पर्यावरण को क्षति पहुँचाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा : खुशबू उपाध्याय

बहसुमा।मेरठ।वन विभाग की टीम ने बीती रात बहसूमा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो डंपरों को पकड़कर  वन रेंज में खड़ा कराया। शिकायत थी कि इन डंपरों द्वारा वन विभाग की पटरी पर किए गए पौधारोपण को नुकसान पहुँचाया गया है। इसी आधार पर डंपरों को जब्त कर जांच शुरू की गई।

सुबह मामले की गहन जांच-पड़ताल की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि यह शिकायत वन संपदा को हुई वास्तविक क्षति से अधिक दो पक्षों की आपसी रंजिश का है

  और तथ्यों के मिलान के बाद स्पष्ट हुआ कि विवाद निजी दुश्मनी से उपजा था।  वन विभाग ने लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया। वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय ने नुकसान करने वाले  पर दोबारा पौधारोपण कराने और उनकी नियमित देखभाल की जिम्मेदारी तय की।

वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पर्यावरणीय क्षति की भरपाई क्षति पहुँचाने वाले पक्ष द्वारा ही कराई जाएगी। वन विभाग का यह कदम साफ संदेश देता है कि  वन संपदा से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा—चाहे मामला साजिश का हो या लापरवाही का।

वन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि पर्यावरण संरक्षण के नाम पर किसी भी प्रकार की ढिलाई या बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। वन क्षेत्र अधिकारी खुशबू उपाध्याय वन दरोगा ऋषभ अतुल स्वामी वनरक्षक आदि मौजूद रहे
गौ सेवा संघ की टीम रामराज मैं किया जिला अध्यक्ष हरवीर सिंह का भव्य स्वागत
बहसूमा/ मेरठ।रामराज क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री हरवीर पाल के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ सेवा संघ, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला अध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा जिला अध्यक्ष श्री हरवीर पाल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण भाजपा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री हरवीर पाल ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण और पुनरीक्षण लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने, त्रुटियों को ठीक कराने तथा अपात्र नामों को हटवाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र के लिए जागरूक और जिम्मेदार मतदाता होना अत्यंत आवश्यक है।

श्री हरवीर पाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकारों से जोड़ने का अभियान है। उन्होंने सभी से समन्वय और सेवा भाव के साथ कार्य करने की अपील की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की रामराज टीम से विजय सिंह तोमर, अजय सिंह तोमर, प्रर्वेंद्र उर्फ जैन साहब, विक्की, अजय, ऋतिक, दीपांशु, यश एवं देवांश की सक्रिय सहभागिता रही। सभी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें भाजपा संगठन की एकजुटता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
डी मोनफोर अकादमी में ई-मैगज़ीन ‘एस्पायर’ का भव्य लोकार्पण
बहसूमा/मेरठ  ।डी मोनफोर अकादमी में आज एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धि के तहत विद्यालय की ई-मैगज़ीन ‘एस्पायर’ का भव्य शुभारंभ किया गया। ई-मैगज़ीन का लोकार्पण विद्यालय के निर्देशक डॉ. के. के. शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

ई-मैगज़ीन एस्पायर विद्यार्थियों की प्रतिभा, रचनात्मक सोच एवं शैक्षणिक गतिविधियों को एक सशक्त डिजिटल मंच प्रदान करती है। डिजिटल युग में शिक्षा को नई दिशा देने की इस पहल को सराहनीय कदम बताया गया।

ई-मैगज़ीन में विद्यालय में अब तक आयोजित विभिन्न शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया है। साथ ही इसमें विद्यालय के निर्देशक डॉ. के. के. शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा एवं निर्देशिका डॉ. गरिमा वर्मा द्वारा किए गए शैक्षणिक व प्रशासनिक प्रयासों तथा विद्यालय के समग्र विकास में उनके महत्वपूर्ण योगदान को प्रमुखता से दर्शाया गया है।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा, निर्देशिका डॉ. गरिमा वर्मा, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

अंत में सभी उपस्थितजनों ने ई-मैगज़ीन एस्पायर की सफलता की कामना की तथा इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, नवाचार एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने वाली एक प्रेरणादायक पहल बताया। क्षेत्र के प्रमोद कुमार मनोज चौधरी सुभाष परविंदर चौधरी आदि ग्रामीणों ने इस पहल को बहुत अच्छा और बच्चों को आगे बढ़ने का रास्ता बनाया
रामराज चौकी क्षेत्र में चलाया गस्त अभियान
बहसूमा/ मेरठ।घने कोहरे के चलते सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने क्षेत्र में विशेष गश्त एवं जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि कोहरे के समय वाहन चलाते हुए फॉग लाइट अवश्य जलाएं, आगे-पीछे सुरक्षित दूरी बनाए रखें और अपनी लेन में ही वाहन चलाएं। ओवरटेक करने से बचें तथा ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार से ध्यान भटकाने वाली गतिविधियों से दूरी रखें। मोड़ पर मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें और कोहरे में इंडिकेटर का विशेष रूप से उपयोग करें।

उन्होंने कहा कि कोहरा दृश्यता को अत्यंत कम कर देता है, ऐसे में वाहन की पार्किंग लाइट, दोनों इंडिकेटर का प्रयोग करते हुए सड़क किनारे अथवा डिवाइडर पर बने सफेद निशानों (लेन मार्क्स) पर ध्यान केंद्रित कर वाहन चलाएं। वाहन के शीशे साफ रखें ताकि सामने की स्थिति स्पष्ट दिखाई दे सके।

चौकी इंचार्ज ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि नींद आने की स्थिति में या किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर वाहन चलाना जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए ऐसी अवस्था में वाहन न चलाएं। यदि कोहरा अत्यधिक घना हो और वाहन चलाना सुरक्षित न लगे, तो सड़क से हटकर किसी सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं और कोहरा कम होने का इंतजार करें।
चौकी इंचार्ज जगतपाल उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार कांस्टेबल सुधीर कुमार मौजूद रहे
गश्त अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे नियमों का पालन कर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
कीचड़ से भरे रास्तों ने बढ़ाई मुसीबतें, जान जोखिम में डालकर आने-जाने को मजबूर ग्रामीण
बहसूमा। मेरठ।हस्तिनापुर विकास खंड के गांव मोहम्मदपुर शाकिस्त में कीचड़ और जलभराव की समस्या से ग्रामीणों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। गांव की मुख्य गलियां और संपर्क मार्ग बीते कई महीनों से कीचड़ में तब्दील हैं, जिससे लोगों का पैदल निकलना तक मुश्किल हो गया है। हालात इतने बदतर हैं कि ग्रामीण जान जोखिम में डालकर इन्हीं रास्तों से आवागमन करने को मजबूर हैं।

ग्रामीण अनुज कुमार, नेपाल सिंह, धीर सिंह, यशवीर सिंह और नरेंद्र कुमार ने बताया कि नालियों की समुचित सफाई न होने और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। बारिश होने या पानी छोड़े जाने पर कीचड़ और फिसलन और भी बढ़ जाती है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोग फिसलकर गिर चुके हैं, जिससे चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। केवल आश्वासन ही दिए जाते रहे हैं, जबकि जमीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए हैं। कीचड़ और गंदगी के कारण गांव में संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द गांव की गलियों की मरम्मत, नालियों की सफाई और जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

इस संबंध में बिडीओ हस्तिनापुर से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि सफाई कर दी जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जिम्मेदार अधिकारी समस्या की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र ठोस कदम उठाएंगे, जिससे गांववासियों को राहत मिल सके।
मवाना तहसील पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
मवाना।मेरठ।भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने चौधरी इन्तजार देशवाल नेतृत्व में आज मंगलवार को मवाना तहसील पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन  किया। इस दौरान भाकियू किसान यूनियन तोमर के जिला अध्यक्ष चौधरी इन्तजार देशवाल जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारीयों द्वारा सही व्यवहार नहीं करना, गन्ना का भाव 500/ रूपए प्रति करना, स्मार्ट मीटर पर पूर्ण रूप से रोग करना, किसानों के 60 वर्ष के बाद₹10000 पेंशन करना, डाई या यूरिया किसानों को जमीन के आधार पर करना, और जनपद मेरठ में दिल्ली वह ऋषिकेश की तरह एम्स हॉस्पिटल करना, मौहम्मदपुर खेड़ी में बुढ़ी गंगा की सफाई करना, आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम संतोष कुमार को ज्ञापन सौंपा हुए निस्तारण और कार्रवाई की मांग उठाई। इसी दौरान एसडीएम संतोष कुमार ने ज्ञापन लेकर जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
क्षेत्रीय ब्राह्मण सभा समिति ने मनाई मालवीय जी व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


बहसूमा (रामराज)।क्षेत्रीय ब्राह्मण सभा समिति रामराज द्वारा पंडित नरेश शर्मा के आवास पर ब्राह्मण सभा का आयोजन कर महान शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई।

सभा का संचालन विपुल राम शर्मा ने किया तथा अध्यक्षता पंडित विजय प्रकाश शर्मा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम जी के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर क्षेत्रीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित विधि चंद शर्मा ने पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों एवं राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पंडित मदन मोहन मालवीय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान दिया, वहीं अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से देश को नई दिशा दी।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय ब्राह्मण सभा के संरक्षक पंडित प्रेम बल्लभ शर्मा के लम्बी बीमारी के बाद हुए स्वर्गवास पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही ब्राह्मण समाज के हितों पर विचार-विमर्श किया गया।

सभा में पंडित विजय प्रकाश शर्मा, अशोक शर्मा (हाशिमपुर), मनोज शर्मा, वैष्णो दयाल शर्मा, नरेश शर्मा, अंशुल अत्रे, जितेंद्र शर्मा, शंकर दयाल शर्मा, गंगे पंडित, सुमित शर्मा, गौरव भारद्वाज, नवीन कुमार शर्मा, जोगिंदर शर्मा, सचिन शर्मा, पुनीत शर्मा, सरवन शर्मा (फाजलपुर), अजय कुमार शर्मा, सतेंद्र शर्मा, विपिन शर्मा, शेखर शर्मा, प्रदीप शर्मा सहित अनेक ब्राह्मणजन उपस्थित रहे।
रामराज चौकी इंचार्ज ने गश्त कर चलाया चेकिंग अभियान
बहसुमा/ मेरठ।रामराज चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ सघन गश्त करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाजारों और संदिग्ध स्थानों पर वाहनों व व्यक्तियों की गहन जांच की गई। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट, संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त प्रतीत हो रहे लोगों से पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने आमजन से संवाद कर सुरक्षा, नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, अपराध या अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

इस चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक धर्मवीर कुमार, कांस्टेबल सुधीर कुमार हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए भविष्य में भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
डी मोनफोर अकादमी में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों में बढ़ा आत्मविश्वास

बहसूमा। मेरठ।डी मोनफोर अकादमी के परिसर में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को सही करियर चयन हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना तथा उनके भविष्य को सशक्त बनाना रहा।

इस अवसर पर प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से आए शिक्षाविदों एवं विषय-विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं, तकनीकी, प्रबंधन एवं अन्य उभरते करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को उनकी रुचि, योग्यता और लक्ष्य के अनुरूप करियर चुनने के लिए प्रेरित किया तथा भविष्य की बेहतर तैयारी हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने कहा कि,

आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थियों के लिए सही समय पर करियर मार्गदर्शन अत्यंत आवश्यक है। इससे वे अपने लक्ष्य को स्पष्ट रूप से पहचान पाते हैं और सफलता की दिशा में आगे बढ़ते हैं।

वहीं विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने कहा कि,

इस प्रकार के करियर काउंसलिंग कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए मानसिक रूप से तैयार करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी आमंत्रित शिक्षाविदों एवं विशेषज्ञों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

करियर काउंसलिंग कार्यक्रम से विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने इसे अपने भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी।

श्रद्धा और गौरव के साथ मनाया गया वीर बाल दिवस


मेरठ।बहसूमा। डी मोनफोर अकादमी में आज वीर बाल दिवस श्रद्धा, सम्मान और राष्ट्रभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। यह दिवस सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों—साहिबज़ादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह—की अद्वितीय वीरता, त्याग और बलिदान की स्मृति में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने साहिबज़ादों के जीवन, साहस और देशधर्म के प्रति उनके अटूट समर्पण पर आधारित भाषण, कविता पाठ एवं प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने अपने संबोधन में बताया कि अल्पायु में भी साहिबज़ादों ने अन्याय के सामने झुकने के बजाय सत्य, धर्म और मानव मूल्यों की रक्षा का मार्ग चुना, जो आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गुरबाणी के शबदों का पाठ एवं भावपूर्ण कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिससे विद्यालय का वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वीर बालकों का जीवन हमें साहस, आत्मबल और सच्चाई के लिए डटकर खड़े होने की प्रेरणा देता है। वहीं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, देशभक्ति और संस्कारों का विकास होता है।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना और वीर शहीदों को नमन करने के संकल्प के साथ किया गया।