मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दृष्टिगत मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन में ब्रीफिंग
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 में आगामी मौनी अमावस्या स्नान पर्व को सुरक्षित सुव्यवस्थित एवं सुगम रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में मण्डलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में मेला क्षेत्र में विभिन्न विभागो इकाइयो के अधिकारियों के साथ समीक्षा एवं ब्रीफिंग आयोजित की गई।नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि स्नान घाटो तक आने-जाने के मार्गो पर प्रवेश निकास रूट का स्पष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है ताकि श्रद्धालुओ को मार्गदर्शन मिल सके और अनावश्यक भ्रम जाम की स्थिति न बने।साथ ही अलग-अलग दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग व्यवस्था एवं डायवर्जन पॉइंट्स पर पुलिस बल को सतर्क रहते हुए वाहनो को व्यवस्थित रूप से भेजने के निर्देश दिए गए।भीड़ नियंत्रण हेतु बताया गया कि आई सी सी सी द्वारा एआई सक्षम सीसीटीवी के माध्यम से रियल-टाइम डेंसिटी मॉनिटरिंग की जा रही है।आवश्यकता पड़ने पर पूर्वनिर्धारित क्राउड मैनेजमेंट स्कीम्स डायवर्जन प्लान लागू कर भीड़ को वैकल्पिक मार्गो एवं घाटो की ओर नियंत्रित किया जाएगा। डॉ0 अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त(कानून एवं व्यवस्था)द्वारा आपात स्थिति में त्वरित समन्वय हेतु वायरलेस संचार प्रणाली एवं सैटेलाइट फोन की व्यवस्था को प्रभावी रखने के निर्देश दिए गए।साथ ही संवेदनशील क्षेत्रो में रस्सो बैरीकेटिंग संसाधनो की उपलब्धता तथा किसी भी वाहन के ब्रेकडाउन जाम की स्थिति में रिकवरी क्रेन व्यवस्था सक्रिय रखने के लिए निर्देशित किया गया।बैठक में घाटो पर अनावश्यक रुकावट न होने देने घाटो के किनारे दुकानदारो वेन्डर्स भिक्षुको की अनधिकृत मौजूदगी नियंत्रित करने तथा भीड़ बढ़ने की स्थिति में भण्डारे प्रसाद वितरण के संचालन को नियंत्रित अस्थायी रूप से बंद कराने हेतु भी सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।फायर सेफ्टी एवं इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर निरीक्षण एवं जागरूकता बढ़ाने पर भी विशेष बल दिया गया।जोगेन्द्र कुमार पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि रिक्रूट कर्मियो को अकेले ड्यूटी प्वाइन्ट पर न छोड़ा जाए तथा नियमित कर्मियों के साथ समन्वय में ड्यूटी कराई जाए।प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर अधिकतम सतर्कता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियो को अपने अधीनस्थ कर्मियो से प्रभावी आउटपुट लेने तथा नियमित रूप से फील्ड निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।सभी अधिकारियो कर्मचारियो को निर्देशित किया गया कि दिनांक 17.01.2026 की शाम से 18.01.2026 की शाम तक अगले 24 घंटे अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं।इस अवधि में सभी संबंधित अधिकारी अपने- अपने कार्यक्षेत्र में लगातार उपस्थित रहकर निर्धारित योजनाओ के अनुसार ड्यूटी संपादित करेगे।बैठक में भीड़ प्रबन्धन यातायात नियंत्रण स्नान घाटो की सुरक्षा आपातकालीन स्कीम एवं संचार व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।सौम्या अग्रवाल मण्डलायुक्त प्रयागराज द्वारा स्नान पर्व के दौरान व्यवस्थाओ को प्रभावी बनाए रखने हेतु अतिक्रमण हटाने/नो व्हीकल जोन सुनिश्चित करने तथा मार्गों को पूरी तरह क्लियर रखने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।अतिक्रमण हटाने हेतु ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं पर्याप्त बल की व्यवस्था कर कार्रवाई को लगातार जारी रखने पर जोर दिया गया ताकि निकासी मार्ग बाधित न हो।इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ.अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त विजय ढुल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा मेलाधिकारी ऋषि राज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त गंगापार कुलदीप गुनावत पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक कुमार सहित पुलिस प्रशासन एवं अन्य इकाइयो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।





















2 hours and 41 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k