पत्रकार बन्धु सम्मान समागम का हुआ आयोजन
नव वर्ष और अमरत्व परम्परा के क्रम में स्तंभकारों का हुआ सम्मान

पंडित सिंह जी के जीवन और कार्यशैली पर हुई चर्चा

पत्रकार साथियों ने क्विज प्रतियोगिता में भी किया प्रतिभाग

लखनऊ।स्मृतिशेष विनोद कुमार पंडित सिंह जी के जन्म जयंती के क्रम में आज नगर के सूरज होटल के प्रांगण में संवाददाता बंधु सम्मान समागम का आयोजन किया गया। इस सम्मान समागम कार्यक्रम में जनपद एवं जनपद के बाहर कार्य कर रहे पत्रकार साथियों के साथ स्मृति शेष पंडित सिंह जी के जीवन पर आधारित गोष्ठी का भी आयोजन हुआ।

आयोजक सूरज सिंह द्वारा सम्मान समारोह में आए हुए पत्रकार अतिथियों का सम्मान किया गया और अन्य तरीकों से कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने का भी प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकारों के कार्य उनकी कार्यशैली और पत्रकारिता के गुणों पर आधारित कट आउट लगाए गए थे तो वहीं पत्रकारिता जीवन की चुनौतियां पर भी प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने अपनी अपनी स्मृतियां साझा की और स्मृतिशेष पंडित सिंह  के जीवन पर आधारित  किस्सों पर भी चर्चा हुई। होटल के प्रांगण में पूर्व मंत्री पंडित सिंह जी के जीवन पर आधारित होर्डिंग बैनर भी लगाए गए थे।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित सिंह जी के पुत्र और सदर विधानसभा के सपा प्रत्याशी सूरज सिंह ने आए हुए अतिथियों के स्वागत के साथ शुरुआत की वही पत्रकारों को स्मृति चिन्ह  एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में पत्रकार साथियों के साथ साथ देवेंद्र सिंह, मनोज सिंह, संजय साहू, अफजल खान, शिव संपत सिंह, किसलय तिवारी, शुभी कक्कड़, सचिन सिंह, राम आशीष, विनय सिंह, रीना तिवारी, विक्कू, विशाल गुप्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
समूह की महिलाओं के लिए ब्रांड अरगा, एनआरएलएम रोजगार एवं डिजिटल साक्षरता को लेकर चर्चा/संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन


कार्यक्रम में ड्रोन दीदी, बैंक सखी, बीसी सखी, आजीविका/कृषि सखी एवं विद्युत सखी सहित विभिन्न कैडर की महिलाओं ने किया प्रतिभाग


गोण्डा।28 दिसम्बर,2025
उपायुक्त स्वतः रोजगार गोण्डा जे.एन. राव ने बताया है कि जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत विकासखंड झंझरी एवं पण्डरीकृपाल की विभिन्न महिला कैडर से जुड़ी महिलाओं के लिए ब्रांड अरगा, एनआरएलएम, रोजगार एवं डिजिटल साक्षरता को लेकर एक महत्वपूर्ण चर्चा/संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रोफेसर पूनम कुमारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास भवन सभागार, गोण्डा में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में ड्रोन दीदी, बैंक सखी, बीसी सखी, आजीविका/कृषि सखी एवं विद्युत सखी सहित विभिन्न कैडर की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनकी आजीविका के अवसरों को विस्तारित करने तथा तकनीकी एवं डिजिटल क्षमताओं को सुदृढ़ करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आधुनिक तकनीक, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल लेन-देन, स्वरोजगार एवं रोजगार के नए अवसरों से जोड़ना रहा।
प्रोफेसर पूनम कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में डिजिटल साक्षरता एवं ब्रांड अरगा, एनआरएलएम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने ड्रोन तकनीक, बैंकिंग सेवाओं, कृषि आधारित उद्यमिता, विद्युत सेवाओं तथा सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में महिला कैडर की भूमिका को विस्तार से समझाया। साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने, समूह के माध्यम से कार्य करने तथा अपने अनुभवों को साझा कर अन्य महिलाओं को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी महिलाओं ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याओं, अनुभवों एवं सुझावों को खुलकर साझा किया। अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा भविष्य में प्रशिक्षण, रोजगार सृजन एवं आयवर्धन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को यह भी बताया गया कि किस प्रकार ब्रांड अरगा, एनआरएलएम के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़कर वे अपने जीवन स्तर में सुधार कर सकती हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और जिले के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अग्रणी बैंक अधिकारी विनोद कुमार तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी झंझरी, खण्ड विकास अधिकारी पण्डरीकृपाल सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया
गोंडा। जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का 140 वाँ स्थापना दिवस पार्टी ध्वज फहरा कर विचार गोष्ठी के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यालय में स्थापित स्व राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्टी धवज को फहराने के साथ झंडा गीत , राष्ट्र गीतऔर राष्ट्र गान के बाद सभागार में विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
विचार गोष्ठी की शुरुवात करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा आम जनमानस के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए 28दिसम्बर 1885 को वोमेश चंद्र बनर्जी की अध्यक्षता में स्थापित पार्टी के सामने आज पुनः वही स्थिति है जब आम जन के अधिकारों और सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है हम कांग्रेस जनों को पुनः उसी तरह लड़ना होगा।
विधि विभाग के अध्यक्ष सुभाष चंद्र पाण्डेय और पूर्व शहर अध्यक्ष रफी रैनी ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में लड़ी गईं लड़ाई के गौरव पूर्ण इतिहास को याद कर जुल्म ज्यादती के खिलाफ लड़ाई का आवाहन किया।
शहर अध्यक्ष शाहिद अली कुरैशी और मीडिया प्रभारी शिव कुमार दूबे उपाध्यक्ष शुक्ला प्रसाद शुक्ला ने अपने विचारों से पार्टी के इतिहास के साथ ही राहुल गांधी जी के संघर्ष तक की बात करते हुए लोगों में जोश पैदा किया।
ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश यादव, पीसीसी सदस्य जलील खान, राम प्रसाद मौर्य,राम जनक वर्मा ने भी पार्टी के इतिहास से लेकर वर्तमान तक पर विस्तार से चर्चा करते हुए लड़ाई लड़ने का आवाहन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए पार्टी स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का समृद्धिशाली इतिहास रहा है उसी विचाधारा के दम पर आज देश विकासशील देशों की श्रेणी में है और विश्व में परचम लहरा रहा है।
कांग्रेस के नेताओं के त्याग और बलिदान के साथ ही ऊंची सोच के चलते ही भुखमरी और बेहाली से त्रस्त आजाद हुआ भारत आज हर मोर्चे पर सबल है।
आज धन्ना सेठों और सरकारी एजेंसियों की कठपुतली सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध सिर्फ राहुल गांधी और खड़गे जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ही कर रही है।
निर्वाचन आयोग से लेकर ईडी, सीबीआई, को सत्ता की शीढी  बनाने वालों का कदम कदम पर प्रतिरोध करने का जज्बा सिर्फ कांग्रेस में है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्राचार्य बृजेश द्विवेदी, युवा नेता अरुण सिंह डिम्पल, निशांत सिंह विशेन ,अतितानंद तिवारी, सगीर खान, शुक्ला प्रसाद शुक्ला, जैनुल आब्दीन खान, सुभाष पाण्डेय, अरविंद शुक्ला,इरशाद खान , केटी तिवारी, जितेंद्र तिवारी, अनिल पांडेय, डॉ अब्दुल सलाम,अवधेश दूबे, राजेश सिंह,हरिश्चंद्र श्रीवास्तव , अब्दुल मुजीब, विवेकानंद शुक्ला, अवसार अहमद, केदारनाथ मिश्र, राकेश राणा, धर्मराज सिंह, राम सुंदर शुक्ला, वेद प्रकाश सिंह, वाजिद अली, सलीम कुरेशी, राम बुझारत वर्मा, वादी प्रसाद यादव, महेंद्र डूबे, विनोद पासवान , वसीम सिद्दीकी, वंशीधर वर्मा, जर्नल हयात, जनकलाल, अब्दुल्ला खान, डॉ मंजूर अहमद, साफी खान, मंजूर प्रधान, कामेश्वरी प्रसाद मिश्र, केदारनाथ मिश्र, मोतीलाल प्रजापति, पाण्डेय हंसराज, ईश्वरदत्त सिंह, महेंद्र दुबे, मो सूफियान, भवानी प्रसाद सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।
समूह की महिलाओं के लिए ब्रांड अरगा, एनआरएलएम रोजगार एवं डिजिटल साक्षरता को लेकर चर्चा/संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन


*कार्यक्रम में ड्रोन दीदी, बैंक सखी, बीसी सखी, आजीविका/कृषि सखी एवं विद्युत सखी सहित विभिन्न कैडर की महिलाओं ने किया प्रतिभाग*

*गोण्डा 28 दिसम्बर,2025*।
उपायुक्त स्वतः रोजगार गोण्डा जे.एन. राव ने बताया है कि जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत विकासखंड झंझरी एवं पण्डरीकृपाल की विभिन्न महिला कैडर से जुड़ी महिलाओं के लिए ब्रांड अरगा, एनआरएलएम, रोजगार एवं डिजिटल साक्षरता को लेकर एक महत्वपूर्ण चर्चा/संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रोफेसर पूनम कुमारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास भवन सभागार, गोण्डा में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में ड्रोन दीदी, बैंक सखी, बीसी सखी, आजीविका/कृषि सखी एवं विद्युत सखी सहित विभिन्न कैडर की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनकी आजीविका के अवसरों को विस्तारित करने तथा तकनीकी एवं डिजिटल क्षमताओं को सुदृढ़ करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आधुनिक तकनीक, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल लेन-देन, स्वरोजगार एवं रोजगार के नए अवसरों से जोड़ना रहा।
प्रोफेसर पूनम कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में डिजिटल साक्षरता एवं ब्रांड अरगा, एनआरएलएम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने ड्रोन तकनीक, बैंकिंग सेवाओं, कृषि आधारित उद्यमिता, विद्युत सेवाओं तथा सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में महिला कैडर की भूमिका को विस्तार से समझाया। साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने, समूह के माध्यम से कार्य करने तथा अपने अनुभवों को साझा कर अन्य महिलाओं को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी महिलाओं ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याओं, अनुभवों एवं सुझावों को खुलकर साझा किया। अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा भविष्य में प्रशिक्षण, रोजगार सृजन एवं आयवर्धन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को यह भी बताया गया कि किस प्रकार ब्रांड अरगा, एनआरएलएम के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़कर वे अपने जीवन स्तर में सुधार कर सकती हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और जिले के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अग्रणी बैंक अधिकारी विनोद कुमार तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी झंझरी, खण्ड विकास अधिकारी पण्डरीकृपाल सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा चलाये गए विशेष अभियान के तहत 27 नफर गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

  गोण्पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वांछित व गैर-जमानती वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कल दिनांक 27.12.2025 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लंबित गैर-जमानती वारंटियों एवं वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
उक्त अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी  मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीमों का गठन कर कार्यवाही की गई। इस विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा कुल 27 गैर-जमानती वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। थाना-वार गिरफ्तारी का विवरण निम्नानुसार है- थाना को0 नगर पुलिस ने 02, थाना खरगूपुर पुलिस ने 02, थाना इटियाथोक पुलिस ने 01, थााना मनकापुर पुलिस ने 02, थाना छपिया पुलिस ने 02, थाना खोड़ारे पुलिस ने 01, थाना तरबगंज पुलिस ने 04, थाना नवाबगंज पुलिस ने 01, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 02, थाना को0 कर्नलगंज पुलिस ने 08, थाना परसपुर पुलिस ने 01 व थाना कटराबाजार पुलिस ने 01 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
धर्मवीर सिंह बने प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष

गोंडा।उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का 2 दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन महर्षि महेश योगी विश्वविद्यालय अयोध्या धाम में सम्पन्न हुआ।
आज की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा  ने की।जिसमें
आज हुए द्विवार्षिक चुनाव में गोण्डा जनपद के जिलाध्यक्ष धर्म वीर सिंह को प्रांतीय उपाध्यक्ष चुना गया। जिला मंत्री सहदेव सिंह को प्रवक्ता और शिवेंद्र प्रताप सिंह को संयुक्त मंत्री चुना गया।

अपने उद्बोधन में नवनिर्वाचित प्रांतीय उपाध्यक्ष धर्म वीर सिंह ने कहा पूरे प्रदेश के प्रधानाचार्य साथियों का भरोसा टूटने नहीं दूंगा, आज तक जो उपब्धिया मिली है, वो संघर्षों के बल पर ही मिली है।इस निष्ठुर सरकार के लिए याचना मायने नहीं रखती है।और हमारा चुनाव भी याचना के लिए नहीं, संघर्षों के लिये हुआ है। सहदेव सिंह ने कहा, कि प्रदेश के साथियों ने गोण्डा पर जो विश्वास किया है, उनके विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा,हमलोगों को जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका ईमानदारी से निर्वहन किया जायेगा।

गोण्डा जनपद से लगभग 52 प्रधानाचार्यो ने इस अधिवेशन में प्रतिभाग कर गोंद जनपद का गौरव बढ़ाया।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में मिशन शक्ति केन्द्रों पर नियुक्त कर्मियों का 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


गोण्डा। शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा सशक्तिकरण को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशनएवं क्षेत्राधिकारी सदर  शिल्पा वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में  27.12.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा स्थित अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी बहुउद्देशीय हाल में जनपद के मिशन शक्ति केन्द्रों में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों का 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को i-GoT पोर्टल पर अपलोड वीडियो के माध्यम से मिशन शक्ति केन्द्र की मानक संचालन प्रक्रिया (एस0ओ0पी0) का विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। वीडियो प्रशिक्षण के माध्यम से मिशन शक्ति केन्द्रों के उद्देश्य, कार्यप्रणाली, उत्तरदायित्वों एवं शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान विशेष रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण, पीड़िताओं से संवेदनशील, सम्मानजनक एवं मानवीय व्यवहार, शिकायतकर्ता की गोपनीयता बनाए रखने, काउंसलिंग प्रक्रिया, कानूनी प्रावधानों की जानकारी, विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने तथा मिशन शक्ति केन्द्रों के सुचारु एवं पारदर्शी संचालन से संबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि मिशन शक्ति अभियान शासन की एक महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता वाली योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना रहा कि मिशन शक्ति केन्द्रों में तैनात प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं संवेदनशीलता के साथ करें, जिससे पीड़ित महिलाओं को समयबद्ध न्याय एवं सहायता उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर डब्ल्यू0सी0एस0ओ0 प्रभारी प्रतिभा सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को मिशन शक्ति केन्द्रों की कार्यप्रणाली के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए तथा प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी को व्यवहारिक रूप से अपने-अपने कार्यक्षेत्र में लागू करने का आह्वान किया गया।

*प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के समस्त थानों के एण्टी रोमियो एवं मिशन शक्ति केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।*
अपंजीकृत ट्रैक्टर–ट्रॉला द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए गन्ने का परिवहन किए जाने के मामलों में परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई

परिवहन विभाग द्वारा बिना परमिट, बिना फिटनेस तथा बिना एचएसआरपी एवं बिना रिफलेक्टर वाले 5 वाहनों को किया जब्त



गोण्डा ।27 दिसम्बर,2025
उत्तरी भवानी बजाज गन्ना क्रय केंद्र, थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र से कुंदरखी चीनी मिल यूनिट की ओर अपंजीकृत बड़े ट्रैक्टर–ट्रॉला द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए गन्ने का परिवहन किए जाने के मामलों में परिवहन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। एआरटीओ प्रशासन  आर.सी. भारतीय के नेतृत्व में देर रात्रि चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान कुल 5 बड़े ट्रैक्टर–ट्रॉला को चिन्हित कर उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।

जांच के दौरान पाया गया कि संबंधित ट्रैक्टर–ट्रॉला पर ओवरहाइट एवं ओवरहैंगिंग लोड कर गन्ने का परिवहन किया जा रहा था, जो न केवल मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन है, बल्कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत खतरनाक है। इस प्रकार का लोड सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों एवं आम नागरिकों के लिए गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है।
इसके अतिरिक्त जांच में यह भी सामने आया कि उक्त 5 ट्रैक्टर–ट्रॉला बिना वैध परमिट, बिना फिटनेस प्रमाणपत्र, बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) तथा बिना आवश्यक रिफ्लेक्टर के संचालित किए जा रहे थे।

परिवहन नियमों के अनुसार इन सभी दस्तावेजों एवं सुरक्षा उपकरणों का होना अनिवार्य है, ताकि वाहन की पहचान, तकनीकी स्थिति एवं रात्रि के समय दृश्यता सुनिश्चित की जा सके।
एआरटीओ प्रशासन द्वारा सभी 5 वाहनों को मौके पर ही जब्त करते हुए नियमानुसार चालान की कार्रवाई की गई। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के नियम उल्लंघन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे विशेष प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

परिवहन विभाग ने वाहन स्वामियों एवं चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों का पंजीकरण, परमिट, फिटनेस, एचएसआरपी एवं रिफ्लेक्टर सहित सभी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण रखें तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही लोड का परिवहन करें। नियमों का पालन न करने की स्थिति में सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। परिवहन विभाग आम जनता से भी सहयोग की अपेक्षा करता है, ताकि सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम संचालित


गोण्डा। आज  27.12.2025 को शासन की मंशा के अनुरूप बाल विवाह की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम, समुदाय स्तर पर शून्य सहनशीलता का वातावरण विकसित करने, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य प्रासंगिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बालिकाओं एवं बालकों के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से  27 नवम्बर 2025 से 08 मार्च 2026 (100 दिवसीय) तक संचालित “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।


उक्त अभियान को सफल बनाये जाने के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार तथा नोडल अधिकारी श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) महोदय एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदया सुश्री शिल्पा वर्मा के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना एएचटी (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की संयुक्त टीम द्वारा थाना परसपुर क्षेत्रांतर्गत स्वामी लीला शाह कान्वेंट पब्लिक स्कूल जगदम्बिका नगर जनपद गोण्डा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के सामाजिक, शारीरिक, मानसही एवं शैक्षणिक दुष्परिणामों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा यह बताया गया कि बाल विवाह न केवल एक सामाजिक कुरीति है, बल्कि कानूनन दण्डनीय अपराध भी है।

बाल विवाह से बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं भविष्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल संरक्षण से संबंधित कानूनों, सरकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को यह भी अवगत कराया गया कि यदि कहीं भी बाल विवाह की तैयारी अथवा घटना की जानकारी प्राप्त होती है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 अथवा संबंधित विभागों को देकर समाज से इस कुप्रथा को समाप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाई जा सकती है। बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने एवं किसी भी प्रकार के शोषण, उत्पीड़न अथवा अवैधानिक गतिविधि के विरुद्ध निर्भीक होकर आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया गया।


कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक लालबिहारी (थाना एएचटी), उप निरीक्षक गऊचरन, शाखा एसजेपीयू से प्रभारी निरीक्षक प्रियंका मिश्रा, महिला आरक्षी सुनैना वर्मा तथा अपराजिता सामाजिक समिति, गोण्डा से श्री आत्रेय त्रिपाठी उपस्थित रहे।
गोण्डा–बहराइच मार्ग स्थित मिश्रौलिया ओवरब्रिज के बगल में सर्विस लेन के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


*शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक-जिलाधिकारी*


*गोण्डा 26 दिसम्बर,2025*।
जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन ने जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से गोण्डा–बहराइच मार्ग स्थित मिश्रौलिया ओवरब्रिज के बगल में प्रस्तावित सर्विस लेन के निर्माण को लेकर औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय पाया कि ओवरब्रिज के बगल सर्विस लेन का निर्माण न होने के कारण स्थानीय नागरिकों, राहगीरों एवं व्यापारियों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट, ब्रिज कॉरपोरेशन के अधिकारियों एवं अधिशासी अभियंता (एक्सईएएन) निर्माण खण्ड प्रथम को निर्देशित किया कि सर्विस लेन निर्माण में आ रही बाधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित भूमि स्वामियों के साथ शीघ्र बैठक आयोजित कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो और निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब न हो। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है तथा जनता की सुविधा सर्वोपरि है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व सभी तकनीकी औपचारिकताओं को पूर्ण कर लिया जाए और गुणवत्ता मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सर्विस लेन के निर्माण से स्थानीय लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नियमित मॉनिटरिंग करते हुए प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों के अनुरूप शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।

इस औचक निरीक्षण से संबंधित विभागों में कार्य के प्रति सक्रियता देखी गई तथा स्थानीय नागरिकों ने भी जिलाधिकारी द्वारा की गई इस पहल की सराहना की।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।