वन माफिया बेलगाम: कर्नलगंज में सागौन के सौ से अधिक प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान, जिम्मेदार बने तमाशबीन
कर्नलगंज (गोंडा)।
जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता और कथित मिलीभगत के चलते वन माफिया बेखौफ होकर सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं। हरियाली की रक्षा और अवैध कटान रोकने की जिम्मेदारी जिन विभागों पर है, वही आंखें मूंदे बैठे हैं। ताजा मामला जनपद गोंडा के कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पारा के मजरा तिवारी पुरवा का है, जहां खुलेआम सागौन के अनगिनत कीमती और संरक्षित पेड़ों को काट दिया गया, जबकि जिम्मेदार अधिकारी तमाशबीन बने रहे।
गांव के सामने स्थित सागौन के एक बाग में वर्षों से सौ से अधिक पेड़ लगे थे। वन माफियाओं की नजर इस बाग पर पड़ी और बाग स्वामी से सांठगांठ कर लाखों रुपये में सौदा तय कर लिया गया। सोमवार की भोर करीब चार बजे अत्याधुनिक मशीनों के साथ माफिया मौके पर पहुंचे और पेड़ों पर आरा चलाना शुरू कर दिया।
एक ओर मशीनों से सागौन के पेड़ों को काटकर बोटों में तब्दील किया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर मजदूर उन्हें तेजी से ट्रॉली में लोड कर रहे थे। कुछ ही समय में सागौन के बोटों से भरी ट्रॉली मौके से रवाना हो गई, मानो पूरी कार्रवाई पहले से तय और सुरक्षित हो।
सूचना मिलने पर हमारे संवाददाता ने मौके पर पहुंचकर घटना को कैमरे में कैद किया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि पुलिस और वन विभाग के अधिकारी आने वाले नहीं हैं, इसलिए उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। यह बयान अपने आप में व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है और यह दर्शाता है कि माफियाओं को कानून का कोई भय नहीं रह गया है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पहले भी इस तरह की अवैध कटान होती रही है, लेकिन कभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतों के बाद केवल आश्वासन ही मिले। नतीजतन, हरियाली तेजी से उजड़ रही है और पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। सागौन जैसे बहुमूल्य और संरक्षित वृक्षों की कटान न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य से भी सीधा खिलवाड़ है।
मामले में उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा, वन विभाग के एसडीओ सुदर्शन और प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज नरेंद्र प्रताप राय का कहना है कि सागौन के बाग की कटान की उन्हें कोई सूचना नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि ऐसा मामला सामने आया है तो जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि जांच वास्तव में होती है या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाता है।







78 सिक्के अभी भी गायब
नव वर्ष और अमरत्व परम्परा के क्रम में स्तंभकारों का हुआ सम्मान
गोंडा। जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का 140 वाँ स्थापना दिवस पार्टी ध्वज फहरा कर विचार गोष्ठी के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k