मेडिकल कॉलेज में चूहों के वीडियो पर चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित
*48 घंटे में प्रधानाचार्य ने मांगी जांच रिपोर्ट

गोंडा।जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड में चूहों के आतंक का वीडियो वायरल होने के बाद अब कॉलेज प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है।मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डाक्टर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर डीएन सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है।जांच कमेटी को 48 घंटे के अंदर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रधानाचार्य, जिलाधिकारी व शासन को भेजने का निर्देश दिया गया है।वीडियो वायरल होने के बाद देश के कई राजनीतिक पार्टियों और नेताओं ने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था,स्वास्थ्य मंत्री और गोंडा स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठाए थे।इस पर जिलाधिकारी और शासन द्वारा मेडिकल कॉलेज को फटकार लगाने के बाद अब जांच के आदेश दिए गए हैं।वहीं इस मामले में प्रधानाचार्य डाक्टर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने बताया कि सभी वार्डों में दवा का छिड़काव कराया गया है और चूहे अब गायब हो गये हैं।उन्होंने कहा कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उनके स्तर से विस्तृत रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी व शासन को भेजी जाएगी।रिपोर्ट में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।प्रधानाचार्य ने कहा कि मरीजों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।ठंड के मौसम में मरीजों के साथ तीमारदार अधिक खाने पीने की चीजें लेकर आते हैं और पुरानी बिल्डिंग होने के कारण चूहे अंदर प्रवेश कर जाते हैं।उन्होंने बताया कि इस समस्या को दूर करने के लिए बिल्डिंग को एक महीने में दूसरे भवन में शिफ्ट किया जाएगा,जिससे पूरी समस्या खत्म हो जाएगी।
महिला समूह में 1.15 करोड़ का घोटाला,तत्कालीन ब्लॉक मिशन मैनेजर सहित 12 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज
गोंडा।जिले के आकांक्षी ब्लॉक रुपईडीह में स्वयं सहायता समूहों के संचालन में 1.15 करोड़ रुपए के सामुदायिक निवेश निधि घोटाले का मामला सामने आया है।पुलिस ने इस मामले में तत्कालीन ब्लॉक मिशन मैनेजर कुलदीप कुमार सहित समूह, ग्राम संगठन और संकुल संघ की 12 महिला पदाधिकारियों के खिलाफ चार अलग अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।सभी मुकदमे खरगूपुर थाने में दर्ज किए गए हैं और जांच शुरू कर दी गई है।जांच में खुलासा हुआ है कि यह घोटाला वर्ष 2022 से ही चल रहा था।रुपईडीह ब्लॉक नीति आयोग की निगरानी में एक आकांक्षी ब्लॉक के रूप में कार्य कर रहा था।दिसंबर 2024 में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के निर्देश पर पहला मुकदमा दर्ज किया गया था।इसके बाद ग्राम्य विकास आयुक्त के आदेश पर पूरे ब्लॉक की विस्तृत जांच कराई गई जो लगभग एक वर्ष तक चली।आरोपों की पुष्टि होने के बाद अब चार मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।सहायक विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास) विष्णु प्रजापति के अनुसार,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह,ग्राम संगठन और संकुल संघ का गठन किया गया था।नियमानुसार प्रत्येक समूह को पहले 1.10 लाख और बाद में 1.50 लाख रुपए सामुदायिक निवेश निधि के रूप में दिए जाने थे।हालांकि तत्कालीन बीएमएम कुलदीप कुमार की मिली भगत से नियमों को ताक पर रखकर कहीं 13 लाख तो कहीं 42 लाख तक की रकम जारी करवा लिया गया।दर्ज किए गए चार अलग अलग मामलों में अवस्थी पेंट्स स्वयं सहायता समूह,फरेंदा शुक्ल में 21,21,531रुपए के गबन का आरोप है।इसमें अध्यक्ष सावित्री देवी, सचिव रंजना तिवारी,कोषाध्यक्ष जोखना देवी और बीएमएम कुलदीप कुमार नामजद हैं।वहीं भारतीय महिला संकुल प्रेरणा संघ में 13,20,000 रुपए की हेराफेरी के आरोप में अध्यक्ष अर्चना, सचिव राजरानी और कोषाध्यक्ष अंक कुमारी पर मुकदमा दर्ज हुआ है।इसके अतिरिक्त महिला शक्ति ग्राम संगठन पचरन में 38,85,960 रुपए के गबन के मामले में अध्यक्ष अर्चना, सचिव नन्की,कोषाध्यक्ष कामू और बीएमएम कुलदीप कुमार को आरोपी बनाया गया है।राधा महिला ग्राम संगठन खरगूपुर डिंगुर में 42,61,900 रुपए की हेराफेरी के आरोप में अध्यक्ष अंक कुमारी,सचिव काजल तिवारी,कोषाध्यक्ष कांति देवी और बीएमएम कुलदीप कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने दो युवतियों को बरामद किया
गोंडा। जिले के वजीरगंज पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गायब दो युवतियों को बरामद किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विपुल पाण्डेय ने बताया कि,
10/2026 धारा 87 बीएनएस के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में मिशन शक्ति टीम के उ0 नि0 कैलाशनाथ
का0 मनीष कश्यप,म0का0 सोनम सिंह व सरिता कस्बे में भ्रमणशील थी,चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति  मिशन शक्ति टीम को देखकर मौके पर ही दो युवतियाँ को छोड़कर भाग गया ,युवतियाँ थाने पर लाकर मिशन शक्ति केन्द्र में काउंसिलिंग करते हुये उनके परिजनो को सूचित किया गया है।जिसके उपरांत विशेष वाहक महिला कर्मी के साथ वन स्टाप सेन्टर रवाना किया गया है।
मूषक राज को देखकर स्वास्थ्य मंत्री को कहीं खांसी न आ जाए- अखिलेश यादव
*मेडिकल कॉलेज में चूहों की वीडियो पर राजनीति तेज

गोंडा।मेडिकल कालेज के आर्थो वार्ड में चूहों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कम्प मच गया है।मरीजों के वार्ड में चूहों की मौज देख विपक्षी पार्टियों ने राज्य सरकार व स्वास्थ्य मंत्री पर जमकर निशाना साधा।समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक्स (ट्विटर) एकाउंट पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में मूषकराज देखकर स्वास्थ्य मंत्री जी को कहीं खांसी न आ जाए,लेकिन खांसने से पहले सोच लें कि कहीं कोई गलती से उनको अपने खास लोगों का बनाया,सीरप न पीने को दे दें।उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विभागीय मंत्री बृजेश पाठक को भी घेरा।कांग्रेस नेता रागिनी नायक और सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गोंडा मेडिकल कॉलेज का यह वार्ड इंसानों के लिए नहीं,चूहों के लिए है।संक्रमण और गंभीर बीमारियों का खतरा मंड़रा रहा है लेकिन प्रशासन गंभीर नहीं।आम आदमी पार्टी ने भी ट्वीट कर कहा कि गोंडा में चूहे इतने सक्षम हो गये हैं कि अब डाक्टरों की जगह  मरीजों का इलाज कर रहे हैं।कौशांबी सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने लिखा,गोंडा आर्थो वार्ड में कूदफांद रहे हैं,संक्रमण और असमय मौतें भी इन्हीं कारणों से होती है।नौ साल के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में स्वास्थ्य विभाग का यही वास्तविक चेहरा है।मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि वार्ड में दवा का छिड़काव कराया गया और चूहे गायब हो गए हैं।उन्होंने कर्मचारियों को नोटिस देकर सफाई पर सख्ती करने के निर्देश दिए।सीएमएस ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों का का सवाल उठाना है और हमारा काम काम करना है।उनके सवालों का जवाब देना हमारा काम नहीं।
50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं  ने लगाई आस्था की डुबकी
सरयू और पसका घाटों पर उमड़ी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गोंडा।जिले में मकर संक्रांति का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।जिले के करनैलगंज व पसका घाट पर सरयू नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है।सुबह 4 बजे से ही घाटों पर भारी भीड़ उमड़नी शुरू हो गई थी।अब तक 50000 से अधिक लोग इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हो चुके हैं।श्रद्धालु सूर्य देवता की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ के लिए स्नान कर रहे हैं।

दूर दूर से लोग इन घाटों पर पहुंच रहे हैं।श्रद्धालुओं का मानना है कि मकर संक्रांति पर सरयू में स्नान करने से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और पुण्य मिलता है।हिन्दू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है क्योंकि इसे सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का दिन माना जाता है।इस आयोजन के सफल और सुरक्षित संचालन के लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है।

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को नदी के किनारे तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें भी घाटों पर लगातार चौकसी बरत रही हैं।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नदियों के किनारे विशेष रैंप और मार्ग बनाए गए हैं।घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी व्यवस्था की है कि इस धार्मिक अवसर पर कोई अप्रिय घटना न घटे और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
अवैध बालू खनन मामले में सीगल इंडिया कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज
79.40 लाख रुपये का जुर्माना

गोंडा।जिले में सीगल इंडिया कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन का मामला सामने आया है।नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज माझा में मिट्टी खुदाई की आंड़ में यह अवैध खनन किया जा रहा है।जांच कज दौरान सामने निकलकर आया है कि 18600 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 1.10 मीटर गहराई में कुल 20460 घनमीटर बालू का अवैध

उत्खनन पाया गया है।जिले के खनन अधिकारी डाक्टर अभय निरंजन द्वारा नवाबगंज थाने में सीगल इंडिया कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि विकास मणि त्रिपाठी निवासी इलाहाबाद के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है।उन पर अवैध खनन और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की 8 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।खनन विभाग ने विकास मणि त्रिपाठी पर 79.40 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है और उन्हें तत्काल यह धनराशि जमा करने का निर्देश दिया है।यह कार्रवाई जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेश पर किया गया है।बताते चलें कि कल ही नवाबगंज पुलिस व तरबगंज एसडीएम विश्वामित्र सिंह और खनन अधिकारी डाक्टर अभय निरंजन ने छापेमारी कर तीन डंपरों को जब्त कर नवाबगंज थाने में सीज किया था।

गौरतलब है कि इसी कंपनी द्वारा बीते 18 नवंबर 2025 को भी अयोध्या बाईपास रिंग रोड निर्माण की आंड़ में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया था।तब भी खनन विभाग और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात डंपर व एक पोकलैंड मशीन को जब्त कर नवाबगंज थाने के सुपुर्द कर दिया था।बीते नवंबर माह में भी लोगों ने अवैधि रूप से मिट्टी खनन करते हुए सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया था।इनके ऊपर यह भी आरोप लगाया गया है कि यह कंपनी लगातार इस तरीके से कार्य करने को लेकर आदी हो चुकी है और ऐसे में उनके खिलाफ अब कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।यहाँ यह बताना आवश्यक है कि सीगल इंडिया जो कि दिल्ली की कंपनी है इसे गोंडा में अयोध्या बाईपास रिंग रोड निर्माण को लेकर काम दिया गया है और उनके द्वारा वहां पर मिट्टी पटाई का काम किया जा रहा है।इन लोगों द्वारा मिट्टी खुदाई को लेकर के गोंडा से सटे अयोध्या की सीमा में परमीशन लिया गया था परन्तु इन लोगों द्वारा वहां पर मिट्टी की खुदाई न करके गोंडा की सीमा में अवैध रूप से पोकलैंड और जेसीबी के माध्यम से बालू का खनन किया जा रहा था।वहीं खनन अधिकारी डाक्टर अभय निरंजन ने बताया कि मौके पर पहुंच करके हम लोगों द्वारा पूरे मामले की जांच की गई तो 20460 घनमीटर अवैध रूप से बालू का खनन किये जाने को लेकर पुष्टि हुई है।मौके पर लेखपाल व उपजिलाधिकारी तरबगंज भी  थे और पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद थी तथा अब मेरे द्वारा इनके खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।इस कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि विकास मणि त्रिपाठी के खिलाफ खनन विभाग द्वारा 79.40 लाख रुपए का अवैध बालू खनन को लेकर जुर्माना लगाते हुए इन्हें नोटिस देकर के जमा करने के निर्देश दिये गये हैं।यदि यह समय रहते जुर्माना नहीं जमा करते हैं तो उनके खिलाफ खनन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
तीन पूर्व शाखा प्रबंधक सहित एक पूर्व कैशियर निलंबित
*205 खातों की होगी जांच

गोंडा।जिले के यूपी कोआपरेटिव बैंक की बडगांव शाखा में हुए बड़े पैमाने पर ऋण घोटाले के मामले में विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ हो गई है।बैंक के महाप्रबंधक कपिल पाठक ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन कुमार पाल,पूर्व शाखा प्रबंधक अजय कुमार और सुशील कुमार गौतम तथा तत्कालीन सहायक कैशियर पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इस मामले में दो मुकदमे पहले ही दर्ज हो चुके हैं।महाप्रबंधक कपिल पाठक ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।प्रारंभिक विभागीय जांच में इन चारों की घोटाले में अहम भूमिका सामने आई है।जांच प्रभावित न हो इसलिए पुलिस जांच शुरू होने से पहले इन्हें निलंबित कर दिया गया है।महाप्रबंधक कपिल पाठक ने निलंबित कर्मचारियों को पुलिस जांच में सहयोग करने के निर्देश दिये हैं।नगर कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।पुलिस विभाग 205 खाताधारकों के खातों की भी गहनता से पड़ताल करवा रहा है।आरोप है कि इन लोगों ने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर 21.47 करोड़ रुपये का घोटाला किया है।यह घोटाला दिसंबर 2021से शुरु हुआ था,जहाँ गोंडा की इस शाखा में ऋण वितरण को कमाई का जरिया बना लिया गया था।आरोप है कि बैंक कर्मचारियों ने लोगों को विश्वास में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी किया।नियमों के अनुसार ऋण देने से पहले पात्रता,आय प्रमाण पत्र,जमानत और फील्ड वेरीफिकेशन अनिवार्य होता है।हालांकि अधिकांश मामलों में इन नियमों का उल्लंघन किया गया और फाइलें केवल कागजों पर तैयार की गई।वहीं यूपी कोआपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक कपिल पाठक ने बताया कि गोंडा में जिस तरीके से फ्राड और घोटाला किया गया है यह कतई बर्दाश्त नहीं है।उत्तर प्रदेश सरकार व विभाग द्वारा जीरो टालरेंस नीति के तहत इस फ्राड और भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
शिक्षक विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हुई बैठक

गोंडा।उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की एक आपात बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।जिसमें मौजूद प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारियों ने शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी के जनपदीय प्रतिनिधि विनय कुमार शुक्ला के कार्यशैली का विरोध करते हुए कहा कि इनका कृत्य प्रधानाचार्यों,शिक्षकों तथा कर्मचारियों के विरोध में और प्रताड़ना युक्त रहता है।

प्रधानाचार्यों ने आरोप लगाया कि शिक्षक विधायक प्रतिनिधि एम डी एम और शिक्षकों के वेतन आदि को लेकर मानसिक तनाव उत्पन्न करते हैं और शिक्षकों का हितैषी बताकर माध्यमिक शिक्षा विभाग को परेशान करते हैं।बैठक में एक प्रस्ताव पारित करते हुए निर्णय लिया गया कि शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी से मिलकर विनय कुमार शुक्ला को प्रतिनिधि के दायित्व से हटाने तथा अपने प्रभाव से शिक्षक विरोधी कृत्यों पर अविलंब लगाम लगाने की मांग करेंगे तथा यदि शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों की समस्याओं का निदान नहीं होगा तो जिले के शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षक विधायक से मिलकर वार्ता करने के बाद आगामी विधान परिषद चुनाव में जिले के शिक्षक स्वयं निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि यदि शिक्षक विधायक अपने‌ प्रतिनिधि से शिक्षक विरोधी कार्य कराते रहे तो प्रदेश नेतृत्व को इस आशय का प्रस्ताव भेजा जाएगा कि आगामी विधान परिषद चुनाव में सहयोग का निर्णय वापस लिया जाए।बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह व जिला मंत्री सहदेव सिंह ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जो भी प्रस्ताव परिषद की बैठक में पास किया जाएगा उसका कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा।
सरकारी कार्य में बाधा डालने व जानलेवा हमला करने के 01 आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री उदित नारायण पालीवाल के नेतृत्व में थाना खोड़ारे पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 10/2026 धारा 132/352/109 बीएनएस से सम्बन्धित 01 नामजद अभियुक्त कौशल पुत्र परशुराम निवासी ग्राम शुकुलपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा को सिकहरा शिव मन्दिर के पास रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 12.01.2026 को कां0 मोहम्मद जाफ़र, डायल-112 वाहन पीआरवी 5120 पर चालक हो0गा0 राम बहाल मौर्या के साथ सूचना पर पर ग्राम शुकुलपुर थाना परसपुर गए थे, जहाँ कौशल पुत्र परशुराम व अन्य ने कां0 मोहम्मद जाफ़र के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से मफलर से गला कस दिया था । कां0 मोहम्मद जाफ़र की लिखित तहरीर के आधार पर थाना खोड़ारे पर 02 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें आज दिनांक 14.01.2026 को थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा 01 नामजद अभियुक्त- कौशल पुत्र परशुराम निवासी ग्राम शुकुलपुर थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा को सिकहरा शिव मन्दिर के पास रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
ऑपरेशन साइबर कवच के दृष्टिगत थाना कर्नलगंज की साइबर हेल्पडेस्क टीम द्वारा पीड़ित की खाते से कटे 68,000/- रूपये कराए गए वापस
गोण्डा। जनपद गोण्डा में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के मार्गदर्शन में थाना कर्नलगंज साइबर हेल्प डेस्क की टीम द्वारा पीड़ित की फ्रॉड गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए धनराशि 68,000/- पीड़ित के खाते में वापस करायी गयी।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
आवेदक श्री विजय कुमार मौर्या पुत्र शिव भगवान निवासी मौर्यानगर चौराहा थाना को0 कर्नलगंज जनपद गोण्डा द्वारा कुल 68,000/- रूपये खाते से कट जाने के संबध में शिकायकर्ता द्वारा आनलाइन शिकायत की गई थी । जिसपर थाना कर्नलगंज की साइबर हेल्पडेस्क टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए पीड़ित की 68,000/- रू0 की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ित द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए थाना कर्नलगंज की साइबर हेल्पडेस्क की टीम को धन्यवाद दिया गया।

*नोट-* साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 पर सूचना अंकित कराये, सूचना विलम्ब से देने पर साइबर अपराधियों द्वारा धन निकाल लिया जाता है। धन निकलने के उपरान्त पैसे वापस होने की सम्भावना बहुत कम होती है। लोगो को साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं थाना पर गठित साइबर सेल को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल शिकायत दर्ज कराएँ।

*साइबर सुरक्षा टिप्स-*
01. ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें
02. किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें।
03. सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
04. अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें।
05. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।
06. ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें।
07. पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें।
08. ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें।
09. साइबर बुलिंग और साइबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
10. ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें।