गया में ठंड का कहर, COMWE ने लगाया मेगा कंबल वितरण शिविर, आजाद बिगहा, नेयाजीपुर व कुजापी में 1000 से अधिक जरूरतमंदों को मिली राहत

गया। जिले में जारी कड़ाके की ठंड के बीच काउंसिल ऑफ मगध वीमेन एम्पावरमेंट (COMWE) द्वारा एक सराहनीय मानवीय पहल करते हुए बुधवार को परैया प्रखंड के आजाद बिगहा, नेयाजीपुर एवं कुजापी क्षेत्रों में मेगा कंबल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से 1000 से अधिक वंचित, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया, जिससे ठंड से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली।

इस कार्यक्रम में COMWE के मुख्य संरक्षक डॉ. प्रवीण रंजन गांधी, संगठन के अध्यक्ष नवीन रंजन एवं सचिव डॉ. तमकनत मुख़्तार की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनके साथ संगठन के कई कार्यकारिणी सदस्य एवं स्वयंसेवक भी मौजूद रहे, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सुधीर कुमार, रवि कुमार (रिसर्च स्कॉलर), राहुल कुमार (रिसर्च स्कॉलर), अभिनाश कुमार केशरी, शांति देवी, प्रवीण कुमार, बॉबी देवी, ओम प्रकाश शाहु, श्रीमती मृदुला रंजन, कृष्णा कुमार, मनोरमा देवी, अभिजीत कुमार, अलोक कुमार, प्रदीप कुमार एवं सुदामा कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

शिविर के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं लाभार्थी पहुंचे। कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर संतोष और राहत साफ झलक रही थी। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण रंजन गांधी ने कहा कि COMWE समाज के कमजोर, वंचित एवं हाशिए पर रह रहे वर्गों के उत्थान और सहायता के लिए लगातार कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

संगठन के अध्यक्ष नवीन रंजन ने कहा कि ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी है और भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं सचिव डॉ. तमकनत मुख़्तार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी स्वयंसेवकों, स्थानीय ग्रामीणों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस मेगा कंबल वितरण शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने वाले दानदाताओं के प्रति संगठन ने विशेष कृतज्ञता प्रकट की। डॉ. एम. एस. अली, डॉ. मंगल राज, डॉ. रवि कुमार, डॉ. राजीव रंजन पांडेय, विभूति आनंद, इंद्रपाल कुमार, पवन कुमार तथा नेयाज़ अहमद के सहयोग से यह आयोजन संभव हो सका। स्थानीय लोगों ने COMWE की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समय की आवश्यकता और समाज के लिए प्रेरणादायी कदम बताया।

गया में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती: भाजपा नेता के भाई की पिस्टल के साथ गिरफ्तारी, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब भाजपा नेता संजू साहू के भाई बिगुल साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में बिगुल साहू खुलेआम पिस्टल निकालकर लोगों पर तानते हुए नजर आ रहा था। इस वीडियो के सामने आते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और घटना को लेकर जोरदार विरोध शुरू हो गया।

बताया जा रहा है कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एक व्यस्त इलाके की है, जहां किसी विवाद के दौरान बिगुल साहू ने पिस्टल निकालकर लोगों को डराने की कोशिश की। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसे कानून व्यवस्था की खुली चुनौती बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। स्थानीय नागरिकों का कहना था कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे लोगों के हौसले और बढ़ सकते हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना की पुलिस हरकत में आई और वीडियो के आधार पर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान भाजपा नेता संजू साहू के भाई बिगुल साहू के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है, जिसे अवैध बताया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि पिस्तौल उसे कहां से मिली और वह किस उद्देश्य से हथियार लेकर घूम रहा था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि घटना के समय उसके साथ और कौन-कौन लोग मौजूद थे। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है। हालांकि भाजपा नेता संजू साहू की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और अपराध करने वालों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

मुफस्सिल थाना पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा, दो महीने बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गया: मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूट की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अजीत दास को गिरफ्तार कर लिया है, जो घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी अजीत दास, पिता रामदेव दास, पर आरोप है कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से जा रहे एक युवक को रोककर उसके साथ मारपीट की और उससे 4 लाख 24 हजार रुपये लूट लिए थे।

इस संबंध में मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 970/25 दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी और उसके गिरोह की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन अपराधी लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस को उसकी गिरफ्तारी में लगभग दो महीने का समय लगा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस अधिकारी वजीरगंज के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान, गुप्त सूचना और लगातार छापेमारी के आधार पर आखिरकार आरोपी को धर दबोचने में सफलता हासिल की। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी अजीत दास का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि वह पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस उसके पुराने रिकॉर्ड की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किसी संगठित गिरोह का सदस्य तो नहीं है।

वहीं, लूट की इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और कई संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा और घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सफलता की सराहना की है। वहीं, पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना को दें, ताकि समय रहते अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके।

गया में धान खरीद लक्ष्य घटाने के विरोध में पैक्स अध्यक्षों की बैठक, आंदोलन की चेतावनी

गया। सरकार द्वारा धान खरीद के लक्ष्य में लगातार कटौती किए जाने के विरोध में गयाजी शहर के गांधी मैदान स्थित मंडप में पैक्स अध्यक्षों एवं व्यापार मंडल के अध्यक्षों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गुरुआ के पूर्व विधायक विनय कुमार यादव ने की। बैठक में जिले भर से आए पैक्स अध्यक्षों ने सरकार की नीति पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया और इसे किसानों व पैक्स दोनों के हितों के खिलाफ बताया।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विनय कुमार यादव ने कहा कि इस वर्ष धान की पैदावार काफी अच्छी हुई है। जिले में लगभग 9 लाख क्विंटल धान का उत्पादन हुआ है, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने धान खरीद का लक्ष्य घटाकर मात्र 1.56 लाख क्विंटल कर दिया है। उन्होंने बताया कि पहले धान खरीद का लक्ष्य 2.60 लाख क्विंटल हुआ करता था, जिसे पिछले वर्ष घटाकर 1.86 लाख क्विंटल किया गया और इस वर्ष इसे और कम कर दिया गया है। इससे पैक्स पर गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा और कई पैक्स डिफॉल्टर की स्थिति में पहुंच जाएंगे।

विनय कुमार यादव ने कहा कि सरकार की ओर से अब तक चावल के लिए सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) गिराने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। यदि समय पर चावल जमा नहीं हुआ, तो पैक्स पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा और उन्हें ब्याज व जुर्माना भी देना होगा। उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में परिवहन भाड़ा भी काफी बढ़ गया है, जिससे धान की ढुलाई पैक्स के लिए घाटे का सौदा बन गई है।

बैठक में यह भी कहा गया कि सरकार को पैक्सों को जूट बोरा उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि धान भंडारण और परिवहन में कोई परेशानी न हो। जूट बोरा की कमी के कारण पैक्सों को निजी बाजार से ऊंचे दाम पर बोरे खरीदने पड़ते हैं, जिससे उनकी लागत और बढ़ जाती है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ने धान खरीद का लक्ष्य नहीं बढ़ाया और सीएमआर, जूट बोरा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराईं, तो पैक्स अध्यक्ष किसानों से धान की खरीद बंद कर देंगे। इसके साथ ही सभी पैक्स अध्यक्ष हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। बैठक में सरकार से जल्द निर्णय लेने की मांग की गई, ताकि किसानों और पैक्सों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।

गया में जमीन खरीद-बिक्री में धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक के गबन का आरोप

गया जिले में जमीन की खरीद-बिक्री के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने चंदौती थाना क्षेत्र के कटारी हिल मोहल्ला निवासी संजय यादव को उसके कटारी हिल स्थित आवास से गिरफ्तार किया। आरोपी पर जमीन कारोबार में धोखाधड़ी और एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि के गबन का गंभीर आरोप है।

इस संबंध में शनिवार सुबह सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद से पूछे जाने पर बताया कि संजय यादव लंबे समय से पुलिस की नजर में था और उसके खिलाफ जमीन खरीद-बिक्री में ठगी और 420 के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर उसके आवास पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तारी की गई.

थाना अध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि संजय यादव जमीन का कारोबार करता है और स्थानीय स्तर पर उसकी पहचान एक भू-माफिया के रूप में भी की जाती रही है।

आरोप है कि उसने लोगों को सस्ते दामों पर जमीन दिलाने का लालच देकर उनसे बड़ी रकम वसूली, लेकिन बाद में न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई और न ही पैसे वापस किए। इस तरह उसने कई लोगों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया। संजय यादव पर एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि के गबन का आरोप है।

मामले में कई पीड़ित सामने आए हैं, जिन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को आशंका है कि जांच के दौरान और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं।

फिलहाल आरोपी से सिविल लाइंस थाना में पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं

तथा जमीन कारोबार में उसने किन-किन तरीकों से धोखाधड़ी की। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि जमीन खरीदने या बेचने से पहले सभी कागजातों की अच्छी तरह जांच करें और किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं। साथ ही यदि किसी के साथ इस तरह की धोखाधड़ी हुई है तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे।

स्व. विनोद सिंह की पुण्यतिथि पर गया में सेवा का संगम: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने हजारों गरीबों के बीच बांटे कंबल

गया: जिले के खिरियामा पंचायत में पूर्व मुखिया स्वर्गीय विनोद सिंह की पुण्यतिथि को 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया गया। इस भावपूर्ण अवसर पर एक भव्य सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कड़ाके की ठंड को देखते हुए हजारों जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने स्वर्गीय विनोद सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और अपने हाथों से ग्रामीणों को कंबल बांटे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को नए साल की अग्रिम बधाई भी दी।

"सच्चे जनसेवक थे विनोद सिंह" - डॉ. प्रेम कुमार

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि स्वर्गीय विनोद सिंह एक जमीन से जुड़े और सच्चे जनसेवक थे। उन्होंने अपने मुखिया कार्यकाल में समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य किया।

उन्होंने वर्तमान मुखिया राजेश सिंह और भाजपा नेता संतोष सिंह की सराहना करते हुए कहा, "विनोद बाबू के पुत्र आज उनके पदचिह्नों पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा कर रहे हैं। गरीबों की सेवा ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।"

खुश हुए ग्रामीण, युवाओं ने संभाली कमान

कंबल वितरण के दौरान बुजुर्गों और महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान साफ देखी गई। ठंड के मौसम में मिली इस राहत के लिए ग्रामीणों ने आयोजकों का आभार जताया। कार्यक्रम को व्यवस्थित बनाने में स्थानीय युवाओं और स्वयंसेवकों की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।

अंत में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय विनोद सिंह के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाने का सामूहिक संकल्प लिया।

गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सिंधु गढ़ थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का सफल उद्भेदन, एक आरोपी गिरफ्तार

गया जिले के सिंधु गढ़ थाना क्षेत्र में हुई लूट की सनसनीखेज घटना का गया पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आम लोगों में भरोसा बढ़ा है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के मलिक चक्का गांव निवासी गोरेलाल कुमार, पिता स्वर्गीय रोशन यादव के रूप में की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना कुछ दिन पूर्व सिंधु गढ़ थाना क्षेत्र में घटित हुई थी, जहां एक अज्ञात व्यक्ति को रास्ते में जबरन उसकी गाड़ी रुकवाकर अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर डराया-धमकाया। इसके बाद पीड़ित के साथ मारपीट की गई और उसके पास से नकद रुपये, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल तथा कुछ महत्वपूर्ण कागजात छीन लिए गए। घटना के बाद पीड़ित ने सिंधु गढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस संबंध में थाना कांड संख्या 64/24 दर्ज की गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान, गुप्त सूचना और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच शुरू की। लगातार छापेमारी और साक्ष्यों के विश्लेषण के बाद पुलिस ने मुख्य अभियुक्त गोरेलाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उसके पास से घटना से जुड़े कुछ अहम सुराग भी बरामद किए हैं, जिससे मामले की जांच को और मजबूती मिली है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं।

गया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। आम जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने गया पुलिस की तत्परता और कार्यशैली की सराहना की है।

बॉडीबिल्डर प्रकाश कुमार ने बिहार चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण: एआर फिटनेस जिम के प्रकाश कुमार ने 75 किलो वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया

गया: गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित वी-मार्ट मॉल के ऊपर संचालित लग्जरी ए.आर फिटनेस जिम इन दिनों शहर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस जिम के होनहार बॉडीबिल्डर प्रकाश कुमार ने 21 दिसंबर 2025 को छपरा में आयोजित इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन (मुंबई) से संबद्ध सीनियर मिस्टर बिहार बॉडीबिल्डिंग एंड मेन्स फिजिक्स चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ उन्होंने अपने गृह जिला औरंगाबाद और पूरे बिहार का नाम रोशन किया है।

प्रकाश कुमार मूल रूप से औरंगाबाद जिले के बिरहा बरिसा गांव के निवासी हैं। उनकी यह सफलता रातोंरात नहीं मिली, बल्कि इसके पीछे लगभग 14 वर्षों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और त्याग छिपा है। उन्होंने कठिन प्रशिक्षण, सख्त डाइट और मानसिक मजबूती के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले भी प्रकाश कुमार मिस्टर बिहार प्रतियोगिता में कुल सात पदक जीत चुके हैं, जिनमें चार स्वर्ण और दो रजत पदक शामिल हैं। लगातार बेहतर प्रदर्शन कर वे राज्य के उभरते बॉडीबिल्डरों में अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं।

अपनी सफलता का श्रेय माँ को देते हुए प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता से करीब 10 दिन पहले जब शरीर में पानी और नमक का सेवन बंद कर दिया जाता है, तब शरीर और मन दोनों ही अत्यंत संवेदनशील अवस्था में होते हैं। यह समय बॉडी के लिए रिस्क जोन और डेंजर जोन माना जाता है। ऐसे कठिन क्षणों में उनकी मां का अटूट समर्थन और पूरे परिवार का सहयोग उन्हें भावनात्मक और मानसिक ताकत देता है। उनकी मां समय-समय पर डाइट और देखभाल करती हैं, जिसके बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। प्रकाश का कहना है कि “अकेले कोई भी खिलाड़ी सफल नहीं हो सकता, परिवार का साथ सबसे बड़ी ताकत है।”

प्रकाश कुमार ने यह भी कहा कि बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में बिहार और केंद्र सरकार द्वारा खिलाड़ियों को कई बड़े अवसर दिए जा रहे हैं। CISF और रेलवे जैसी सेवाओं में पदक विजेताओं को सीधी नौकरी मिलना युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा है। उनकी इस सफलता में ए.आर फिटनेस जिम के निदेशक आर्यन राज का भी अहम योगदान रहा, जिनका निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग उन्हें मिलता रहा। प्रकाश कुमार की यह जीत बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करती है कि कड़ी मेहनत, सही मार्गदर्शन और परिवार के समर्थन से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

गया में अपार्टमेंट विवाद ने लिया गंभीर रूप, महिला ने पुलिस संरक्षण का आरोप लगाते हुए वरीय अधिकारियों से लगाई गुहार

गया: गया शहर के चांदचौरा इलाके में स्थित मान ज्योति अपार्टमेंट का एक मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202 में रहने वाली महिला मनिका राय ने उसी अपार्टमेंट की एक अन्य महिला पर लगातार मारपीट, झगड़ा और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस पूरे मामले को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

मनिका राय का आरोप है कि फ्लैट नंबर 203 की निवासी मधु कुमारी, पति चंदन कुमार, आए दिन अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से विवाद करती रहती हैं। मधु कुमारी का फ्लैट के रहने वाली मनिका राय के सात बेरहमी से मारपीट करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आरोप के अनुसार, बात-बात पर गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे अपार्टमेंट का माहौल लगातार तनावपूर्ण बना हुआ है। पीड़िता का कहना है कि इन घटनाओं से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मारपीट की तस्वीरें कैद होने का दावा किया जा रहा है।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि मधु कुमारी को पुलिस विभाग में तैनात एक इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश का संरक्षण प्राप्त है, जो उसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 में रहने की बात कही जा रही है और वर्तमान में पटना में पदस्थापित हैं। मनिका राय के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर के कथित इशारे पर ही मधु कुमारी अपार्टमेंट के अन्य निवासियों पर दबंगई दिखाती हैं, जिससे लोग डर के माहौल में रहने को मजबूर हैं।

मामले को और गंभीर बनाते हुए मनिका राय ने आरोप लगाया कि मधु कुमारी द्वारा उनके बेटे को झूठे दुष्कर्म के मामले में फँसाने की धमकी दी जा रही है। वहीं, आरोप है कि पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा शराब तस्करी के झूठे केस में फँसाने की धमकी भी दी गई है, जिससे पूरा परिवार भयभीत है।

पीड़िता ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर विष्णुपद थाने में लिखित आवेदन दिया था, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। इससे आहत होकर उन्होंने वरीय अधिकारियों से निष्पक्ष जांच, दोषियों पर कार्रवाई और परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है।

फिलहाल मामला प्रशासनिक स्तर पर चर्चा में है और अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस संवेदनशील मामले में क्या कदम उठाता है।

गया में मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम 2025 का भव्य उद्घाटन, पुस्तक प्रेमियों, विद्यार्थियों और बुद्धिजीवियों से गुलजार नजर आया

गया शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मंगलवार को मगध पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम 2025 का भव्य उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में शिक्षा, साहित्य और संस्कृति से जुड़े कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर गांधी मैदान पुस्तक प्रेमियों, विद्यार्थियों और बुद्धिजीवियों से गुलजार नजर आया।

कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुस्तकें समाज को दिशा देने का कार्य करती हैं और युवा पीढ़ी को किताबों से जुड़ना चाहिए। लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पुस्तक मेले ज्ञान के आदान-प्रदान का सशक्त माध्यम होते हैं और ऐसे आयोजनों से बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलता है। शैक्षणिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. विनोद कुमार मंगलम ने शिक्षा और संस्कृति के आपसी संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुस्तकें ही सभ्यता की पहचान होती हैं। वहीं बोधगया मठ के स्वामी विवेकानंद गिरी ने भारतीय संस्कृति में साहित्य के महत्व को रेखांकित किया।

सम्मानित अतिथियों में पूर्व सांसद (औरंगाबाद) सुशील कुमार सिंह, अतरी विधायक रोमित कुमार, टिकारी विधायक अजय कुमार दांगी तथा गया नगर निगम के मुख्य महापौर वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह के मेले न केवल साहित्य को बढ़ावा देते हैं बल्कि स्थानीय कलाकारों और लेखकों को भी मंच प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार करण ने कहा कि किताबें बच्चों के मानसिक और नैतिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित करने की अपील की।

उद्घाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुस्तक मेले में विभिन्न प्रकाशकों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर शैक्षणिक, साहित्यिक और धार्मिक पुस्तकों की व्यापक श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है। आयोजन के माध्यम से गया में साहित्यिक चेतना को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।