उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दबंगों से परेशान पीड़ित ने एस पी से लगाई गुहार
![]()
![]()
विपक्षी पर कट्टा और चाकू के साथ घर पर चढ़ाई करने का लगा आरोप
मिर्जापुर। विंध्याचल मंडल के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत दूबेपुर चिन्दलिख गांव में एक ही परिवार के दो लोग खेत की मेड को लेकर इस तरह भिड़े की मामला कचहरी- कोतवाली के बाद अब घर पर चढ़कर अपराधिक गतिविधियों के आरोप तक जा पहुंचा।
घटनाक्रम की शुरुआत बीते जुलाई माह से आरंभ होकर लगातार जारी है। स्थानीय थाना पुलिस ने भी पैसे वालों की मदद करते हुए चार दिन बाद सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई कर मामले को बढ़ाने का काम किया। मजे की बात यह है कि पुलिस के अधिकारी ने उसपर कार्यवाही की, जिसने सबसे पहले थाने में पहुंचकर घटना की सूचना दी थी, जिसका साक्ष्य पीड़ित अरविन्द अपने झोले में लेकर रोज थाना - कचहरी दौड़ रहा है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पीड़ित ने जो कुछ मीडिया से कहा उसे सुनने वाले का मन भर आया। पीड़ित अरविन्द ने बताया कि उसके और उसके परिवार के साथ बीते 13 जुलाई 25 की सुबह आठ बजे, 18 जुलाई 25 को दोपहर तथा अभी पांच दिन पूर्व बीते शुक्रवार 9 जनवरी को एक बड़ी घटना होते होते टल गया, जैसा कि आरोप है। पीड़ित अरविंद कुमार पुत्र रमाशंकर दुवे ने प्रभारी निरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को लिखे प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते 9 जनवरी 2026 को शाम लगभग 6 बजे विपक्षी संख्या एक चाकू लेकर पीड़ित के घर चढ़ आया, गालियां देते हुए बाहर बुलाया, बाहर न निकलने पर गला काटकर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी सूचना पर डॉयल 112 की टीम मौके पर गई। पुलिस के जाने के बाद विपक्षी संख्या एक के एक अन्य भाई विपक्षी संख्या 2 भी गुस्से में जा पहुचे, आरोप है कि उसके हाथ में असलहा था और जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच उनके दो अन्य भाई भी गाली गलौज करते पीड़ित के दरवाजे आ धमके जिसके चलते पीड़ित के घर भय व्याप्त हो गया लेकिन भला हो उनके पिता का जिन्होंने मौके की नज़ाकत को समझा और अपने तीनों बच्चों को यह कहकर वहां से ले गए कि इसे यहाँ नही बाहर मारना है। इस प्रकार एक बड़ी घटना होते-होते टल गई। पीड़ित ने अपने विजुअल बयान में ये बाते मीडिया के सामने रखी। पीड़ित अरविंद ने यह भी बताया कि विपक्षी परिवार में दबंग किस्म के लोग हैं, आस पास के लोग गवाही देने से डरते हैं और बताया कि विपक्षी संख्या एक अपने को पेशे से अधिवक्ता बताते है, उनके पिता जी पर थाना देहात कोतवाली में सन् 2018 में एक मुकदमा घर में घुसकर महिला से मारपीट सहित जान से मारने का केस संख्या 0369 सन् 2018 तत्कालीन आई पी सी की धारा 323, 504, 506, 452 दर्ज है। यह प्रकरण शनिवार को तहसील दिवस में भी पहुंचा, जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसील सदर में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने जांच के आदेश दिए।




लालगंज। वाराणसी रीवा हाईवे पर लालगंज थाना क्षेत्र के चिरुईराम गांव स्थित पानी टंकी के सामने बीती रात सड़क दुर्घटना हुई। बरौधा की ओर से लालगंज जा रही बाइक ट्रक में पीछे से जा टकराई। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
मीरजापुर। अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्रतिमा एवं प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ के अवसर पर पहाड़ी ब्लाक के मल्लेपुर गांव से श्री रामचंद्र जी की धार्मिक शोभायात्रा एवं भव्य रैली का आयोजन 22 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से किया गया है । कार्यक्रम के आयोजक पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष शिवम सिंह द्वारा बताया गया कि यह रैली मल्ले का पूरा से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्र से होता हुआ वापस मल्ले के पूरा में ही समाप्त होगा। करणी सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार द्वारा सभी हिंदू भाइयों का आवाहन इस रैली में किया गया है । उन्होंने करणी सेना के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि इस रैली में शामिल होकर श्री रामचंद्र जी की शोभायात्रा को सफल बनाएं और भगवान श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करें । उन्होंने अन्य समाज से भी यह अपील किया है कि हिंदू राष्ट्र के सभी हिंदू जिस भी क्षेत्र में जहां हैं वह भगवान आदि शिरोमणि श्री राम जी के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन वर्षगांठ पर अपने-अपने क्षेत्र में भी इस खुशी के दिन को अवश्य मनाये और इस शोभायात्रा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और पुण्य के भागी बने।
मड़िहान, मीरजापुर। क्षेत्र के मुख्य घाघर नहर के ठंडे पानी में शव फेंकने की जानकारी होते ही पुलिस टीम खोज के लिए दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करती रही। चार किलोमीटर दूर बहते पानी में एक महिला का शव मिलने की खबर जैसे ही मिली लोग दौड़ पड़े। कोई नहर के किनारे दौड़ता रहा, तो कोई वाहन से। आखिरकार चार किलोमीटर दूर बहते पानी में महिला का शव दिखते ही वहां मौजूद लोग खामोश हो गए।
1 hour and 42 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.3k