अखिलेश यादव ने नए साल पर कार्यकर्ताओं और समाजसेवी संगठनों से की मुलाकात, भाजपा पर कसा निशाना
लखनऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नए साल के पहले दिन पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, विधायकों, पत्रकारों और विभिन्न समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नया वर्ष संकल्प और जिम्मेदारी का समय है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. लोहिया और नेताजी मुलायम सिंह यादव के मार्गदर्शन पर चलते हुए समाज को खुशहाली की ओर ले जाना होगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था चरम पर हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा कमजोर हो चुकी है और कमजोर होने पर वह साम्प्रदायिकता फैलाती है।
भूमाफियाओं को संरक्षण, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे और किसानों की समस्याओं — जैसे खाद की कमी, कालाबाजारी और फसलों के उचित मूल्य न मिलने — पर भी अखिलेश ने गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों के जरिए जनता के हितों के खिलाफ काम कर रही है।
समाजवादी पार्टी को उन्होंने जनता के हितों की सच्ची लड़ाई लड़ने वाली पार्टी बताया। उन्होंने सरकार बनने पर महिलाओं को प्रतिवर्ष 40 हजार रुपये देने, किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने और बिजली संकट खत्म करने का वादा किया।
नए साल के अवसर पर रायबरेली के शिवा विश्वकर्मा ने अखिलेश यादव को संगीत बजाने वाला छोटा ट्रैक्टर भेंट किया, जबकि लक्ष्मण निषाद ने उन्हें सिंघाड़ा भेंट किया। इस मौके पर बाटी-चोखा सहभोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मिलकर भोजन किया। अखिलेश ने कहा कि लिट्टी-चोखा या बाटी-चोखा, समाजवादियों के लिए यह समानता और एकता का प्रतीक है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय सहित कई वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और पदाधिकारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी अखिलेश यादव से मिलकर नववर्ष की बधाई दी।

लखनऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नए साल के पहले दिन पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, विधायकों, पत्रकारों और विभिन्न समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नया वर्ष संकल्प और जिम्मेदारी का समय है।

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार ने 21 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों और तैनाती में व्यापक बदलाव किया है। इसमें सचिव, प्रमुख सचिव और विशेष सचिव स्तर के कई अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह बदलाव प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने और विभागीय समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है।
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में नए साल की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन चढ़ते ही तेज धूप निकलने से गलन और ठिठुरन से लोगों को कुछ राहत मिली। बीते कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बाद धूप खिलने से कई जिलों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में शीतलहर के बीच माध्यमिक विद्यालयों के संचालन को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। प्रदेश के सभी सरकारी व सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूल 2 जनवरी (शुक्रवार) से दोबारा खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था, जो अब समाप्त हो रहा है।
लखनऊ।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश ने बिजली के निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 के विरोध में आगामी 12 फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल में उत्तर प्रदेश के एक लाख से अधिक बिजली कर्मियों के शामिल होने का ऐलान किया है। नए साल के पहले दिन, निजीकरण के खिलाफ चल रहे आंदोलन के 400 दिन पूरे होने पर प्रदेशभर में बिजली कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर “विरोध दिवस” मनाया।
लखनऊ। साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और आमजन को डिजिटल ठगी से बचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक विशेष जागरूकता लघु फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साइबर अपराध रोकथाम संबंधी निर्देशों के क्रम में की गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। अब नया बिजली कनेक्शन लेना न सिर्फ आसान होगा, बल्कि पहले की तुलना में काफी सस्ता भी पड़ेगा। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने नई कॉस्ट डाटा बुक-2025 जारी कर दी है, जिसके तहत स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमतों में भारी कटौती की गई है और कनेक्शन प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है।
1 hour and 53 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1