विंध्याचल में श्रद्धालुओं की जेब पर डाका: अवैध पार्किंग वसूली बदस्तूर जारी
विंध्याचल। मां विंध्यवासिनी देवी धाम, जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ है, यहां लाखों श्रद्धालु साल भर दर्शन के लिए आते हैं। एक तरफ प्रशासन और आला अधिकारी भक्तों की सुविधा बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करते नजर आते हैं, तो दूसरी तरफ वाहन स्टैंड संचालक श्रद्धालुओं की जेब काटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। खुलेआम अवैध वसूली का यह खेल विंध्याचल में लंबे समय से चल रहा है, जहां वाहन स्टैंड संचालक प्रति घंटे 100 रुपये की मनमानी राशि वसूल रहे हैं।

श्रद्धालु जब मां के दर्शन के लिए वाहन लेकर पहुंचते हैं, तो उन्हें इन अवैध स्टैंडों पर पार्किंग के नाम पर जबरन पैसे देने पड़ते हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि किसी भी वाहन स्टैंड पर सरकारी रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं की गई है। यदि नगर पालिका या यातायात पुलिस द्वारा कभी रेट लिस्ट लगाई भी जाती है, तो स्टैंड संचालक इसे उखाड़ फेंकते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि यह अवैध धंधा कितनी बेखौफी से चल रहा है।

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्पष्ट फरमान जारी किया है कि वाहन स्टैंड तभी वैध माना जाए, जहां वाहनों के लिए छावनी (शेड), यात्रियों के लिए पीने का पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। लेकिन विंध्याचल में संचालित अधिकांश स्टैंडों पर इन सुविधाओं का पूर्णतः अभाव है। फिर भी ये अवैध स्टैंड अपने चरम पर चल रहे हैं। सवाल उठता है कि आखिर यह सब किसके संरक्षण में हो रहा है? प्रशासन की उदासीनता या स्थानीय स्तर पर मिलीभगत के बिना इतनी बेखौफी संभव नहीं।

यह अवैध वसूली न केवल श्रद्धालुओं को आर्थिक नुकसान पहुंचाती है, बल्कि उनकी आस्था पर भी चोट करती है। दूर-दराज से आने वाले भक्त पहले से ही यात्रा की थकान और लंबी कतारों से जूझते हैं, ऊपर से यह मनमानी वसूली उनकी परेशानी बढ़ा देती है। अन्य धार्मिक स्थलों जैसे वाराणसी के दुर्गाकुंड मंदिर में भी इसी तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जहां पार्किंग के नाम पर अतिक्रमण और अवैध चार्जिंग होती है। विंध्याचल में भी यही स्थिति है, जो योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल खड़े करती है।

प्रशासन से अपील है कि इस अवैध धंधे पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। वैध स्टैंडों की व्यवस्था की जाए, रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। तभी मां विंध्यवासिनी के भक्तों को सच्ची श्रद्धा से दर्शन का सुख मिल सकेगा।
ट्रक चालक इस्तकीन खां की मध्य प्रदेश में हृदय गति रुकने से मौत
लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के बामी गांव निवासी 40 वर्षीय ट्रक चालक इस्तकीन खां की मध्य प्रदेश में हृदय गति रुकने से मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को तब हुई जब वह नरसिंहपुर जिले के करेली कस्बे में अपने ट्रक में गुड़ लोड कर रहे थे।
गुड़ लोडिंग के दौरान इस्तकीन को अचानक सीने में तेज दर्द और जलन महसूस हुई, जिसके बाद वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद अन्य ट्रक चालकों ने तत्काल इसकी सूचना स्वजनों को दी।
इस्तकीन को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि खून की नसों में ब्लॉकेज के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। बेहतर उपचार के लिए स्वजन उन्हें प्रयागराज ले जा रहे थे, लेकिन देर रात रास्ते में ही इस्तकीन ने दम तोड़ दिया। बुधवार को सुबह जब इस्तकीन का शव उनके बामी गांव स्थित घर पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस्तकीन के निधन से उनके तीन बेटों, एक बेटी और पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
लहुरियादह गांव में नामचीन कंपनी की बोरियों में बनाकर बेचा जा रहा नकली सीमेंट
ग्रामीणों का कहना पुलिस की शह पर किया जा रहा गोरखधंधा ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के एमपी बार्डर से सटे लहुरियादह गांव में करीब एक महीने से नकली सीमेंट बनाने का कारोबार किया जा रहा है।नकली सीमेंट बनाकर रखी गई सीमेंट की बोरियों का किसी ने वीडियो फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद नकली सीमेंट बनाने का धंधा करने वाला गांव निवासी सीमेंट की बोरियों को हटवाने में जुट गया है।नकली सीमेंट बनाने को लेकर स्थानीय पुलिस सब कुछ जानते हुए भी मामले से अनजान बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक माह से लहुरियादह गांव में नेशनल हाईवे पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप व जायसवाल ढाबा से पीछे पांच सौ मीटर दूर जंगल की ओर जाने वाले रास्ते पर नकली सीमेंट बनाने का कारोबार मध्यप्रदेश निवासी एक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है।नकली सीमेंट बनाने वाले अल्ट्राटेक सीमेंट की बोरियों में राखड़ भरकर उसे सस्ते दामों पर बेंचकर क्षेत्र में खपा रहे हैं।नकली सीमेंट के कारोबार से क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों में घटिया सीमेंट के इस्तेमाल से उसकी गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने नकली सीमेंट के कारोबार पर अंकुश लगाने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में ज्वांइट मजिस्ट्रेट एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर नकली सीमेंट बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
भ्रष्टाचार : श्रम विभाग के खिलाफ कर करणी सेना ने खोला मोर्चा
*फर्जीवाड़ा में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर दी आंदोलन जारी रखने की चेतावनी

*फर्ज़ी दस्तावेजों के जरिए सरकारी योजना का हितलाभ लेने व दिलाने वाले बिचौलिए व दोषी अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही करने की मांग


मीरजापुर। जिले के श्रम विभाग में कूटरचित सरकारी दस्तावेजों के जरिए सरकारी योजना का हितलाभ लेने व दिलाने वाले बिचौलिए व दोषी अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने एक बार पुनः जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया है। आरोप लगाया है कि जब जांच दर जांच के बाद मामला सही पाया गया है तो फिर दोषी अफसरों, बिचौलियों पर मुक़दमा दर्ज करने में देर क्यों? करणी सेना के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया है कि श्रम विभाग मीरजापुर कार्यालय से कुछ असंगठित गिरोह (बिचौलिए) द्वारा अपने निजी लाभ के लिए दुरभिसंधि कर निर्माण श्रमिकों, मजदूरों एवं सीधे-साधे लोगों को लुभावना प्रस्ताव देकर अपने जाल में फसातें हैं। फंसाने के बाद उनके बैंक खाते, आधार कार्ड व व्यक्तिगत दस्तावेज लेकर उनका दुरूपयोग करते हुए जान बूझकर कूटरचित दस्तावेज जैसे, बिना बच्चे के जन्मे, सरकारी अस्पताल का जन्म प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल तथा बिना प्रसव के ही सरकारी अस्पताल का प्रसव प्रमाण पत्र आदि लगाकर श्रम विभाग की योजनाएं मसलन, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना तथा पुत्री विवाह अनुदान योजना में लाभ दिलाया गया है। इस बात की पुष्टि श्रम विभाग के ही उच्चाधिकारियों की जांच टीम द्वारा की गयी है। उन्होंने बताया है कि पूर्व के दो जांचों में एक में 105 की जांच में 90 आवेदन में लगे कूटरचित दस्तावेज के आधार पर लाभ दिए गये हैं तथा इसके पूर्व की एक जांच में 12 आवेदनों की जांच में कुल 12 फर्जी पाये गये थे, जिसमें श्रम विभाग के उप श्रमायुक्त पंकज राणा ने अपने जांच रिपोर्ट और कार्यालय आदेश में विभिन्न सुसंगत धाराओं तत्कालिन भादवि की धारा-120 बी, 192, 197, 420, 464, 467, 468 तथा 471 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराये जाने का आदेश दिया था। इस सम्बन्ध में दोषियों के विरूद्ध सर्व प्रथम प्राथमिकी दर्ज करने के लिए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा 15 दिसंबर 2025 को ज्ञापन दिया गया था जिसपर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। चूंकि मामले की जांच स्वयं विभाग के उच्चाधिकारी द्वारा पूर्व में की जा चुकी है, जिसमें 90 तथा 12 में 11 आवेदनों की पुनः जांच की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि कूटरचित सरकारी दस्तावेज का दुरूपयोग कर सरकारी योजना में धनलाभ लेने व दिलाने वाले जैसे गंभीर मामले को देखते हुए सर्व प्रथम प्राथमिकी दर्ज कर मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराकर ज्ञात-अज्ञात अधिकारी, कर्मचारी एवं बिचौलिए एवं दोषी आवेदकों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध व वैद्यानिक कार्यवाही कराई जाएं, ताकि श्रमिकों के हक अधिकार सहित सरकारी धन को हज़म कर लाखों की सम्पत्ति खड़ी करने वालों को बेनकाब करते हुए उनसे इसकी रिकवरी भी सुनिश्चित हो सके।
योग ऋषि स्वामी रामदेव ने मीरजापुर के योग गुरु ज्वाला को सौंपा यूपी का सह राज्य प्रभारी का प्रभार

मीरजापुर। जनपद के जाने माने राष्ट्रीय योगासन जज योगी ज्वाला सिंह को पतंजलि युवा भारत उत्तर प्रदेश का सह राज्य प्रभारी का उत्तर दायित्व सौंपा है।
योग ऋषि स्वामी रामदेव जी ने यह प्रभार योगी ज्वाला को पिछले 18 वर्षों से अथक प्रयास और मेहनत से कर रहे योग सेवा स्वदेशी सेवा का नित प्रचार प्रसार और अनवरत योग पथ पर चलते हुए लाखों लोगों को योग से आयुर्वेद और स्वदेशी सेवा से जोड़ने तथा योग आयुर्वेद से निरोग बनाने के लिए आशीर्वाद स्वरूप यह उत्तरदायित्व दिया है।
इस अवसर पर युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी रामाशीष ने कहा कि योगी ज्वाला के नेतृत में उत्तर प्रदेश में हजारों हजारों नए युवा योग आयुर्वेद और स्वदेशी अभियान से जुड़ेंगे और युवाओं को योग आयुर्वेद से जोड़कर कि स्वदेशी से जोड़कर उनके जीवन में एक नई क्रांति से नशामुक्त व्यसनमुक्त रोगमुक्त युवाओं की फौज तैयार कर आने वाले समय में उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु युवाओं के माध्यम से पूरे देश में योग आयुर्वेद और स्वदेशी का अभियान चलाएंगे।
इस अवसर युवा भारत में अब तक राज्य प्रभारी के रूप में सेवा दे रहे बृज मोहन ने कहा कि योगी ज्वाला को स्वामी रामदेव जी ने उनकी मेहनत और पुरुषार्थ का उपहार दिया है‌ योगी ज्वाला के नेतृत में उत्तर प्रदेश पूर्व की संगठनात्मक संरचना को बेहतर बनाकर गांव गांव तक युवा भारत के द्वारा युवा संगठन तैयार कर प्रत्येक युवाओं को योग से जोड़ा जाएगा। युवाओं के भीतर चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण स्वदेशी, आयुर्वेद, भारतीय शिक्षा, सनातन संस्कृति , जैविक कृषि से जोड़ते हुए संस्कारवान भारत का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी श्रीभगवान सिंह पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी दुर्गेश योगी सह राज्य प्रभारी सन्देश योगी, सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति संवाद प्रभारी सुरेंद्र उपाध्याय , महामंत्री राजेश कार्यालय प्रभारी मार्कण्डेय मिश्रा , मण्डल प्रभारी धीरज सिंह , आदि लोगों ने नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी।
झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से हुई बच्चे की मौत बच्चे के आक्रोशित परिजनों ने किया चक्का जाम
बच्चे के मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र रतेह चौराहा पर  स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से हुई बच्चे की मौत  बच्चे के आक्रोशित परिजनों ने लगाया चक्का जाम प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित पुर गांव निवासी हीरालाल का 14 वर्ष का पुत्र  राजन कुमार रविवार को कुल्हाड़ी से दातुन का छिलका निकाल रहा था उसी समय राजन के सिर में कुल्हाड़ी लग गया कुल्हाड़ी लगते ही राजन कुमार ने तुरंत झोलाछाप डॉक्टर के पास गया झोलाछाप डॉक्टर ने पट्टी इंजेक्शन लगा दिया दूसरे दिन सोमवार को पट्टी चेंज कराने के लिए झोलाछाप डॉक्टर के पास अपने चचेरे भाई के साथ गया तो झोलाछाप डॉक्टर ने पट्टी बदलकर एक इंजेक्शन लगाया इंजेक्शन लगाते ही राजन कुमार चक्कर खाकर गिर गया देखते ही देखते राजन कुमार का मौके पर मौत हो गया मौके पर पहुंचे परिजनों ने राजन कुमार को मृत अवस्था में पड़ा देखकर परिजनों में कोहराम मच गया हीरालाल का एकलौता पुत्र था राजन कुमार राजन कुमार की माता प्रमिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है  ग्रामीणों ने बताया कि हीरालाल कई महीनो से बाहर अपना जीविको  पार्जन के लिए गए हुए हैं हीरालाल की दूसरी औरत का एकलौता पुत्र राजन कुमार था झोलाछाप के इंजेक्शन से राजन कुमार की मौत हुई मौत से परिजनों ने आक्रोशित होकर तुरंत झोलाछाप डॉक्टर के सामने ही रोड पर चक्का जाम लगा दिया देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में लोग जुड़ गए मौके पर पहुंची ड्रमंडगंज पुलिस पहुंची परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास करती रही लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं रहे जाम के 3 घंटे बाद तहसीलदार लालगंज दीक्षा पांडे सहित तहसील प्रशासन पहुंचे फिर भी परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे सक्षम अधिकारी का मांग करते रहे समाचार लिखे जाने तक बड़े स्तर के अधिकारी नहीं पहुंचे थे।
जिंदा को मृत घोषित कर किया वरासत, एडीएम नें नायब तहसीलदार को दिया जांच का आदेश

मड़िहान/मीरजापुर। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मड़िहान तहसील के सभागार में सोमवार को आयोजित की गई। इस दौरान 53 फरियादी समाधान के लिए पहुंचे। मौके पर पांच मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया, बाकी प्रार्थना पत्रों को 15 दिनों में गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया गया। हिनौती राजा गांव निवासी हिंछलाल ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके नाम की भूमिधरी जमीन मृतक दिखाकर वरासत कर दिया गया और अब वह कार्यालयों का चक्कर काट रहा है। अपर जिलाधिकारी अजय सिंह ने नायब तहसीलदार को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है। एडीएम अजय सिंह ने गरीब असहाय महिलाओं को कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अनेग सिंह, सीओ आपरेशन सिखा भारती, तहसीलदार एके पाण्डेय, नायब तहसीलदार राहुल कुमार मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी तथा राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 78 फरियादें दर्ज की गईं
लालगंज। तहसील सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों की बाढ़ नजर आई। कुल 78 फरियादें दर्ज की गईं। वहीं सौरेह गांव के गोपाल ने  तालाब के अस्तित्व समाप्त होने की शिकायत करते हुए उसके पुनर्निर्माण की मांग की। जिस पर आईएएस अंशुल हिंदल ने विकासखंड अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। तुलसी नदनी गांव के श्याम सुंदर ने सड़क निर्माण के बाद मिट्टी न डाले जाने की शिकायत की। इस पर आईएएस अंशुल हिंदल ने एडीओ पंचायत को समस्या के समाधान के आदेश दिए। गंगहरा कलां निवासी प्रभात कुमार दुबे ने मझियार माइनर के 200 मीटर हिस्से का निर्माण अधूरा होने की शिकायत दर्ज कराई। और मझियार माइनर पर दाल टूटने की शिकायत किया जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह ने संबंधित अभियंता को जांच कर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
ददरी गांव के गोविंद नारायण ने जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन में लीकेज की शिकायत की। जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अभियंता को शीघ्र मरम्मत कराने को कहा।
इसी तरह हलिया गांव के राजेंद्र प्रसाद ने अपनी भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया। इस मामले में जिलाधिकारी ने निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान तहसीलदार दीक्षा पांडे, नायब तहसीलदार प्रताप नारायण ओझा व राजू यादव, रेंजर के के सिंह, बीएसए और अधिशासी अभियंता आदि उपस्थित रहे।
मीरजापुर के हर घर से एक ब्लड डोनर निकालने के लक्ष्य पर विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट गंभीर
विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में रक्तदाता समागम का किया गया आयोजन

11 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का होना है आयोजन

मीरजापुर ।शहर के नारघाट स्थित श्याम उत्सव वाटिका में रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में 'एक समाज-एक संकल्प' विषयक आधारित 'रक्तदाता समागम' का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में रक्तदाताओ की उपस्थित रही।
कार्यक्रम में आगामी 11 जनवरी 2026 को शहर के ऐतिहासिक घंटाघर प्रांगण में आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदान करने के संकल्प के साथ मीरजापुर में ब्लड की मांग और सप्लाई के बीच बढ़ी हुई अंतर को कम करने का भी संकल्प लिया गया। इस सम्बन्ध में वक्ताओं ने "हर घर ब्लड डोनर" अभियान को बढ़ावा देने की बात कहते हुए मीरजापुर के युवाओं से आगे आने की अपील की। वक्ताओं ने रक्तदान के प्रति लोगों के मन में बैठे भ्रांतियों एवं नकारात्मक बातों पर चर्चा करते हुए कहा कि रक्तदान से कोई नुकसान नही होता अपितु इसके द्वारा रक्त जमाव सहित कई अन्य विकारो एवं रोगो को शरीर में आने के पहले ही दूर किया जा सकता है। वक्ताओं ने रक्तदान के फायदे बताते हुए रक्तदाताओ को भगवान की दर्जा भी दी और कहा कि किसी की जान बचाने वाला उक्त मरीज के लिए भगवान ही होता है। कार्यक्रम में 'हर घर ब्लड डोनर' के साथ ही 'रक्तदान बने अभियान' के नारे के साथ उपस्थित सभी लोगों से स्वयं रक्तदान करते हुए अपने आस-पास के लोगों से भी रक्तदान करवाने की अपील की गई। इसके अलावा आगामी 10 जनवरी दिन शनिवार को घंटाघर से दोपहर 12 बजे निकलने वाले रक्तदान जागरूकता रैली में भी सम्मिलित होने की अपील की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत अराध्य देव गणेश भगवान की वंदना एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी सहित उपाध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल, सचिव अभिषेक साहू, प्रभुनारायण द्विवेदी, निशांत गुप्ता,विभुम गुप्ता, निहाल दुबे,अक्षत गुप्ता इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णानंद हैहयवंशी एवं संचालन संस्था के उपाध्यक्ष आशुतोष हैहयवंशी ने।किया।
कार्यक्रम में हर्षित वर्मा,विनय कुमार,  मोहित कसेरा, आदित्य बरनवाल,शशांक गुप्ता, दीपक सिंह, कृष्णकांत मिश्र, सुनील द्विवेदी, जगन्नाथ, महेश गुप्ता इत्यादि रक्तदाता उपस्थित रहें।
सिंचाई के दौरान उठा था किसान के पेट में दर्द, अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने बताया मृत मड़िहान,
मीरजापुर।कड़ाके की ठंड ने रविवार की सुबह एक और परिवार की खुशियां छीन लीं। अटारी गांव निवासी किसान 45 वर्षीय विजय कुमार को खेत में गेहूं फसल की सिंचाई करते समय पेट में दर्द उठने लगा। घर पहुंचने पर परिजन अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद चचेरे भाई लालबहादुर ने पुलिस तहरीर देकर घटना की सूचना दी। पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हृदयविदारक घटना से पूरा परिवार गमगीन है।
जानकारी के अनुसार विजय कुमार गुजरात में ट्रक चलाता है। दस दिन पहले घर आया था। खेती-बाड़ी में परिवार का सहयोग करने के लिए शनिवार की रात खाना खाने के बाद किराए के पानी से खेत में फसल की सिंचाई करने चला गया। रात में अचानक बढ़ी शीतलहर से कांपने लगे। विजय कुमार खेत से घर आकर परिजनों को बताया। परिवार के लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान ले गए। जहां देखते ही अस्पताल अधीक्षक डाक्टर राधेश्याम वर्मा ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
विजय कुमार की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे, लेकिन हर आंख नम थी।
ग्रामीणों के अनुसार विजय कुमार बेहद मेहनती और जिम्मेदार इंसान थे। खेती ही उनके परिवार की आजीविका थी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और राहत देने की मांग की है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।