यूपी में आज से खुलेंगे माध्यमिक विद्यालय, बदला गया स्कूलों का समय
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में शीतलहर के बीच माध्यमिक विद्यालयों के संचालन को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। प्रदेश के सभी सरकारी व सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूल 2 जनवरी (शुक्रवार) से दोबारा खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था, जो अब समाप्त हो रहा है।
सर्दी के प्रकोप को देखते हुए विद्यालयों के समय में अस्थायी बदलाव किया गया है। अब माध्यमिक स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। पहले विद्यालयों का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक था, जिसे एक घंटे कम कर दिया गया है। शासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों पर अनिवार्य रूप से लागू होगा।
वहीं, प्राथमिक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश पहले से ही घोषित है। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक कुल 15 दिनों का अवकाश रहेगा। यह अवकाश परिषद के वार्षिक अवकाश कैलेंडर में पहले से दर्ज है। निजी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की तिथियां अलग-अलग होती हैं, जिन्हें उनके शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार तय किया जाता है। हालांकि अत्यधिक ठंड की स्थिति में जिलाधिकारी अपने स्तर पर अवकाश घोषित कर सकते हैं, जिसका पालन निजी स्कूलों को भी करना अनिवार्य होता है।
इसी बीच माध्यमिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2026 के लिए विद्यालयों का अवकाश कैलेंडर भी जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार, रविवार और ग्रीष्मकालीन अवकाश को मिलाकर कुल 112 दिन विद्यालय बंद रहेंगे। बोर्ड परीक्षाओं के लिए 15 दिन निर्धारित किए गए हैं, जबकि कुल 238 दिन विद्यालयों में पठन-पाठन एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियां संचालित होंगी। नए साल का पहला सार्वजनिक अवकाश 3 जनवरी को हजरत अली के जन्मदिवस के अवसर पर रहेगा।
जारी कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2026 में कुल 28 दिन सार्वजनिक अवकाश रहेंगे। गर्मी की छुट्टियां 21 मई से 30 जून तक निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा विशेष परिस्थितियों में प्रधानाचार्य को अपने विवेक से तीन दिन का स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार होगा, जिसकी सूचना विद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा करने के साथ-साथ जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को देना अनिवार्य होगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव द्वारा जारी निर्देशों में यह भी कहा गया है कि माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत विवाहित महिला शिक्षिकाओं को करवा चौथ के दिन अवकाश मिलेगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र विशेष में हरितालिका तीज/हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी, ललई छठ, जिउतिया व्रत और अहोई अष्टमी जैसे पर्वों पर महिला शिक्षिकाओं को उनके आवेदन पर किसी भी दो दिनों का अवकाश दिया जा सकेगा।
कैलेंडर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय पर्वों पर विद्यालयों में अनिवार्य रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शोक सभाएं केवल विद्यालय से जुड़े शिक्षक, कर्मचारी या छात्र-छात्रा के निधन की स्थिति में ही होंगी। स्थानीय अवकाश जिलाधिकारी द्वारा जारी अवकाश तालिका के अनुसार मान्य होंगे। इसके अलावा महापुरुषों, स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों और समाज सुधारकों की जयंती पर विद्यालयों में कम से कम एक घंटे की गोष्ठी या सेमिनार आयोजित किया जाएगा। यदि संबंधित दिवस पर अवकाश होता है, तो अगले कार्यदिवस पर कार्यक्रम आयोजित करना अनिवार्य होगा।

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में शीतलहर के बीच माध्यमिक विद्यालयों के संचालन को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। प्रदेश के सभी सरकारी व सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूल 2 जनवरी (शुक्रवार) से दोबारा खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था, जो अब समाप्त हो रहा है।

लखनऊ।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश ने बिजली के निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 के विरोध में आगामी 12 फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल में उत्तर प्रदेश के एक लाख से अधिक बिजली कर्मियों के शामिल होने का ऐलान किया है। नए साल के पहले दिन, निजीकरण के खिलाफ चल रहे आंदोलन के 400 दिन पूरे होने पर प्रदेशभर में बिजली कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर “विरोध दिवस” मनाया।
लखनऊ। साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने और आमजन को डिजिटल ठगी से बचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक विशेष जागरूकता लघु फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साइबर अपराध रोकथाम संबंधी निर्देशों के क्रम में की गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। अब नया बिजली कनेक्शन लेना न सिर्फ आसान होगा, बल्कि पहले की तुलना में काफी सस्ता भी पड़ेगा। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने नई कॉस्ट डाटा बुक-2025 जारी कर दी है, जिसके तहत स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमतों में भारी कटौती की गई है और कनेक्शन प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने नववर्ष 2026 का स्वागत पूरे जोश, उमंग और उत्साह के साथ किया। जैसे ही घड़ी की सुइयों ने रात 12 बजे का संकेत दिया, शहर खुशियों से झूम उठा। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर नए साल की बधाइयां दीं और आतिशबाजी व तालियों के साथ वर्ष 2025 को विदा किया। युवाओं में नए साल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, जिसकी तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी गई थीं।
लखनऊ। स्नातक की पढ़ाई कर चुके युवाओं के लिए रोजगार का बेहतरीन अवसर सामने आया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय कैंपस प्लेसमेंट सेल ने बहुराष्ट्रीय कंपनी जेनपैक्ट में भर्ती के लिए विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 200 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।इस अवसर के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने स्नातक स्तर पर कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21 हजार रुपये वेतन के साथ अतिरिक्त इंसेंटिव की सुविधा भी दी जाएगी।
तीन किलो 500 ग्राम अवैध अफीम, तीन मोबाइल फोन व 3,650 रूपए की नकदी बरामद
1 hour and 57 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1