Mirzapur: घटिया सड़क निर्माण करवाए जाने पर ग्रामीणों ने रोका काम
गुणवत्ता पूर्ण कार्य करवाए जाने के आश्वासन पर माने ग्रामीण

अंकित मिश्रा ,ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज क्षेत्र के गूलपुर गांव से गलरा गांव  तक पीडब्ल्यूडी द्वारा तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। संबंधित ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क निर्माण करवाए जाने पर शनिवार को गलरा खुटहा साधन सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर पटेल के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया। सड़क निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता सुशील कुमार ने सड़क निर्माण करवा रहे ठेकेदार छोटे लाल उपाध्याय को फटकार लगाते हुए गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण कार्य करवाने का निर्देश दिया।जेई सुशील कुमार को ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा करीब आधी किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जा चुका है लेकिन घटिया निर्माण कार्य और सड़क की बिना सफाई करवाए और सड़क निर्माण पूर्व पानी की तराई नही किए जाने से सड़क उखड़ने लगी है। ग्रामीण हरिशंकर पटेल, ब्रह्मानंद मिश्र,सिकंदर बैद,नचकऊ वर्मा आदि ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में घटिया काम करवाए जाने पर कार्य को रोक दिया गया था। ग्रामीणों ने गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण करवाए जाने की मांग की है।इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाए जाने हेतु संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। यदि सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन पाया गया तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दबंगों से परेशान  पीड़ित ने एस पी से लगाई गुहार

विपक्षी पर कट्टा और चाकू के साथ घर पर चढ़ाई करने का लगा आरोप


मिर्जापुर। विंध्याचल मंडल के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत दूबेपुर चिन्दलिख गांव में एक ही परिवार के दो लोग खेत की मेड को लेकर इस तरह भिड़े की मामला कचहरी- कोतवाली के बाद अब घर पर चढ़कर अपराधिक गतिविधियों के आरोप तक जा पहुंचा।
घटनाक्रम की शुरुआत बीते जुलाई माह से आरंभ होकर लगातार जारी है। स्थानीय थाना पुलिस ने भी पैसे वालों की मदद करते हुए चार दिन बाद सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई कर मामले को बढ़ाने का काम किया। मजे की बात यह है कि पुलिस के अधिकारी ने उसपर कार्यवाही की, जिसने सबसे पहले थाने में पहुंचकर घटना की सूचना दी थी, जिसका साक्ष्य पीड़ित अरविन्द अपने झोले में लेकर रोज थाना - कचहरी दौड़ रहा है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पीड़ित ने जो कुछ मीडिया से कहा उसे सुनने वाले का मन भर आया। पीड़ित अरविन्द ने बताया कि उसके और उसके परिवार के साथ बीते 13 जुलाई 25 की सुबह आठ बजे,   18 जुलाई 25 को दोपहर तथा अभी पांच दिन पूर्व  बीते शुक्रवार 9 जनवरी को एक बड़ी घटना होते होते टल गया,  जैसा कि आरोप है। पीड़ित अरविंद कुमार पुत्र रमाशंकर दुवे ने प्रभारी निरीक्षक व  पुलिस अधीक्षक को लिखे प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते 9 जनवरी 2026 को शाम लगभग 6 बजे विपक्षी संख्या एक चाकू लेकर पीड़ित के घर चढ़ आया, गालियां देते हुए बाहर बुलाया, बाहर न निकलने पर  गला काटकर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी सूचना पर डॉयल 112 की टीम मौके पर गई। पुलिस के जाने के बाद  विपक्षी संख्या एक के एक अन्य भाई  विपक्षी संख्या 2 भी गुस्से में जा पहुचे, आरोप है कि उसके हाथ में असलहा था और जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच उनके दो अन्य भाई भी गाली गलौज करते  पीड़ित के दरवाजे आ धमके जिसके चलते पीड़ित के घर भय व्याप्त हो गया लेकिन भला हो उनके पिता का जिन्होंने मौके की नज़ाकत को समझा और अपने तीनों बच्चों को यह कहकर वहां से ले गए कि इसे यहाँ नही बाहर मारना है। इस प्रकार एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। पीड़ित ने अपने विजुअल बयान में ये बाते मीडिया के सामने रखी। पीड़ित  अरविंद ने यह भी बताया कि विपक्षी परिवार में  दबंग किस्म के लोग हैं, आस पास के लोग गवाही देने से डरते हैं और बताया कि विपक्षी संख्या एक  अपने को पेशे से अधिवक्ता बताते है, उनके पिता जी पर  थाना देहात कोतवाली में सन् 2018 में एक मुकदमा घर में घुसकर महिला से मारपीट सहित जान से मारने का केस संख्या 0369 सन् 2018 तत्कालीन आई पी सी की धारा 323, 504, 506, 452 दर्ज है। यह प्रकरण शनिवार को तहसील दिवस में भी पहुंचा, जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील सदर में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने जांच के आदेश दिए।
मवेशी को बचाने में डिवाइडर में भिड़ा प्याज लादकर जा रहा ट्रक टकराया,चालक खलासी घायल

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग ड्रमंडगंज घाटी में शुक्रवार की देर रात मवेशी को बचाने में प्याज लादकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक व खलासी घायल हो गए और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। नासिक से प्याज लादकर पटना जा रहा ट्रक ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय जैसे ही जालिम मोड़ के आगे पहुंचा तो सामने आए मवेशी बैल को बचाने में अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गया।

हादसे में 35 वर्षीय ट्रक चालक कमलेश यादव व 26 वर्षीय खलासी प्रतीक निवासी परसूपुर थाना प्रतापगढ़ घायल हो गए। ट्रक पर लदे प्याज की कुछ गिर पड़ी जिससे प्याज हाइवे पर बिखरकर नष्ट हो गया।सूचना पर पहुंचे एसआइ शिवाकांत पांडेय ने घटना की जांच कर घायल चालक व खलासी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा। चालक व खलासी का क्षेत्र के नैड़ी कठारी गांव स्थित निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। दोनों की हालत सामान्य है।एसआइ शिवाकांत पांडेय ने बताया कि देर रात ड्रमंडगंज घाटी में मवेशी को बचाने के चक्कर में प्याज लादकर जा रहा ट्रक डिवाइडर में जाकर टकरा गया गया।घायल चालक व खलासी का उपचार चल रहा है हालत सामान्य है।
तीन सूत्री मांगों को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह को श्रवण आर्मी ने दिया पत्र किया सदन में उठाने की बात

मीरजापुर। शुक्रवार 16 जनवरी को तीन सूत्री मांगों को लेकर सवर्ण आर्मी संगठन के जिला संयोजक सुशील पाण्डेय, जिलाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में सवर्ण आर्मी टीम के साथ अपनी मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन देकर अपनी मांग को रखा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष मुकेश पांडे ने कहा कि आज हम अपनी मांगों को लेकर आपसे मुलाकात कर रहे हैं, क्योंकि आप भी सवर्ण समाज से हैं और हमारी जो सामाजिक पीड़ा है उससे कहीं-कहीं आप भी प्रेरित हैं। हमारी इन मांगों को सदन में उठाने का काम करें जिससे हमारी सामाजिक लड़ाई संपन्न हो सके। संगठन ने मांगें दुहराते हुए आयोग का गठन हो, एससी एसटी काला कानून खत्म हो, आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू हो प्रमुख रही है।

ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिला संयोजक सुशील पाण्डेय, जिलाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, चंचल मिश्रा, महेश सिंह, सीमा सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, छोटू, देवेंद्र तिवारी, आलोक दुबे, स्वतंत्र पाण्डेय, संजय पाण्डेय, आशुतोष शुक्ला, लक्ष्मण पाण्डेय,  अनुराग पाण्डेय इत्यादि मौजूद रहे हैं।
अग्निशमन टीम द्वारा भव्य मकर संक्रांति का आयोजन किया गया

मीरजापुर। 15 जनवरी मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में मुख्य अग्निशमन अधिकारी सौरभ सिंह के नेतृत्व में  अग्निशमन टीम द्वारा भव्य मकर संक्रांति का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्निशमन विभाग टीम द्वारा पथरिया स्थित अग्निशमन ऑफिस के सामने रोड पर आवागमन कर रहे राहगीरों में खिचड़ी प्रसाद का भव्य प्रशाद वितरण किया गया। पूरे श्रद्धाभाव से तमाम राहगीरों व आते जाते व्यक्तियों तथा गरीबों में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। मुख्य शमन  अधिकारी सौरभ सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल कुलदीप सिंह समस्त टीम के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। खिचड़ी वितरण से राहगीरों में प्रसन्नता देखी गयी और राहगीरों ने अग्निशमन टीम की भूरी-भुरी प्रशंसा की है। कार्यक्रम में फायर सर्विस स्टेशन प्रभारी संजय पाण्डेय, प्रकाश नारायण सिंह, उमेश सिंह, सोहन लाल, कॉन्टेबल चंदन यादव, कुलदीप सिंह, राजीव दुबे, ऋषिकेश यादव, सुनील यादव एवं विष्णु सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बाइक ट्रक में पीछे से जा टकराई
लालगंज। वाराणसी रीवा हाईवे पर लालगंज थाना क्षेत्र के चिरुईराम गांव स्थित पानी टंकी के सामने बीती रात सड़क दुर्घटना हुई। बरौधा की ओर से लालगंज जा रही बाइक ट्रक में पीछे से जा टकराई। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के मड़फा कला गांव निवासी 19 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है। वह किसी काम से लालगंज आ रहा था।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
भगवान श्रीराम विराजमान मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होगी शोभा यात्रा
मीरजापुर। अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्रतिमा एवं प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ के अवसर पर पहाड़ी ब्लाक के मल्लेपुर गांव से श्री रामचंद्र जी की धार्मिक शोभायात्रा एवं भव्य रैली का आयोजन 22 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से किया गया है । कार्यक्रम के आयोजक पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष शिवम सिंह द्वारा बताया गया कि यह रैली मल्ले का पूरा से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्र से होता हुआ वापस मल्ले के पूरा में ही समाप्त होगा।  करणी सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार द्वारा सभी हिंदू भाइयों का आवाहन इस रैली में किया गया है । उन्होंने करणी सेना के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि इस रैली में शामिल होकर श्री रामचंद्र जी की शोभायात्रा को सफल बनाएं और भगवान श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करें । उन्होंने अन्य समाज से भी यह अपील किया है कि हिंदू राष्ट्र के सभी हिंदू जिस भी क्षेत्र में जहां हैं वह भगवान आदि शिरोमणि श्री राम जी के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन वर्षगांठ पर अपने-अपने क्षेत्र में भी इस खुशी के दिन को अवश्य मनाये और इस शोभायात्रा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और पुण्य के भागी बने।
34 गोवंशो को लादकर जा रहा ट्रक पलटा,13 गोवंशों की घटना स्थल पर हुई मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

सुरक्षित 16 गोवंशों को पुलिस व पशुपालन विभाग की टीम ने महोगढ़ी गौ आश्रय स्थल पर भिजवाया

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज देवघाट मार्ग स्थित देवहट गांव के टेसुआ नाला पर बुधवार सुबह सात बजे के करीब 34 गोवंशो को लादकर जा रहा ट्रक पुलिस लिखी कार को सामने देखकर ट्रक कार को टक्कर मारते हुए पुलिया से नीचे नाले में जा गिरा। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। हादसे में तेरह गोवंशों की मौके पर मौत हो गई और पांच गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद पुलिस लिखी कार में सवार ड्रमंडगंज वनरेंज के वनदरोगा अभिषेक सिंह, वनरक्षक सर्वेश्वर पटेल कार लेकर मौके से निकल गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज भारत सुमन,एस आई शिवाकांत पांडेय, रामविशाल ने घायल गोवंशों के उपचार हेतु पशुपालन विभाग को सूचना दी। ट्रक पलटने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक बिहार का बताया जा रहा है। बीडीओ हलिया विजय शंकर त्रिपाठी,पशु चिकित्साधिकारी डा ॰कमलेश कुमार ने सुरक्षित 16 गोवंशों को महोगढ़ी गो आश्रय स्थल पर भेजा। गंभीर रूप से घायल पांच गोवंशों का पशुपालन विभाग की टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है।वन दारोगा अभिषेक सिंह ने बताया कि वनरक्षक सर्वेश्वर पटेल के साथ कार से गश्त पर निकले थे टेसुआ नाला के पार कार खड़ी थी उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक कार को टक्कर मारते हुए पांच फीट नीचे नाले में पलट गया। वनविभाग के दरोगा और वनरक्षक के मौके पर मौजूद होने के बाद भी ट्रक चालक के भाग जाने को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। पुलिस की सख्ती के बाद भी गोतस्करी पर लगाम नही लग पा रही है। ट्रक की टक्कर से पुलिस लिखी वन दरोगा की कार का अगला हिस्सा और आगे का एक टायर ब्रस्ट हो गया है। जिसे वनदरोगा ने पुलिस के पहुंचने से पहले वनरेंज कार्यालय ले जाकर खड़ी कर दिया है। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि प्रयागराज जिले की ओर से आ रहा 34 गोवंशों से लदा ट्रक टेसुआ नाला पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें 13 गोवंशों की मौके पर मौत हो गई। पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं।16 सुरक्षित गोवंशों को महोगढ़ी गो आश्रय स्थल पर भेजा गया है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। घटना की जांच की जा रही है।
Mirzapur: कड़ी मशक्कत के बाद बहते पानी में चार किलोमीटर दूर मिली महिला की लाश
मड़िहान, मीरजापुर। क्षेत्र के मुख्य घाघर नहर के ठंडे पानी में शव फेंकने की जानकारी होते ही पुलिस टीम खोज के लिए दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करती रही। चार किलोमीटर दूर बहते पानी में एक महिला का शव मिलने की खबर जैसे ही मिली लोग दौड़ पड़े। कोई नहर के किनारे दौड़ता रहा, तो कोई वाहन से। आखिरकार चार किलोमीटर दूर बहते पानी में महिला का शव दिखते ही वहां मौजूद लोग खामोश हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यह हादसा सिर्फ एक महिला की मौत नहीं, बल्कि एक परिवार की खुशियों का डूब जाना है।
डीआईजी को मातृ शोक, पुलिस प्रशासन में शोक की लहर

मीरजापुर। डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सोमेन वर्मा की माता जी का निधन हो गया। जिनके निधन का समाचार मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके आवास पर पहुंचे सभी मातहत सहित जिले के आलाधिकारियों ने भी पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की है।

पुलिस उप महानिरीक्षक की माता के पार्थिव शरीर को उनके आवास से अंतिम संस्कार के लिए विंध्याचल गंगा नदी के रामगया घाट शिवपुर घाट ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित मातहत पुलिस जन सहित तमाम लोग मौजूद रहे हैं।