पीएम विश्वकर्मा हाट 2026: दिल्ली हाट में 18 से 31 जनवरी तक लगेगी विशेष प्रदर्शनी
नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), भारत सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी विशेष रूप से पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी कारीगरों और शिल्पकारों के लिए समर्पित है। यह आयोजन 18 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक दिल्ली हाट, आईएनए, नई दिल्ली में होगा। हाट सुबह 10:30 बजे से रात 10:00 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कल (18 जनवरी 2026) केंद्रीय एमएसएमई मंत्री श्री जीतन राम मांझी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर एमएसएमई राज्य मंत्री सुष्री शोभा करंडलaje भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 का मुख्य उद्देश्य भारत की समृद्ध पारंपरिक शिल्पकला विरासत को सेलिब्रेट करना और कारीगरों को उनके हस्तनिर्मित उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, हितधारकों तथा आम जनता के सामने प्रदर्शित करने और बेचने का प्रमुख मंच प्रदान करना है।
देश भर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 117 से अधिक कारीगर इस आयोजन में भाग लेंगे, जो भारत की विविध पारंपरिक कौशलों और शिल्पों का पैन-इंडिया प्रतिनिधित्व करेगा। यह हाट पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए बाजार पहुंच बढ़ाने, दृश्यता सुधारने और सतत आजीविका अवसर सृजित करने का प्रयास है। विदेशी मिशनों के प्रतिनिधियों को भी इस हाट में आमंत्रित किया गया है।
प्रदर्शनी में पारंपरिक शिल्पों की व्यापक श्रृंखला, लाइव क्राफ्ट डेमॉन्स्ट्रेशन और सांस्कृतिक अनुभव शामिल होंगे, जो “विश्वकर्मा का अभियान, विकसित भारत का निर्माण” की भावना को दर्शाएंगे। यह आयोजन भारत सरकार की कारीगरों को सशक्त बनाने, पारंपरिक कौशलों को संरक्षित करने और एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को मजबूती प्रदान करता है।
आप सभी को इस अनूठे प्रदर्शनी का अवसर मिलेगा जहां भारत की हस्तकला की सुंदरता और विविधता को प्रत्यक्ष देखा और अनुभव किया जा सकता है।
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल: 17, 19, 20 और 21 जनवरी को कर्तव्यपथ समेत कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंध
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 17, 19, 20 और 21 जनवरी 2026 को विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। इन दिनों सुबह 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर्तव्यपथ और आसपास के इलाकों में यातायात प्रतिबंध रहेंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन मार्गों से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रिहर्सल विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पर आयोजित होगी। इस दौरान कर्तव्यपथ से जुड़े प्रमुख चौराहों—कर्तव्यपथ–रफी मार्ग, कर्तव्यपथ–जनपथ, कर्तव्यपथ–मानसिंह रोड और कर्तव्यपथ–सी-हेक्सागन—पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। विजय चौक से इंडिया गेट तक पूरा कर्तव्यपथ आम यातायात के लिए बंद रहेगा, जिससे आसपास के इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।

उत्तर से दक्षिण जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड, मथुरा रोड, भैरों रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड और सरदार पटेल मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। पूर्व से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन चालक रिंग रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, पंचशील मार्ग और वंदे मातरम मार्ग से यात्रा कर सकते हैं।

कनॉट प्लेस और सेंट्रल सचिवालय जाने वाले वाहन चालक मदर टेरेसा क्रिसेंट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, मंदिर मार्ग और पंचकुइयां रोड का सहारा लें। विनय मार्ग और शांति पथ की ओर से आने वाले वाहनों को भी वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा की योजना पहले से बनाएं, धैर्य रखें, सड़क अनुशासन का पालन करें और चौराहों पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। ट्रैफिक से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपडेट रह सकते हैं।
आम आदमी पार्टी ने मंत्री कपिल मिश्रा पर साधा निशाना
* विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, विशेषाधिकार हनन की जांच की मांग


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दल के चीफ व्हिप संजीव झा ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर भाजपा के मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की मांग की है।
झा ने आरोप लगाया है कि कपिल मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी की छवि खराब करने के लिए एक फर्जी और एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया, जिसमें सिख गुरुओं के पावन नामों का गलत और अपमानजनक संदर्भ जोड़ा गया। उन्होंने पत्र में पंजाब के जालंधर कोर्ट के हालिया आदेश का हवाला दिया, जिसमें इस वीडियो को फर्जी, छेड़छाड़ किया हुआ और भ्रामक करार देते हुए सोशल मीडिया से तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया है।
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि वीडियो में प्रयुक्त सामग्री मूल विधानसभा रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है और इससे जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया। फॉरेंसिक जांच में पुष्टि हुई कि आतिशी ने 'गुरु' शब्द का इस्तेमाल ही नहीं किया, बल्कि वीडियो को जानबूझकर तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और सामाजिक सौहार्द को खतरा पैदा हुआ।
संजीव झा ने कहा कि कपिल मिश्रा ने इस फर्जी वीडियो को सबसे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जिससे नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर सिख गुरुओं के अपमान का झूठा आरोप लगाया गया। उन्होंने इसे विधानसभा की कार्यवाही और रिकॉर्ड के दुरुपयोग का गंभीर मामला बताते हुए विशेषाधिकार हनन की श्रेणी में रखा।
पत्र में मांग की गई है कि मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंपा जाए।
कपिल मिश्रा से पूछताछ की जाए कि उन्होंने कोर्ट द्वारा फर्जी घोषित वीडियो को किस आधार पर प्रसारित किया।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और झूठे आरोप लगाने के लिए विशेषाधिकार उल्लंघन की कार्यवाही शुरू की जाए।
विधानसभा की गरिमा और धार्मिक सौहार्द की रक्षा के लिए समिति उचित अनुशंसाएं करे।

यह विवाद दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर की शहादत दिवस से जुड़ी चर्चा के दौरान शुरू हुआ था, जहां भाजपा ने आतिशी पर आरोप लगाए थे, लेकिन आप ने इसे राजनीतिक साजिश और फर्जी वीडियो करार दिया। जालंधर कोर्ट के आदेश के बाद आप ने कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
राहुल गांधी ने इंदौर के भागीरथपुरा पीड़ितों से की मुलाकात, 1-1 लाख रुपये का दिया चेक

#rahulgandhiindorevisitbhagirathpuracontaminatedwatervictimsmeet

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज इंदौर पहुंचे। राहुल गांधी ने भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने बॉम्बे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और फिर भागीरथपुरा बस्ती जाकर पीड़ित परिवारों से मिले। इस दौरान उन्होंने मृतक गीता बाई और जीवन माली के परिजनों से भी मुलाकात की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूषित पानी से जान गंवाने वालों के घर पैदल चलकर गए।

एयरपोर्ट से सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे राहुल

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राहुल गांधी सबसे पहले बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने बॉम्बे अस्पताल में करीब 15 मिनट बिताए। वहां उन्होंने भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना। यहां पर उनके साथ राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और सदन में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार भी मौजूद हैं।

जान गंवाने वालों के परिवारों से मुलाकात

इसके बाद राहुल गांधी भागीरथपुरा बस्ती के लिए रवाना हुए। वहां उन्होंने दूषित पानी से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने सबसे पहले मृतक गीता बाई के घर जाकर उनके परिजनों से बात की। फिर वे मृतक जीवन माली के घर पहुंचे, जिनकी मौत भी दूषित पानी के कारण हुई थी।

पीड़ित परिवारों को सौंपा 1-1 लाख रुपये का चेक

राहुल गांधी संस्कार गार्डन में पीड़ित परिवारों से मिले और 1-1 लाख रुपये का चेक दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि लोग पानी पी कर लोग मर रहे हैं। साफ पानी, प्रदूषण पर नियंत्रण सरकार की जिम्मेदारी है। सरकार जिम्मेदारी नहीं ले रही है। यहां की घटना के लिए कोई तो जिम्मेदार होगा, सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

ये राजनीति नहीं-राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, आज भी यहां साफ पानी नहीं आ रहा है। मैं इनका समर्थन करने आया हूं। ये राजनीति नहीं है। मैं नेता विपक्ष के तौर पर इनका मुद्दा उठाने और मदद करने आया हूं।

ईरान में कैसे हैं हालात...तेहरान से पहली फ्लाइट में लौटे भारतीयों ने बताई हकीकत?

#iran _

ईरान में हिंसा के बीच वहां फंसे कई भारतीय नागरिक शुक्रवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। इनमें ज्यादातर स्टूडेंट्स हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने परिवार से गले लगकर कई भारतीय नागरिक फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने बताया कि हिंसा के दौरान वे किस परिस्थितियों में ईरान में फंसे थे।

ईरान में कई भारतीय परिवार फंसे हुए हैं। वहां के गृहयुद्ध जैसे हालात को देखते हुए भारतीय नागरिक जल्द से जल्द भारत वापस आ जाना चाहते हैं। ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के कारण कई भारतीय शुक्रवार को दिल्ली लौट आए हैं।

'मोदी जी हैं तो मुमकिन है...'

एक भारतीय नागरिक ने बताया कि वहां की स्थिति बहुत खराब थी। भारत सरकार ने बहुत सहयोग किया और दूतावास ने उन्हें जल्दी ईरान छोड़ने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी हैं, तो हर चीज मुमकिन है।

'वहां हालात बहुत खराब हैं...'

ईरान से लौटे जम्मू-कश्मीर के एक युवक ने कहा- वहां हालात बहुत खराब हैं। खतरनाक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। ईरान से लौटी मेडिकल स्टूडेंट अर्श दहरा ने बताया कि भारतीय दूतावास ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन वह एक निजी फ्लाइट से खुद दिल्ली आई हैं। एक अन्य युवक ने कहा- हम वहां एक महीने तक फंसे रहे। एक-दो हफ्तों से ज्यादा परेशानी होने लगी। घर से बाहर निकलते, तो प्रदर्शनकारी गाड़ी के सामने आ जाते थे।

ईरान में हिंसा और अशांति का माहौल

बता दें कि ईरान में पिछले कई दिनों से हिंसा और अशांति का माहौल है। प्रदर्शन शुरू हुए महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लेकिन धीरे-धीरे ये हिंसक हो गए। तेहरान की सड़कों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें आम हो गईं। इंटरनेट बंद कर दिया गया। हजारों लोग घरों में कैद हो गए। मोबाइल नेटवर्क भी ठप है। देश के सभी 31 प्रांतों में हिंसा फैल गई है। इसमें 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। ज्यादातर लोग गोली लगने से मारे गए हैं।

घने कोहरे की चादर से ढका दिल्ली-एनसीआर, धीमी पड़ी रफ्तार*

#densefogdelhincrweather

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर के हाल और भी खराब हैं। यहां शनिवार सुबह जबरदस्त घना कोहरा छाया रहा। हालात ऐसे थे कि कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई। सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया, वहीं गाड़ी चलाने वालों को धीमी रफ्तार में सफर करना पड़ा।

प्रदूषण ने भी बढ़ाई परेशानी

दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के साथ-साथ प्रदूषण ने भी एनसीआर की परेशानी बढ़ा दी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), यूपीपीसीबी (यूपीपीसीबी) और आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।

ठंड और कोहरे की मार

मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जिससे ठंड और कोहरे की मार और बढ़ गई है। मौसम विज्ञान विभाग मुताबिक उत्तर भारत में कोल्ड वेव अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रही है। लेकिन कोहरा अभी भी बड़ी चुनौती बना हुआ है।

हल्की बारिश की भी संभावना

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर पहाड़ों से लेकर मैदानों तक दिखेगा। आने वाले पांच दिनों में कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। कहीं हल्की बारिश की संभावना है। तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। लेकिन सुबह और रात की ठंड अभी परेशान करेगी।

17 से 22 जनवरी के बीच कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार 17 से 22 जनवरी के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम बदलता रहेगा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुबह के समय घना बना रह सकता है। न्यूनतम तापमान भले ही 2 से 4 डिग्री बढ़े, लेकिन ठंड का असर बना रहेगा। कुछ इलाकों में कोल्ड डे कंडीशंस भी दर्ज की जा सकती हैं।

कूटनीति में आया क्रिकेट! जयशंकर ने जापानी विदेश मंत्री को क्यों गिफ्ट किया बैट?

#sjaishankargiftedindiancricketteamsignedbattojapanforeign_minister

देश की राजधानी दिल्ली में भारत-जापान विदेश मंत्रियों की अहम मुलाकात हुई। भारत और जापान के बीच 18वीं भारत-जापान रणनीतिक बातचीत के दौरान कूटनीति के साथ क्रिकेट का “तड़का” लग गया। जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी भारत की यात्रा पर आए हुए हैं। जापानी विदेश मंत्री ने शुक्रवार को अपने भारतीय समकक्ष डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर और जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने साझा रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा की, तो वहीं क्रिकेट के प्रति समान रुचि ने माहौल को और सहज बना दिया।

जयशंकर ने इस मुलाकात को लेकर जानकारी दी। जयशंकर ने इस मौके पर अपने जापानी समकक्ष को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का हस्ताक्षर किया हुआ बैट गिफ्ट किया। वहीं, जापानी विदेश मंत्री ने रिटर्न गिफ्ट के रूप में जयशंकर को जापान के नेशनल क्रिकेट टीम की जर्सी भेंट की।

क्रिकेट प्रेमी हैं जापानी विदेश मंत्री

जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस मुलाकात से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी का भारत में स्वागत करके बहुत खुशी हुई। उन्होंने आगे लिखा कि आज जब हम भारत और जापान रणनीतिक बातचीत कर रहे हैं, तो विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी में एक और क्रिकेट प्रेमी को पाकर और भी अधिक खुशी हुई।

दोनों विदेश मंत्रियों ने एक दूसरे को दिए खास गिफ्ट

जयशंकर ने लिखा कि खेल के प्रति हमारे साझा जुनून की भावना में, जापान की नेशनल क्रिकेट टीम की जर्सी पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से साइन किया गया एक बैट भी गिफ्ट किया।

अनिश्चित वैश्विक हालात में साझा रणनीतिक लक्ष्यों पर फोकस

इस मुलाकात में क्रिकेट सिर्फ मजाक नहीं था, बल्कि दोस्ताना रिश्तों का प्रतीक बनकर उभरा। इसके साथ ही बातचीत का एजेंडा बेहद गंभीर और रणनीतिक रहा। जयशंकर ने साफ कहा कि मौजूदा वैश्विक हालात में भारत और जापान के लिए मिलकर अपने सामरिक उद्देश्यों को पूरा करना और भी जरूरी हो गया है। उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत, जापान के साथ अपने रिश्तों को प्राथमिकता देता है। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दुनिया यूक्रेन-रूस युद्ध, चीन की बढ़ती आक्रामकता और वैश्विक सप्लाई चेन संकट जैसी चुनौतियों से जूझ रही है।

रणनीतिक मंचों पर सहयोग बढ़ा

जयशंकर ने कहा कि बीते दो दशकों में भारत-जापान संबंध केवल आर्थिक साझेदारी से आगे बढ़कर व्यापक और रणनीतिक रिश्ते में बदल चुके हैं। उन्होंने बताया कि दोनों देश क्वाड, संयुक्त राष्ट्र, जी-4 समूह और जी-20 जैसे मंचों पर लगातार सहयोग कर रहे हैं। यह साझेदारी सुरक्षा, कूटनीति और वैश्विक शासन के क्षेत्रों में मजबूत होती जा रही है।

उत्तर भारत में हाड़ कंपाती सर्दी, 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट, अभी राहत के आसार नहीं

#imdweatheralertnorthindiafreezingcoldheavyfog_rain

पहाड़ों से लेकर मैदान तक, इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। शरीर पर कपड़ों की मोटी लेयर के बाद भी कंपकंपी रुकने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार तक, हर जगह ठंड का सितम देखने को मिल रहा है। फिलहाल इससे राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों तक पहाड़ों पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ जगह बर्फबारी भी होने का अनुमान है। मैदानी इलाकों में भी बारिश-बूंदाबांदी होने से कई राज्यों में शीतलहर की स्थिति रहेगी। वहीं, एक सप्ताह तक उत्तर और पूर्व के कई राज्यों में घने से बेहद घना कोहरा मुश्किल बढ़ाएगा।

शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, अगले 2–3 दिनों तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में ठंड का प्रकोप बना रहेगा, जबकि उसके बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है।

5-6 दिनों तक घने कोहरे की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5-6 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शीतदिवस की अगले दो दिनों तक स्थिति बनी रह सकती है।

बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक 16 से 21 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ ही 18–20 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी छिटपुट बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

इधर, दिल्ली में सर्दी ने पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गुरुवार को 2.3 डिग्री के टेंपरेचर के साथ कोहरे ने खूब परेशान किया। 16 जनवरी को भी शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्का से मध्यम स्तर का घना कोहरा रहेगा। वहीं 17 से 21 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। सुबह के वक्त थोड़ा कोहरा भी देखने को मिलेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 से बढ़कर 9 डिग्री पहुंच सकता है। जबकि अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है।

आखिर ट्रंप को मिला नोबेल पुरस्कार! वेनेजुएला की विपक्षी नेता मचाडो ने अपना अवार्ड किया भेंट

#venezuelaoppositionleadermachadopresentedhernobelprizetodonaldtrump

वेनेजुएला की विपक्ष की नेता मारिया कोरिना मचाडो ने अपना नोबेल शांति पुरस्कार मेडल डोनाल्ड ट्रंप को भेंट किया है। मचाडो ने अपने देश के भविष्य पर चर्चा के लिए गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वॉइट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्रतीकात्मक तौर पर अपना नोबेल शांति पुरस्कार दिया।

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद दक्षिणी अमेरिकी देश में उथल पुथल है। ऐसे में वेनेजुएलाई नेता मारिया माचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात किया। उन्होंने दावा किया कि मीटिंग में उन्होंने ट्रंप को अपना नोबेल शांति पुरस्कार पदक भेंट किया। मुलाकात के बाद मचाडो ने कहा, मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार मेडल पुरस्कार दिया। उन्होंने इसे वेनेजुएला की आजादी के प्रति उनकी (ट्रंप) अनोखी प्रतिबद्धता के पहचान के तौर पर उठाया गया कदम बताया।

मचाडो ने क्या कहा?

मेडल देने के बारे में जानकारी देते हुए मचाडो ने लैटिन अमेरिका के महान क्रांतिकारी सिमोन बोलिवर का एक किस्सा सुनाया। मचाडो ने कहा कि दो साल पहले जनरल (मार्क्विस डी) लायाफेट ने सिमोन बोलिवर को एक मेडल दिया था, जिस पर जॉर्ज वॉशिंगटन का चेहरा बना हुआ था। बोलिवर ने वह मेडल अपनी बाकी जिंदगी अपने पास रखा। उन्होंने आगे कहा, 'इतिहास में दो साल बाद, बोलिवर के लोग वॉशिंगटन के वारिस को एक मेडल वापस दे रहे हैं। इस बार नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल, हमारी आजादी के प्रति उनकी अनोखी प्रतिबद्धता की पहचान के तौर पर।

ट्रंप ने नोबेल स्वीकार किया या नहीं?

हालांकि, मचाडो ने यह नहीं बताया कि क्या डोनाल्ड ट्रंप ने उनका नोबेल स्वीकार किया या नहीं। वहीं, नोबेल शांति पुरस्कार देने वाली संस्था पहले ही साफ कर चुकी है कि नियमों के अनुसार पुरस्कार को हस्तांतरित या साझा नहीं किया जा सकता है।

ट्रंप को नोबेल पुरस्कार की ख्वाहिश

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चाहत है कि उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिले। वह साल 2025 में नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर कई बार बयान भी दे चुके थे। उन्होंने उस दौरान कहा था कि वह भारत-पाकिस्तान सैन्य झड़प सहित कई जंग रोके, इसलिए वह शांति पुरस्कार के हकदार हैं। लेकिन, उनके दावों को खारिज करते हुए नोबेल पीस प्राइज समिति ने वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो को चुना। अब मारिया ने ट्रंप को अपना नोबेल पुरस्कार भेंट किया है।

I-PAC रेड मामलाः ममता सरकार को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट की ईडी अफसरों पर दर्ज FIR पर रोक

#supremecourtnoticetowestbengalpoliceandgovernmentinipacedraid



I-PAC रेड मामले में ED की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने CM ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार से दो हफ्तों के भीतर जवाब मांगा और कहा कि केंद्रीय एजेंसी के आरोप गंभीर है। अब इस मामले की सुनवाई 3 फरवरी को होगी।

जांच एजेंसी के काम में पुलिस दखल गंभीर मामला

ई़डी ने अपने काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाया खटखटाया था। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस ममले पर जोरदार सुनवाई हुई। इससे पहले दोनों पक्षों की ओर से जमकर अपनी-अपनी दलीलें दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है कि ईडी और केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई में क्षेत्रीय पुलिस हस्तक्षेप कर रही है। संविधान हरेक व्यवस्था को स्वतंत्र तरीके से काम करने की छूट देता है। ऐसे में एक राज्य की एजेंसी या पुलिस को इस तरह की गतिविधि करने की छूट नहीं दी जा सकती।

केंद्रीय एजेंसी को चुनावी कार्यक्रम में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं

साथ ही अदालत ने कहा कि स्थितियां और बिगड़ने और कानून का राज खत्म हो जाएगा। किसी भी केंद्रीय एजेंसी को किसी पार्टी के चुनावी कार्यक्रम में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। लेकिन सही तरीके से किसी गैरकानूनी गतिविधि के खिलाफ एक्शन ले सकती है।

3 फरवरी को अगली सुनवाई

जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस विपुल पंचोली की बेंच ने कहा कि सरकार ईडी के काम में दखल न डालें। एजेंसी को अपना काम करने दें। कोर्ट ने 3 फरवरी को अगली सुनवाई तक ईडी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर भी रोक लगा दी है।

बता दें कि ईडी ने ने 8 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस के आईटी हेड और पॉलिटिकल कंसल्टेंट फर्म (I-PAC) डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर और कंपनी से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा था। जांच एजेंसी का आरोप है कि इस दौरान सीएम ममता वहां बंगाल पुलिस के अफसरों के साथ पहुंचीं और अपने साथ सबूत लेकर चली गईं।