तीन सूत्री मांगों को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह को श्रवण आर्मी ने दिया पत्र किया सदन में उठाने की बात

मीरजापुर। शुक्रवार 16 जनवरी को तीन सूत्री मांगों को लेकर सवर्ण आर्मी संगठन के जिला संयोजक सुशील पाण्डेय, जिलाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में सवर्ण आर्मी टीम के साथ अपनी मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन देकर अपनी मांग को रखा।

इस दौरान जिलाध्यक्ष मुकेश पांडे ने कहा कि आज हम अपनी मांगों को लेकर आपसे मुलाकात कर रहे हैं, क्योंकि आप भी सवर्ण समाज से हैं और हमारी जो सामाजिक पीड़ा है उससे कहीं-कहीं आप भी प्रेरित हैं। हमारी इन मांगों को सदन में उठाने का काम करें जिससे हमारी सामाजिक लड़ाई संपन्न हो सके। संगठन ने मांगें दुहराते हुए आयोग का गठन हो, एससी एसटी काला कानून खत्म हो, आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू हो प्रमुख रही है।

ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिला संयोजक सुशील पाण्डेय, जिलाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय, चंचल मिश्रा, महेश सिंह, सीमा सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, छोटू, देवेंद्र तिवारी, आलोक दुबे, स्वतंत्र पाण्डेय, संजय पाण्डेय, आशुतोष शुक्ला, लक्ष्मण पाण्डेय,  अनुराग पाण्डेय इत्यादि मौजूद रहे हैं।
अग्निशमन टीम द्वारा भव्य मकर संक्रांति का आयोजन किया गया

मीरजापुर। 15 जनवरी मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में मुख्य अग्निशमन अधिकारी सौरभ सिंह के नेतृत्व में  अग्निशमन टीम द्वारा भव्य मकर संक्रांति का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्निशमन विभाग टीम द्वारा पथरिया स्थित अग्निशमन ऑफिस के सामने रोड पर आवागमन कर रहे राहगीरों में खिचड़ी प्रसाद का भव्य प्रशाद वितरण किया गया। पूरे श्रद्धाभाव से तमाम राहगीरों व आते जाते व्यक्तियों तथा गरीबों में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। मुख्य शमन  अधिकारी सौरभ सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल कुलदीप सिंह समस्त टीम के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। खिचड़ी वितरण से राहगीरों में प्रसन्नता देखी गयी और राहगीरों ने अग्निशमन टीम की भूरी-भुरी प्रशंसा की है। कार्यक्रम में फायर सर्विस स्टेशन प्रभारी संजय पाण्डेय, प्रकाश नारायण सिंह, उमेश सिंह, सोहन लाल, कॉन्टेबल चंदन यादव, कुलदीप सिंह, राजीव दुबे, ऋषिकेश यादव, सुनील यादव एवं विष्णु सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
बाइक ट्रक में पीछे से जा टकराई
लालगंज। वाराणसी रीवा हाईवे पर लालगंज थाना क्षेत्र के चिरुईराम गांव स्थित पानी टंकी के सामने बीती रात सड़क दुर्घटना हुई। बरौधा की ओर से लालगंज जा रही बाइक ट्रक में पीछे से जा टकराई। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के मड़फा कला गांव निवासी 19 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है। वह किसी काम से लालगंज आ रहा था।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
भगवान श्रीराम विराजमान मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होगी शोभा यात्रा
मीरजापुर। अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्रतिमा एवं प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ के अवसर पर पहाड़ी ब्लाक के मल्लेपुर गांव से श्री रामचंद्र जी की धार्मिक शोभायात्रा एवं भव्य रैली का आयोजन 22 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से किया गया है । कार्यक्रम के आयोजक पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष शिवम सिंह द्वारा बताया गया कि यह रैली मल्ले का पूरा से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्र से होता हुआ वापस मल्ले के पूरा में ही समाप्त होगा।  करणी सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार द्वारा सभी हिंदू भाइयों का आवाहन इस रैली में किया गया है । उन्होंने करणी सेना के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि इस रैली में शामिल होकर श्री रामचंद्र जी की शोभायात्रा को सफल बनाएं और भगवान श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करें । उन्होंने अन्य समाज से भी यह अपील किया है कि हिंदू राष्ट्र के सभी हिंदू जिस भी क्षेत्र में जहां हैं वह भगवान आदि शिरोमणि श्री राम जी के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन वर्षगांठ पर अपने-अपने क्षेत्र में भी इस खुशी के दिन को अवश्य मनाये और इस शोभायात्रा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और पुण्य के भागी बने।
34 गोवंशो को लादकर जा रहा ट्रक पलटा,13 गोवंशों की घटना स्थल पर हुई मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

सुरक्षित 16 गोवंशों को पुलिस व पशुपालन विभाग की टीम ने महोगढ़ी गौ आश्रय स्थल पर भिजवाया

ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज देवघाट मार्ग स्थित देवहट गांव के टेसुआ नाला पर बुधवार सुबह सात बजे के करीब 34 गोवंशो को लादकर जा रहा ट्रक पुलिस लिखी कार को सामने देखकर ट्रक कार को टक्कर मारते हुए पुलिया से नीचे नाले में जा गिरा। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। हादसे में तेरह गोवंशों की मौके पर मौत हो गई और पांच गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद पुलिस लिखी कार में सवार ड्रमंडगंज वनरेंज के वनदरोगा अभिषेक सिंह, वनरक्षक सर्वेश्वर पटेल कार लेकर मौके से निकल गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज भारत सुमन,एस आई शिवाकांत पांडेय, रामविशाल ने घायल गोवंशों के उपचार हेतु पशुपालन विभाग को सूचना दी। ट्रक पलटने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक बिहार का बताया जा रहा है। बीडीओ हलिया विजय शंकर त्रिपाठी,पशु चिकित्साधिकारी डा ॰कमलेश कुमार ने सुरक्षित 16 गोवंशों को महोगढ़ी गो आश्रय स्थल पर भेजा। गंभीर रूप से घायल पांच गोवंशों का पशुपालन विभाग की टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है।वन दारोगा अभिषेक सिंह ने बताया कि वनरक्षक सर्वेश्वर पटेल के साथ कार से गश्त पर निकले थे टेसुआ नाला के पार कार खड़ी थी उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक कार को टक्कर मारते हुए पांच फीट नीचे नाले में पलट गया। वनविभाग के दरोगा और वनरक्षक के मौके पर मौजूद होने के बाद भी ट्रक चालक के भाग जाने को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। पुलिस की सख्ती के बाद भी गोतस्करी पर लगाम नही लग पा रही है। ट्रक की टक्कर से पुलिस लिखी वन दरोगा की कार का अगला हिस्सा और आगे का एक टायर ब्रस्ट हो गया है। जिसे वनदरोगा ने पुलिस के पहुंचने से पहले वनरेंज कार्यालय ले जाकर खड़ी कर दिया है। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि प्रयागराज जिले की ओर से आ रहा 34 गोवंशों से लदा ट्रक टेसुआ नाला पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें 13 गोवंशों की मौके पर मौत हो गई। पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं।16 सुरक्षित गोवंशों को महोगढ़ी गो आश्रय स्थल पर भेजा गया है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। घटना की जांच की जा रही है।
Mirzapur: कड़ी मशक्कत के बाद बहते पानी में चार किलोमीटर दूर मिली महिला की लाश
मड़िहान, मीरजापुर। क्षेत्र के मुख्य घाघर नहर के ठंडे पानी में शव फेंकने की जानकारी होते ही पुलिस टीम खोज के लिए दो घंटे तक कड़ी मशक्कत करती रही। चार किलोमीटर दूर बहते पानी में एक महिला का शव मिलने की खबर जैसे ही मिली लोग दौड़ पड़े। कोई नहर के किनारे दौड़ता रहा, तो कोई वाहन से। आखिरकार चार किलोमीटर दूर बहते पानी में महिला का शव दिखते ही वहां मौजूद लोग खामोश हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यह हादसा सिर्फ एक महिला की मौत नहीं, बल्कि एक परिवार की खुशियों का डूब जाना है।
डीआईजी को मातृ शोक, पुलिस प्रशासन में शोक की लहर

मीरजापुर। डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सोमेन वर्मा की माता जी का निधन हो गया। जिनके निधन का समाचार मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके आवास पर पहुंचे सभी मातहत सहित जिले के आलाधिकारियों ने भी पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट की है।

पुलिस उप महानिरीक्षक की माता के पार्थिव शरीर को उनके आवास से अंतिम संस्कार के लिए विंध्याचल गंगा नदी के रामगया घाट शिवपुर घाट ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित मातहत पुलिस जन सहित तमाम लोग मौजूद रहे हैं।
Mirzapur: बस की टक्कर से झाड़ी में पलटी ऑटो, चालक समेत आठ यात्री घायल

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के सामने मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रोज़मर्रा की तरह मेहनत-मजदूरी और इलाज की आस में घर से निकले लोग जब सड़क पर गिरे तो राहगीर सहम गए।

मड़िहान कस्बा निवासी दीपक यादव रोज़ की तरह अपने ऑटो में सवारियां लेकर राजगढ़ से मड़िहान की ओर आ रहे थे। जैसे ही ऑटो सोनभद्र मार्ग स्थित लालपुर गांव के सामने पहुंचा, पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो असंतुलित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा पलटा।

हादसे के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। ऑटो से उठती चीख-पुकार ने राहगीरों को रोक लिया। कोई घायल को संभाल रहा था, तो कोई बच्चों को सीने से लगाए रोते-बिलखते परिजनों को ढाढ़स बंधा रहा था। सड़क पर खून, ऑटो में घायल कराहते रहे।

हादसे में ऑटो चालक दीपक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। परिजन घबराए हुए थे। जब की महिला तथा बच्चों समेत सात घायल यात्रियों को इलाज के लिए राजगढ़ अस्पताल भेज दिया गया। घायल यात्रियों में अरुण प्रभात पुत्र विजय कुमार26 वर्ष, पत्नी वंदना 24 वर्ष, पुत्र प्रचंड बहादुर4 वर्ष, आदित्य डेढ़ वर्ष, संतोष कुमार60 वर्ष, रोशन10 वर्ष, राजकुमार कोल50 वर्ष व चंपा पत्नी सालिक60 वर्ष थे।

मासूम बच्चों के खून से सने चेहरे और मांओं की चीखें देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा।
सम्पत्ति को लेकर हुआ खुनी खेल, मां बेटे को उतारा मौत के घाट


अनिल कुमार

मड़िहान/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मड़िहान बाजार स्थित गुप्ता भवन में सम्पत्ति को लेकर एक युवक ने अपने ही सौतेली मां और उसके पुत्र को मौत के घाट उतारा। थाने से चंद कदमों की दूरी पर कस्बे में हुई दो दो हत्याओं से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है, कि संपत्ति को लेकर मां बेटे की हत्या हुई है।

कस्बा निवासी ज्योति प्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रेमचंद्र गुप्ता सन 1984 में  मऊ जनपद के वलिदपुर से मड़िहान बाजार में आकर बस गए। धीरे-धीरे समय गुजरता गया और प्रेमचंद गुप्ता पी. डब्लू. डी. के बड़े ठेकेदार के रूप में काम करने लगे और उनकी संपत्ति में इजाफा होता गया।ऊषा देवी से विवाह हुआ था, जिनसे दो बच्चों के गुंजन बड़ी पुत्री और राहुल गुप्ता हुए। कुछ ही समय बाद लगभग 36 वर्ष पहले पत्नी की मौत के बाद,प्रेमचंद्र गुप्ता ने दूसरी शादी द्वितीय ऊषा गुप्ता से की, जिससे एक पुत्र आयुष गुप्ता,दो पुत्रियां संध्या गुप्ता और विनीता गुप्ता हुई। ठेकेदार द्वारा अपने तीनों पुत्रियों की शादी करने के बाद आरोपी राहुल का भी विवाह सन 2009 में मिर्जापुर मुकरी बाजार में हुई थी, जो सन 2013 में टूट गई। वही लगभग तीन वर्ष घर पर बिताने के बाद राहुल कही चला गया।

जो पिता प्रेमचंद्र गुप्ता की सन 2023 में मौत की खबर पाकर वापस लौटा। मृतक आयुष गुप्ता का विवाह जिगना निवासी पिंकी गुप्ता से लगभग 08 वर्ष पहले हुई थी।जिनसे एक 07 वर्षीय पुत्र ओम गुप्ता है।जो अपने ननिहाल में रहता है।वही पिंकी गुप्ता का शव विवाहिता के कमरे में फंदे से लटकता मिला था। मायके वालों की तहरीर पर मृतक के साथ साथ पूरे परिवार पर दहेज हत्या का मुकदा भी पंजीकृत हुआ था।जिसमें आयुष जेल भी गया हुआ था।दोनों पक्षों के आपसी सहमति पर मामला शांत हुआ। मामला शांत होने के बाद ही ददरी गांव में दूसरी शादी कर ली।वह भी विगत तीन वर्षों से अपने मायके में रह रही है।
दो दिन से लापता युवक का शव तालाब में मिला, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के जमुई गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब घर के पास स्थित तालाब में 23वर्षीय युवक का शव उतराया हुआ मिला। जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक का शव बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान गांव निवासी सोम गौतम पुत्र राधेश्याम गौतम के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार सोम गौतम दो दिन पहले दस जनवरी को घर से किसी काम से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिवार की चिंता बढ़ने लगी। रात भर घरवाले उसकी तलाश किए।

अगले दिन कोई सुराग नहीं मिला तो पिता राधेश्याम गौतम मड़िहान थाने पहुंचे और बेटे के लापता होने की तहरीर दी। पुलिस भी तलाश में जुटी थी, लेकिन किसे पता था कि जिसकी खोज हो रही है, वह जिंदगी की जंग हार चुका है। मंगलवार को जब ग्रामीणों ने घर के पास स्थित पोखरे में शव उतराता देखा, तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते चीख-पुकार शुरू हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। बेटे का शव देखकर मां बदहवास होकर जमीन पर गिर पड़ी, वहीं पिता की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। सूचना पर मड़िहान पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोखरे से बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इंस्पेक्टर बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।