल्लन, राकेश कुमार, सुखलाल के अलावा निर्माण श्रमिकों एवं मनरेगा मजदूरों की भारी तादाद में उपस्थित रही है।
2 hours and 7 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k