बरेली में एएनटीएफ की बड़ी सफलता: 55 लाख की अवैध अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) बरेली यूनिट लखनऊ यूनिट की संयुक्त टीम ने रविवार को बरेली जिले के अलीगंज क्षेत्र से दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अफीम बरामद की है। एएनटीएफ टीम को इस गिरोह में कितने लोग शामिल हैं उनकी तलाश में जुट गई है। एएनटीएफ टीम को इनके पास से 11 किलो ग्राम अवैध अफीम, एक कार, एक आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन व 9,200 रूपए की नकदी बरामद हुई है।

एएनटीएफ यूनिट बरेली को सूचना मिली थी कि बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के रमपुरा बुजुर्ग के पास कुछ तस्कर आने वाले हैं, जो माल लेकर बरेली के ही एक सप्लायर के हाथों सप्लाई करने जा रहे हैं।
इस सूचना पर एएनटीएफ के प्रभारी उपनिरीक्षक विकास यादव एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ एस आई एम सर्विलांस प्रभारी राजेश मिश्रा की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और घेरेबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एएनटीएफ प्रभारी विकास यादव के मुताबिक पकड़े गए दोनों तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम कंडे मुंडा व बल्का मुंडा बताया।

उन्होंने बताया कि दोनों तस्कर झारखंड के जिला रांची के रहने वाले हैं। एएनटीएफ टीम को इनके पास से 11 किलो ग्राम अवैध अफीम, एक आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन, एक कार व 9,200 रूपए की नकदी बरामद हुई है। बरामद अवैध अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है। एएनटीएफ टीम ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जो यूपी के अलग-अलग जिलों में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने की बात स्वीकार किया है।
बाबूजी ने सत्ता नहीं, संकल्प चुना”: योगी आदित्यनाथ ने 94वीं जयंती पर किया कल्याण सिंह को नमन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ कल्याण सिंह की 94वीं जयंती पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। 2 माल एवेन्यू स्थित उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि बाबूजी ने हमेशा सत्ता को लक्ष्य नहीं बनाया, बल्कि संकल्प, सिद्धांत और समाजसेवा को सर्वोपरि रखा। यही उनके सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी पहचान रही।
आवश्यकता पड़ने पर सत्ता त्यागने से पीछे नहीं हटे
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 1991 में उत्तर प्रदेश के पहले भाजपा मुख्यमंत्री बनने के समय प्रदेश अराजकता, अपराध और प्रशासनिक कमजोरी जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा था। बाबूजी ने ऐसे कठिन समय में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर सुशासन और विकास की दिशा में विश्वास जगाया। उन्होंने कहा कि बाबूजी का कार्यकाल श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के निर्णायक दौर से जुड़ा रहा। सत्ता की परवाह किए बिना उन्होंने नैतिकता, सिद्धांत और कर्तव्य के अनुरूप निर्णय लिए और आवश्यकता पड़ने पर सत्ता त्यागने से पीछे नहीं हटे।
उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की राजनीति को स्पष्ट दिशा मिली
योगी ने बाबूजी के राष्ट्रवाद और समाजसेवा पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किसान परिवार में जन्मे कल्याण सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शिक्षा से प्रेरणा लेकर इसे अपने जीवन का मूल मंत्र बनाया। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की राजनीति को स्पष्ट दिशा मिली और सामाजिक न्याय को व्यवहार और नीति के रूप में स्थापित किया गया।कार्यक्रम संयोजक और पूर्व सांसद राजवीर सिंह ‘राजू भैया’ ने कहा कि बाबूजी एक विचार और एक युग थे। उन्होंने सिखाया कि पद बड़ा नहीं होता, प्रतिबद्धता बड़ी होती है; सत्ता अस्थायी होती है, संकल्प स्थायी होता है।
कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बाबूजी के त्याग, साहस और आत्मबलिदान का सजीव प्रमाण है।इस अवसर पर डॉ. संजय निषाद, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह चौधरी, सांसद सतीश गौतम, मुकेश राजपूत, कई विधायकों और गणमान्य नागरिकों ने बाबूजी कल्याण सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
ग्वालियर हाईवे पर कोहरे ने मचाई तबाही, 2 की मौत, 6 घायल
लखनऊ /आगरा। ग्वालियर हाईवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे ने सड़क पर कहर बरपा दिया। थाना इरादतनगर क्षेत्र के गांव नगला इमली के पास लगभग आधा दर्जन वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए। घटना तड़के करीब छह बजे हुई स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार घटना तड़के करीब छह बजे हुई। कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य थी। वाहन चालक कुछ दिखाई न देने की वजह से अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। पीछे से आने वाले वाहन भी पहले वाहन से टकराने के बाद नियंत्रण खो बैठे।स्थानीय ग्रामीण सत्येंद्र सिंह चाहर ने बताया, “कोहरा इतना घना था कि सामने का वाहन दिखाई ही नहीं दे रहा था। इसी कारण एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ गए। हादसा अत्यंत दर्दनाक था।” हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को फंसे वाहन से बाहर निकाला और उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा। हाईवे पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, जिसे बाद में सामान्य किया गया। अधिकारियों ने वाहन चालकों को घने कोहरे में अतिरिक्त सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार पूर्व ग्राम प्रधान समेत दो की मौत आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्राबाजार कस्बे में रविवार रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतकों में पूर्व ग्राम प्रधान संतोष यादव (38) और संदीप यादव (32) शामिल हैं।सूत्रों के अनुसार दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे कि ट्रेलर ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे और खलासी को पीछा कर हिरासत में ले लिया।
UP पुलिस भर्ती में आयु छूट पर घमासान, 32,679 पदों पर अटका लाखों युवाओं का भविष्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की बहुप्रतीक्षित भर्ती एक बार फिर विवादों में घिर गई है। 32,679 सिपाही और समकक्ष पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी या नहीं, इसे लेकर प्रदेशभर में बेचैनी बढ़ती जा रही है। लाखों युवाओं की उम्मीदें फिलहाल सरकार के फैसले पर टिकी हुई हैं, लेकिन संकेत राहत के नहीं बल्कि निराशा के नजर आ रहे हैं।

सामान्य वर्ग को पहले ही तीन साल की विशेष आयु छूट दी जा चुकी

सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2023 में 60,244 सिपाहियों की भर्ती में सामान्य वर्ग को पहले ही तीन साल की विशेष आयु छूट दी जा चुकी है। यही वजह है कि इस बार दोबारा छूट देने को लेकर शासन स्तर पर सहमति बनती नहीं दिख रही। अफसरों का कहना है कि बिना ठोस कारण के नियमों में ढील देना मुश्किल होगा।

अब वे सरकार से आखिरी उम्मीद लगाए बैठे

इस बार की भर्ती को लेकर नाराज़गी इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि पीएसी, सशस्त्र पुलिस, घुड़सवार पुलिस, विशेष सुरक्षा बल और जेल वार्डर जैसे संवर्गों में करीब छह वर्षों से कोई भर्ती नहीं हुई। इतने लंबे इंतजार के चलते बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उम्र की सीमा पार कर चुके हैं और अब वे सरकार से आखिरी उम्मीद लगाए बैठे हैं।

कई विधायक मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके

मामला अब सियासी रंग भी ले चुका है। कई विधायक मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं, वहीं आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने भी सीधे मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। इसके बावजूद सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस ऐलान नहीं हुआ है, जिससे अभ्यर्थियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

आयु सीमा में किसी भी तरह की छूट देने का अधिकार बोर्ड के पास नहीं

सूत्र बताते हैं कि पुलिस भर्ती बोर्ड के हाथ भी बंधे हुए हैं। आयु सीमा में किसी भी तरह की छूट देने का अधिकार बोर्ड के पास नहीं है। वर्ष 2015 में लागू सेवा नियमावली के तहत भर्ती प्रक्रिया संचालित होती है और उसमें बदलाव केवल शासनादेश के जरिए ही संभव है।

क्या सरकार लाखों युवाओं की उम्मीदों को राहत देगी

वहीं दूसरी ओर, ओबीसी और एससी-एसटी वर्ग को पिछले करीब 48 वर्षों से आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलती आ रही है। इसी आधार पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी समान अवसर की मांग कर रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि यदि सरकार ने जल्द फैसला नहीं लिया तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जा सकता है।अब बड़ा सवाल यही है क्या सरकार लाखों युवाओं की उम्मीदों को राहत देगी या फिर पुलिस भर्ती एक बार फिर विवाद और विरोध की भेंट चढ़ेगी?इसका जवाब आने वाले दिनों में तय होगा।
यूपी के पहले राज्य विश्वविद्यालय में ब्रेल पुस्तकालय का शुभारंभ, दृष्टि दिव्यांगों को मिला शिक्षा का नया संबल

* लुई ब्रेल जयंती पर 4000 ब्रेल पुस्तकों की सौगात, 150 पाठकों की क्षमता वाला आधुनिक वाचनालय तैयार


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समावेशी शिक्षा और दिव्यांग सशक्तिकरण की नीति को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्य विश्वविद्यालय डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में ब्रेल पुस्तकालय अनुभाग का भव्य शुभारंभ किया गया। यह उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा राज्य विश्वविद्यालय बन गया है, जहाँ ब्रेल पुस्तकों का सुव्यवस्थित एवं आधुनिक पुस्तकालय स्थापित किया गया है।

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने स्वामी विवेकानंद केंद्रीय पुस्तकालय के प्रथम तल पर स्थापित ब्रेल पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इससे पूर्व उन्होंने ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कुलपति आचार्य संजय सिंह ने दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि ब्रेल लिपि दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का सशक्त माध्यम है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिए कि दिव्यांग विद्यार्थियों को आधुनिक कंप्यूटर और डिजिटल प्रशिक्षण की सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँ, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि विश्वविद्यालय के ब्रेल प्रेस द्वारा प्रकाशित स्नातक एवं परास्नातक स्तर के 54 पाठ्यक्रमों पर आधारित, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप 4000 शैक्षणिक ब्रेल पुस्तकें इस पुस्तकालय में उपलब्ध हैं। साथ ही, 150 से अधिक विद्यार्थियों की क्षमता वाला एक विशाल और शांत वाचनालय भी विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तकालय केवल विश्वविद्यालय के छात्रों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बाहरी दृष्टि दिव्यांगजन भी विभिन्न सदस्यताओं के माध्यम से इसका लाभ उठा सकेंगे।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता एवं पुस्तकालय प्रभारी प्रोफेसर यशवंत वीरोदय ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में ब्रेल पुस्तकों की संख्या 10 हजार तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शैक्षणिक पुस्तकों के साथ-साथ उपन्यास, नाटक, जीवनियाँ और साहित्यिक कृतियाँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी।

इस अवसर पर दृष्टि दिव्यांग विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री नरेंद्र कश्यप और विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रेल पुस्तकालय ने उनके जीवन में शिक्षा, सम्मान और आशा का नया द्वार खोला है।
KGMU में यौन शोषण व अवैध धर्मांतरण के आरोपों पर प्रशासन सख्त, परिसर में नोटिस जारी

लखनऊ । लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में यौन शोषण और अवैध धर्मांतरण के प्रयासों से जुड़े मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। KGMU के कुलपति (वीसी) के निर्देश पर परिसर के सभी विभागों के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं।

नोटिस के माध्यम से विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों और संबंधित लोगों से अपील की गई है कि यदि किसी पर अवैध धर्मांतरण के लिए दबाव, प्रलोभन या किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि का सामना करना पड़े, तो उसकी तत्काल शिकायत करें।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शिकायतें गुप्त रूप से की जा सकती हैं। इसके लिए कुलपति द्वारा गठित 7 सदस्यीय कमेटी को सूचना देने का अनुरोध किया गया है। नोटिस में यह भी भरोसा दिलाया गया है कि शिकायत करने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

KGMU प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी तरह की अवैध या अनैतिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शिकायत मिलने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
काशी में नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन
लखनऊ /वाराणसी। काशी के सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जैसे ही प्रधानमंत्री कार्यक्रम से जुड़े, पूरा स्टेडियम ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा।

पीएम ने खिलाड़ियों और कोच का किया अभिवादन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों, कोच और आयोजकों का अभिवादन करते हुए कहा कि बनारस केवल एक शहर नहीं, बल्कि संस्कृति और संस्कारों की जीवंत पाठशाला है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वॉलीबॉल जैसे खेल टीमवर्क और सामूहिक जीत की भावना सिखाते हैं। यह खेल ‘टीम फर्स्ट’ का संदेश देता है, जो देश की ‘इंडिया फर्स्ट’ भावना से जुड़ा हुआ है।

कोई भी जीत अकेले की नहीं होती : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी जीत अकेले की नहीं होती, बल्कि पूरी टीम की मेहनत का परिणाम होती है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम से पहले स्टेडियम में उत्साह का माहौल देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि काशी में पहली बार इस स्तर की राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना गौरव की बात है।

आज देश के खिलाड़ियों को वैश्विक पहचान मिल रही : पाठक

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आज देश के खिलाड़ियों को वैश्विक पहचान मिल रही है और प्रधानमंत्री स्वयं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे संवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए पारदर्शी और मजबूत व्यवस्था बनाई गई है।इस चैंपियनशिप में देशभर से 58 टीमें भाग ले रही हैं। स्टेडियम को आकर्षक बैनर, होर्डिंग और ध्वजों से सजाया गया है। उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की मौजूदगी रही।
नए साल पर जाम लगने पर तीन चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
लखनऊ। नए साल के पहले दिन राजधानी में भारी यातायात जाम के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। डीसीपी पश्चिम ने सतखंडा, हुसैनाबाद और रूमी गेट चौकियों के इंचार्ज को लाइनहाजिर कर दिया, जबकि पुराना हाईकोर्ट और रिवर बैंक चौकियों के इंचार्ज के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए।

हजरतगंज में ई-रिक्शा पूरी तरह से प्रतिबंध

शहर के हजरतगंज इलाके में शनिवार से ई-रिक्शा पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। शुक्रवार को नए साल के जश्न में शहरभर में पांच लाख से अधिक लोग सड़कों पर उतरे, जिससे बड़े हिस्सों में जाम लग गया। खासकर पुराने लखनऊ के ठाकुरगंज, चौक और हजरतगंज क्षेत्रों में वाहनों का दबाव बढ़ गया।जाम की वजह ठेले-खोमचों और ई-रिक्शा के अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी होना बताया गया। श्रद्धालु हनुमंत धाम और हनुमान सेतु दर्शन के लिए आए, उन्हें भी लंबा जाम झेलना पड़ा।

चौक इलाके में जाम के कारण टीआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई

जाम की स्थिति पर डीसीपी पश्चिम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित चौकी इंचार्जों से जानकारी मांगी। पुराना हाईकोर्ट और रिवर बैंक के चौकी इंचार्जों ने जाम की जानकारी न होने की बात बताई, जिससे उनकी लापरवाही उजागर हुई।इसके अलावा, चौक इलाके में जाम के कारण टीआई जमानत अब्बास के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

अभियान के तहत 28 ई-रिक्शा सीज किए गए

हजरतगंज में अभियान के तहत 28 ई-रिक्शा सीज किए गए और 120 वाहनों के चालान काटे गए। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि हजरतगंज इलाके में ई-रिक्शा संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में सड़कों पर जाम रोकने और यातायात व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया था। इस आदेश के बाद प्रशासन ने नए साल के पहले दिन हुई लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की है।
भट्ठा लूट कांड: पूर्व ब्लॉक प्रमुख के दो गुर्गों की गिरफ्तारी, एक फरार
कन्नौज। दो साल पहले हुए भट्ठा लूट मामले में पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक अन्य आरोपी के घर भी दबिश दी, लेकिन वह भागने में सफल रहा। इस दौरान पुलिस ने उसके घर से सीसीटीवी का डीवीआर जब्त कर लिया।

दोनों आरोपियों को कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही

शहर के मोहल्ला यूसुफपुर भगवान में सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने कार्रवाई की। कार्रवाई में विराट मौर्य को पकड़ा गया, जबकि शिवम दुबे उर्फ सोमू पुलिस से बच निकला। इसके अलावा रामपुर मजरे गांव में एक ट्यूबवेल पर दबिश देकर सुरजीत यादव को भी हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपियों को कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है।

विशाल ने दो साल बाद घटना की एफआईआर दर्ज कराई थी

सदर कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू यादव के साथ मिलकर भट्ठा लूट कांड को अंजाम देने में शामिल थे। पीड़ित विशाल यादव ने दो साल बाद घटना की एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर 2023 को नवाब और नीलू ने उनके भट्ठे पर कब्जा कर डेढ़ लाख रुपये की नकदी और 15 लाख रुपये के सामान लूट लिए थे। इसके अलावा चाचा की बाइक भी ले ली गई थी।किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में नवाब सिंह यादव वर्तमान में बांदा की मंडलीय कारागार में बंद हैं, जबकि नीलू यादव कौशांबी जिला कारागार में साक्ष्य मिटाने के आरोप में बंद हैं।

दोनों पर पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी

दोनों पर पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है।भट्ठा लूट मामले के अन्य फरार आरोपियों में अड़ंगापुर निवासी सचिन यादव, रामपुर मजरे निवासी प्रदीप यादव और कुतलूपुर मकरंदनगर निवासी शिवम दुबे उर्फ सोमू शामिल हैं। सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि पुलिस जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।पुलिस ने बताया कि नवाब सिंह यादव के गुर्गों पर शिकंजा कसना जारी है और शेष फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए भी अभियान तेज कर दिया गया है।
हज 2026: यात्रियों के प्रशिक्षण की तैयारी शुरू, प्रशिक्षकों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण


लखनऊ। हज 2026 पर जाने वाले यात्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द शुरू किया जाएगा। इससे पहले हज कमेटी ऑफ इंडिया ने चयनित हज प्रशिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है।

कमेटी के अनुसार चयनित प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण 10 और 11 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह विशेष प्रशिक्षण मुंबई स्थित हज हाउस में संपन्न होगा। सभी चयनित ट्रेनर्स को 10 जनवरी की सुबह 7:30 बजे अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना होगा।

हज कमेटी ने स्पष्ट किया है कि प्रशिक्षण के दौरान प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। जो प्रशिक्षक प्रशिक्षण में सफल नहीं होंगे, उन्हें प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जाएगा।

प्रशिक्षण में शामिल होने वाले ट्रेनर्स को एसी 3-टियर रेल किराया तथा 1000 रुपये मानदेय प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के बाद ही प्रशिक्षक हज यात्रियों को हज की प्रक्रिया, नियमों और व्यवस्थाओं की जानकारी देंगे।

हज कमेटी का कहना है कि इस व्यवस्था से हज यात्रियों को बेहतर और व्यवस्थित प्रशिक्षण मिल सकेगा, जिससे उनकी यात्रा अधिक सुगम और सुरक्षित