ड्रमंडगंज पुलिस ने दो गो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव में बीते 14 जनवरी को 34 गोवंशीय पशुओं से लदा ट्रक वनदरोगा की कार में टक्कर मारते हुए टेसुआ नाले में पलट गया था।घटना में गंभीर रूप से घायल 14 पशुओं की मौत हो गई थी। घटना के बाद गो तस्कर ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए थे।इस संबंध में वनदरोगा अभिषेक सिंह की तहरीर पर पुलिस अज्ञात गो तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के केबिन में मध्यप्रदेश निवासी ट्रक खलासी मनोज सिंह का मोबाइल फोन ट्रक के केबिन में मिला था जिसके जरिए पुलिस दोनों गो तस्करों तक पहुंच सकी।

थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज भारत सुमन ने बताया कि गो तस्करी के दर्ज मुकदमे में मोबाइल फोन के जरिए ट्रक खलासी मनोज सिंह के निवासी मझिगवां थाना बैकुंठपुर जिला रीवा के यहां शनिवार को हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह व अशोक कुमार बिंद के साथ गया जहां ट्रक खलासी मनोज सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि रीवा जिले बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पटेहरा मझियार निवासी पंकज तिवारी उर्फ लल्लू ने तलड़ी क्षेत्र के बरदहा घाटी से 34 गोवंशीय पशुओं को ट्रक पर लदवाया था।

पुलिस खलासी मनोज सिंह को लेकर पंकज तिवारी के घर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर ड्रमंडगंज थाने पर ले आई।पंकज तिवारी ने पुलिस को बताया कि बरदहा घाटी से गोवंशीय पशुओं को इकट्ठा कर ट्रक पर लदवाकर बिहार भेजा था। खलासी मनोज सिंह ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक अमजद बिहार का निवासी है।घटना के बाद दोनों लोग पुलिस से बचने के लिए घटना स्थल से भाग निकले थे। गो तस्करी का पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने दोनों गो तस्करों को दूसरे दिन जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी और फरार गो तस्कर ट्रक चालक की तलाश में टीम लगी हुई है।
Mirzapur: तेज़ रफ़्तार वाहन से बाइक सवार को लगा धक्का, हुई मौत
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हलिया-ड्रमंडगंज सम्पर्क मार्ग पर रतेह चौराहा के समीप तेज़ रफ़्तार वाहन से धक्का लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी वहीं दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा है। मृतक बाइक सवार की पहचान रामनरेश मौर्या 50 निवासी हनुमानगंज पैतिहा थाना कोरांव, प्रयागराज के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार कहीं जा रहा था कि जैसे ही रतेह चौराहा के समीप पहुंचा था कि तेज़ रफ़्तार वाहन धक्का मारकर फरार हो गया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित मैदान में 10 दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से शुरू हो गया है। भाजपा नेता मनीष त्रिपाठी तथा समाज सेवी धीरज मिश्रा व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशील पटेल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर  उद्घाटन किया। इस क्रिकेट मैदान पर प्रति वर्ष होने वाले टूर्नामेंट में इस बार भी अंतर्जनपदीय बड़ी टीमें इसमें प्रति भाग करती हैं। तथा इसमें मोटे ईनाम भी दिये जाते हैं। उद्घाटन मैच प्रयागराज के मड़फ़ा क्रिकेट क्लब व हलिया क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, टास जीतकर मड़फा क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी की।कार्यक्रम का संचालन सोनू सिंह ने किया।इस दौरान आयोजक इम्तियाज खान, ग्राम प्रधान बैजनाथ बिंद, बीडीसी राजू शुक्ला, इंदु पटेल, पंकज सोनी, रामलाल सरोज, गुड्डू खान, सेराज खान आदि मौजूद रहे।
सड़क किनारे ख़डी खराब ट्रक में पीछे से टकराकर बाइक सवार जीजा साले की मौत

हलिया, मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग स्थित महुगढ़ समौती गांव में शनिवार की देर शाम सड़क किनारे खराब ट्रक में पीछे से तेजगति से आ रहे बाइक सवार टकराकर बाइक सवार युवक व किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई मौके पर पहुँचे पुलिस ने दोनों के शव को एम्बुलेंस सेवा वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया जंहा पर चिकित्सक द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया है मौके पर पहुँचे दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया है टक्कर इतना तेज थी की बाइक के परखच्चे उड गये है प्रयागराज जनपद के कोरांव थाना क्षेत्र के मड़फा गांव निवासी 26 वर्षीय मुकेश कोटार गांव निवासी अपने साले 17 वर्षीय विकास के साथ बाइक से अपने ससुराल कोटार गांव आ रहा था की जैसे ही हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग समौती गांव में पहुँचे की सड़क पर खराब होकर ख़डी ट्रक में पीछे से बाइक सवार टकरा गए जिससे बाइक सवार युवक व किशोर दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव एसआई अच्छेलाल यादव मय पुलिस फ़ोर्स के साथ दोनों को उपचार के लिए एम्बुलेंस सेवा वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया जंहा पर चिकित्सक द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया घटना के बाद ग्राम प्रधान विनोद सिंह भी मौके पर पहुंच गए मृत मुकेश को चार पुत्री है पत्नी राजकुमारी का रो रो कर बुरा हाल है इस संबंध में चिकित्सक विवेक खरे ने बताया की दोनों मृत अवस्था में आए थे दोनों को मृत घोषित कर दिया गया है पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
घोरावल विकास खंड में स्वयं सहायता समूहों की जागरूकता संगोष्ठी
नए रोजगार सृजन एवं मार्केट लिंकेज पर रहा विशेष फोकस


घोरावल (सोनभद्र)।घोरावल विकास खंड में स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण को लेकर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को नए रोजगार सृजन, स्वरोजगार, बैंक लिंकेज एवं मार्केट कनेक्टिविटी के प्रति जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम में ई. प्रकाश पाण्डेय, संस्थापक – तेजस्वी किसान मार्ट ने मुख्य वक्ता के रूप में सहभागिता करते हुए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से स्वावलंबी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी किसान मार्ट के माध्यम से समूहों को प्रशिक्षण, प्रबंधन, उत्पाद विकास, पैकेजिंग, ब्रांडिंग एवं मार्केट लिंकेज सहित हर प्रकार का सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे समूह अपने उत्पादों को सीधे बाजार तक पहुँचा सकें।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मानकर्णिका देवी, जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी रहीं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम हैं और सरकार की योजनाओं से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष कुमार सिंह, कॉपरेटिव बैंक मीरजापुर के निदेशक व जिलामंत्री, भाजपा किसान मोर्चा उपस्थित रहे। उन्होंने कृषि एवं ग्रामीण उद्यमिता के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर  समूहों को बैंकिंग सुविधाओं, ऋण प्रबंधन एवं वित्तीय अनुशासन की जानकारी दी।


कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र सिंह, एडीओ (आई.एस.बी.) घोरावल द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि तेजस्वी किसान मार्ट के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक क्लस्टर स्तर पर स्टोर प्रारंभ किए जाएंगे, जिससे स्वयं सहायता समूहों को स्थानीय एवं प्रादेशिक स्तर पर स्थायी मार्केट लिंकेज मिल सके। उन्होंने इसे ग्रामीण क्षेत्र में नए रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।

कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार, बी.एम.एम. (ब्लॉक मिशन मैनेजर) द्वारा किया गया।

संगोष्ठी में शहंशाह आलम, दुर्गा, देवी, चंद्रप्रभा देवी, किरण देवी, मीना पाल, सबीना सहित अनेक स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने सक्रिय सहभागिता की और अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे नए उद्यमों की शुरुआत कर स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने में योगदान देंगी।
मज़दूर भाई समस्या को लेकर यूनियन कार्यालय में मिल सकते हैं: अध्यक्ष

विंध्याचल मंडल। मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन (माकू) अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे एडवोकेट ने मीडिया/ सोशल मीडिया के माध्यम से श्रमिकों तक संदेश पहुंचाते हुए कहा कि,  "मज़दूर भाइयों आप सभी मजदूरी तथा योजनाओं से संबंधित अपनी अपनी समस्या को यूनियन कार्यालय में पहुंचकर या यूनियन नंबर 9140565658  पर संपर्क कर समस्याओं से संबंधित जानकारी एवं सलाह ले सकते हैं साथ ही योजनाएं एवं मजदूरी से संबंधित समस्याओं को साझा कर सकते हैं।जिसपर यूनियन आवश्यक कार्रवाई अपनाकर आपकी समस्याओं के निस्तारण का प्रयास करेगी।"

यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्रियों हेतु निःशुल्क कक्षा 6 और 9 के प्रवेश हेतु श्रम विभाग कार्यालयों में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहें हैं जो नियमानुसार पात्र श्रमिक हो जिनके बच्चे वर्तमान में 5 व 8 में अध्यनरत हो उनके आगे की पढ़ाई के लिए योजना का लाभ उठाए। अंत में कहा कि योगी सरकार श्रमिकों के हितार्थ अनेक योजनाएं चला रही है आप स्थानीय श्रम कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठाए।
Mirzapur: घटिया सड़क निर्माण करवाए जाने पर ग्रामीणों ने रोका काम
गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाए जाने के आश्वासन पर माने ग्रामीण

अंकित मिश्रा ,ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज क्षेत्र के गूलपुर गांव से गलरा गांव  तक पीडब्ल्यूडी द्वारा तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। संबंधित ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क निर्माण करवाए जाने पर शनिवार को गलरा खुटहा साधन सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर पटेल के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया। सड़क निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता सुशील कुमार ने सड़क निर्माण करवा रहे ठेकेदार छोटे लाल उपाध्याय को फटकार लगाते हुए गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण कार्य करवाने का निर्देश दिया।जेई सुशील कुमार को ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा करीब आधी किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जा चुका है लेकिन घटिया निर्माण कार्य और सड़क की बिना सफाई करवाए और सड़क निर्माण पूर्व पानी की तराई नही किए जाने से सड़क उखड़ने लगी है। ग्रामीण हरिशंकर पटेल, ब्रह्मानंद मिश्र,सिकंदर बैद,नचकऊ वर्मा आदि ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में घटिया काम करवाए जाने पर कार्य को रोक दिया गया था। ग्रामीणों ने गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण करवाए जाने की मांग की है।इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाए जाने हेतु संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। यदि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन पाया गया तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दबंगों से परेशान  पीड़ित ने एस पी से लगाई गुहार

विपक्षी पर कट्टा और चाकू के साथ घर पर चढ़ाई करने का लगा आरोप


मिर्जापुर। विंध्याचल मंडल के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत दूबेपुर चिन्दलिख गांव में एक ही परिवार के दो लोग खेत की मेड को लेकर इस तरह भिड़े की मामला कचहरी- कोतवाली के बाद अब घर पर चढ़कर अपराधिक गतिविधियों के आरोप तक जा पहुंचा।
घटनाक्रम की शुरुआत बीते जुलाई माह से आरंभ होकर लगातार जारी है। स्थानीय थाना पुलिस ने भी पैसे वालों की मदद करते हुए चार दिन बाद सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई कर मामले को बढ़ाने का काम किया। मजे की बात यह है कि पुलिस के अधिकारी ने उसपर कार्यवाही की, जिसने सबसे पहले थाने में पहुंचकर घटना की सूचना दी थी, जिसका साक्ष्य पीड़ित अरविन्द अपने झोले में लेकर रोज थाना - कचहरी दौड़ रहा है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पीड़ित ने जो कुछ मीडिया से कहा उसे सुनने वाले का मन भर आया। पीड़ित अरविन्द ने बताया कि उसके और उसके परिवार के साथ बीते 13 जुलाई 25 की सुबह आठ बजे,   18 जुलाई 25 को दोपहर तथा अभी पांच दिन पूर्व  बीते शुक्रवार 9 जनवरी को एक बड़ी घटना होते होते टल गया,  जैसा कि आरोप है। पीड़ित अरविंद कुमार पुत्र रमाशंकर दुवे ने प्रभारी निरीक्षक व  पुलिस अधीक्षक को लिखे प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते 9 जनवरी 2026 को शाम लगभग 6 बजे विपक्षी संख्या एक चाकू लेकर पीड़ित के घर चढ़ आया, गालियां देते हुए बाहर बुलाया, बाहर न निकलने पर  गला काटकर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी सूचना पर डॉयल 112 की टीम मौके पर गई। पुलिस के जाने के बाद  विपक्षी संख्या एक के एक अन्य भाई  विपक्षी संख्या 2 भी गुस्से में जा पहुचे, आरोप है कि उसके हाथ में असलहा था और जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच उनके दो अन्य भाई भी गाली गलौज करते  पीड़ित के दरवाजे आ धमके जिसके चलते पीड़ित के घर भय व्याप्त हो गया लेकिन भला हो उनके पिता का जिन्होंने मौके की नज़ाकत को समझा और अपने तीनों बच्चों को यह कहकर वहां से ले गए कि इसे यहाँ नही बाहर मारना है। इस प्रकार एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। पीड़ित ने अपने विजुअल बयान में ये बाते मीडिया के सामने रखी। पीड़ित  अरविंद ने यह भी बताया कि विपक्षी परिवार में  दबंग किस्म के लोग हैं, आस पास के लोग गवाही देने से डरते हैं और बताया कि विपक्षी संख्या एक  अपने को पेशे से अधिवक्ता बताते है, उनके पिता जी पर  थाना देहात कोतवाली में सन् 2018 में एक मुकदमा घर में घुसकर महिला से मारपीट सहित जान से मारने का केस संख्या 0369 सन् 2018 तत्कालीन आई पी सी की धारा 323, 504, 506, 452 दर्ज है। यह प्रकरण शनिवार को तहसील दिवस में भी पहुंचा, जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील सदर में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने जांच के आदेश दिए।
मवेशी को बचाने में डिवाइडर में भिड़ा प्याज लादकर जा रहा ट्रक टकराया,चालक खलासी घायल

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग ड्रमंडगंज घाटी में शुक्रवार की देर रात मवेशी को बचाने में प्याज लादकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक व खलासी घायल हो गए और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। नासिक से प्याज लादकर पटना जा रहा ट्रक ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय जैसे ही जालिम मोड़ के आगे पहुंचा तो सामने आए मवेशी बैल को बचाने में अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गया।

हादसे में 35 वर्षीय ट्रक चालक कमलेश यादव व 26 वर्षीय खलासी प्रतीक निवासी परसूपुर थाना प्रतापगढ़ घायल हो गए। ट्रक पर लदे प्याज की कुछ गिर पड़ी जिससे प्याज हाइवे पर बिखरकर नष्ट हो गया।सूचना पर पहुंचे एसआइ शिवाकांत पांडेय ने घटना की जांच कर घायल चालक व खलासी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा। चालक व खलासी का क्षेत्र के नैड़ी कठारी गांव स्थित निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। दोनों की हालत सामान्य है।एसआइ शिवाकांत पांडेय ने बताया कि देर रात ड्रमंडगंज घाटी में मवेशी को बचाने के चक्कर में प्याज लादकर जा रहा ट्रक डिवाइडर में जाकर टकरा गया गया।घायल चालक व खलासी का उपचार चल रहा है हालत सामान्य है।
तीन सूत्री मांगों को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह को श्रवण आर्मी ने दिया पत्र किया सदन में उठाने की बात

मीरजापुर। शुक्रवार 16 जनवरी को तीन सूत्री मांगों को लेकर सवर्ण आर्मी संगठन के जिला संयोजक सुशील पाण्डेय, जिलाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में सवर्ण आर्मी टीम के साथ अपनी मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन देकर अपनी मांग को रखा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष मुकेश पांडे ने कहा कि आज हम अपनी मांगों को लेकर आपसे मुलाकात कर रहे हैं, क्योंकि आप भी सवर्ण समाज से हैं और हमारी जो सामाजिक पीड़ा है उससे कहीं-कहीं आप भी प्रेरित हैं। हमारी इन मांगों को सदन में उठाने का काम करें जिससे हमारी सामाजिक लड़ाई संपन्न हो सके। संगठन ने मांगें दुहराते हुए आयोग का गठन हो, एससी एसटी काला कानून खत्म हो, आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू हो प्रमुख रही है।

ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिला संयोजक सुशील पाण्डेय, जिलाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, चंचल मिश्रा, महेश सिंह, सीमा सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, छोटू, देवेंद्र तिवारी, आलोक दुबे, स्वतंत्र पाण्डेय, संजय पाण्डेय, आशुतोष शुक्ला, लक्ष्मण पाण्डेय,  अनुराग पाण्डेय इत्यादि मौजूद रहे हैं।