गया एयरपोर्ट पर DRI का बड़ा धमाका: बैंकॉक से आए यात्री के पास मिला ₹17 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा।
गया/बोधगया: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की पटना इकाई ने गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। थाई एयरवेज की उड़ान से बैंकॉक से लौटे एक यात्री के पास से 17 किलोग्राम विदेशी हाइड्रोपोनिक गांजा (वीड) बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹17 करोड़ आंकी गई है।
खुफिया इनपुट पर हुई गिरफ्तारी DRI को पहले ही सूचना मिली थी कि बैंकॉक से तस्करी का सामान लाया जा रहा है। जैसे ही संदिग्ध यात्री आकाश श्रीचंद सोहांडा (निवासी: महाराष्ट्र) एयरपोर्ट पहुंचा, टीम ने उसे दबोच लिया। उसके सामान की गहन तलाशी में अत्याधुनिक तकनीक से उगाया गया 'हाइड्रोपोनिक वीड' मिला। यह नशीला पदार्थ सामान्य गांजे से कहीं अधिक नशीला और महंगा होता है।
एयरपोर्ट प्रशासन और DRI में 'कोल्ड वॉर' इस कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियों के बीच मतभेद उभरकर सामने आए हैं। गया एयरपोर्ट के निदेशक अवधेश कुमार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि DRI ने इस पूरी कार्रवाई के दौरान एयरपोर्ट प्रशासन को विश्वास में नहीं लिया और न ही कोई औपचारिक सूचना साझा की। उन्होंने कहा कि बरामदगी की मात्रा को लेकर भी विरोधाभास है—मीडिया में 17 किलो की चर्चा है, जबकि अनौपचारिक सूत्रों से उन्हें 8 किलो की जानकारी मिली। आधिकारिक जानकारी के अभाव में उन्हें मुख्यालय को जवाब देने में परेशानी हो रही है।
वहीं, DRI सूत्रों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय तस्करी के मामलों में 'गोपनीयता' सबसे महत्वपूर्ण होती है, ताकि मुख्य सरगना को भनक न लगे।
क्या है हाइड्रोपोनिक गांजा (Hydroponic Weed)?
यह मिट्टी के बिना, केवल पोषक तत्वों वाले पानी और नियंत्रित वातावरण (Indoor) में उगाया जाने वाला गांजा है। इसमें नशीला तत्व (THC) बहुत अधिक होता है, जिस कारण इसकी कीमत करोड़ों में होती है।













Jan 09 2026, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.0k