संगठित हिंदू ही समर्थ एवं विकसित भारत का आधार : प्रदीप जोशी
![]()
जौनपुर। बदलापुर खंड के सरोखनपुर मंडल में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री प्रदीप जोशी जी ने कहा कि भारत को शक्तिशाली और समर्थवान बनाने के लिए हिंदू समाज का संगठन एवं जागरण वर्तमान समय की आवश्यकता है। हिंदू समाज के जागरण के इस कार्य को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 1925 में प्रारंभ किया। इस वर्ष 2025 में संघ के स्थापना के सौ वर्ष पूरे हुए है और इसी क्रम में संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हिंदू सम्मेलन का आयोजन पूरे देश भर में आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने कहा कि भारत की गौरवशाली एवं वैभवशाली ज्ञान एवं संस्कृति परंपरा रही है। भारत वर्ष के अंदर महापुरुषों की एक लंबी परम्परा रही है, जिन्होंने समय समय पर हिंदू समाज का जागरण एवं संगठन का कार्य किया है ।
मुख्य वक्ता ने कहा कि संघ समाज के अंदर परिवर्तन के लिए पांच आयाम पर कार्य करने का आग्रह कर रहा हैं। संघ पांच बातें सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी भाव का जागरण और नागरिक कर्तव्यों के बोध के लिए समाज का जागरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों से हिंदू समाज की जय होगी और विश्व का कल्याण होगा, जिसमें सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे संत दयाशंकर महराज ने कहा कि सर्व हिंदू समाज का संगठन अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि सीमा सिंह ने कहा कि भारतीय समाज में मातृशक्ति का विशेष स्थान रहा है। महारानी अबक्का, अहिल्याबाई होलकर, रानी लक्ष्मीबाई जैसी अनेक वीरांगनाएं हुई जिन्होंने समाज का नेतृत्व रहा। इस अवसर पर विशिष्ट लल्लन राम सरोज जी ने कहा कि हिंदू समाज एक विविधताओं से भरा एकात्म समाज है। इस अवसर जौनपुर विभाग के विभाग प्रचारक आदित्य जी, सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश जी, विभाग कार्यवाह डॉ नितेश जी, जिला प्रचारक राजेंद्र जी उपस्थित रहे।


जौनपुर । भीषण ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्रीमती कुसुम लता एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को थानागद्दी परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गरीब, असहाय, विकलांग, विधवा एवं वरिष्ठ नागरिकों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत पहुंचाई गई। कंबल वितरण अमरदेव पाठक के कर-कमलों से संपन्न हुआ।
जौनपुर। आदर्श भारती महाविद्यालय, खेतासराय परिसर में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन सोमवार को कथा पंडाल श्रद्धा और भक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। व्यास पीठ से पंडित अखिलेश चंद्र मिश्र ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का भावपूर्ण और मनोहारी वर्णन किया। उनकी मधुर वाणी और भावाभिव्यक्ति ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। वहीं कई प्रसंगों पर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो उठीं।
जौनपुर। जनपद के बदलापुर तहसील क्षेत्र स्थित घनश्यामपुर बाजार में शनिवार को एक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने वार्षिकोत्सव समारोह में 60 दिव्यांग बच्चों को कॉपी-कलम, स्वेटर और पाठ्य सामग्री वितरित की।इस अवसर पर मंत्री प्रजापति ने उपस्थित सभी लोगों को भगवत गीता और गमछा भी भेंट किया। सनातन धर्म प्रचार कार्यक्रम में कुल 1001 भगवत गीता और गमछा का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम आज का कर्मवीर सोशल फाउंडेशन ने किया l कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छोटे बच्चों ने गीत-संगीत के माध्यम से मोबाइल, इंटरनेट, इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे ऐप्स से होने वाले नुकसान को दर्शाया, जिसकी दर्शकों ने सराहना की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह और अखंड राजपूताना सेवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय शाही शामिल रहे। कार्यक्रम के संयोजक ठाकुर आरपी सिंह दुर्गवंश (राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आयोजक अखंड राजपूताना सेवा संघ) ने सभी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया l इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, खुटहन ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमार यादव,महाराजगंज ब्लॉक प्रमुख विनय कुमार सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख बक्सा सजल सिंह , इस्कॉन अयोध्या से गीता मनीषी देव शेखर विष्णु दास एवं राजेश जे सिंह आदि लोग उपस्थित रहे l विद्यालय के प्रबंधक / सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी ने कार्यवाही पढ़ कर बताया तथा बड़ी संख्या में अध्यापक - अध्यापिकाएं और बच्चे मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिव्यांग बच्चों के माता-पिता और स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग रहा। जिले में इस प्रकार का यह पहला बड़ा आयोजन माना जा रहा है, जिसमें दिव्यांग बच्चों के बीच शिक्षा सामग्री, स्वेटर और धार्मिक ग्रंथ वितरित किए गए। संचालन अमर सिंह एवं विद्यालय की छात्रा माही सिंह, नंदिता सिंह, मांडवी दुबे ,राधा दुबे ,प्रियांशी गुप्ता ,आस्था प्रजापति ,नैना गुप्ता ने किया l
जौनपुर । सिंगरामऊ रियासत के राजा हरपाल सिंह जूदेव के पुत्र स्वर्गीय राजर्षि कुँवर श्रीपाल सिंह की 17वीं पुण्यतिथि पर गौरीशंकर मंदिर परिसर में वस्त्र वितरण एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उनकी पौत्र वधू डॉक्टर अंजु सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन तथा राजर्षि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। ठाकुरबारी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापिका एवं उनकी पौत्रबधू डॉक्टर अंजु सिंह ने कहा कि उनका जन्म 29 जुलाई 1918 को हुआ एवं उनका राज्याभिषेक 1939 में हुआ था उन्होंने कहा कि वे हमेशा गरीब, किसान, मजदूर और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और वह स्वयं भी उन्हीं की आदतों पर चलते हुए जनता की सेवा में समर्पित हैं ।उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका परिवार और संस्था भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कार्य जारी रखेंगे। संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को 200 से अधिक लोगों को कंबल और वस्त्र वितरित किए गए।इस नेक कार्य से ठंड के इस मौसम में कई गरीब परिवारों को राहत मिली।

जौनपुर। आजादी आंदोलन के गैर समझौतावादी धारा के महान क्रांतिकारी व काकोरी-ऐक्शन के अमर शहीद - रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खां, रोशन सिंह व राजेंद्र नाथ लाहिड़ी के शहादत दिवस के अवसर पर काकोरी-ऐक्शन शताब्दी वर्ष आयोजन समिति जौनपुर की ओर से 19दिसम्बर 2025 को श्री आर पी कालेज आफ फार्मेसी खजुरन, बदलापुर, जौनपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। काकोरी ऐक्शन की घटना का 100 वर्ष पूरा होने पर हमें उस गौरवशाली संघर्ष की याद दिलाता है। हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी (HRA) का उद्देश्य एक ऐसा गणतांत्रिक आजाद भारत बनाना था जिसमें हर एक इंसान के लिए जरूरी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा व आवास की जरूरतें पूरी हो पायें। देश में अमन-चैन, भाईचारा रहे व धर्म-जाति और क्षेत्र के नाम पर कोई बंटवारा न हो। बाद में भगतसिंह व उनके साथियों ने हिन्दुस्तान में समाजवादी समाज की स्थापना करना उन्होंने अपना लक्ष्य घोषित किया था। इसीलिए क्रांतिकारी संगठन- हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) में "सोशलिस्ट" शब्द जोड़कर संगठन का नया नाम "हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA)" बनाया। जिसका कमान्डर-इन-चीफ महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद को चुना गया। HSRA ने अपने घोषणापत्र में स्पष्ट कहा - "भारतीय पूँजीपति भारतीय लोगों को धोखा देकर विदेशी पूँजीपति से विश्वासघात की कीमत के रूप में सरकार में कुछ हिस्सा प्राप्त करना चाहते हैं। इसी कारण मेहनतकश की तमाम आशाएँ अब सिर्फ समाजवाद पर टिकी हैं और सिर्फ यही पूर्ण स्वराज्य और सब भेदभाव ख़त्म करने में सहायक साबित हो सकता है। देश का भविष्य नौजवानों के सहारे है। वही धरती के बेटे हैं।" भगतसिंह ने आजादी के मायने के बारे में कहा था - "आजादी के मायने यह नहीं होते कि सत्ता गोरे हाथों से काले हाथों में आ जाए, यह तो सत्ता का हस्तांतरण हुआ। असली आजादी तो तब आएगी जब वह आदमी, जो खेतों में अन्न उपजाता है, भूखा नहीं सोये। वह आदमी, जो कपड़े बुनता है, नंगा नहीं रहे। वह आदमी, जो मकान बनाता है, स्वयं बेघर नहीं रहे।" यही सपना लेकर काकोरी के क्रांतिकारी शहीद हुए। लेकिन यह दुःखद है कि आजादी के 77 वर्ष बाद और काकोरी एक्शन के 100 वर्ष पूरे होने पर भी हम देश को क्रांतिकारियों के सपनों के विपरीत एक अलग ही स्थिति में पाते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आम आदमी से दूर होते जा रहे हैं, अमीर और गरीब की खाई लगातार बढ़ती जा रही है। देश के सामाजिक, सांस्कृतिक व साम्प्रदायिक सौहार्द में नफरत का जहर घोला जा रहा है। काकोरी की घटना ने जहाँ बिस्मिल-अशफाक की बेजोड़ दोस्ती व एक दूसरे के प्रति अटूट विश्वास का उदाहरण प्रस्तुत किया। वहीं इसके विपरीत आज हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द को खत्म किया जा रहा है। दूसरी तरफ बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई व अशिक्षा तेजी से बढ़ रही है। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भानुप्रकाश यादव द्वारा सभी शहीदों को नमन किया गया तथा कार्यक्रम में सम्मिलित सभी नागरिक गण का आभार प्रकट किया गया।कालेज के छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय परिवार के सभी सदस्यगण के साथ क्षेत्र के श्री-देवव्रत निषाद, अनुष्का शुक्ला,विजय प्रकाश गुप्ता, शेखर गुप्ता, इदरीश अब्बासी, अपर्णा शुक्ला, संजय सिंह, अमन सिंह, भानुप्रकाश यादव, विशाल गौतम,बबलू सिंह, शेषना श्रीवास्तव, नंदिनीनाथ, कृष्ण चंद्र शुक्ल, और अरविन्द गुप्ता सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Jan 06 2026, 17:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k