Mirzapur : कठिन परस्थितियों में श्रम करने वाले श्रमिकों के अधिकारों के लिए संघर्षरत है माकू यूनियन: राजेश दूबे
मिर्जापुर असंगठित कामगाार यूनियन के बैनर तले श्रमिकों का हुआ आह्वान
अन्याय और अधिकार के प्रति एक जुट हो श्रमिक

मीरजापुर, 27 दिसंबर 2025। समाज के नवनिर्माण में मजदूरों की अहम भूमिका होती है जिसको हम कदापि नकार नहीं सकते। ऊंचे आवासीय भवनों से लेकर चमचमाती सड़कों, खदानों, क्रेशर प्लाटों, बुलंद इमारतें, छोटे-बड़े कल कारखानों में इन्हीं मजदूरों के पसीने बहते हैं।

जिनके बदौलत देश और समाज का चहूंमुखी विकास सुनिश्चित होता है, दिन रात पसीना बहा कर श्रम करने वाला श्रमिक देखा जाए तो आज काफी तादात में उपेक्षित होता आया है।हालांकि सरकार ने इनके जनकल्याण के लिए तमाम श्रमिक हितकारी योजनाएं लागू की है, लेकिन देखने में आता है कि कहीं-कहीं यह योजनाएं अपने पथ से भटक कर भ्रष्टाचार और बिचौलियों की भेंट चढ़ जा रही हैं। उक्त बातें मिर्जापुर असंगठित कामगार यूनियन के बैनर तले मुहंकुचवा स्थित कान्हा श्याम मैरिज लॉन में आम सभा की आयोजित बैठक में उपस्थित जिले के कोने-कोने से आए श्रमिक बंधुओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने व्यक्त किए।

यूनियन के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश दुबे ने कहा श्रमिक हितों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं होगी।
  मिर्ज़ापुर असंगठित कामगार यूनियन मजदूरों के मुद्दों पर गंभीरता और पूरी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ता आया है, आगे भी यह संगठन मजदूरों के हक अधिकारों के लिए संघर्षरत रहेगा। महामंत्री मंगल तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि मिर्ज़ापुर असंगठित कामगार यूनियन अपने स्थापना काल से ही मजदूरों के साथ खड़ा होता आया है, कई मामलों में संघठन ने पीड़ित मजदूरों को न्याय और आर्थिक सहायता राशि के साथ उनके खून पसीने की मेहनत राशि भी दिलाने का काम किया है।

उपाध्यक्ष विनोद सिंह, संयुक्त मंत्री, देवेंद्र पांडेय, अनिता देवी, राम आसरे बिन्द, वरिष्ठ पत्रकार प्रभात मिश्रा, सुशील कुमार पांडेय, कमलेश चौहान, पूर्व कर्मचारी नेता लल्लू तिवारी इत्यादि ने भी श्रमिक बंधुओं को संबोधित करते हुए मनरेगा, भट्ठा मजदूर, पीतल बर्तन, कालीन, खनन से लेकर अन्न कई मामले एवं श्रमिकहित में संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए जानकारियां दी गयी।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश कुमार दुबे, महामंत्री मंगल तिवारी,उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, संगठन मंत्री वीरेंद्र कुमार संयुक्त मंत्री सविता सरोज, कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद अनीता देवी, देवेंद्र पांडे मान सिंह यादव, दिलीप गौड़, राघवेन्द्र सिंह,पप्पू कुशवाहा, अभिमन्यु चौहान, गौतम, सत्या आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी ने मजदूरो की व्यथा पर आधारित अपनी कविता के माध्यम से करते हुए श्रमिक हितो पर प्रकाश डाला। अंत में यूनियन के महामंत्री मंगल तिवारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
ग्राम चौपाल में डीपीआरओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, सफाई कर्मी के विरुद्ध की कार्रवाई
अंत्येष्टि स्थल में घटिया ईंट लगाने पर जताई नाराजगी गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का दिया निर्देश

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के नौगवां ग्राम पंचायत में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में दोपहर डेढ़ बजे के करीब पहुंचे डीपीआरओ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने गांव की गलियों तथा सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई नही करने तथा आरआरसी में कूड़ा निस्तारण नही करने की डीपीआरओ से शिकायत की।

डीपीआरओ ने मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत में तैनात चारों सफाई कर्मियों को बुलाकर फटकार लगाई और कार्य में सुधार लाने की नसीहत दी। डीपीआरओ ने कार्य में लापरवाही बरतने पर सफाई कर्मी रमेश मौर्य के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दिसंबर माह का वेतन रोकने के लिए एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव को निर्देश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सहायिकाओं को विभा सिंह नियमित रूप से पंचायत भवन पर नही बैठती है जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है।

डीपीआरओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत सहायिका के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एडीओ पंचायत को निर्देशित किया। चौपाल में मौजूद भाजपा नेता मुकेश सिंह ने ग्राम पंचायत में घटिया नाली निर्माण व साफ सफाई नही किए जाने तथा सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ ग्रामीणों को नही मिलने की डीपीआरओ से शिकायत की जिसपर डीपीआरओ ने संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही। ग्रामीणों ने जलजीवन मिशन योजना के तहत लगाए गए नलों से पानी नही आने की शिकायत की। ग्रामीणों ने विधवा,वृद्धा,दिव्यांग पेंशन तथा आवास, शौचालय नही मिलने की बात कही। ग्राम चौपाल में आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग,समाज कल्याण विभाग की ओर से अधिकारियों कर्मचारियों के नही आने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।

डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को आगामी 29 दिसंबर को गांव में अन्य विभागों के साथ कैंप लगाकर पेंशन, शौचालय,आवास, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिए जाने का निर्देश दिया।करीब दो घंटे तक ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद डीपीआरओ ने पंचायत भवन परिसर में बने डॉ भीमराव अम्बेडकर सभागार का ग्राम प्रधान बिटोला देवी संग फीता काटकर उद्घाटन किया। डीपीआरओ ने गांव में बनाई गई पक्की नाली निर्माण कार्य के जगह जगह क्षतिग्रस्त हो जाने पर नाली का फिर से निर्माण करवाए जाने हेतु ग्राम सचिव को निर्देशित किया। डीपीआरओ ने आरआरसी सेंटर में वर्मी कंपोस्ट गढ्ढा बनवाए जाने पर नाराजगी जताई और नियमित रूप से कूड़ा निस्तारण करवाए जाने हेतु ग्राम सचिव व प्रधान को निर्देशित किया।

डीपीआरओ ने निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया जहां कार्य में घटिया ईंट के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई। डीपीआरओ ने अंत्येष्टि स्थल का गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने हेतु एडीओ पंचायत व ग्राम सचिव को निर्देश दिया। डीपीआरओ ने सख्त लहजे में कहा कि अंत्येष्टि स्थल के निर्माण कार्य में किसी भी तरह से घटिया सामग्री का उपयोग नही किया जाए नही तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान टीए भरत दुबे प्रधान पति शिव सागर पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
हिस्ट्रीशीटर, हीरोइन-गांजा तस्कर के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कुर्की की कार्रवाई
मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री कर अवैध रूप से अर्जित की गयी ₹ 27.6 करोड़ की अचल सम्पत्ति की गयी कुर्क


मीरजापुर। उत्तर प्रदेश सरकार की जीरों टॉलरेंस नीति के क्रम में माफियाओं एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही सख़्त कार्यवाही के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के क्रम में शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हिस्ट्रीशीटर गैंग लीडर राजेश यादव उर्फ कल्लू द्वारा गांजा, हेरोइन, मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री कर अवैध रूप से अर्जित की गयी ₹ 27.6 करोड़ की अचल सम्पत्ति अन्तर्गत धारा 14(1) के तहत कुर्क की गयी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 26 दिसंबर को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उप्र गैंगेस्टर अधिनियम से सम्बन्धित हिस्ट्रीशीटर, गैंग लीडर राजेश यादव उर्फ कल्लू यादव पुत्र बुद्धिराम यादव निवासी नचनियाबीर थाना विन्ध्याचल द्वारा गांजा, हेरोइन, मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री एवं अवैध समाज विरोधी क्रियाकलाप से अर्जित की गयी।

अचल सम्पत्ति जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 27.6 करोड़ आंकी गई है को कुर्क किया गया। पुलिस के मुताबिक अवैध गतिविधियों से राजेश द्वारा अपने परिवारीजन के नाम पर करोड़ो की अचल सम्पत्ति खऱीदी गयी थी। इसी के साथ ही राजेश का लबा अपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही है।
अति संवेदन सील वन भूमि पर पौध रोपण की तैयारी पूरी,जल्द ही लहलहाएंगे हरे भरे वृक्ष : गिरिराज गोवर्धन गिरी

मड़िहान/मीरजापुर। मड़िहान तहसील क्षेत्र के सिरसी वन क्षेत्र के हरदी, सिंहवान के अति संवेदन सील वन विभाग की जमीन पर फिर से जंगल बसाने की कवायद तेज हो गई है, ट्रैंच गढ्ढे की खुदाई कर पौध रोपण की तैयारी शुरू। सिरसी वन क्षेत्राधिकारी गिरिराज गोवर्धन गिरी ने बताया कि वन विभाग की अति संवेदन शील 90 हेक्टेयर भूमि पर विभाग द्वारा जोरो शोरों से पौध रोपण की तैयारी शुरू कर दी गई है।

उक्त भूमि पर पौध रोपण हेतु जेसीबी मशीन लगाकर टैंच, गढ्ढे की खुदाई की जा रही है। खुदाई के दौरान आने वाली समस्याओं को देखते हुए राजस्व विभाग को भी अवगत कराया गया है।लगभग 382 बीघा जमीन में डेढ़ लाख के ऊपर पौधों में कट सागौन, बांस, बबुल, आम, नीम,बरगद, पीपल,आदि पौध रोपित कर फिर से वन क्षेत्र को हराभरा किया जाना है।जिसके बाद से जंगल परिसर में कोयलों की आवाज के साथ चिड़िया चहचाएंगी, वन्य जीव भी वन क्षेत्र में सुरक्षित विचरण कर अपनी स्वाधीनता भरी जीवन जीने को स्वतंत्र होंगे।

क्षेत्र में शुद्ध वातावरण के साथ ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ेगा। बारिश के मौसम में कटान भी रोकने के लिए सार्थक साबित होगा।
फरार चल रहे गो तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल


ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।क्षेत्र के देवहट गांव के बरम बाबा मंदिर(ब्रह्म स्थान) से पुलिस ने गुरुवार देर शाम को फरार चल रहे गो तस्कर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे गो तस्कर अमित जायसवाल उर्फ भोनू पुत्र राजेश जायसवाल निवासी जन्सों की मड़ई थाना अलीनगर जिला चंदौली को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक मनसुख लाल यादव हेड कांस्टेबल नारायण शर्मा व घनश्याम यादव ने ड्रमंडगंज घाटी के ऊपर देवहट गांव स्थित बरम बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में ड्रमंडगंज पुलिस ने बीते 19 दिसंबर की रात क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव से पिकप में लदे दो गोवंशों को पकड़ा था लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले गो तस्कर फरार हो गया था। पुलिस ने 20 दिसंबर को फरार गो तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।इस संबंध में थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे चंदौली जिला निवासी गो तस्कर अमित जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गो तस्कर अमित जायसवाल उर्फ भोनू के विरुद्ध विभिन्न जिलों में गोवध निवारण अधिनियम,पशु क्रूरता अधिनियम व गैगेंस्टर एक्ट सहित विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अपराधियों का पनाहगाह बनताकांशीराम कालोनी, कछवां के कांशीराम कालोनी में चलीं गोली, चचेरे भाई की गई जान

मिर्जापुर। अपराधियों का पनाहगाह बन चुके कांशीराम कालोनी में गोलियों की गूंज सुनाई देने लगी है। बीती रात कालोनी में चलीं गोली से चचेरे भाई की जान चली गई। सवाल यह उठ यहा है कि अवैध असलहा आया कहां से, चर्चा है कि अवैध असलहा चलाना सिखाते समय चली गोली चचेरे भाई के सीने में जा लगी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, लेकिन उसे गुपचुप ढंग से समीप के एक मिशन अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कछवां थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास कालोनी की घटना। अवैध असलहा चलने वाला युवक अरबाज अपने चचेरे भाई सद्दाम को असलहा चलाना सीखा रहा था तभी यह घटना घटित होनी बताई गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अरबाज जौनपुर का रहने वाला है।

बीती रात करीब साढ़े बारह बजे की घटना है। इस मामले मामले पुलिस ने दो को हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मुताबिक इस मामले में थाना कछवां पर वादी सलीम अंसारी पुत्र मुनौव्वर अंसारी निवासी लखनीपुर थाना बक्सा, जनपद जौनपुर द्वारा सूचना दिया गया कि उनके बेटे सद्दाम अंसारी को गोली लग गयी है, जिसकी मृत्यु इलाज के दौरान क्रिश्चियन हॉस्पिटल कछवां में हो गयी है। वादी द्वारा संदेह व्यक्त किया गया है कि उसकी बहू सविता पत्नी सद्दाम अंसारी व अरबाज (मृतक का चचेरा भाई) पुत्र घबडू निवासी गण लखनीपुर थाना बक्सा, जनपद जौनपुर द्वारा उसके लड़के सद्दाम को गोली मारी गयी है। जिसके आधार पर थाना कछवां पर 105 बीएनएस पंजीकृत कर नामजद संदेही दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक अपनी पत्नी के साथ थाना कछवां क्षेत्र अन्तर्गत कांशीराम आवास कॉलोनी में कमरा लेकर रहता था।
अभियान: प्रकृति के साथ संयोग ही जीवन का सच्चा योग : योगी ज्वाला
मीरजापुर। पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में नगर के पांडेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में में तीन दिवसीय योग संस्कारशाला समापन अवसर पर योग गुरु राष्ट्रीय योगासन जज योगी ज्वाला सिंह ने शिक्षकों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराते हुए योग की उपयोगिता बताई। कहा शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास करना है तो प्रत्येक साधक को नियमित सूर्य नमस्कार का अभ्यास करना होगा। उन्होंने कहा की सूर्य नमस्कार के इस बारह अभ्यास से शरीर का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही योग गुरु ने शिक्षकों को दिनचर्या की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को प्रकृति के नियमों के साथ समन्वय बनाकर चलना चाहिए, क्योंकि प्रकृति किसी के साथ भेद नहीं करती अतः स्वस्थ और सुंदर जीवन के लिए प्रकृति के साथ जुड़ाव जरूरी है।
समापन अवसर प्रधानाचार्या रीतू भंडारी ने कहा कि आज मनुष्य अपनी जीवन का संयोजन ही पूर्ण रूप से बिगाड़ रखा है, ना सोने का समय है, ना उठने का समय है, ना खाने का समय है, यही कारण है, जो मनुष्य अपनी स्वास्थ को खराब कर रखा है, अतः इसे सही करने का केवल एक ही उपाय है, योग और आयुर्वेद क्योंकि योग एक आत्म अनुशासन है, योग एक जीवन दर्शन है, जीवन में योग को आत्मसात् करने वाले सदैव पूर्ण रूप से स्वस्थ सकुशल खुश रह सकते हैं। इस अवसर पर जिला प्रभारी पतंजलि युवा भारत प्रवीण मौर्या के साथ शिक्षकों में अमित सिंह, आरएस उपाध्याय, शाहिद खान, महेक खान, जागृति कसेरा, रूपाली श्रीवास्तव, आशी दुबे, रोशनी श्रीवास्तव, साक्षी कसेरा, तनु खरवार आदि लोगों ने योग सत्र में हिस्सा लिया।
टूटे पोल पर चल रही ग्यारह हजार की सप्लाई, दे रही बड़ी दुर्घटना को दावत
चौराहा वासियों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष

मीरजापुर। मड़िहान तहसील क्षेत्र के रजौहा चौराहे पर सड़क किनारे लगा ग्यारह हजार सप्लाई का पोल हफ्तों से टूटकर खड़ा है। जिसमें विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते सप्लाई चालू है। जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। बाजार वासियों ने विरोध जताते हुए अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है। रजौहा निवासी राजू सिंह ने बताया कि मड़िहान विद्युत उपकेंद्र से सिरसी फीडर के लिए ग्यारह हजार बोल्टेज की सप्लाई हेतु सड़क किनारे से पोल गुजारा है। वही क्षेत्रीय निवासियों द्वारा जीवकोपार्जन हेतु दर्जनों चाय, नाश्ता, पान, वेल्डिंग, हेयर कटिंग आदि दुकानों के साथ साथ बगल ही पचोखरा खुर्द धान क्रय केंद्र भी खुला है। जहां रोजाना सैकड़ो लोगों के आवागमन के साथ,दर्जनों किसान रोजाना क्रय केंद्र पर पहुंचते है। लगभग 20 दिन पहले एक अज्ञात चार चक्का वाहन की टक्कर से हाई डिस्टेंस करंट का पोल टूटकर अगल हो कर भी खड़ा है। जो कभी भी तेज हवा के झोंके से गिर सकता है।जिससे बाजार वासियों में भय व्याप्त है। बिजली विभाग मड़िहान को पोल सही कराने के लिए कई बार सूचना दिया गया, परंतु विभागीय अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे है। आए दिन क्षेत्र से करंट की चपेट में आकर झुलसने वालो की जानकारी मात्र से ही सभी सहमे हुए है। गुरुवार को बाजार वासियों में साबिर, रामदेव, लवकुश शर्मा, संजय अग्रवाल, वीरेन्द्र यादव, प्रभु पटेल, पल्लू कोल, सुनील जायसवाल, बेचन मोदवलनवाल, नंदकुमार कोल, शिव पटेल आदि ने सड़क पर खड़े होकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। साथ में विभागीय अधिकारियों को चेताया भी कि अगर समय रहते टूटे पोल को नहीं बदलवाया गया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मड़िहान विद्युत विभाग सहायक अभियंता प्रमोद सिंह ने बताया कि तकलीन अवर अभियंता को मौके पर भेजा जा रहा है, जल्द ही नया पोल लगवाया जाएगा।
चेतना महोत्सव 2025 में सम्मानित हुए चयनित बच्चे
प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है - डॉ कैलाश पति त्रिपाठी

साहित्य चेतना समाज प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ना सिखा रही है- डॉ नीरज त्रिपाठी

मिर्जापुर। साहित्य चेतना समाज मीरजापुर इकाई के तत्वावधान में चेतना महोत्सव 2025 का आयोजन विंध्यवासिनी महाविद्यालय भरूहना मीरजापुर में हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. कैलाशपति त्रिपाठी रहे। अध्यक्षता डॉ नीरज त्रिपाठी ने किया। समारोह में चित्रकला, निबंध और सामान्यज्ञान प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. कैलाशपति ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन आवश्यक है। इससे उनका बौद्धिक विकास होता है। अध्यक्षता कर रहे डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि साहित्य चेतना समाज की प्रतियोगिताएं बच्चों को प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ना सिखा रही हैं। विशिष्ट अतिथि भोलानाथ कुशवाहा ने संदेश के माध्यम से चयनित बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ने कहा कि हम चालीस वर्षों से निरंतर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे हैं। मीरजापुर और मऊ की शाखाओं में भी दो वर्षों से प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। बच्चों के लिए हम लगातार कार्य कर रहे हैं। प्रतियोगिता प्रभारी सृष्टि राज ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 20 से अधिक स्कूलों के 145 बच्चों ने भाग लिया। 90 बच्चों को चयनित करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक कुलभूषण पाठक ने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में दुगुना बच्चों ने परीक्षा दी। अतिथियों का स्वागत सह संयोजक विजय कुमार श्रीवास्तव, केदार नाथ सविता, आनंद केसरी, अनिल यादव ने किया। संचालन आनंद अमित ने किया। विशिष्ट अतिथि राजपति ओझा और संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने कार्यक्रम में पुरस्कृत होने वाले बच्चों को बधाई दिया। गाजीपुर से आए कवि नागेश मिश्र और आशुतोष श्रीवास्तव ने कविता सुनाया।

प्रतियोगिताएं चार वर्गों में आयोजित हुई थीं। चित्रकला वरिष्ठ वर्ग में अर्यांश श्रीवास्तव, ज्येष्ठ वर्ग में करण कुमार गुप्ता, मध्यम वर्ग में अवि श्री राजपूत और कनिष्ठ वर्ग में यशिका श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में समृद्धि श्रीवास्तव, ज्येष्ठ वर्ग में शिवानी बिंद, मध्यम वर्ग में वैष्णवी शुक्ला और कनिष्ठ वर्ग में छाया प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में सृजन श्रीवास्तव, ज्येष्ठ वर्ग में शोभित दुबे, मध्यम वर्ग में अनुश्री लकी और कनिष्ठ वर्ग में आशुतोष पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि, अध्यक्ष और अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके किया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। चेतना महोत्सव में आचार्य रामचंद्र शुक्ल स्मारक शिक्षण संस्थान के बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक प्रस्तुत किया। संगीत और गणेश वंदना भी प्रस्तुत किया गया। 

कार्यक्रम में डॉ सुधा सिंह, सारिका चौरसिया, रेखा चौरसिया, नंदिनी वर्मा, अभिनव पाण्डेय, विनोद मिश्रा, विकास कुमार, आशीष शुक्ला, राकेश चंद्र शुक्ला आदि उपस्थित रहे और अपने कर कमलों से बच्चों को सम्मानित किया।
सोया डीओसी लादकर जा रहा ट्रक पलटा चालक घायल

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में बुधवार की देर रात में सोया डीओसी लादकर जा रहे ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गया। संयोग ठीक था कि हादसे में ट्रक चालक को सामान्य चोटें आई हैं। भोपाल से सोया डीओसी लादकर सिलीगुड़ी जा रहा ट्रक जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से सौ मीटर पहले पहुंचा तो अचानक ब्रेक फेल हो गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया। घटना में 40 वर्षीय ट्रक चालक  राजेश सिंह यादव निवासी दिलदार नगर जिला गाजीपुर को मामूली चोटें आई। वहीं ट्रक पर लदी बोरियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिखर गई और ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुभाष यादव ने घटना की जांच कर घायल चालक का स्थानीय स्तर पर उपचार कराया। उपनिरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि बुधवार की देर रात ब्रेक फेल होने से सोया डीओसी लादकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ड्रमंडगंज घाटी में पलट गया घटना में चालक को सामान्य चोटें आई हैं जिसका उपचार कराया गया है।