युवती से छेड़छाड़ के आरोपियों की तलाश तेज
![]()
*चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए करनैलगंज कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
गोंडा।जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ और चाकू से हमला करने के मामले में 24 घंटे बाद भी चार आरोपी फरार हैं,जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाश तेज कर दिया है।पुलिस के अनुसार युवती अपने मुहल्ले से कुछ दूरी पर शौच के लिए गयी थी।वहां उसे अकेला पाकर रफीक अहमद,शहीद अहमद,नसीम,हसीन और रहीस ने जबरन पकड़ लिया और घसीटते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की।जब पीड़िता ने विरोध किया और गाली गलौज की तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट किया और उसे अपने घर ले गये थे वहां उन्होंने पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर अश्लील हरकतें किया था,उसके बाद पीड़िता द्वारा दुबारा विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया था जिससे युवती के बाएं हाथ पर कट लग गया था।घायलावस्था में पीड़िता को परिजन किसी तरह कोतवाली ले गये थे जिसका एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ था।चिकित्सकीय परीक्षण में भी धारदार हथियार से हमला किये जाने की पुष्टि हुई है।इस मामले में शहीद अहमद,नसीम, हसीन और रहीस सहित चार आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट,अश्लील हरकत और चाकू से हमला करने सहित 11 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस मामले में कुछ अज्ञात आरोपियों की भूमिका के बारे में भी जांच कर रही है।करनैलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है और उसका बयान भी कोर्ट में दर्ज कराया जा रहा है।उन्होंने आश्वस्त किया कि घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।


78 सिक्के अभी भी गायब
नव वर्ष और अमरत्व परम्परा के क्रम में स्तंभकारों का हुआ सम्मान
गोंडा। जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का 140 वाँ स्थापना दिवस पार्टी ध्वज फहरा कर विचार गोष्ठी के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
2 hours and 48 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k