चार मोबाइल चोरी के साथ जीआरपी ने दो पेशेवर चोरों को धर दबोचा
लखनऊ। जीआरपी चारबाग पुलिस ने शुक्रवार को दो पेशेवर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चार चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए गए। इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग ₹40,000/- बताई गई है।पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश और पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के निर्देश और पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ व पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
दोनों अभियुक्त पहले भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे
अभियान का मकसद ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, जहरखुरानी और मादक पदार्थ की तस्करी जैसी घटनाओं की रोकथाम करना और इनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आनंद, 29 वर्षीय, पुत्र राज, निवासी 554 ग़/120 दामोदर नगर, कृष्णानगर,धर्मेश, 27 वर्षीय, पुत्र हरि नाम, निवासी फतेहगंज थाना है। दोनों अभियुक्त पहले भी कई चोरी की घटनाओं में संलिप्त रह चुके हैं और पेशेवर चोर माने जाते हैं।
अभियुक्तों के कब्जे से चार चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद
गिरफ्तारी जीआरपी चारबाग के प्रभारी निरीक्षक और टीम के निरीक्षकों सौरव, संतोष कुमार, राजेश कुमार, आज्ञाराम, राहुल कुमार और दलजीत के नेतृत्व में की गई। अभियुक्तों के कब्जे से चार चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई रेलवे ट्रैकों और स्टेशनों की सुरक्षा को मजबूत करने, ट्रेनों में चोरी और लूट की घटनाओं को रोकने, और अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश देने के उद्देश्य से की गई है।
Jan 04 2026, 18:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k