पीडीए समाज की ऐतिहासिक धरोहर हैं महाराजा बिजली पासी
![]()
![]()
फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सामाजिक समानता और स्वाभिमान के लिए संघर्ष के प्रतीक, शहर बिजनौर की स्थापना करने वाले 12वीं सदी के शक्तिशाली अवध क्षेत्र के शासक महाराजा बिजली पासी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा/गोष्ठी आयोजित की गई. पार्टी के स.प्रवक्ता/सचिव राधेश्याम सविता ने बताया कि इस दौरान उपस्थित सभी नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र एवं इस मातृभूमि और समाज के लिए किए गए संघर्ष को याद किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा महाराजा बिजली पासी पीडीए समाज की ऐतिहासिक धरोहर हैं और इस धरोहर को आज के समय में संरक्षित और सुरक्षित रखे है l राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीए समाज के इतिहास को वर्तमान समय में सम्मान देने का काम कर रहे हैं और जो भी हमारे शोषित, वंचित, पिछड़े, दलित, आदिवासी समाज के महापुरुष हुए हैं पार्टी सदैव उनके सम्मान को बढ़ाने का काम करती रहेगी। जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाराज बिजली पासी के वंशजों को कितना सम्मान दे रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण हैं l
सांसद अवधेश प्रसाद जिन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकसभा में अग्रिम पंथ में अपने बिल्कुल बगल वाली सीट पर स्थान दिया है। साथ ही साथ 9 सदस्यीय अध्यक्षी पैनल में पार्टी की तरफ से अवधेश प्रसाद का नाम शामिल करवाया और इस वास्ते उन्हें सदन संचालन की जिम्मेदारी भी मिलती है। डॉ0 लोहिया की लाल टोपी लगाकर जब वो लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान होते हैं वो पल हमारी पार्टी के लिए सबसे ज्यादा गर्व का विषय होता है, और उस समय ये स्पष्ट हो जाता है कि महाराजा बिजली पासी जी के वंशजों को राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी ने न सिर्फ देश की सबसे बड़ी पंचायत तक पहुंचाया बल्कि उस पंचायत की सबसे बड़ी कुर्सी तक पहुंचाकर उनका और उनके समाज के साथ ही समस्त पीडीए परिवार का सम्मान बढ़ाया है।
जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि* जो वर्ग जो समाज अपने इतिहास को नहीं पढ़ता है और अपने इतिहास को भूल जाता है उसका ना तो वर्तमान अच्छा होता है और ना ही भविष्य अच्छा होता है जो समाज अपना इतिहास भूल गया वो समाज में कभी इतिहास रच नहीं सकता इसलिए सभी को अपने इतिहास को जरूर पढ़ना चाहिए और अपने पूर्वजों के द्वारा किए गए त्याग और बलिदान के संघर्ष की मशाल लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम के प्रभारी एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा* महाराजा बिजली पासी जी का जीवन संघर्षमय रहा है, उनका त्याग और संघर्ष हमें आज भी ऊर्जा देने का काम करता है। इस मौके पर मुख़्तार आलम ब्लॉक अध्यक्ष बढ़पुर, विवेक भारद्वाज कार्यालय प्रभारी, रामफूल कश्यप, सुनील कश्यप, आदर्श कुमार शर्मा, शिवेंद्र पटेल, अनुराग यादव लालू, कश्मीर सिंह बाथम आदि ने भी विचार व्यक्त किए तथा इस दौरान वीरपाल सिंह, जदुवीर सिंह,अर्पित कुमार, रामनरेश, जगदीश सिंह, राजीव शाक्य, प्रेम कुमार आदि कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे l



25 वाहनों के चालान ,ड्रिंक एंड ड्राइव में एक का चालान
फर्रुखाबाद l समाजवादी महिला सभा और सपा जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तिया लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल को दिया है l नगर मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में कहा है कि विगत दिवस बिहार में नारी की गरिमा को ठेस पहुँचाने और संविधान का खुलेआम अपमान किया है l महिला सशक्तिकरण का मजाक उड़ाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने और सत्ताधारी दल के संजय निषाद व मंत्री गिरिराज सिंह ने इस घटना का बेशर्मी से समर्थन किया l नारी की लज्जा भंग करने अपमान और बेशर्मी की इससे ज्यादा खराब मिसाल क्या हो सकती है अभी तक मुख्यमंत्री और उनके समर्थको ने अभी तक इस कृत्य पर माफी तक नहीं मांगी है। भारतीय संस्कृति में महिला का घूँघट या नकाब उसकी अस्मिता का प्रतीक होती है और उस पर हाथ लगाना भारत की संस्कृति को तार-तार करना है। ऐसी विकृत मानसिकता के व्यक्तियों को किसी भी संवैधानिक पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
फर्रुखाबाद l शुभ भावना समाज सेवा कार्यक्रम में 365 मरीज का नेत्र परीक्षण कर दवा वितरित की गई जिसमें मुख्य रूप से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री/जिला अध्यक्ष आदेश अग्निहोत्री , उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, शिव बालक शर्मा जी, उद्योग व्यापार मंडल की जिला उपाध्यक्ष रश्मि दुबे, जितेंद्र रस्तोगी , कन्हैयालाल, मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय रस्तोगी जी, शालू अग्रवाल जी, शुभ भावना समिति संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार बंसल , संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रूप किशोर शर्मा जी, शिवाकांत मिश्रा जी, आलोक सक्सेना पूर्व सभासद ,आसिफ मंसूरी जी,अग्रिम सक्सेना एवं विभिन्न व्यापार मंडलों के जिला अध्यक्ष,नगर अध्यक्ष, एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, व्यापारी भाई बंधु उपस्थित रहे
फर्रुखाबाद। पुलिस ने कैश कलेक्शन कर्मी राजेश कुमार को गोली मार कर लाखों रुपए लूटने वाला मास्टरमाइंड कपिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने रविवार को लूट की घटना के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कपिल कुमार पुत्र कर्मवीर सिंह जनपद मथुरा थाना बलदेव के जरौठा का रहने वाला लूट कांड का मास्टरमाइंड है। उसने अपने छोटे भाई निखिल एवं चचेरे भाई मनीष सिकरवार पुत्र सोबरन सिंह के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया था l
फर्रुखाबाद। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से नगर में हिंदू राष्ट्र पदयात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। हिंदू राष्ट्र पदयात्रा चौक बाजार से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता के नेतृत्व में रवाना हुई।
फर्रुखाबाद । 21 साल पूर्व ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या करनें के मामले में विशेष न्यायालय ईसी एक्ट तरुण कुमार सिंह ने तीन दोषियों को आजीवन कारावास और 50-50 हजार अर्थदंड के साथ सजा सुनाई है l घटना 3 अप्रैल 2004 की है जब थाना शमसाबाद के राजेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया जिसमे कहा की 27 वर्षीय ईश्वरदयाल उर्फ पप्पू पुत्र जयराम शाक्य राजेश के ट्रैक्टर का चालक था ईश्वर दयाल बाइक से राजेश के नलकूप के लिए जा रहा था । उस दौरान अचानक गोली की आवाज सुनकर राजेश अपने मजदूर के साथ हंसापुर गौराई जाने वाले मार्ग पर पंहुचा तो देखा कि चालक ईश्वर दयाल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी ईश्वरदयाल की लाश व बाइक मौके पर पड़ी थी| दर्ज मुकदमा में राजेश कुमार नें कहा था की तीन बदमाश भाग रहे थे, जिन्हें टार्च की रोशनी में देखा । पुलिस नें अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था| जिसके बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रवेश चन्द्र चतुर्वेदी नें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें सुग्रीव पुत्र बाबू राम निवासी अताईपुर कायमगंज, राजेश अग्रवाल पुत्र सुरेन्द्र अग्रवाल निवासी नोनियमगंज कायमगंज, सिकन्दर पुत्र विनोद बाथम निवासी पृथ्वी दरवाजा कायमगंज, देशराज पुत्र बाबूराम वर्मा निवासी अताईपुर कायमगंज के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया । मुकदमा सुनवाई के दौरान अभियुक्त सुग्रीव की मौत 2 फरवरी 2009 में हो गयी, जिससे उसका नाम मुकदमा से कर दिया गया| न्यायालय में बचे हुए आरोपियों पर हत्या का मुकदमा चलाया गया । न्यायालय नें आरोपी राजेश अग्रवाल, सिकन्दर, देशराज को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व 50-50 हजार का अर्थदंड सुनाया है| अर्थदंड जमा ना करनें पर एक-एक साल का अतिरिक्त कारावास कटनी होगी l
फर्रूखाबाद।तहसील अमृतपुर की ग्रामसभा नगला हूसा विकास खंड राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।चौपाल में आये हुए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी अधिकारियो द्वारा प्रदान की गई व उनकी समस्याओं को सुना गया। जिलाधिकारी द्वारा इस दौरान ग्राम के 18 साल से ऊपर के युवक युवतियों को फार्म 06 भरने के लिये प्रेरित किया व बूथ पर मृतक व एबसेंट लोगो की सूची पढ़कर सुनाई गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, तहसीलदार अमृतपुर,खंड विकास अधिकारी राजेपुर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1