प्रभात ग्रुप आफ कॉलेजेज का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के शैक्षिक संस्थान प्रभात राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय कालेज प्रांगण में बृहस्पतिवार को प्रभात ग्रुप आफ कॉलेजेज का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा विधायक अनिल वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि, विद्यालय एक मंदिर है जहां से बच्चे शिक्षा ग्रहण करके अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश नगर व विद्यालय का नाम रोशन करते हैं, उन्होंने शिक्षा के महत्व पर डालते हुए कहा कि, शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है खास तौर से वर्तमान समय में उन्होंने कहा कि, शिक्षा वह अनमोल रत्न है जिसे कोई चोरी नहीं कर सकता बल्कि इसे जितना भी खर्च करोगे उतना ही बढ़ता जाएगा, उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी से दिल लगाकर शिक्षा ग्रहण करने की अपील की।
इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया, सपा विधायक अनिल वर्मा ने इस मौके पर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें 5100 रुपए का पुरस्कार भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार अवस्थी ने किया, कॉलेज के व्यवस्थापक राजेंद्र श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया और कहा कि बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देना उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय भान सिंह ने विद्यालय की प्रगति की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रोफेसर शेखर सिंह, अरुण कुमार वर्मा, महेंद्र अवस्थी, पीयूष प्रजापति, नमित मिश्रा, अरुण सिंह आचार्य, महेंद्र अवस्थी, गोलू रस्तोगी, राजू तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, रामू राजवंशी, सूर्य प्रकाश दीक्षित , पुत्तू लाल तिवारी, लल्लू राम शुक्ला, रिंकू तिवारी, सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।![]()
![]()
![]()

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के शैक्षिक संस्थान प्रभात राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय कालेज प्रांगण में बृहस्पतिवार को प्रभात ग्रुप आफ कॉलेजेज का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा विधायक अनिल वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि, विद्यालय एक मंदिर है जहां से बच्चे शिक्षा ग्रहण करके अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश नगर व विद्यालय का नाम रोशन करते हैं, उन्होंने शिक्षा के महत्व पर डालते हुए कहा कि, शिक्षित होना बहुत ही आवश्यक है खास तौर से वर्तमान समय में उन्होंने कहा कि, शिक्षा वह अनमोल रत्न है जिसे कोई चोरी नहीं कर सकता बल्कि इसे जितना भी खर्च करोगे उतना ही बढ़ता जाएगा, उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी से दिल लगाकर शिक्षा ग्रहण करने की अपील की।

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की 101 वीं जयंती पर भाजपा नेता व पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों को फल व पोषण सामग्री वितरित की। बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य विरेंद्र पुरी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल व पोषण सामग्री वितरित करते हुए, उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
सीके सिंह(रूपम)
सीके सिंह(रूपम)
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर के मोहल्ला बागवानी टोला स्थित जर्जर पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की टीम के द्वारा जांच की गई। शुक्रवार को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मिथिलेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश कुमार , उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई, सहायक अभियंता मुदस्सिर हुसैन, अवर अभियंता बाबूराम के द्वारा नगर के मोहल्ला बागवानी टोला स्थित जर्जर पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया।
Jan 04 2026, 18:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k