मवाना तहसीलदार ने बहसूमा पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
बहसूमा। मवाना तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने रविवार को बहसूमा स्थित पोलिंग बूथ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य आगामी मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना रहा। तहसीलदार ने मतदान केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, रैंप एवं बिजली व्यवस्था का बारीकी से जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से मतदान की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूरे कर लिए जाएं। विशेष रूप से बुजुर्गों, दिव्यांग मतदाताओं एवं महिलाओं के लिए सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
तहसीलदार ने मतदान कर्मियों को निष्पक्षता, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता का मतदान करना महत्वपूर्ण है और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो।
इस अवसर पर सुपरवाइजर विनय कुमार, नगर अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर फरीदी, पूर्व सभासद जुन्नूरैन, नगर सभासद वीरेंद्र, सलीम मूसा, पूर्व सभासद सर्वेश कुमार, आसिफ कसार, जितेंद्र राठी, किसान नेता शुभम लंबा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के अंत में तहसीलदार ने अधिकारियों को सतर्क रहने एवं मतदान दिवस तक नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में जुटा हुआ है।
1 hour and 24 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1