जंगल बचाने निकली वन विभाग की टीम पर ही जानलेवा हमला
लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह में जंगल बचाने निकली वन विभाग की टीम पर ही जानलेवा हमला हो गया।वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर धावा बोल दिया। इस हमले में आठ वनकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। वन विभाग द्वारा आठ लोगों को नामजद और दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।
फारेस्टर विनयेंद्र कुमार यादव ने बताया कि 12 हेक्टेयर वन भूमि पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था, वह आरक्षित वनभूमि है। उस वन भूमि पर वन विभाग द्वारा प्लांटेशन के लिए गड्ढे की खुदाई कराने जेसीबी के साथ पहुंची थी।इसके पहले से वन भूमि पर कब्जा जमाए ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर पत्थरबाजी करते हुए हमला बोल दिया। जिसमें मौके पर मौजूद रेंजर केके सिंह, फारेस्टर आदि किसी तरह बचकर निकल पाए ,पत्थरबाजी के जद में आए आठ वन कर्मी (वाचर) घायल हो गए जिसमें दीनानाथ, ओमप्रकाश, पप्पू , उमाशंकर , भगवानदास , रामबाबू , जयप्रकाश , बलराम सभी वाचर शामिल हैं।जवाबी कार्रवाई में कुछ ग्रामीण भी चोटिल हुए है। वन विभाग के एसडीओ शेख मोज्जिम मौके पर पहुंचे थे।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग की तरफ से मिले तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है छः लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
Jan 04 2026, 18:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.4k