बाबूजी ने सत्ता नहीं, संकल्प चुना”: योगी आदित्यनाथ ने 94वीं जयंती पर किया कल्याण सिंह को नमन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ कल्याण सिंह की 94वीं जयंती पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। 2 माल एवेन्यू स्थित उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि बाबूजी ने हमेशा सत्ता को लक्ष्य नहीं बनाया, बल्कि संकल्प, सिद्धांत और समाजसेवा को सर्वोपरि रखा। यही उनके सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी पहचान रही।
आवश्यकता पड़ने पर सत्ता त्यागने से पीछे नहीं हटे
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 1991 में उत्तर प्रदेश के पहले भाजपा मुख्यमंत्री बनने के समय प्रदेश अराजकता, अपराध और प्रशासनिक कमजोरी जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा था। बाबूजी ने ऐसे कठिन समय में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर सुशासन और विकास की दिशा में विश्वास जगाया। उन्होंने कहा कि बाबूजी का कार्यकाल श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के निर्णायक दौर से जुड़ा रहा। सत्ता की परवाह किए बिना उन्होंने नैतिकता, सिद्धांत और कर्तव्य के अनुरूप निर्णय लिए और आवश्यकता पड़ने पर सत्ता त्यागने से पीछे नहीं हटे।
उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की राजनीति को स्पष्ट दिशा मिली
योगी ने बाबूजी के राष्ट्रवाद और समाजसेवा पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किसान परिवार में जन्मे कल्याण सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शिक्षा से प्रेरणा लेकर इसे अपने जीवन का मूल मंत्र बनाया। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की राजनीति को स्पष्ट दिशा मिली और सामाजिक न्याय को व्यवहार और नीति के रूप में स्थापित किया गया।कार्यक्रम संयोजक और पूर्व सांसद राजवीर सिंह ‘राजू भैया’ ने कहा कि बाबूजी एक विचार और एक युग थे। उन्होंने सिखाया कि पद बड़ा नहीं होता, प्रतिबद्धता बड़ी होती है; सत्ता अस्थायी होती है, संकल्प स्थायी होता है।
कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बाबूजी के त्याग, साहस और आत्मबलिदान का सजीव प्रमाण है।इस अवसर पर डॉ. संजय निषाद, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह चौधरी, सांसद सतीश गौतम, मुकेश राजपूत, कई विधायकों और गणमान्य नागरिकों ने बाबूजी कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ कल्याण सिंह की 94वीं जयंती पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। 2 माल एवेन्यू स्थित उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि बाबूजी ने हमेशा सत्ता को लक्ष्य नहीं बनाया, बल्कि संकल्प, सिद्धांत और समाजसेवा को सर्वोपरि रखा। यही उनके सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी पहचान रही।

लखनऊ /आगरा। ग्वालियर हाईवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे ने सड़क पर कहर बरपा दिया। थाना इरादतनगर क्षेत्र के गांव नगला इमली के पास लगभग आधा दर्जन वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए। घटना तड़के करीब छह बजे हुई स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार घटना तड़के करीब छह बजे हुई। कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य थी। वाहन चालक कुछ दिखाई न देने की वजह से अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। पीछे से आने वाले वाहन भी पहले वाहन से टकराने के बाद नियंत्रण खो बैठे।स्थानीय ग्रामीण सत्येंद्र सिंह चाहर ने बताया, “कोहरा इतना घना था कि सामने का वाहन दिखाई ही नहीं दे रहा था। इसी कारण एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ गए। हादसा अत्यंत दर्दनाक था।” हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को फंसे वाहन से बाहर निकाला और उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा। हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य किया गया। अधिकारियों ने वाहन चालकों को घने कोहरे में अतिरिक्त सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार पूर्व ग्राम प्रधान समेत दो की मौत आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार कस्बे में रविवार रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतकों में पूर्व ग्राम प्रधान संतोष यादव (38) और संदीप यादव (32) शामिल हैं।सूत्रों के अनुसार दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे कि ट्रेलर ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे और खलासी को पीछा कर हिरासत में ले लिया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की बहुप्रतीक्षित भर्ती एक बार फिर विवादों में घिर गई है। 32,679 सिपाही और समकक्ष पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी या नहीं, इसे लेकर प्रदेशभर में बेचैनी बढ़ती जा रही है। लाखों युवाओं की उम्मीदें फिलहाल सरकार के फैसले पर टिकी हुई हैं, लेकिन संकेत राहत के नहीं बल्कि निराशा के नजर आ रहे हैं।
लखनऊ /वाराणसी। काशी के सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जैसे ही प्रधानमंत्री कार्यक्रम से जुड़े, पूरा स्टेडियम ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा।
लखनऊ। नए साल के पहले दिन राजधानी में भारी यातायात जाम के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। डीसीपी पश्चिम ने सतखंडा, हुसैनाबाद और रूमी गेट चौकियों के इंचार्ज को लाइनहाजिर कर दिया, जबकि पुराना हाईकोर्ट और रिवर बैंक चौकियों के इंचार्ज के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए।
कन्नौज। दो साल पहले हुए भट्ठा लूट मामले में पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक अन्य आरोपी के घर भी दबिश दी, लेकिन वह भागने में सफल रहा। इस दौरान पुलिस ने उसके घर से सीसीटीवी का डीवीआर जब्त कर लिया।
Jan 05 2026, 12:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k