दबंग प्लाटर की कारगुजारी से किसानों में आक्रोश मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद भी बेख़ौफ़ दिखाई दे रहा है प्लाटर

चुनार में दबंग प्लाटिंग कारोबारी से मुक्त कराई गई सरकारी कब्जा की गई भूमि पर पुनः क़ब्ज़े के फ़िराक में प्लाटर


मीरजापुर। जिले के चुनार तहसील क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का कारोबार तेजी से फल फ़ूल रहा है। प्लाटिंग कारोबारी लोगों को सुनहरे सब्जबाग दिखाकर, सरकारी भूमि गसे लेकर किसानों की क़ृषि योग्य एवं नाला, जलनिकासी वाली भूमि को भी पाट कर प्लाटिंग करते हुए आएं हैं। आश्चर्य की बात है कि ऐसे मामलों में किसानों को जहां उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए दौड़ लगानी पड़ जा रही है तो वहीं दबंग प्लाटर शासन-प्रशासन को भी नजर अंदाज करते हुए दबंगई पर आमादा हो जा रहे हैं। ताज़ा मामला जिले के चुनार तहसील क्षेत्र के
ग्राम सभा रैपुरिया अंतर्गत जलालपुर मार्ग का बताया जा रहा है जहां जनपद चंदौली निवासी कुछ व्यक्तियों द्वारा जोर-शोर से प्लाटिंग का कारोबार किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन जमीन व्यवसायियों द्वारा पांच बीघे के 464 नंबर की कृषि भूमि को क्रय करके उससे सटे सरकारी सड़क के कुछ रकबे को वर्ष 2023 में अपनी भूमि में सम्मिलित कर पूरे रकबे पर भारी मात्रा में मिट्टी से पटवाने के साथ ही साथ क्षेत्र के तकरीबन 600 /700 बीघा कृषि योग्य भूमि पर गरीब काश्तकारों एवं पास के मुसहर तथा सोनकर बस्ती के जल निकासी के मार्ग को पाटकर कब्जा कर लिया गया है। लोगों का कहना है कि बरसात एवं बाढ़ के समय जलनिकासी वाले एकमात्र सैकड़ो वर्ष पुराने रोड के नीचे स्थित सरकारी पुलिया के पूर्वी निकास को भारी मात्रा में मिट्टी से अवरुद्ध करते हुए क्षेत्र के भोली भाली जनता के बीच 15 से 20 लाख रुपए बीघे के दर कृषि भूमि को बिना निर्धारित मानकों को पूर्ण किए प्लाटिंग कर बेचे जाने के दुस्साहस किया गया है। जिसकी मुख्यमंत्री से की गई थी।

शिकायत का संज्ञान मुख्यमंत्री द्वारा लेने के उपरांत जिला प्रशासन के निर्देश पर चुनार तहसील प्रशासन द्वारा 27 दिसंबर 2025 को नायब तहसीलदार एवं ग्राम प्रधान की उपस्थिति में विभागीय टीम से नापी करवाकर पत्थर गड्डी का कार्य तो कर दिया गया, परंतु दबंग प्लाटिंग कर्ता द्वारा आसपास के किसानों के खेत के एकमात्र पुलिया से प्राकृतिक बरसाती व बाढ़ पानी के नदी में निकासी और मुसहर, सोनकर तथा अहिरा बाबा गांव के सरकारी सीवर पानी निकासी मार्ग को बाधित किए गए समस्या का निराकरण अभी नहीं कराया जा सका है।  ग्रामीणों की मानें तो बरसात के दिनों में बाढ़ का पानी हटने के बाद भी यह हाल महीने दो महीने बना रहता है। जरा सी भी बरसात होती है तो सैकड़ों बीघा खेतों में पानी भर जाता है जिसका निकासी मार्ग पाट कर अवरुद्ध कर
प्लाटिंग किए जाने से किसानों की खेती पर बुरा असर पड़ रहा है जिसकी ओर अधिकारियों का ध्यान ही नहीं जा रहा है।

इनबाक्स मैटर---
--सरकार के सुशासन पर दबंग प्लाटर पड़ रहा भारी--
एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में दबंग माफियाओं के खिलाफ लगातार एक्शन लेते हुए सुशासन की बात करते हैं तो वहीं इसके विपरित चुनार के ग्राम सभा रैपुरिया अंतर्गत जलालपुर मार्ग पर चंदौली निवासी ज़मीन कारोबारी स्थानीय प्रशासन पर भारी पड़ते हुए मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेरता हुआ दिखाई दे रहा है यह हम नहीं बल्कि स्थानीय किसान कह रहे हैं। वह इस लिए कि 27 दिसंबर को भले ही चुनार तहसीलदार की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी भूमि को चिन्हित करते हुए पत्थर गड़ी करवा दिया, लेकिन किसानों के उपजाऊ कृषि योग्य भूमि जहां से बरसात के पानी का निकासी रहा है जिसे पाट दिया गया है उसे मुक्त कराने की जहमत नहीं उठाई गई। जबकि इस भूमि से सैकड़ों किसानों की आजीविका जुड़ी हुई है, बरसात का पानी का निकासी मार्ग अवरूद्ध रहेगा तो भला किसान खेती कैसे करेंगे? यह सवाल किसानों को विचलित किए हुए हैं।
अराजकतत्वों ने तोड़ी शिव मंदिर की प्रतिमा, भक्तों में आक्रोश
                      
मीरजापुर। जिले के विकास खंड कोन के ग्राम सभा कमाशीन अंतर्गत बगीचे में दशकों पुराने शिव मंदिर को रात के समय अज्ञात लोगों के द्वारा तोड़ दिया गया। सुबह जानकारी होने पर गांव में आक्रोश देखा गया वहीं इसकी सूचना तत्काल चील्ह थाना पुलिस को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को तड़के लोग जब मंदिर की ओर से गुजर रहे थे कि तभी किसी की नजर मंदिर के बाहर नंदी की टूटी प्रतिमा पर नज़र पड़ी तो अंदर जाकर देखा तो शिव प्रतिमा भी तोड़ कर नदारद कर दिया गया था। बस फिर क्या था जानकारी होते ही मौके पर पूरा गांव उमड़ पड़ा।

ग्रामीणों के मुताबिक तकरीबन तीन दशक पूर्व गांव निवासी एवं अवकाश प्राप्त अध्यापक स्वर्गीय राम यज्ञ यादव के द्वारा अपने ही खेत में शिव मंदिर बनवाया गया था, जहां गंगा स्नान के बाद लौटते ग्रामीण मंदिर में जलाभिषेक व पूजा पाठ करते थे। जिसे  बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा मंदिर में स्थित शिवलिंग व नंदी की मूर्ति को तोड़ दिया गया, प्रातः कल ग्रामीणों ने घटना को देख चील्ह पुलिस को अवगत कराया है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू क़र दिया, घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
कच्चा लोहा लादकर जा रहे ट्रक आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकराया,खलासी को आई गंभीर चोटें

ट्रक चालक बाल बाल बचा कूदकर बचाई जानड्रमंड गंज मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान पर सोमवार की भोर में कच्चा लोहा लादकर जा रहे ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रक आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गया। हादसे में खलासी को गंभीर चोटें आई हैं वहीं ट्रक चालक ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से कच्चा लोहा (स्पंज आयरन) लादकर कासगंज जा रहा ट्रक ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय जैसे ही बड़का मोड़ घुमान के पास पहुंचा तो अचानक ब्रेक फेल हो गया।ब्रेक फेल होने पर ट्रक चालक अनिल कुमार निवासी निगदिलपुर थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज ट्रक से नीचे कूद गया। वहीं  20 वर्षीय खलासी नीरज कुमार निवासी निगदिलपुर जिला प्रयागराज घटना के दौरान सो रहा था अनियंत्रित ट्रक आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गया जिससे ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और खलासी का दाहिने पैर टूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल खलासी को उपचार हेतु एंबुलेंस से मंडलीय चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सक ने घायल खलासी को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर लेकिन स्वजन उपचार हेतु प्रयागराज के स्वरूप रानी चिकित्सालय लेकर चले गए। ट्रक चालक अनिल कुमार ने बताया कि सिंगरौली स स्पंज आयरन लादकर कासगंज जा रहा था कि ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान पर ब्रेक फेल हो गया ट्रक से कूदकर जान बचाई लेकिन ट्रक में मौजूद खलासी सो रहा था ट्रक के आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकराने से खलासी का दाहिना पैर टूट गया और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।खलासी नीरज कुमार का प्रयागराज जिले के स्वरूप रानी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है हालत सामान्य है।
मीरजापुर में गोंडवाना समाज का दूसरा स्थापना दिवस

बड़ादेव ठाना पर कलश यात्रा और भंडारे का आयोजनमीरजापुर। के मसारी गांव में गोंडवाना समाज का दूसरा वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन मीरजापुर के तत्वावधान में बड़ादेव ठाना पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई और भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें जनपद के भूमक कमलेश कुमार मुन्ना, इलाहाबाद से शिवशंकर धुर्वा और वाराणसी से श्रीचंद धुर्वा,विजय लाल मंडावी, रामसागर धुर्वा, सुक्खू मंडावी, महेन्द्र सिंह गोंड भदोही,सहित अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत गोंडी गाथा के आयोजन से हुई। इसके बाद गोंड समाज के लोगों ने डीजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा बड़ादेव ठाना से शुरू होकर सरैया सहित नौ गांवों का भ्रमण करते हुए वापस लौटी। इस दौरान डीजे पर बज रहे गोंडी गीतों पर गोंडवाना आदिवासी समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया। ओबरा से महुआ चैनल से सम्मानित गोंडवाना गायक मुनेश्वर देवगन ने भी अपने गीत प्रस्तुत किए।कलश यात्रा के समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष किशुन लाल गोंड ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष इसी दिन आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी इसे उत्साह के साथ मनाया गया।इस कार्यक्रम में श्याम लाल गोंड, रामलाल गोंड, संतोष, संजय, विजेंदर सुक्खू और महेंद्र मरकाम सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार की जोरदार टक्कर से बाइक चालक गिरकर गंभीर रूप से हुआ घायल,मंडलीय चिकित्सालय रेफर


ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रंमडगज थाना क्षेत्र के हलिया ड्रंमडगज स्थित गड़बड़ा गेट के पास सोमवार को 11 बजे के करीब फेरी करने वाले बाइक सवार को वैगनआर कार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक चालक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे पत्रकार अंकित मिश्रा ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए जहां पर मौजूद चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया प्रयागराज जनपद अंतर्गत कोरांव थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव निवासी 42 वर्षीय मोहम्मद अलताज गांव गांव घूम कर बाइक से फेरी कर सामान बेचने का कार्य करता हैं।

सोमवार को 11 बजे के करीब बाइक चालक जैसे ही ड्रंमडगज थाना क्षेत्र के हलिया ड्रंमडगज मार्ग स्थित गड़बड़ा धाम गेट के पास पहुंचे की पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक चालक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना के तत्काल बाद गड़बड़ा धाम से दर्शन पूजन कर वापस लौट रहे पत्रकार अंकित मिश्रा और मनोकामना मिश्रा ने घायल युवक को अपने निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए जहां पर मौजूद डॉ रीना सिंह के द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक के दाहिने पैर की गंभीर चोट को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
Mirzapur : कठिन परस्थितियों में श्रम करने वाले श्रमिकों के अधिकारों के लिए संघर्षरत है माकू यूनियन: राजेश दूबे
मिर्जापुर असंगठित कामगाार यूनियन के बैनर तले श्रमिकों का हुआ आह्वान
अन्याय और अधिकार के प्रति एक जुट हो श्रमिक

मीरजापुर, 27 दिसंबर 2025। समाज के नवनिर्माण में मजदूरों की अहम भूमिका होती है जिसको हम कदापि नकार नहीं सकते। ऊंचे आवासीय भवनों से लेकर चमचमाती सड़कों, खदानों, क्रेशर प्लाटों, बुलंद इमारतें, छोटे-बड़े कल कारखानों में इन्हीं मजदूरों के पसीने बहते हैं।

जिनके बदौलत देश और समाज का चहूंमुखी विकास सुनिश्चित होता है, दिन रात पसीना बहा कर श्रम करने वाला श्रमिक देखा जाए तो आज काफी तादात में उपेक्षित होता आया है।हालांकि सरकार ने इनके जनकल्याण के लिए तमाम श्रमिक हितकारी योजनाएं लागू की है, लेकिन देखने में आता है कि कहीं-कहीं यह योजनाएं अपने पथ से भटक कर भ्रष्टाचार और बिचौलियों की भेंट चढ़ जा रही हैं। उक्त बातें मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन के बैनर तले मुहंकुचवा स्थित कान्हा श्याम मैरिज लॉन में आम सभा की आयोजित बैठक में उपस्थित जिले के कोने-कोने से आए श्रमिक बंधुओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने व्यक्त किए।

यूनियन के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश दुबे ने कहा श्रमिक हितों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं होगी।
  मिर्ज़ापुर असंगठित कामगार यूनियन मजदूरों के मुद्दों पर गंभीरता और पूरी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ता आया है, आगे भी यह संगठन मजदूरों के हक अधिकारों के लिए संघर्षरत रहेगा। महामंत्री मंगल तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि मिर्ज़ापुर असंगठित कामगार यूनियन अपने स्थापना काल से ही मजदूरों के साथ खड़ा होता आया है, कई मामलों में संघठन ने पीड़ित मजदूरों को न्याय और आर्थिक सहायता राशि के साथ उनके खून पसीने की मेहनत राशि भी दिलाने का काम किया है।

उपाध्यक्ष विनोद सिंह, संयुक्त मंत्री, देवेंद्र पांडेय, अनिता देवी, राम आसरे बिन्द, वरिष्ठ पत्रकार प्रभात मिश्रा, सुशील कुमार पांडेय, कमलेश चौहान, पूर्व कर्मचारी नेता लल्लू तिवारी इत्यादि ने भी श्रमिक बंधुओं को संबोधित करते हुए मनरेगा, भट्ठा मजदूर, पीतल बर्तन, कालीन, खनन से लेकर अन्न कई मामले एवं श्रमिकहित में संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए जानकारियां दी गयी।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे, महामंत्री मंगल तिवारी,उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, संगठन मंत्री वीरेंद्र कुमार संयुक्त मंत्री सविता सरोज, कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद अनीता देवी, देवेंद्र पांडे मान सिंह यादव, दिलीप गौड़, राघवेन्द्र सिंह,पप्पू कुशवाहा, अभिमन्यु चौहान, गौतम, सत्या आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी ने मजदूरो की व्यथा पर आधारित अपनी कविता के माध्यम से करते हुए श्रमिक हितो पर प्रकाश डाला। अंत में यूनियन के महामंत्री मंगल तिवारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
ग्राम चौपाल में डीपीआरओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, सफाई कर्मी के विरुद्ध की कार्रवाई
अंत्येष्टि स्थल में घटिया ईंट लगाने पर जताई नाराजगी गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का दिया निर्देश

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के नौगवां ग्राम पंचायत में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में दोपहर डेढ़ बजे के करीब पहुंचे डीपीआरओ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने गांव की गलियों तथा सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई नही करने तथा आरआरसी में कूड़ा निस्तारण नही करने की डीपीआरओ से शिकायत की।

डीपीआरओ ने मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत में तैनात चारों सफाई कर्मियों को बुलाकर फटकार लगाई और कार्य में सुधार लाने की नसीहत दी। डीपीआरओ ने कार्य में लापरवाही बरतने पर सफाई कर्मी रमेश मौर्य के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दिसंबर माह का वेतन रोकने के लिए एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव को निर्देश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सहायिकाओं को विभा सिंह नियमित रूप से पंचायत भवन पर नही बैठती है जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है।

डीपीआरओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत सहायिका के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एडीओ पंचायत को निर्देशित किया। चौपाल में मौजूद भाजपा नेता मुकेश सिंह ने ग्राम पंचायत में घटिया नाली निर्माण व साफ सफाई नही किए जाने तथा सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ ग्रामीणों को नही मिलने की डीपीआरओ से शिकायत की जिसपर डीपीआरओ ने संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही। ग्रामीणों ने जलजीवन मिशन योजना के तहत लगाए गए नलों से पानी नही आने की शिकायत की। ग्रामीणों ने विधवा,वृद्धा,दिव्यांग पेंशन तथा आवास, शौचालय नही मिलने की बात कही। ग्राम चौपाल में आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग,समाज कल्याण विभाग की ओर से अधिकारियों कर्मचारियों के नही आने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।

डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को आगामी 29 दिसंबर को गांव में अन्य विभागों के साथ कैंप लगाकर पेंशन, शौचालय,आवास, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिए जाने का निर्देश दिया।करीब दो घंटे तक ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद डीपीआरओ ने पंचायत भवन परिसर में बने डॉ भीमराव अम्बेडकर सभागार का ग्राम प्रधान बिटोला देवी संग फीता काटकर उद्घाटन किया। डीपीआरओ ने गांव में बनाई गई पक्की नाली निर्माण कार्य के जगह जगह क्षतिग्रस्त हो जाने पर नाली का फिर से निर्माण करवाए जाने हेतु ग्राम सचिव को निर्देशित किया। डीपीआरओ ने आरआरसी सेंटर में वर्मी कंपोस्ट गढ्ढा बनवाए जाने पर नाराजगी जताई और नियमित रूप से कूड़ा निस्तारण करवाए जाने हेतु ग्राम सचिव व प्रधान को निर्देशित किया।

डीपीआरओ ने निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया जहां कार्य में घटिया ईंट के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई। डीपीआरओ ने अंत्येष्टि स्थल का गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने हेतु एडीओ पंचायत व ग्राम सचिव को निर्देश दिया। डीपीआरओ ने सख्त लहजे में कहा कि अंत्येष्टि स्थल के निर्माण कार्य में किसी भी तरह से घटिया सामग्री का उपयोग नही किया जाए नही तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान टीए भरत दुबे प्रधान पति शिव सागर पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
हिस्ट्रीशीटर, हीरोइन-गांजा तस्कर के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कुर्की की कार्रवाई
मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री कर अवैध रूप से अर्जित की गयी ₹ 27.6 करोड़ की अचल सम्पत्ति की गयी कुर्क


मीरजापुर। उत्तर प्रदेश सरकार की जीरों टॉलरेंस नीति के क्रम में माफियाओं एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही सख़्त कार्यवाही के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हिस्ट्रीशीटर गैंग लीडर राजेश यादव उर्फ कल्लू द्वारा गांजा, हेरोइन, मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री कर अवैध रूप से अर्जित की गयी ₹ 27.6 करोड़ की अचल सम्पत्ति अन्तर्गत धारा 14(1) के तहत कुर्क की गयी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 26 दिसंबर को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उप्र गैंगेस्टर अधिनियम से सम्बन्धित हिस्ट्रीशीटर, गैंग लीडर राजेश यादव उर्फ कल्लू यादव पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी नचनियाबीर थाना विन्ध्याचल द्वारा गांजा, हेरोइन, मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री एवं अवैध समाज विरोधी क्रियाकलाप से अर्जित की गयी।

अचल सम्पत्ति जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 27.6 करोड़ आंकी गई है को कुर्क किया गया। पुलिस के मुताबिक अवैध गतिविधियों से राजेश द्वारा अपने परिवारीजन के नाम पर करोड़ो की अचल सम्पत्ति खऱीदी गयी थी। इसी के साथ ही राजेश का लबा अपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही है।
अति संवेदन सील वन भूमि पर पौध रोपण की तैयारी पूरी,जल्द ही लहलहाएंगे हरे भरे वृक्ष : गिरिराज गोवर्धन गिरी

मड़िहान/मीरजापुर। मड़िहान तहसील क्षेत्र के सिरसी वन क्षेत्र के हरदी, सिंहवान के अति संवेदन सील वन विभाग की जमीन पर फिर से जंगल बसाने की कवायद तेज हो गई है, ट्रैंच गढ्ढे की खुदाई कर पौध रोपण की तैयारी शुरू। सिरसी वन क्षेत्राधिकारी गिरिराज गोवर्धन गिरी ने बताया कि वन विभाग की अति संवेदन शील 90 हेक्टेयर भूमि पर विभाग द्वारा जोरो शोरों से पौध रोपण की तैयारी शुरू कर दी गई है।

उक्त भूमि पर पौध रोपण हेतु जेसीबी मशीन लगाकर टैंच, गढ्ढे की खुदाई की जा रही है। खुदाई के दौरान आने वाली समस्याओं को देखते हुए राजस्व विभाग को भी अवगत कराया गया है।लगभग 382 बीघा जमीन में डेढ़ लाख के ऊपर पौधों में कट सागौन, बांस, बबुल, आम, नीम,बरगद, पीपल,आदि पौध रोपित कर फिर से वन क्षेत्र को हराभरा किया जाना है।जिसके बाद से जंगल परिसर में कोयलों की आवाज के साथ चिड़िया चहचाएंगी, वन्य जीव भी वन क्षेत्र में सुरक्षित विचरण कर अपनी स्वाधीनता भरी जीवन जीने को स्वतंत्र होंगे।

क्षेत्र में शुद्ध वातावरण के साथ ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ेगा। बारिश के मौसम में कटान भी रोकने के लिए सार्थक साबित होगा।
फरार चल रहे गो तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल


ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।क्षेत्र के देवहट गांव के बरम बाबा मंदिर(ब्रह्म स्थान) से पुलिस ने गुरुवार देर शाम को फरार चल रहे गो तस्कर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे गो तस्कर अमित जायसवाल उर्फ भोनू पुत्र राजेश जायसवाल निवासी जन्सों की मड़ई थाना अलीनगर जिला चंदौली को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक मनसुख लाल यादव हेड कांस्टेबल नारायण शर्मा व घनश्याम यादव ने ड्रमंडगंज घाटी के ऊपर देवहट गांव स्थित बरम बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में ड्रमंडगंज पुलिस ने बीते 19 दिसंबर की रात क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव से पिकप में लदे दो गोवंशों को पकड़ा था लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले गो तस्कर फरार हो गया था। पुलिस ने 20 दिसंबर को फरार गो तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।इस संबंध में थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे चंदौली जिला निवासी गो तस्कर अमित जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गो तस्कर अमित जायसवाल उर्फ भोनू के विरुद्ध विभिन्न जिलों में गोवध निवारण अधिनियम,पशु क्रूरता अधिनियम व गैगेंस्टर एक्ट सहित विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।