राजभवन प्रांगण में 6 से 8 फरवरी तक सजेगी प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2026
* प्रदेशभर के उद्यानों व गृहवाटिकाओं के बीच होंगी प्रतियोगिताएं, ऑनलाइन पंजीकरण 30 जनवरी तक
लखनऊ। राजभवन प्रांगण, लखनऊ में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2026 का आयोजन इस वर्ष भी 6, 7 एवं 8 फरवरी 2026 को किया जाएगा। यह आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत पत्र सूचना शाखा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
प्रदर्शनी में प्रदेश भर के व्यक्तिगत बंगलों, गृहवाटिकाओं, कार्यालय परिसरों, शिक्षण संस्थानों, पब्लिक पार्कों के साथ-साथ प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्थलों के उद्यानों को विभिन्न श्रेणियों में शामिल किया जाएगा। इन सभी श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रदर्शनी में भाग लेने के इच्छुक उद्यान एवं गृहवाटिका प्रेमियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 16 जनवरी 2026 से प्रारंभ हो चुकी है, जो 30 जनवरी 2026 को अपरान्ह 3:00 बजे तक चलेगी। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी http://upflowershowlko.com पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
ऑनलाइन पंजीकरण के पश्चात आवेदकों को पंजीकरण आवेदन की एक प्रति कार्यालय अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ में अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। पंजीकृत उद्यानों एवं गृहवाटिकाओं की विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताओं की जजिंग 31 जनवरी एवं 1 फरवरी 2026 को निर्णायक टोलियों द्वारा की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ से संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए दूरभाष संख्या 0522-2975506 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1