रात 12 बजते ही जश्न में डूबी राजधानी, लखनऊ ने कहा 2025 को अलविदा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने नववर्ष 2026 का स्वागत पूरे जोश, उमंग और उत्साह के साथ किया। जैसे ही घड़ी की सुइयों ने रात 12 बजे का संकेत दिया, शहर खुशियों से झूम उठा। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर नए साल की बधाइयां दीं और आतिशबाजी व तालियों के साथ वर्ष 2025 को विदा किया। युवाओं में नए साल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, जिसकी तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी गई थीं।
शहर की गलियों से लेकर बड़े होटलों, रेस्टोरेंट्स और क्लबों तक जश्न का माहौल छाया रहा। डीजे की धुनों पर युवक-युवतियां देर रात तक थिरकते नजर आए। डांस फ्लोर पर संगीत और रोशनी के बीच नए साल का जश्न मनाया गया। वहीं कई इलाकों में युवा सड़कों पर निकल आए और अपने-अपने अंदाज में नववर्ष का स्वागत किया।
नववर्ष के मद्देनज़र प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रखे थे। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की विशेष निगरानी रही। देर रात तक पुलिसकर्मी सड़कों पर गश्त करते दिखाई दिए और जहां भी अव्यवस्था या अराजकता की आशंका हुई, वहां स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया गया।
नववर्ष के अवसर पर शहर के प्रमुख मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने वर्ष के अंतिम दिन मंदिरों में दर्शन कर भगवान से सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। गुरुवार सुबह भी मंदिरों में लंबी कतारें देखने को मिलीं।
नए साल की शुरुआत लखनऊवासियों ने अलग-अलग तरीकों से की। मंदिरों के साथ-साथ फूलों और गुलदस्तों की दुकानों पर भी भीड़ रही। लोग एक-दूसरे को फूल भेंट कर और शुभकामनाएं देकर नववर्ष की खुशियां साझा करते नजर आए। राजधानी में जश्न का यह सिलसिला पूरे दिन जारी रहने की उम्मीद है।
स्नातक छात्रों के लिए सुनहरा मौका, 21 हजार रुपये मासिक वेतन वाली नौकरी के लिए भर्ती
लखनऊ। स्नातक की पढ़ाई कर चुके युवाओं के लिए रोजगार का बेहतरीन अवसर सामने आया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय कैंपस प्लेसमेंट सेल ने बहुराष्ट्रीय कंपनी जेनपैक्ट में भर्ती के लिए विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 200 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।इस अवसर के लिए वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने स्नातक स्तर पर कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21 हजार रुपये वेतन के साथ अतिरिक्त इंसेंटिव की सुविधा भी दी जाएगी।

इन कोर्स के छात्र कर सकते हैं आवेदन

केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के अतिरिक्त निदेशक डॉ. हिमांशु पांडेय के अनुसार, कस्टमर सर्विस (वॉइस प्रोसेस – इंग्लिश) पद के लिए बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएससी और बीए पाठ्यक्रमों के छात्र आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, पोस्टग्रेजुएट और लॉ के विद्यार्थी इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे।

गुरुग्राम होगा कार्यस्थल, पांच दिन का वर्किंग सिस्टम

चयनित अभ्यर्थियों की पोस्टिंग गुरुग्राम में होगी। उम्मीदवारों से उत्कृष्ट अंग्रेजी संप्रेषण क्षमता, विश्लेषणात्मक सोच और रोटेशनल शिफ्ट में काम करने की तत्परता अपेक्षित है। कंपनी की कार्यप्रणाली के अनुसार सप्ताह में केवल पांच दिन कार्य करना होगा।

डेटा और एआई के क्षेत्र में अग्रणी है कंपनी

जेनपैक्ट एक वैश्विक प्रोफेशनल सर्विसेज और सॉल्यूशंस कंपनी है, जो डेटा, टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखती है। कैंपस प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया में पहले कम्युनिकेशन असेसमेंट टेस्ट और उसके बाद दो चरणों में इंटरव्यू लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि एआई और टेक्नोलॉजी आधारित कंपनियों का भविष्य उज्ज्वल है, ऐसे में छात्रों के लिए यह एक मजबूत करियर विकल्प साबित हो सकता है।

आवेदन की अंतिम तिथि

इच्छुक अभ्यर्थी 4 जनवरी सुबह 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन लिंक:https://forms.gle/FpFusophCaSvufwDA
पैंतीस लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
तीन किलो 500 ग्राम अवैध अफीम, तीन मोबाइल फोन व 3,650 रूपए की नकदी बरामद


लखनऊ। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध व पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ के नेतृत्व में एएनटीएफ यूनिट बरेली मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एएनटीएफ टीम ने इनके पास से तीन किलो 500 ग्राम अवैध अफीम, तीन मोबाइल फोन व 3,650 रूपए की नकदी बरामद हुई है।
एएनटीएफ टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक विकास यादव के मुताबिक पकड़े तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम फैसल खान व आलिम बताया। उपनिरीक्षक विकास यादव ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी बदायूं जिले के नई सराय कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं।
उपनिरीक्षक विकास यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि दो लोग बरेली जिले में धड़ल्ले से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो लोग मकरंदपुर हनुमान मंदिर चौराहे के पास मौजूद हैं जो अवैध अफीम बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर एएनटीएफ टीम मौके पर पहुंची और दोनों तस्करों को पकड़ लिया। उपनिरीक्षक विकास यादव के मुताबिक इनके पास से बरामद अवैध अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 लाख रुपए के करीब कीमत बताई जा रही है। एएनटीएफ प्रभारी के मुताबिक पकड़े दोनों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग कबाड़ का कारोबार करने की आड़ में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी महंगे शौक पूरे करने की बात स्वीकार किया है।
एक करोड़ की मार्फीन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नगराम क्षेत्र के घुड़सारा पुलिया के पास से दबोचा

990 ग्राम अवैध मार्फीन, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन व 250 रूपए की नकदी बरामद


लखनऊ। राजधानी लखनऊ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने बुधवार को नगराम क्षेत्र के घुड़सारा गांव से कुछ दूरी पर बड़ी नहर के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार कर 990 ग्राम मादक पदार्थ (मार्फीन) बरामद किया है। बरामद मार्फीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। एएनटीएफ टीम के मुताबिक आरोपित लखनऊ के अलावा यूपी के कई जिलों में मादक पदार्थ की सप्लाई करते हैं। हत्थे चढ़े आरोपियों से उनके अन्य साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है।एएनटीएफ यूनिट लखनऊ के निरीक्षक दर्शन यादव के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में मार्फीन की तस्करी करने वालों की सूचना मिल रही थी। उन्होंने बताया कि इस इस सूचना पर तलाश के दौरान बुधवार को तस्करों की नगराम क्षेत्र में लोकेशन घुड़सारा गांव के पास बड़ी नहर के पास पाई गई। टीम ने घेरेबंदी कर मौके से दो तस्करों को धरदबोचा।पकड़े गए तस्करों की पहचान कुलदीप सिंह व अंकुश यादव के रूप में हुई। एएनटीएफ टीम के निरीक्षक दर्शन यादव के मुताबिक दोनों आरोपी रायबरेली जिले के मिल एरिया व महाराजगंज थाना इलाके के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग जल्द अमीर बनने की चाहत में अवैध मादक पदार्थ मार्फीन की तस्करी करने की बात स्वीकार किया है। इनके पास से एक करोड़ रुपए कीमत की अवैध मार्फीन, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन व 250 रूपए की नकदी बरामद हुई है।
पीसीएस अभ्यर्थियों को मिलेगा देश के श्रेष्ठ शिक्षकों का ऑनलाइन मार्गदर्शन

* भागीदारी भवन में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में राज्यमंत्री असीम अरुण ने दिए रणनीति और अनुशासन के मंत्र

लखनऊ। नए साल की पूर्व संध्या पर पीसीएस मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सही दिशा, आत्मविश्वास और प्रभावी रणनीति देने के उद्देश्य से गोमतीनगर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के भागीदारी भवन में बुधवार को विशेष ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अभ्यर्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पीसीएस जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए योजनाबद्ध तैयारी, अनुशासन और निरंतर अभ्यास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को सफलता की प्रेरणा बताया।

*ऑनलाइन क्लास और इंटरव्यू की विशेष तैयारी

राज्यमंत्री श्री अरुण ने जानकारी दी कि शीघ्र ही देश के बड़े शहरों के पांच श्रेष्ठ शिक्षकों को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जाएगा, ताकि अभ्यर्थियों को विशेषज्ञ से मार्गदर्शन मिल सके। इंटरव्यू की तैयारी को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने सप्ताह में एक दिन फॉर्मल ड्रेस पहनने का सुझाव दिया। साथ ही, सामाजिक जिम्मेदारी विकसित करने के लिए सप्ताह में एक दिन दो घंटे श्रमदान तथा सरकारी योजनाओं और बिजनेस से जुड़े मासिक सत्र आयोजित करने की भी घोषणा की।

*मुख्य परीक्षा के साथ इंटरव्यू की समानांतर तैयारी पर जोर

समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत ने अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू की समानांतर तैयारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि समग्र व्यक्तित्व विकास ही अंतिम सफलता की कुंजी है।

कार्यक्रम में उपनिदेशक  आनंद कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक पी.के. त्रिपाठी, उपनिदेशक जे. राम, डीएसपी श्रीमती प्रियंका यादव तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी पवन कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अभ्यर्थियों ने संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
साल 2017 से अब तक उत्तर प्रदेश में कोई बड़ा सांप्रदायिक या जातिगत दंगा नहीं हुआ:  डीजीपी राजीव कृष्ण
लखनऊ। डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2017 के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति में बड़ा और व्यापक सुधार देखने को मिला है। पुलिस विभाग के अनुसार, बीते आठ वर्षों में प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों और जातिगत संघर्ष की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। साथ ही संगठित अपराध, माफिया गतिविधियों और गंभीर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया है।

सात बड़े महानगरों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू

प्रदेश के सात बड़े महानगरों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू किए जाने के बाद पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। अपराध नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई और जनसमस्याओं के समाधान में इस व्यवस्था का सकारात्मक असर देखा गया है। इसी अवधि में कुंभ मेला, महाकुंभ-2025, माघ मेला, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह, जी-20 सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और आईपीएल जैसे बड़े आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।

अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति

पुलिस ने वर्ष 2017 से अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। पुलिस कार्रवाई में इस अवधि के दौरान 266 अपराधी मारे गए और लगभग 11 हजार अपराधी घायल हुए। इस दौरान 18 पुलिसकर्मी शहीद हुए और 1,783 घायल हुए। पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये तक के करीब 19,800 इनामी अपराधियों और 50 हजार रुपये से अधिक के 271 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

85 हजार से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

गैंगस्टर एक्ट के तहत 27 हजार से अधिक मुकदमे दर्ज कर 85 हजार से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत भी सैकड़ों अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन कदमों से संगठित अपराध और भय का माहौल खत्म हुआ है।

माफिया पर शिकंजा

प्रदेश में चिन्हित 68 माफिया और उनके गिरोहों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने इन माफियाओं की अवैध संपत्तियों को जब्त करने और ध्वस्त करने की कार्रवाई की। अब तक 4,137 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त या मुक्त कराई जा चुकी है। कई मामलों में माफिया और उनके सहयोगियों को आजीवन कारावास और मृत्युदंड तक की सजा दिलाई गई है। पुलिस का कहना है कि इससे कानून का भय स्थापित हुआ है।

अपराध के आंकड़ों में गिरावट

पुलिस आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 की तुलना में वर्ष 2025 तक डकैती की घटनाओं में लगभग 90 प्रतिशत, लूट में 84 प्रतिशत और हत्या में करीब 46 प्रतिशत की कमी आई है। बलवा, अपहरण, दहेज हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। पुलिस का दावा है कि अपराध दर के मामले में उत्तर प्रदेश कई श्रेणियों में राष्ट्रीय औसत से बेहतर स्थिति में है।

महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान

महिला सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति अभियान को और मजबूत किया गया है। प्रत्येक थाने में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां महिलाओं की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए प्रशिक्षित स्टाफ तैनात है। इन केंद्रों की स्थापना के बाद महिला अपराधों में कमी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, महिला और पॉक्सो मामलों में हजारों अभियुक्तों को सजा दिलाई गई है। ऑनलाइन फैमिली काउंसलिंग और ITSSO पोर्टल के माध्यम से मामलों के शीघ्र निस्तारण पर भी जोर दिया गया है।

साइबर अपराध पर नियंत्रण

साइबर अपराध को रोकने के लिए 1930 हेल्पलाइन और NCRP पोर्टल के माध्यम से त्वरित कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2025 में अब तक 325 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की राशि फ्रीज कराई गई है। साइबर अपराध से निपटने के लिए हजारों पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने और समय रहते शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।

तकनीक और आधुनिक पुलिसिंग

ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत प्रदेशभर में 12 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी थानों के कंट्रोल रूम से की जा रही है। यूपी-112 सेवा की औसत रिस्पॉन्स टाइम वर्ष 2016 में एक घंटे से अधिक थी, जो अब घटकर लगभग सात मिनट रह गई है। इससे आपात स्थितियों में नागरिकों को त्वरित सहायता मिल रही है।

आगे की राह

पुलिस महानिदेशक के अनुसार, तकनीक के उपयोग, प्रशिक्षण, जवाबदेही और सख्त कार्रवाई के जरिए उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जनता के सहयोग से अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिस सेवाओं की दिशा में यह प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में आयुर्वेद डॉक्टरों को सर्जरी की अनुमति: गाइडलाइन कैबिनेट में जल्द पेश
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी करने की अनुमति देने की तैयारी में है। नए दिशा-निर्देशों के लागू होने के बाद आयुष अस्पतालों में सामान्य सर्जरी जैसे टांके लगाना, बवासीर/फिशर का इलाज, फोड़ा-फुंसी की सर्जरी, छोटे सिस्ट या ट्यूमर निकालना, स्किन प्रत्यारोपण, मोतियाबिंद की सर्जरी और दांत में रूट कैनाल जैसी प्रक्रियाएं की जा सकेंगी।

इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार

आयुष विभाग ने बताया कि इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है। मंजूरी मिलने के बाद यह सुविधा प्रदेश के सभी सरकारी और निजी आयुर्वेदिक संस्थानों में उपलब्ध होगी। इस कदम से मरीजों को अपने घर के नजदीक ही उपचार मिलने में मदद मिलेगी और एलोपैथिक अस्पतालों में मामूली सर्जरी के लिए होने वाली भीड़ कम होगी।

परास्नातक छात्रों को इन क्षेत्रों में सर्जरी की अनुमति दी

प्रदेश के बीएचयू, राजकीय और निजी आयुर्वेद कॉलेजों में शल्य तंत्र (सामान्य सर्जरी) और शल्यक (नाक, कान, गला, आंख और दंत चिकित्सा) में परास्नातक की पढ़ाई होती है। भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (CCIM) ने 2016 और 2020 में संशोधन कर परास्नातक छात्रों को इन क्षेत्रों में सर्जरी की अनुमति दी है। हालांकि, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इस फैसले का विरोध कर रहा है।नए दिशा-निर्देश में छह माह का विशेष प्रशिक्षण भी शामिल होगा। इसके तहत आयुर्वेदिक डॉक्टरों को एलोपैथिक अस्पतालों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे आपात स्थिति का प्रबंधन और सर्जरी में बरती जाने वाली सावधानियों से परिचित हो सकें।

आंध्र प्रदेश ने इस मॉडल को पहले ही लागू कर दिया

आंध्र प्रदेश ने इस मॉडल को पहले ही लागू कर दिया है, जिससे वहां के आयुर्वेदिक डॉक्टर स्वतंत्र रूप से सर्जरी कर रहे हैं।प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार ने बताया, "नए नियमावली के लागू होने से मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी और आयुर्वेद अस्पतालों का स्तर भी उन्नत होगा। सभी तरह के संसाधन और उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।"इस पहल से न केवल मरीजों को राहत मिलेगी, बल्कि आयुर्वेदिक शिक्षा और चिकित्सकों की विशेषज्ञता को भी बढ़ावा मिलेगा।
पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी में ठंड-कुहासे से राहत के संकेत, तराई इलाकों में बारिश की संभावना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में तापमान में गिरावट का सिलसिला अब थमने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, जिससे शीत दिवस और भीषण ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।
तराई क्षेत्रों में मौसम का असर देखने को मिलेगा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी चार दिनों के दौरान प्रदेश में दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं पहली जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में मौसम का असर देखने को मिलेगा। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी यूपी के करीब 17 जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
घने कोहरे का असर जनजीवन पर साफ दिखाई दिया
हालांकि राहत से पहले सावधानी जरूरी है। बुधवार के लिए प्रदेश के 37 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 17 जिलों में दिन के तापमान में असामान्य गिरावट को देखते हुए शीत दिवस की चेतावनी भी दी गई है। बीते मंगलवार को कानपुर में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ठंडी रात रही।घने कोहरे का असर जनजीवन पर साफ दिखाई दिया। प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद और सहारनपुर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जबकि हमीरपुर में दृश्यता महज 20 मीटर और अमेठी, अलीगढ़, झांसी तथा फतेहपुर जैसे जिलों में 50 मीटर के आसपास दर्ज की गई।
अगले चार दिनों तक मौसम में सुधार के संकेत
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार के बाद कोहरे की तीव्रता में कमी आएगी और दिन चढ़ने के साथ हल्की धूप निकलने लगेगी। इससे शीत दिवस जैसी परिस्थितियों से धीरे-धीरे राहत मिलने की संभावना है। अगले चार दिनों तक मौसम में सुधार के संकेत हैं।राजधानी लखनऊ में भीषण ठंड के बीच अब राहत की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से दिन और रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सुबह और शाम को कोहरा बना रहेगा, लेकिन दोपहर में धूप निकलने से ठंड का असर कुछ कम होगा।
दृश्यता घटकर करीब 150 मीटर तक सिमट गई थी
मंगलवार को लखनऊ में सुबह के समय दृश्यता घटकर करीब 150 मीटर तक सिमट गई थी। दिन के समय ठंडी पछुआ हवाएं चलती रहीं, हालांकि दोपहर में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। राजधानी में अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 7.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी सुबह-शाम सतर्कता बरतने की सलाह दी है, खासकर वाहन चालकों को कोहरे के दौरान विशेष सावधानी रखने को कहा गया है।
मोहनलालगंज: घर से खुजौली जाने के लिए निकले आटो चालक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
मऊ गांव के पास वारदात, नहर किनारे झाड़ियों में खून से लथपथ मिला शव

अगवा कर हत्या किए जाने की आंशका, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी


लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हत्या कर शव फेंकें जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मोहनलालगंज इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव मंगलवार को मऊ गांव के पास नहर किनारे झाड़ियों में पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक एक दिन पहले घर से खुजौली जाने की बात कहकर निकला था। पुलिस पुरानी रंजिश सहित कई बिंदुओं पर गहनता से छानबीन कर रही है।

,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,,

मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित मऊ गांव निवासी रवी मोहम्मद का 20 वर्षीय बेटा अलमास सिद्दीकी बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे घर से खुजौली जाने की बात कहकर निकला था। देर तक घर न पहुंचने पर परिवारीजन बेटे की तलाश शुरू की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। हार मान कर घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन कर अलमास को सकुशल बरामद करने का दावा किया, लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को अलमास सिद्दीकी का खून से लथपथ शव गांव से कुछ दूरी पर नहर किनारे झाड़ियों में पड़ा मिलने से सनसनी फ़ैल गई। हत्या किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही थी कि इसी दौरान अपने लाडले को तलाशते हुए घर वाले भी पहुंच गए। बेटे की दशा देख घरवालों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि गले पर किसी धारदार हथियार से रेतने के निशान के अलावा शरीर पर कई जगह गहरे घाव के निशान थे। पुलिस के मुताबिक घरवाले किसी से कोई रंजिश होने की बात से इंकार कर रहे हैं।

,,, मृतक का मोबाइल फोन गायब,,,
मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से मृतक की चप्पल पड़ी मिली है और कुछ ही दूरी पर एक माचिस पड़ी मिली है। सोमवार शाम से ही अलमास का मोबाइल फोन बंद था। मृतक के ममेरे भाई अरशद के मुताबिक रात से ढूंढ रहे थे, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था।

,,, आटो रिक्शा चलाकर परिवार का करता था जीवन यापन,,,

मृतक अलमास सिद्दीकी के भाई समीर ने बताया कि अलमास आटो रिक्शा चलाकर घर-परिवार का जीवन यापन करता था। उसकी दशा देख घरवालों में कोहराम मच गया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे।
नव वर्ष से पहले लखनऊ हाई अलर्ट, राजधानी में सघन चेकिंग अभियान, हर संदिग्ध पर पैनी नजर
लखनऊ। आगामी नव वर्ष के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। नए साल के जश्न के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए राजधानी के प्रमुख इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर मंगलवार को लखनऊ के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, प्रमुख मॉल, धर्मशालाओं और हजरतगंज सहित कई संवेदनशील स्थानों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने पैदल गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और उनसे पूछताछ की।

हजरतगंज थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता, स्पेशल स्क्वॉड, एलआईयू और क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ संयुक्त रूप से सघन चेकिंग की। पुलिस ने होटल, लॉज और धर्मशालाओं में ठहरे लोगों के पहचान पत्रों की जांच की और उनके ठहरने के कारणों के बारे में जानकारी ली। चारबाग रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के विभिन्न होटलों तक सुरक्षा व्यवस्था को विशेष रूप से मजबूत किया गया।

इधर, यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित खुद मैदान में उतरे। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे हजरतगंज चौराहे पर उन्होंने अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और हेलमेट की जांच की गई।

चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस को देखकर कई वाहन चालक मौके से भागते नजर आए। अभियान के दौरान करीब 112 दोपहिया वाहनों को रोका गया, जिनमें लगभग 50 वाहन महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे थे। पूछताछ के दौरान कई महिलाओं ने हेलमेट न पहनने को लेकर अलग-अलग बहाने बनाए। कुछ मामलों में स्कूटी की डिग्गी में हेलमेट पाए गए, लेकिन वाहन चलाते समय उसे नहीं पहना गया था। ऐसे वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नव वर्ष के दौरान शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी तरह की लापरवाही या नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।