वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन का मिर्जापुर में भव्य स्वागत
मीरजापुर। देश के महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी ‘धरती आबा’ वीर बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से आयोजित वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन का आज 04 जनवरी 2026 को मिर्जापुर में भव्य स्वागत किया गया। यह साइक्लोथॉन 28 दिसंबर 2025 को रांची (झारखंड) से प्रारम्भ हुआ था, जो 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड समारोह के दौरान संपन्न होगा। समापन अवसर पर इसका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस साइक्लोथॉन में कुल 19 सदस्यीय साइकलिंग टीम भाग ले रही है, जिसमें कर्नल अनिल कुमार यादव, कमांडिंग ऑफिसर 2 झारखंड एनसीसी बटालियन, आठ बालिका कैडेट (सीनियर विंग) एवं आठ बालक कैडेट (सीनियर डिवीजन) शामिल हैं। यह टीम अनुशासन, साहस और राष्ट्रभक्ति का संदेश लेकर देशभर में युवाओं को प्रेरित कर रही है।
मिर्जापुर आगमन पर 101 एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राकेश उपाध्याय द्वारा साइक्लोथॉन दल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर 4 झारखंड एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल कुमार भी उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य स्मृति चिन्हों का आदान-प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान कैडेटों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया।
वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन का विकास करना, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को जन-जन तक पहुँचाना तथा ‘स्वस्थ युवा, सशक्त भारत’ के संदेश को मजबूत करना है। यह साइक्लोथॉन राष्ट्र सेवा, एकता और कर्तव्यबोध की प्रेरणा देता हुआ आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में कर्नल राकेश उपाध्याय, लेफ्टिनेंट कर्नल मौलिक चंद, सूबेदार जयप्रकाश सिंह, सूबेदार ओम प्रकाश,हवलदार अभिषेक,अंडर अफसर हर्ष गुप्ता,आकांक्षा तिवारी, अंकित मौर्या जीसीआई सिधिका विश्वकर्मा,जीसीआई अर्पिता कुमारी, श्रेया दुबे सहित अन्य एनसीसी कैडेट उपस्थित रहें
Jan 04 2026, 18:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.6k