मौनी अमावस्या पर मेजा वाशियो को मिली नई सौगात
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।रेलवे स्टेशनों में मेजारोड रेलवे स्टेशन की एक अलग पहचान है।विगत कई वर्षो से क्षेत्रवासियों द्वारा मुम्बई के लिए आने जाने वाले यात्रियों को मात्र एक ट्रेन पटना कुर्ला टर्मिनस ही एक मात्र ट्रेन थी। जो केवल दैनिक यात्रियो को मुंबई पहुंचने का कार्य करती है।परन्तु वहां से वापस आने वाले यात्रियों के लिए कोई भी ट्रेन नहीं थी।जिसके लिए क्षेत्र वासियों को प्रयागराज एवं छिवकी स्टेशन पर लोगो को जाना पड़ता था।परन्तु मौनी अमावस्या को 18/1/2026 को मेजा क्षेत्र वासियों को01032 अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव देश के प्रधानमंत्री द्वारा कराया गया।जिससे मेजा मांडा के लोगों काफ़ी उत्साह दिखाई दिया।
मेजा रोड स्टेशन अधीक्षक द्वारा बताया गया कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा 4,5 नई ट्रेनो का उपहार रेलवे विभाग को दिया गया।जिसमें मेजा क्षेत्र के लिए दी गई 01032 अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल है।मेजा रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार आनन्द ने बताया की यह ट्रेन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मेजा क्षेत्र के लिए दी गई है।जिसका आज 18/1/2025 को उद्घाटन के तौर पर चलाया गया। जो यह अलीपुरद्वार से पर मेल के लिए जाएगी।परन्तु अभी कोई दिशा निर्देश रेल विभाग द्वारा नहीं आया है।कि यह अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक होगी या दैनिक होगी।या अप डाउन दोनों में होगी।जैसे ही उच्च अधिकारियो द्वारा निर्देश आएगा मैं समाचार पत्रो को दिशा निर्देश देकर मेजा क्षेत्र वासियों के लिए उपहार भेंट करूंगा।
इस ट्रेन का मेजा रोड रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन पर ठहराव होने से मेजा माण्डा के लोगो में काफी खुशी का माहौल रहा।इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार आनन्द शिव प्रसाद सरोज(सी वी एस)प्रदीप कुमार यादव चीफ़ बुकिंग क्लर्क एवं आरपीएफ विपिन कुमार सिंह के अलावा मेजर रोड रेलवे स्टेशन के समस्त कर्मचारी उक्त ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम पर उपस्थित रहे।
















2 hours and 14 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k