Mirzapur: शासन से स्वीकृति मिली तो जनपद को मिल सकते है दो नए विकास खण्ड-भेजा गया प्रस्ताव
जनपद के प्रभारी मंत्री, कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक की गई आहूत

जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा बताए गए समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण कराने का दिया गया निर्देश

बिजली विभाग के अधिकारियो द्वारा फोन न उठाए जाने की श्किायत पर मंत्री ने व्यक्त की नाराजगी-पुनरावृत्ति होने पर की जाएगी कड़ी कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थो के बिक्री पर लगाए प्रभारी रोक  -नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’

जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी के बीच बेहतर तालमेल बनाकर जनपद व विकास के कार्यो में लाई जाए गति

संतोष देव गिरि
मीरजापुर। 12 जनवरी 2026- प्रदेश के मंत्री औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ की अध्यक्षता में अष्टभुजा निरीक्षण गृह में जिला प्रशासनिक समन्वय समिति, कोर कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्या, विधायक छानबे रिंकी कोल, भारतीय जनता पार्टी के जनपद प्रभारी सरोज कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, जिला अध्यक्ष युवा मंच अपना दल एस उदय सिंह पटेल, भाजपा नेता रवि पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी अपना दल एस शंकर सिंह चौहान के अलावा जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, पुलिस उप महानिरीक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर तापस मिहिर, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए धर्मजीत सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, सिंचाई, लघु डाल, जल निगम के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पिछले कोर कमेटी के बैठक में  जनप्रतिनिधिगण के द्वारा उठाए गए विभिन्न 34 समस्याओं, बिन्दुओं की अनुपालन आख्या के बारे में बिन्दुवार कैबिनेट मंत्री व जनप्रतिनिधिगण को अवगत कराया गया। गत बैठक में जनपद मीरजापुर में विकास खण्ड राजगढ़, जमालपुर एवं नरायनपुर से कुछ-कुछ हिस्सा लेकर अहरौरा को नए विकास खण्ड बनाए जाने, इसी प्रकार छानबे विकास खण्ड का क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण नरोईया को नया विकास खण्ड बनाए जाने के प्रस्ताव की अनुपालन आख्या के सम्बंध में बताया गया कि जिलाधिकारी की तरफ से अहरौरा एवं नरोईया को नया विकास खण्ड बनाए जाने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया गया है, यदि शासन से स्वीकृति प्राप्त होती है तो जनपद को दो नए विकास खण्ड की सौगात मिल सकता है जिससे विकास कार्यो में गति प्रदान हो सकेगी। नगर पालिका परिषद मीरजापुर का सीमा बढ़ाए जाने पर भी चर्चा की गई। नटवा से इमामबाड़ा तक के सड़क के चैड़ीकरण के सम्बंध में विधायक नगर के द्वारा उठाए गए मुद्दे पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को सीमांकन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। विधायक नगर के द्वारा शास्त्री ब्रिज पर जाम से छुटकारा के दृष्टिगत ब्रिज के बगल से ढलान पर विन्ध्याचल से आने वाले यात्रियों के ब्रिज पर जाने हेतु मार्ग चैड़ीकरण के प्रस्ताव पर निर्देशित किया गया कि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग  विधायक नगर से समय लेते हुए मौके पर सत्यापन कर आख्या प्रस्तुत करें। बैठक में नगर पालिका परिषद मीरजापुर को नगर निगम बनाए जाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता व कार्मिको के द्वारा फोन न उठाए जाने की शिकायत पर प्रभारी मंत्री ने अधिशासी अभियंता विद्युत व अन्य अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि जनप्रतिनिधिगण के द्वारा फोन किए जाने पर फोन न उठाए जाने की शिकायत की पुनरावृत्ति होती है तो निलम्बन की कार्यवाही कराई जाएगी। विद्युत विभाग में उपभोक्ताओ को बढ़े हुए बिल, अधिक बिल भेजे जाने की शिकायत पर सुधार लाने का निर्देश दिया गया। कतिपय स्थानो पर अवैध रूप से गांजा, चरस व अन्य नशीले मादक पदार्थो के बिक्री की शिकायत पर मंत्री औद्योगिक विकास ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध मादक पदार्थो के बिक्री पर प्रभावी रोक लगाई जाए तथा सम्बन्धित दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा प्रभारी मंत्री को विगत माह की गई कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा लोवर खजुरी के पूर्व की तरफ एवं हरई नहर पर क्षतिग्रस्त स्थलो को ठीक कराने के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियो से कहा। धान खरीद के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद में प्राप्त धान खरीद के लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है किसानो को किसी प्रकार की असुविधान हो लक्ष्य बढ़ाने के लिए शासन को पत्राचार किया गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसानो को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए, कोई केन्द्र बन्द न किया जाए बिचैलिया की सहभागिता न होने पाए।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं यशस्वी मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी नेतृत्व में यह डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका प्रयास सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है। श्रमिको के सम्मान के लिए वी0जी0 राम जी की योजना भी लाई गई है जिसका अधिकारी नियमानुसार अमल करे। प्रशासनिक अधिकारी, मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के विकास की दिशा में कार्य करे। मा0 विधायक/अन्य जनप्रतिनिधिगण के द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्रो को जो जायज हो ससमय निस्तारण सुनिश्चित करे, जो निस्तारण के योग्य न हो उसको कारण सहित अवगत करा दे। उन्होंने कहा कि यदि किसी समस्या/प्रार्थना पत्र धनराशि अवमुक्त कराने अथवा शासन स्तर पर हो तो उसे भी मा0 जनप्रतिनिधिगण के द्वारा व जिलाधिकारी के माध्यम से शासन स्तर पर पत्राचार कर अवगत कराया दिया जाए। उन्होंने कहा कि हम सभी का उद्देश्य है कि प्रदेश व जनपद का विकास करना, गरीब मजदूर व दूर दराज से आने वाले व्यक्तियों के समस्याओ  का समाधान करना है, अधिकारी पूरी मनोयोग व पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दृष्टिगत बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिया दिशा निर्देश

मीरजापुर 12 जनवरी 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी प्रारंभिक परीक्षा-2025 के दृष्टिगत बैठक कर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 17 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दो पालियों में यथा प्रथम पाली 09 बजे से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली 03 से 05 बजे आयोजित की जाएगी। परीक्षा दिनांक 17 जनवरी 2026 को जनपद में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु परीक्षा में लगे मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें। यह भी कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने की नियत समय से एक घंटा 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा प्रवेश बंद होने के उपरांत किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र मेे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा की परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा- कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर युक्त/इलेक्ट्रॉनिक घड़ी आदि कागज, कापी, किताबें नोट्स, पत्रिकाएं आदि सामग्री आदि लाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की तलाशी पुलिस कार्मिकों द्वारा एवं तत्पश्चात कार्यदायी संस्था के कार्मिको  द्वारा हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर द्वारा सतर्कता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें जिससे कि कोई अभ्यार्थी किसी प्रकार की अवांछित सामग्री लेकर कक्ष में प्रवेश न कर सके। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो फोटो तथा आई0डी0 प्रूफ की मूल प्रति तथा एक छाया प्रति लेकर उपस्थित होने हेतु प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देशक का भली बात अध्ययन करते हुए लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा की परीक्षा से दिन पूर्व संबंधित अन्य सभी तैयारी के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि के साथ प्रत्येक कक्ष में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे के माध्यम से हो रहे लाइव स्ट्रीमिंग का कंट्रोल रूम में लगे मॉनिटर से अवलोकन कर यह सुनिश्चित करें कि सभी कक्ष में प्रवेश द्वार एवं कक्ष में लगाए गए सीटिंग प्लान के अनुसार कक्ष में फर्नीचर कवर हो रहा है यदि कवर नहीं हो रहा है तो कैमरे के एंगल को सही कराएं जिससे परीक्षा दिवस को सभी अभ्यर्थिी उससे कवर हो सके, ताकि उनकी समस्त गतियां की निगरानी की जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, मड़िहान अनेग सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी अशोक कुमार त्रिपाठी, परीक्षा हेतु आयोग से नामित प्रेक्षक मो इस्माइल खान सहित केन्द्र व्यवस्थापक व परीक्षा से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
तेज रफ्तार पिकअप की चपेट आने से युवक की दर्दनाक मौत

मड़िहान/मीरजापुर।लालगंज कलवारी मार्ग पर दर्दनाक मंजर देखकर राहगीरों की आंखें नम कर दीं। तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान चली गई। घटना की खबर लगते ही रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयावह थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में हंसता- खेलता घर उजड़ गया और एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान सेमरा खुटारी निवासी रामदुलारे का पुत्र पप्पू घर से किसी कम से निकला था, लालगंज कलवारी मार्ग स्थित अंधा मोड पर पहुंचा ही था कि पीछे से पिकअप रौंदते हुए निकल गई।

टक्कर के बाद आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। सड़क पर खून से लथपथ पड़े पपू को देख हर कोई सन्न रह गया। किसी ने पानी पिलाने की कोशिश की तो किसी ने एंबुलेंस बुलाने को कहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पपू की सांसें थम चुकी थीं और सड़क किनारे पड़ा उसका शरीर दर्दनाक हादसे की गवाही दे रहा था।

हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात बाधित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने फरार पिकअप वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है। जैसे ही हादसे की खबर पपू के घर पहुंची, तो कोहराम मच गया। मां की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, पत्नी बेसुध है और बच्चे अपने पिता को ढूंढते हुए रोकर बेहाल हैं।
मृत बाइक सवार के बड़े भाई ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के ड्रमंडगंज घाटी में रविवार दोपहर  ट्रक के कुचलने से बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी की मौत होने के बाद मृतक के बड़े भाई अजय कुमार ने रविवार देर रात अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।।इस संबंध में प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के सैंम्हा गांव निवासी मृत कपड़ा व्यवसायी संजय सिंह के बड़े भाई अजय कुमार की तहरीर पर रविवार की देर रात अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक बाइक सवार के बड़े भाई अजय ने आरोप लगाया कि भाई संजय सिंह रविवार को बाइक से मध्यप्रदेश के हनुमना बाजार गए थे। दोपहर दो बजे घर वापस लौटते समय जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी में पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए ट्रक नंबर यूपी 63 बीटी 4742 के अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक पर ट्रक चढ़ा दिया और बड़का मोड़ घुमान पर आकर डिवाइडर से टकरा गया।भाई संजय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना के बाद अज्ञात ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि मृत बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी के बड़े भाई अजय कुमार की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध बीएनएस की 106(1) व 281के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।
मिर्ज़ापुर शहर में महाराजा अग्रसेन के मूर्ति स्थापना व चौराहा नामकरण के लिए युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री को दिया पत्र

हलिया। (मिर्ज़ापुर):हलिया कस्बा दुर्गा बाजार निवासी अखिल भारतीय अग्रहरी समाज रजि. के युवा प्रदेश अध्यक्ष शिवा अग्रहरी ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास नंद गोपाल नंदी को पत्र देकर मिर्ज़ापुर शहर में अग्रहरी समाज के आदर्श और लोक हित के प्रति समर्पित और उनके सिद्धांतो पऱ आधारित समाज निर्माण के लिए प्रयासरत महाराजा अग्रसेन की मूर्ति स्थापना एवं चौराहा नामकरण की मांग किया है।अखिल भारतीय अग्रहरी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष शिवा अग्रहरी ने बताया की मिर्ज़ापुर शहर में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति स्थापना व चौराहा के नामकरण कराने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी को पत्रक देकर मांग किया गया है।
ड्रमंडगंज क्षेत्र के नौगवां व ढेढ़ी पहरी पर अवैध पत्थर खनन का वीडियो फोटो हो रहा वायरल

ड्रमंड गंज मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां ग्राम पंचायत में बने विद्युत उपकेंद्र के पीछे और बगल में तथा मझिगवां ग्राम पंचायत के ढेढ़ी पहरी पर पत्थर अवैध पत्थर खनन का कार्य कई महीनों से खनन कर्ताओं द्वारा तेजी से करवाया जा रहा है। शुक्रवार को नौगवां विद्युत उपकेंद्र के पीछे किए जा रहे पत्थर खनन का किसी ने फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

अवैध खनन का वीडियो वायरल होने के बाद पत्थर खननकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र में हो रहे अवैध पत्थर खनन से सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन खनन खननकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अवैध खनन कराने वाले स्थानीय मजदूरों को दोगुनी मजदूरी का लालच देकर पत्थर खनन का अवैध कार्य करा रहे हैं अवैध खनन के पत्थरों से गिट्टी तोड़वाने के बाद क्षेत्र में बन रही आरसीसी सड़कों इंटरलाकिंग तथा पक्के मकान के निर्माण कार्यों में खपाया जा रहा है। ठेकेदार भी स्थानीय स्तर पर कम दाम पर गिट्टी मिलने से खनन कर्ताओं से साठ-गांठ कर गिट्टी खरीद लेते हैं जिस जगह पर पत्थर खनन का कार्य किया जा रहा है पूरी जमीन ग्राम सभा की है।

खननकर्ताओं द्वारा विद्युत उपकेंद्र की बनाई गई सुरक्षा दीवार तक सटकर खनन करवाया गया है।पत्थर खनन से पर्यावरण को भारी क्षति पहुंच रही है। स्थानीय लोगों ने सरकारी भूमि पर किये जा रहे अवैध खनन कार्य पर अंकुश लगाने तथा खननकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जिलाधिकारी से मांग की है इस संबंध में ज्वांइट मजिस्ट्रेट एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह ने बताया कि जानकारी नही है अगर ग्राम सभा के जमीन पर अवैध  खनन हो रहा है तो जांच कर उचित कार्यवाही की।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर बच्चों को कराया योग।

मीरजापुर ।नगर के पांडेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा भारत उतर प्रदेश की ओर से जनपद के योग गुरु सह राज्य प्रभारी योगी ज्वाला सिंह ने ऑनलाइन योग कार्यशाला के माध्यम से अलग अलग बैच में बालयोग का अभ्यास कराया। इस अवसर पर योग गुरु ने स्कूल बच्चों को खड़े होकर करने वाले आसन में ताड़ासन ऊर्ध्वताड़ासन त्रिकोणासन कोणासन वृक्षासन जैसे आसनों के साथ प्राणायाम का विशेष अभ्यास कराते हुए उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर योग गुरु ने बालयोगीयों को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह योग  आपके जीवन में ऊर्जा उत्साह उमंग लाने का सबसे बड़ा साधन बनेगा  , अगर आप इस छोटी सी अवस्था से  अपने जीवन में योग प्राणायाम आदि के अभ्यास का आदत बना ले तो आने वाले समय में आप भी भारत के भविष्य बनकर स्वामी विवेकानंद , भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जैसा बल बुद्धि विद्या व सामर्थ्य प्राप्त कर देश को एक नई दशा और दिशा दे सकते हैं।

इस अवसर पर हरिद्वार से युवा भारत के मुख्य केंद्रीय प्रभारी श्रीरामाशीष ने कहा कि बाल योगियों के साथ साथ देश के हर युवा को स्वामी विवेकानंद जी जीवन से सीखते हुए , देश को नशामुक्त व्यसनमुक्त रोगमुक्त व्याधिमुक्त बनाने का संकल्प लेकर जीवन को राष्ट्रनिर्माण योगनिर्माण स्वदेशीनिर्माण से लेकर देश की हर प्रकार की शिक्षा और चिकित्सा पद्धति को सही दशा और दिशा देने की आवश्यकता है। और यह कार्य केवल युवा ही कर सकता है इसलिए युवाओं को अब तैयार होकर इस कार्य को धरातल पर लाने के संकल्पों को पूर्ण करना है।
ट्रक की चपेट में आने से कपड़ा व्यवसायी की हुई मौत
आधा किलोमीटर दूर तक बाइक को घसीटते हुए मक्का लदा ट्रक डिवाइडर में टकराया


ड्रमंडगंज।
क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में मक्का लादकर जा रहा ट्रक बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी को कुचलते हुए सीमेंट लदे ट्रक से टकराते हुए डिवाइडर में जाकर भिड़ गया। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के सैंभा गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी 40 वर्षीय संजय सिंह कुशवाहा बाइक से मध्यप्रदेश के हनुमना में कपड़ा पहुंचाने गए थे।कपड़ा पहुंचाने के बाद दोपहर में घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के जालिम मोड़ के आगे पहुंचे तो पीछे से मक्का लादकर मीरजापुर की ओर जा रहा ट्रक बाइक चालक को टक्कर मार दिया। बाइक चालक को रौंदते हुए अनियंत्रित ट्रक बाइक को घसीटते हुए आधा किलोमीटर दूर तक ले गई। ट्रक चालक तेज रफ्तार में होने के चलते जैसे ही बड़का मोड़ घुमान के पास पहुंचा तो आगे चल रहे सीमेंट लदे ट्रक से टकराते हुए डिवाइडर में जाकर भिड़ गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे एसआइ शिवाकांत पांडेय, सुभाष यादव,राम विशाल मौके पर पहुंचे और घटना की जांच करते हुए मृत कपड़ा व्यवसायी के स्वजनों को सूचना दी। सूचना पाकर रोते-बिलखते हुए पहुंचे मृतक के बड़े भाई अजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि छोटा भाई साथ में कपड़े का कारोबार करता था। मध्यप्रदेश के हनुमना में लोवर टी-शर्ट पहुंचाने गया था कि घर वापस लौटते समय ट्रक के कुचलने से मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में छोटा था। मृतक को तीन पुत्री और एक पुत्र है। पत्नी आशा देवी का रो रोकर बुरा हाल है।घटनास्थल पर मौजूद एसआइ शिवाकांत पांडेय ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से प्रयागराज जिला निवासी कपड़ा व्यवसायी की मृत्यु हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
ग्रामीण पत्रकारिता के संघर्ष और रिपोर्टिंग विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

लालगंज, मीरजापुर। कृषि सभागार में शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकारिता के संघर्ष और रिपोर्टिंग विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसी दौरान तहसील इकाई का नया अध्यक्ष श्याम मोहन उपाध्याय को बनाया गया। वक्ताओं ने पत्रकारिता को समाज और लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए कहा कि सूचना पर सबका अधिकार है और पत्रकार उसका ईमानदार माध्यम होता है।
वक्ताओं ने कहा कि खबर राष्ट्र की संपत्ति है। जिसे रिपोर्टिंग के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना पत्रकार का दायित्व है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से जुड़े मुद्दे पत्रकारिता की रिपोर्टिंग में राजनीति, सामाजिक व्यवस्था और जनसंघर्षों से जुड़े रहते हैं, ऐसे में भाषा और तथ्य दोनों का संतुलन जरूरी है।ग्रापए के मंडल अध्यक्ष रूपेश पांडे ने कहा कि आधुनिक दौर में रिपोर्टिंग अत्यंत त्वरित हो गई है, जिससे समाज को सूचना के साथ विचार की रोशनी भी मिलती है। जिला अध्यक्ष अजय ओझा ने कहा कि सूचना से समृद्ध समाज ही जागरूक होता है और जागरूक समाज ही विकास की सही दिशा तय करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राकेश त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता कोई व्यक्तिगत व्यवस्था नहीं बल्कि सामाजिक दायित्व है। पत्रकार समाचार का प्रतिनिधित्व करता है, किसी व्यक्ति या समूह का नहीं। इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश गुप्ता, गिरिजा शंकर तिवारी, अमरेश दुबे, अभय नारायण तिवारी, राजेंद्र श्रीवास्तव, रमेश शुक्ला, सभा शंकर पांडे, रणविजय सिंह, मुन्ना सिंह, प्रवीण तिवारी, श्रीचंद यादव, आशीष तिवारी, संजीव गुप्ता, विनोद मिश्रा ,प्रभाशंकर दुबे, संतोष पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
मीरजापुर में ग्राम पंचायत अधिकारी पर रिश्वत मांगने और मारपीट का गंभीर आरोप

मीरजापुर जनपद के सदर तहसील अंतर्गत ग्राम देवापुर पचवल से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक गरीब मजदूर ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर आवास योजना के नाम पर रिश्वत मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित बबलू बिन्द पुत्र तौलन बिन्द, निवासी ग्राम देवापुर पचवल, ने इस संबंध में जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा है।
शिकायत के अनुसार बबलू बिन्द एक गरीब मजदूर हैं और अक्सर बीमार रहते हैं। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2026 को शाम लगभग 4 बजे ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार सरोज उनके घर आए और प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम स्वीकृत कराने के बदले 20 हजार रुपये की मांग की। अधिकारी ने आधार कार्ड व पैन कार्ड लेकर प्रधान के घर आने को कहा। इसके बाद पीड़ित अपनी पत्नी के साथ ग्राम प्रधान के घर पहुँचा।
आरोप है कि जब पीड़ित निर्धारित राशि नहीं ला पाया और पात्रता सूची की जांच कर आवास पास कराने की बात कही, तो ग्राम पंचायत अधिकारी ने आपा खो दिया। शिकायत के मुताबिक अधिकारी ने पीड़ित के बाल पकड़कर गला दबाया, जमीन पर गिराया और लात-घूंसे से बुरी तरह पीटा। इस दौरान पीड़ित की पत्नी और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे मामला और गंभीर हो गया।
पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी ने घटना का वीडियो मोबाइल से रिकॉर्ड किया था, जिसे खंड विकास अधिकारी सिटी को भी भेजा गया, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि अधिकारी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
विवश होकर पीड़ित ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए तथा एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया जाए। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।