NOTHING Phone 3a और Phone 3a Pro लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत

डेस्क:–स्मार्टफोन कंपनी निर्माता NOTHING ने बार्सिलोना में MWC 2025 आयोजन में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है। NOTHING ने Phone 3a और Phone 3a Pro को लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा,  Snapdragon का दमदार प्रोसेसर और कई नए फीचर दिए गए है। बता दें कि Phone 3a और Phone 3a Pro की 11 मार्च से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल शुरू हो जाएगी।

Phone 3a और Phone 3a Pro में 5000 हजार की बैटरी और बैटरी को चार्ज करने के लिए दोनो स्मार्टफोन में 50W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वहीं कैमरे की बात करे तो 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, अलट्रा वाइड के लिए 8MP का कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो दोनो स्मार्टफोन में अलग अलग प्रोसेसर दिया गया है। Phone 3a Snapdragon 7s Gen 3 दिया गया है वहीं Phone 3a Pro में Snapdragon 7s Gen SOC  OCTA CORE प्रोसेसर दिया गया है।

Phone 3a और Phone 3a Pro में बेहतर फीचर और डिजाइन दिया गया है और कंपनी ने कीमत भी किफायती रखी है। Phone 3a की बात करें तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 23 हजार रुपये है और Phone 3a Pro में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 30 हजार रुपये है। अलग अलग रैम और स्टोरेज विकल्प की कीमत भी अलग रखी गई है। दोनो स्मार्टफोन Black, Blue और White कलर विकल्प के साथ पेश किए गए है।
रामनाम की धुन पर नाचते गाते पहले पड़ाव कोरौना को पहुंचे परिक्रमार्थी

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य


अट्ठासी हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य तीर्थ से शनिवार को ब्रह्ममुहूर्त में आदिशक्ति माँ ललिता देवी और बाबा भूतेश्वर नाथ के आशीर्वाद लेकर परिक्रमार्थी कोरौना के लिए श्रीगणेश किया । हाईटेक रथ, पीनस, पालकी, लग्जरी कारों, हाथी, घोड़ों पर सवार साधु संत और पैदल परिक्रमार्थियों का रेला पहले पड़ाव के लिए निकल पड़ा । 

परिक्रमा में व्यास पीठाधीश अनिल शास्त्री, परिक्रमा समिति अध्यक्ष पहला महंत नारायण दास, परिक्रमा समिति सचिव बनगढ़ महंत संतोष दास खाकी, स्वामी वीरेंद्रानंद पुरी, विमल मिश्र समेत कई संत रथों पर सवार हो परिक्रमा में शामिल हुए । डंके के नाद को सुन परिक्रमार्थी  संत, महंत सबसे पहले चक्रतीर्थ पहुंचे । चक्रतीर्थ पर प्रधान पुजारी राजनारायण पांडेय ने साधु संतों को तीर्थ का पूजन कराया । परिक्रमार्थी चक्रतीर्थ स्थित भगवान राम द्वारा पूजित सिद्धिविनायक गणेश को लड्डुओं का भोग लगाकर एवं ललिता देवी का आशीर्वाद लेकर परिक्रमा के लिए प्रथम पड़ाव कोरौना को कूच कर गए । परिक्रमार्थी ललिता देवी चौराहे से भैरमपुर मार्ग से परसपुर, अरबगंज, औरंगाबाद, कमईपुर, कुनेरा तीर्थ सहित विभिन्न ग्रामीण इलाकों से होते हुए दोपहर तक अपने गंतव्य तक पहुंच गए ।


"ऋषियों और देवताओं के तप से ऊर्जावान रहती है नैमिष की भूमि"

नैमिषारण्य तीर्थ सतयुग का तीर्थ है, ब्रह्मा, विष्णु, एवं महेश के द्वारा सेवित भूमि है । आदिशक्ति माँ ललिता देवी, महर्षि वेदव्यास, महर्षि सूत जी एवं शौनकादि अट्ठासी हजार ऋषियों ने अपने  तप से यहाँ की ऊर्जा को जाग्रत किया है । यहाँ के सभी तीर्थों का पुण्य लेने के लिए दूर दूर से आ रहे परिक्रमार्थी अपने त्रिविध तापों को नष्ट करने के लिए पैदल पथगमन करेंगे । तीरथ वर नैमिष विख्याता, अति पुनीत साधक सिद्धि दाता । रामचरित मानस की इस चौपाई से गोस्वामी तुलसी दास ने नैमिष की महत्ता को बहुत ही सुंदर तरीके से बताया है । साधकों को सिद्धि देने वाले तीर्थ नैमिषारण्य में जब राम नाम के उद्घोषों से परिक्रमा शुरू होगी तब भक्तिमय नजारा देखते ही बनेगा ।

"रथ पर सवार संतों का पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर किया गया स्वागत"

रथ पर सवार साधु संतों का ललिता देवी मंदिर चौराहा स्थित प्रवेश द्वार पर नगर पालिका के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । नैमिष मिश्रिख नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह, एसडीएम अनिल रस्तोगी, सीओ दीपक सिंह, एसएचओ पंकज तिवारी ने साधु संतों का स्वागत किया गया । वेदव्यास धाम आश्रम से तीन रथ परिक्रमा के लिए निकले ।  रंग बिरंगी झालरों और लाइटों से सजे इन रथों की चमक अलग नजर आ रही थी । पहले रथ में लोक कल्याण के लिए देहदान करने वाले महर्षि दधीचि का विग्रह, दूसरे रथ में वेदों का विस्तार करने वाले पुराणों के रचयिता वेदव्यास तथा तीसरे रथ में राम दरबार का दर्शन श्रद्धालुओं को होगा  । महर्षि दधीचि के रथ पर व्यास पीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री बिराजमान होकर परिक्रमा कर रहे हैं ।

 

व्हाइट हाउस में ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तेज बहस, नोकझोंक के बाद ट्रंप बोले- तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं आप

#trumpandvolodymyrzelenskymetatwhite_house

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर की मुलाकात एक तू-तू मैं-मैं वाली बहस में बदल गई। जेलेंस्की के लिए यह बैठक बेहद शर्मिंदा करने वाली रही। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उन्हें ओवल ऑफिस में जमकर सुनाया। जेलेंस्की ने कहा कि वह युद्ध विराम मानने के लिए तैयार नहीं हैं। इस पर ट्रंप ने कहा कि यूक्रेनी नेता तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। बहस के दौरान ट्रंप ने तीखे तेवर में यूक्रेन से खनिज सौदे के लिए दबाव बनाया और कहा कि या तो आप डील करिए वरना हम (शांति प्रक्रिया) से बाहर हो जाएंगे। इसके कुछ देर बाद ही जेलेंस्की वॉइट हाउस की मीटिंग से बाहर चले गए।

ट्रंप ने कैमरों के सामने जेलेंस्की को डांटा

ओवल ऑफिस में हुई मुलाकात के दौरान जब रूस-यूक्रेन युद्ध विराम का मुद्दा उठा तो दोनों नेताओं में बहस हो गई। जेलेंस्की ने कहा कि वह युद्ध विराम मानने के लिए तैयार नहीं हैं। जेलेंस्की ने ट्रंप से कहा कि व्लादिमीर पुतिन के शांति के वादों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने रूसी नेता के वादे तोड़ने के इतिहास को भी याद दिलाया। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीधे तौर पर टीवी कैमरों के सामने जेलेंस्की को डांटा और कहा कि वह युद्ध हार रहे हैं।

ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाई

ट्रंप ने कहा, आपके हाथ में कोई कार्ड नहीं है। उन्होंने कहा कि आप हमारा अनादर कर रहे हैं। हम तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं, आपको इसके साथ खेलने का कोई अधिकार नहीं है। आपको आभारी होना चाहिए. इस तरह से काम करना बहुत मुश्किल होगा। ओवल ऑफिस में बैठे हुए ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाई और उन्हें ज्यादा “आभारी” होने के लिए कहा और कहा, “आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं?”

जेडी वेंस ने प्रोपेगैंडा यात्रा करने का आरोप लगाया

बहस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी कूद पड़े और जेलेंस्की पर प्रोपेगैंडा यात्रा करने का आरोप लगाया। वेंस ने कहा, मुझे लगता है कि आपके लिए ओवल ऑफिस में आना और अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा चलाने की कोशिश करना अपमानजनक है।

मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने जारी किया बयान

मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने बयान जारी किया जिसमें जेलेंस्की के व्यवहार को अमेरिका के लिए अपमानजनक कहा। बयान में कहा गया कि 'आज व्हाइट हाउस में हमारी बहुत सार्थक बैठक हुई। बहुत कुछ ऐसा सीखा गया जो इस तरह की तपिश और दबाव की बातचीत के बगैर कभी नहीं समझा जा सकता था।

बयान में आगे कहा गया कि 'यह आश्चर्यजनक है कि भावनाओं के माध्यम से क्या सामने आता है, और मैंने यह निर्धारित किया है कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं यदि अमेरिका इसमें शामिल है, क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी उन्हें वार्ता में बड़ा लाभ देती है। मुझे लाभ नहीं चाहिए, मुझे शांति चाहिए। उन्होंने प्रिय ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अपमान किया। जब वह शांति के लिए तैयार होंगे तो वह वापस आ सकते हैं।'

नैमिषारण्य तीर्थ की प्रसिद्ध चौरासी कोसीय परिक्रमा 1 मार्च से
तीन रथों के साथ परिक्रमा करेंगे व्यास पीठाधीश अनिल शास्त्री 

विवेक शास्त्री 

नैमिषारण्य


महर्षि दधीचि द्वारा लोक कल्याण के लिए सतयुग से शुरू नैमिषारण्य तीर्थ की प्रसिद्ध चौरासी कोसीय परिक्रमा 1 मार्च से प्रारंभ हो रही है । यह परिक्रमा सीतापुर और हरदोई दोनों जनपदों से होकर गुजरेगी ।  इस बार परिक्रमा में बड़े-बड़े संत, महंत, महामंडलेश्वर सहित कई दिव्य आध्यात्मिक विभूतियां शामिल होने जा रही हैं । नैमिष तीर्थ के प्रसिद्ध कथाव्यास व्यासपीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री भी पूरी भव्यता के साथ परिक्रमा में शामिल होने जा रहे हैं । 

महर्षि दधीचि जी के देहदान से जुड़ी इस परिक्रमा में सदियों से लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता रहा है। परिक्रमार्थी परिक्रमा में साधु, संतों, तीर्थ स्थलों और देवालयों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए परिक्रमा में शामिल होते हैं । इस बार व्यासपीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री चौरासी कोसीय परिक्रमा में तीन अत्याधुनिक रथों के साथ यह परिक्रमा करेंगे । शास्त्री जी ने बताया कि पुराणों में इस परिक्रमा का बहुत बड़ा महत्व है किंतु जैसी इसकी महिमा है उसके अनुसार  इस परिक्रमा में सुविधाओं का अभाव है, प्रशासन की तैयारी चल रही हैं लेकिन परिक्रमा के महत्व को देखते हुए और व्यवस्था की आवश्यकता है। शास्त्री जी ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि इस परिक्रमा की महिमा का प्रचार पूरे भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी हो ताकि जिस प्रकार श्रद्धालु वृंदावन और अयोध्या की परिक्रमा वर्ष भर करते हैं वैसे ही यहां भी केवल फाल्गुन मास में ही नहीं पूरे वर्ष भर लोग यहां परिक्रमा के लिए आ सकें। पुष्टिमार्गीय वल्लभ सत्संग सेवा समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पंडाल और टेंट सिटी का निर्माण प्रत्येक पड़ाव स्थल पर किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं के आराम करने भजन सहित सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।

"तीन अत्यधिक रथ बढ़ाएंगे परिक्रमा की शोभा"

वेदव्यास धाम आश्रम में तीन अत्यधिक रथों की साज साज का कार्य तेजी से चल रहा है । इन रथों का निर्माण सहारनपुर में किया गया है । रातों को रंग बिरंगी झालरों और लाइटों से सजाया जा रहा है पहले रथ में लोक कल्याण के लिए देहदान करने वाले महर्षि दधीचि का विग्रहदूसरे रथ में वेदों का विस्तार करने वाले पुराणों के रचयिता वेदव्यास तथा तीसरे रथ में राम दरबार का दर्शन श्रद्धालुओं को होगा इन रातों की लंबाई 26 फीट चौड़ाई 8 फीट और ऊंचाई 14 फिट है । यह रथ जब ग्रामीण और शहरी इलाकों से गुजरेंगे तो सहसा ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे ।

"ये हैं परिक्रमा की तिथियां"

28 फरवरी 2025 नैमिष में परिक्रमा अमावस्या

1 मार्च 2025 नैमिष से पहले पड़ाव कोरौना के लिए प्रस्थान 

2 मार्च 2025 दूसरे पड़ाव हरैया को प्रस्थान

3 मार्च 2025 तीसरे पड़ाव नगवाँ कोथावाँ को प्रस्थान

4 मार्च 2025 चौथे पड़ाव गिरधरपुर उमरारी को प्रस्थान

5 मार्च 2025 पांचवे पड़ाव साक्षी गोपालपुर को प्रस्थान

6 मार्च 2025 छठे पड़ाव देवगवां को प्रस्थान

7 मार्च 2025 सातवें पड़ाव मंडरुआ को प्रस्थान

8 मार्च 2025 आठवें पड़ाव जरीगवां को प्रस्थान

9 मार्च 2025 नवें पड़ाव नैमिषारण्य

10 मार्च 2025  दसवें पड़ाव कोल्हुआ बरेठी

11 मार्च से ग्यारहवें पड़ाव मिश्रिख तीर्थ पंचकोसी परिक्रमा फाल्गुन पूर्णिमा तक

ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फूलेश में चल रहे तीन दिवसीय  जनपद स्तरीय रोवर्स रेंजर्स समागम समारोह हुआ सम्पन्न
डॉ सत्येन्द्र यादव
मार्टीनगंज (आज़मगढ़)ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फूलेश आजमगढ़ में चल रहे तीन दिवसीय  जनपद स्तरीय रोवर्स रेंजर्स समागम का समापन समारोह बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ  महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया  l इस समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार,  विशिष्ट अतिथि आईपीएस एसपी ग्रामीण  चिराग जैन  तथा मां दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंदेश्वर के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश प्रजापति जी उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत के क्रम में समारोह की अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष  कृष्णकांत मिश्र ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया , तथा संस्थान के निदेशक राम चन्द्र मिश्र ने एसपी ग्रामीण चिराग जैन को अंग वस्त्र  एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं विशिष्ट अतिथि रहे मां दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदेश्वर के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार प्रजापति को ओमप्रकाश मिश्र स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समागम के संयोजक डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया l
समागम में रोवर्स एवं रेंजर्स की जनपद से आयी हुई कुल 12 टीमो ने अलग अलग ढंग से विविध कलाओं का प्रदर्शन कर आपने प्रतिभा को दिखाया। जिसका निर्णायक मंडल ने मूल्यांकन किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमो को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया।
           समापन कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि जब व्यक्ति को रास्ते में चलते समय ठोकर लगता है तो निश्चित रूप से उसे समझना चाहिए कि आखिर यह ठोकर क्यों लगा उसे एक सीख मिलती है और पुनः हो आगे बढ़ने का काम करता है एसपी चिराग जैन ने रोवर्स रेंजर्स छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्म करते रहो हार ना मानो एक दिन सफलता तुम्हें जरूर मिलेगी ईश्वर पर भरोसा रखो कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री कृष्णकांत मिश्रा ने सबका  गर्म जोशी से स्वागत करते हुए निरंतर हमेशा जब भी विश्वविद्यालय ऐसे कार्यक्रमों के लिए जब भी महाविद्यालय को याद करेगा मैं बढ़-चढ़कर अपने यहां कार्यक्रम करने के लिए तैयार रहूंगा l वह कोई भी समागम हो विश्वविद्यालय समागम हो या  राज्य स्तरीय समागम हो l संयोजक समागम प्राचार्य डॉक्टर धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री छोटेलाल चतुर्वेदी अनूप मिश्रा डॉक्टर रजनीश कांत उपाध्याय श्री आशीष सिंह डॉ आर एस एन त्रिपाठी श्री कन्हैया प्रसाद तिवारी डॉक्टर प्रतिमा सिंह डॉक्टर अजय यादव डॉक्टर कमाल अख्तर आदि महाविद्यालय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे l
आजमगढ़:-केबल फाल्ट के चलते तीन फीडरों पर विद्युत आपूर्ति ठप्प,लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को बुधवार 12 बजे से नहीं मिल रही आपूर्ति
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के सुदनीपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में केबल फाल्ट के चलते बुधवार 12 बजे से  विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिसके चलते लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय इंजीनियरिंग फाल्ट सही करने में असफल रहे। जिले की टीम को फाल्ट सही करने के लिए बुलाया गया है। 
सुदनीपुर उपकेंद्र पर तीन फीडर संचालित हैं। जिसमें फूलपुर तहसील, कस्बा और कनेरी फीडर शामिल हैं। बुधवार दोपहर में केबल फाल्ट हो गयी। स्थानीय अभियंता और अवर अभियंता बुधवार से ही फाल्ट सही करने में लगे रहे। लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह जिले की टीम मौके पर पहुँची। जिले की टीम ऊदपुर सहित कई जगहों पर चेकिंग कर फाल्ट का पता लगाने में लगी रही। इंजीनियरों की असफलता से लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को बुधवार दोपहर से बिजली नहीं मिल रही है। सबसे अधिक समस्या फूलपुर कस्बा के लोगों को हो रही है। विद्युत आपूर्ति ने होने से कस्बा के लोगों को बिजली और पानी के लिए परेशान होना पड़ा है। बिना विद्युत आपूर्ति के जलापूर्ति भी नहीं हो पा रही है। क्षेत्रीय लोगों में विभागीय इंजीनियरों के प्रति आक्रोश देखा गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि  स्थानीय इंजीनियर सहित उच्चअधिकारि एक फाल्ट तक नहीं ढूढ़वा सके । जिसके चलते उपभोक्ताओं  सहित बोर्ड की।परीक्षा देने वाले छात्र छात्रावो को परेशानी का सामना करना पड़ा।उपभोक्ताबो ने लगातार फोन द्वारा अपडेट जानने की कोशिश करते रहे पर कोई जबाब नही मिलने से लोगो मे काफी आक्रोश दिखा। जानकारी के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत फूलपुर केके वर्मा से सम्पर्क करने की कोशिश की गई बोले अभी चल रहा देख रहा हूं क्या दिक्कत है। वही उपखण्ड अधिकारी भूप सिह ने बताया रात्रि एक बजे तक चेकिंग की जा रही थी जिसके वजह से फोन नही उठा। फाल्ट ना मिलने पर आज़मगढ़ से टीम बुलाई गई है ।फाल्ट ठीक करा जल्द आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।
ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पी जी कॉलेज फुलेश में चल रहे तीन दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स समागम हुआ सम्पन्न।
डॉ सत्येन्द्र यादव
मार्टीनगंज-आज़मगढ़
ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फूलेश आजमगढ़ में चल रहे तीन दिवसीय  जनपद स्तरीय रोवर्स रेंजर्स समागम का समापन समारोह बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ  महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.   संजीव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया  l इस समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार,  विशिष्ट अतिथि आईपीएस एसपी ग्रामीण  चिराग जैन  तथा मां दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंदेश्वर के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश प्रजापति जी उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत के क्रम में समारोह की अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष  कृष्णकांत मिश्र ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया , तथा संस्थान के निदेशक राम चन्द्र मिश्र ने एसपी ग्रामीण चिराग जैन को अंग वस्त्र  एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं विशिष्ट अतिथि रहे मां दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदेश्वर के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार प्रजापति को ओमप्रकाश मिश्र स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समागम के संयोजक डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया l
समागम में रोवर्स एवं रेंजर्स की जनपद से आयी हुई कुल 12 टीमो ने अलग अलग ढंग से विविध कलाओं का प्रदर्शन कर आपने प्रतिभा को दिखाया। जिसका निर्णायक मंडल ने मूल्यांकन किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमो को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया।
           समापन कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि जब व्यक्ति को रास्ते में चलते समय ठोकर लगता है तो निश्चित रूप से उसे समझना चाहिए कि आखिर यह ठोकर क्यों लगा उसे एक सीख मिलती है और पुनः हो आगे बढ़ने का काम करता है एसपी चिराग जैन ने रोवर्स रेंजर्स छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्म करते रहो हार ना मानो एक दिन सफलता तुम्हें जरूर मिलेगी ईश्वर पर भरोसा रखो कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री कृष्णकांत मिश्रा ने सबका  गर्म जोशी से स्वागत करते हुए निरंतर हमेशा जब भी विश्वविद्यालय ऐसे कार्यक्रमों के लिए जब भी महाविद्यालय को याद करेगा मैं बढ़-चढ़कर अपने यहां कार्यक्रम करने के लिए तैयार रहूंगा l वह कोई भी समागम हो विश्वविद्यालय समागम हो या  राज्य स्तरीय समागम हो l संयोजक समागम प्राचार्य डॉक्टर धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री छोटेलाल चतुर्वेदी अनूप मिश्रा डॉक्टर रजनीश कांत उपाध्याय श्री आशीष सिंह डॉ आर एस एन त्रिपाठी श्री कन्हैया प्रसाद तिवारी डॉक्टर प्रतिमा सिंह डॉक्टर अजय यादव डॉक्टर कमाल अख्तर आदि महाविद्यालय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे l
आजमगढ़:-राष्ट्रीय स्वंय संघ के द्वितीय सरसंचालक की जयंती सुन्दरकाण्ड व यज्ञ के साथ मनाई गई
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फूलपुर,आर्यमगढ़ कार्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूजनीय माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर उपाध्याय श्री गुरु जी की जयंती के अवसर पर सुंदरकांड हनुमान चालीसा तथा वैदिक हवन यज्ञ का कार्यक्रम हुआ। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के बाद श्री गुरु जी के चित्र पर चंदन लगाकर पुष्पार्चन के पश्चात सभी को तिलक लगाकर सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ समवेत स्वर से हुआ। तत्पश्चात विश्व मंगलार्थ वैदिक यज्ञ/हवन संपन्न हुआ। मुख्य यजमान माननीय जिला संघ चालक श्रीमान राम नगीना जी तथा यज्ञकर्ता वैदिक विद्वान डॉ० राजेंद्र"मुनि"जी थे। "शत नमन माधव चरण में" गीत अरविन्द जी कहलवाये। मिष्ठान्न फल प्रसाद वितरित हुआ।इस कार्यक्रम में माननीय नगर संघ चालक अरविन्द जी, श्री राजकुमार जी जिला प्रचारक,श्री राहुल जी नगर प्रचारक, विनोद जी जिला-बौद्धिकप्रमुख,रामप्यारे जी जिला-व्यवस्थाप्रमुख, विपिन जी जिला- सेवाप्रमुख, कुलभूषण जी,दुर्गेश जी खंड-बौध्दिक प्रमुख,शिवमजी खंडकार्यवाह, शैलेंद्रजी नगरसम्पर्क प्रमुख,आशीषजी सभासद, रत्नेश विन्द जी मंडल अध्यक्ष भानू चौहान जी पूर्व मंडल अध्यक्ष,आकाश जी युवा मोर्चा मंडलअध्यक्ष,दिशा शर्मा आदि अनेक जन उपस्थित रहे।
आजमगढ़:- पवई थाना क्षेत्र में कमरे का ताला तोड़ नगदी 10 लाख के गहने लेकर चोर फरार, जांच में जुटी पुलिस               
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र स्थित मरहट गांव में बेखौफ चोर पहले घर में दाखिल हुए और घर में सो रहे लोगों को कुंडी लगाकर बंद किया। उसके बाद घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। गृह स्वामी जय प्रसाद सिंह वर्तमान प्रधान ने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब वह सोमवार की सुबह सोकर उठे तो घर के कमरों के दरवाजे खुले हुए थे। कुछ कमरों के दरवाजे बाहर से बंद भी थे। जिससे चोरों के घर में घुसने की आशंका हुई। उन्होंने बताया कि हमारा संयुक्त परिवार है। परिवार में मौके पर आठ लोग थे। ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। कुल पांच कमरों में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। जयप्रसाद सिंह ने तुरंत पड़ोस में रह रहे सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल राधेश्याम सिंह को सूचना दी तो उन्होंने भी बताया कि हमारे घर के दरवाजे बाहर से साल और गमछे से बांध दिए गए थे। जय प्रसाद सिंह के अनुसार चोर करीब 10 लाख से अधिक के गहने और कुछ नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। सुबह थाना अध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्रा ने भी पहुंच कर छानबीन की। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर छानबीन में जुटी रही।       थानाध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्र ने बताया कि चोरों की तलाश में टीमें लगाई गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आजमगढ़ : शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष बृजेश राय और महामन्त्री बने विजय सिंह

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।प्रतिभा निकेतन विद्या मंदिर आजमगढ़ में  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का जनपदीय पदाधिकारियों का चयन किया गया । इस दौरान शर्मा गुट का  जिलाध्यक्ष  बृजेश राय और महामन्त्री बने विजय सिंह को निर्विरोध चयन किया गया । 
चुनाव अधिकारी जनपद मऊ के  जिलाध्यक्ष जय नारायण दूबे के देखरेख में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का जनपदीय स्तर के पदाधिकारियों का चयन किया गया । 
  जिलाध्यक्ष पद के बृजेश राय को जिला महामंत्री पद विजय सिंह ,कोषाध्यक्ष परशुराम यादव ,आय व्यय निरीक्षक संतोष कुमार को  निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।

NOTHING Phone 3a और Phone 3a Pro लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत

डेस्क:–स्मार्टफोन कंपनी निर्माता NOTHING ने बार्सिलोना में MWC 2025 आयोजन में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है। NOTHING ने Phone 3a और Phone 3a Pro को लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा,  Snapdragon का दमदार प्रोसेसर और कई नए फीचर दिए गए है। बता दें कि Phone 3a और Phone 3a Pro की 11 मार्च से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल शुरू हो जाएगी।

Phone 3a और Phone 3a Pro में 5000 हजार की बैटरी और बैटरी को चार्ज करने के लिए दोनो स्मार्टफोन में 50W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वहीं कैमरे की बात करे तो 50MP का मेन कैमरा दिया गया है, अलट्रा वाइड के लिए 8MP का कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो दोनो स्मार्टफोन में अलग अलग प्रोसेसर दिया गया है। Phone 3a Snapdragon 7s Gen 3 दिया गया है वहीं Phone 3a Pro में Snapdragon 7s Gen SOC  OCTA CORE प्रोसेसर दिया गया है।

Phone 3a और Phone 3a Pro में बेहतर फीचर और डिजाइन दिया गया है और कंपनी ने कीमत भी किफायती रखी है। Phone 3a की बात करें तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 23 हजार रुपये है और Phone 3a Pro में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 30 हजार रुपये है। अलग अलग रैम और स्टोरेज विकल्प की कीमत भी अलग रखी गई है। दोनो स्मार्टफोन Black, Blue और White कलर विकल्प के साथ पेश किए गए है।
रामनाम की धुन पर नाचते गाते पहले पड़ाव कोरौना को पहुंचे परिक्रमार्थी

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य


अट्ठासी हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य तीर्थ से शनिवार को ब्रह्ममुहूर्त में आदिशक्ति माँ ललिता देवी और बाबा भूतेश्वर नाथ के आशीर्वाद लेकर परिक्रमार्थी कोरौना के लिए श्रीगणेश किया । हाईटेक रथ, पीनस, पालकी, लग्जरी कारों, हाथी, घोड़ों पर सवार साधु संत और पैदल परिक्रमार्थियों का रेला पहले पड़ाव के लिए निकल पड़ा । 

परिक्रमा में व्यास पीठाधीश अनिल शास्त्री, परिक्रमा समिति अध्यक्ष पहला महंत नारायण दास, परिक्रमा समिति सचिव बनगढ़ महंत संतोष दास खाकी, स्वामी वीरेंद्रानंद पुरी, विमल मिश्र समेत कई संत रथों पर सवार हो परिक्रमा में शामिल हुए । डंके के नाद को सुन परिक्रमार्थी  संत, महंत सबसे पहले चक्रतीर्थ पहुंचे । चक्रतीर्थ पर प्रधान पुजारी राजनारायण पांडेय ने साधु संतों को तीर्थ का पूजन कराया । परिक्रमार्थी चक्रतीर्थ स्थित भगवान राम द्वारा पूजित सिद्धिविनायक गणेश को लड्डुओं का भोग लगाकर एवं ललिता देवी का आशीर्वाद लेकर परिक्रमा के लिए प्रथम पड़ाव कोरौना को कूच कर गए । परिक्रमार्थी ललिता देवी चौराहे से भैरमपुर मार्ग से परसपुर, अरबगंज, औरंगाबाद, कमईपुर, कुनेरा तीर्थ सहित विभिन्न ग्रामीण इलाकों से होते हुए दोपहर तक अपने गंतव्य तक पहुंच गए ।


"ऋषियों और देवताओं के तप से ऊर्जावान रहती है नैमिष की भूमि"

नैमिषारण्य तीर्थ सतयुग का तीर्थ है, ब्रह्मा, विष्णु, एवं महेश के द्वारा सेवित भूमि है । आदिशक्ति माँ ललिता देवी, महर्षि वेदव्यास, महर्षि सूत जी एवं शौनकादि अट्ठासी हजार ऋषियों ने अपने  तप से यहाँ की ऊर्जा को जाग्रत किया है । यहाँ के सभी तीर्थों का पुण्य लेने के लिए दूर दूर से आ रहे परिक्रमार्थी अपने त्रिविध तापों को नष्ट करने के लिए पैदल पथगमन करेंगे । तीरथ वर नैमिष विख्याता, अति पुनीत साधक सिद्धि दाता । रामचरित मानस की इस चौपाई से गोस्वामी तुलसी दास ने नैमिष की महत्ता को बहुत ही सुंदर तरीके से बताया है । साधकों को सिद्धि देने वाले तीर्थ नैमिषारण्य में जब राम नाम के उद्घोषों से परिक्रमा शुरू होगी तब भक्तिमय नजारा देखते ही बनेगा ।

"रथ पर सवार संतों का पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर किया गया स्वागत"

रथ पर सवार साधु संतों का ललिता देवी मंदिर चौराहा स्थित प्रवेश द्वार पर नगर पालिका के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । नैमिष मिश्रिख नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बबलू सिंह, एसडीएम अनिल रस्तोगी, सीओ दीपक सिंह, एसएचओ पंकज तिवारी ने साधु संतों का स्वागत किया गया । वेदव्यास धाम आश्रम से तीन रथ परिक्रमा के लिए निकले ।  रंग बिरंगी झालरों और लाइटों से सजे इन रथों की चमक अलग नजर आ रही थी । पहले रथ में लोक कल्याण के लिए देहदान करने वाले महर्षि दधीचि का विग्रह, दूसरे रथ में वेदों का विस्तार करने वाले पुराणों के रचयिता वेदव्यास तथा तीसरे रथ में राम दरबार का दर्शन श्रद्धालुओं को होगा  । महर्षि दधीचि के रथ पर व्यास पीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री बिराजमान होकर परिक्रमा कर रहे हैं ।

 

व्हाइट हाउस में ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तेज बहस, नोकझोंक के बाद ट्रंप बोले- तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं आप

#trumpandvolodymyrzelenskymetatwhite_house

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर की मुलाकात एक तू-तू मैं-मैं वाली बहस में बदल गई। जेलेंस्की के लिए यह बैठक बेहद शर्मिंदा करने वाली रही। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उन्हें ओवल ऑफिस में जमकर सुनाया। जेलेंस्की ने कहा कि वह युद्ध विराम मानने के लिए तैयार नहीं हैं। इस पर ट्रंप ने कहा कि यूक्रेनी नेता तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं। बहस के दौरान ट्रंप ने तीखे तेवर में यूक्रेन से खनिज सौदे के लिए दबाव बनाया और कहा कि या तो आप डील करिए वरना हम (शांति प्रक्रिया) से बाहर हो जाएंगे। इसके कुछ देर बाद ही जेलेंस्की वॉइट हाउस की मीटिंग से बाहर चले गए।

ट्रंप ने कैमरों के सामने जेलेंस्की को डांटा

ओवल ऑफिस में हुई मुलाकात के दौरान जब रूस-यूक्रेन युद्ध विराम का मुद्दा उठा तो दोनों नेताओं में बहस हो गई। जेलेंस्की ने कहा कि वह युद्ध विराम मानने के लिए तैयार नहीं हैं। जेलेंस्की ने ट्रंप से कहा कि व्लादिमीर पुतिन के शांति के वादों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने रूसी नेता के वादे तोड़ने के इतिहास को भी याद दिलाया। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीधे तौर पर टीवी कैमरों के सामने जेलेंस्की को डांटा और कहा कि वह युद्ध हार रहे हैं।

ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाई

ट्रंप ने कहा, आपके हाथ में कोई कार्ड नहीं है। उन्होंने कहा कि आप हमारा अनादर कर रहे हैं। हम तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं, आपको इसके साथ खेलने का कोई अधिकार नहीं है। आपको आभारी होना चाहिए. इस तरह से काम करना बहुत मुश्किल होगा। ओवल ऑफिस में बैठे हुए ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाई और उन्हें ज्यादा “आभारी” होने के लिए कहा और कहा, “आप यह तय करने की स्थिति में नहीं हैं कि हम क्या महसूस करने जा रहे हैं?”

जेडी वेंस ने प्रोपेगैंडा यात्रा करने का आरोप लगाया

बहस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी कूद पड़े और जेलेंस्की पर प्रोपेगैंडा यात्रा करने का आरोप लगाया। वेंस ने कहा, मुझे लगता है कि आपके लिए ओवल ऑफिस में आना और अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा चलाने की कोशिश करना अपमानजनक है।

मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने जारी किया बयान

मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने बयान जारी किया जिसमें जेलेंस्की के व्यवहार को अमेरिका के लिए अपमानजनक कहा। बयान में कहा गया कि 'आज व्हाइट हाउस में हमारी बहुत सार्थक बैठक हुई। बहुत कुछ ऐसा सीखा गया जो इस तरह की तपिश और दबाव की बातचीत के बगैर कभी नहीं समझा जा सकता था।

बयान में आगे कहा गया कि 'यह आश्चर्यजनक है कि भावनाओं के माध्यम से क्या सामने आता है, और मैंने यह निर्धारित किया है कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं यदि अमेरिका इसमें शामिल है, क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी उन्हें वार्ता में बड़ा लाभ देती है। मुझे लाभ नहीं चाहिए, मुझे शांति चाहिए। उन्होंने प्रिय ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अपमान किया। जब वह शांति के लिए तैयार होंगे तो वह वापस आ सकते हैं।'

नैमिषारण्य तीर्थ की प्रसिद्ध चौरासी कोसीय परिक्रमा 1 मार्च से
तीन रथों के साथ परिक्रमा करेंगे व्यास पीठाधीश अनिल शास्त्री 

विवेक शास्त्री 

नैमिषारण्य


महर्षि दधीचि द्वारा लोक कल्याण के लिए सतयुग से शुरू नैमिषारण्य तीर्थ की प्रसिद्ध चौरासी कोसीय परिक्रमा 1 मार्च से प्रारंभ हो रही है । यह परिक्रमा सीतापुर और हरदोई दोनों जनपदों से होकर गुजरेगी ।  इस बार परिक्रमा में बड़े-बड़े संत, महंत, महामंडलेश्वर सहित कई दिव्य आध्यात्मिक विभूतियां शामिल होने जा रही हैं । नैमिष तीर्थ के प्रसिद्ध कथाव्यास व्यासपीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री भी पूरी भव्यता के साथ परिक्रमा में शामिल होने जा रहे हैं । 

महर्षि दधीचि जी के देहदान से जुड़ी इस परिक्रमा में सदियों से लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता रहा है। परिक्रमार्थी परिक्रमा में साधु, संतों, तीर्थ स्थलों और देवालयों के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए परिक्रमा में शामिल होते हैं । इस बार व्यासपीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री चौरासी कोसीय परिक्रमा में तीन अत्याधुनिक रथों के साथ यह परिक्रमा करेंगे । शास्त्री जी ने बताया कि पुराणों में इस परिक्रमा का बहुत बड़ा महत्व है किंतु जैसी इसकी महिमा है उसके अनुसार  इस परिक्रमा में सुविधाओं का अभाव है, प्रशासन की तैयारी चल रही हैं लेकिन परिक्रमा के महत्व को देखते हुए और व्यवस्था की आवश्यकता है। शास्त्री जी ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि इस परिक्रमा की महिमा का प्रचार पूरे भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी हो ताकि जिस प्रकार श्रद्धालु वृंदावन और अयोध्या की परिक्रमा वर्ष भर करते हैं वैसे ही यहां भी केवल फाल्गुन मास में ही नहीं पूरे वर्ष भर लोग यहां परिक्रमा के लिए आ सकें। पुष्टिमार्गीय वल्लभ सत्संग सेवा समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पंडाल और टेंट सिटी का निर्माण प्रत्येक पड़ाव स्थल पर किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं के आराम करने भजन सहित सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।

"तीन अत्यधिक रथ बढ़ाएंगे परिक्रमा की शोभा"

वेदव्यास धाम आश्रम में तीन अत्यधिक रथों की साज साज का कार्य तेजी से चल रहा है । इन रथों का निर्माण सहारनपुर में किया गया है । रातों को रंग बिरंगी झालरों और लाइटों से सजाया जा रहा है पहले रथ में लोक कल्याण के लिए देहदान करने वाले महर्षि दधीचि का विग्रहदूसरे रथ में वेदों का विस्तार करने वाले पुराणों के रचयिता वेदव्यास तथा तीसरे रथ में राम दरबार का दर्शन श्रद्धालुओं को होगा इन रातों की लंबाई 26 फीट चौड़ाई 8 फीट और ऊंचाई 14 फिट है । यह रथ जब ग्रामीण और शहरी इलाकों से गुजरेंगे तो सहसा ही लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे ।

"ये हैं परिक्रमा की तिथियां"

28 फरवरी 2025 नैमिष में परिक्रमा अमावस्या

1 मार्च 2025 नैमिष से पहले पड़ाव कोरौना के लिए प्रस्थान 

2 मार्च 2025 दूसरे पड़ाव हरैया को प्रस्थान

3 मार्च 2025 तीसरे पड़ाव नगवाँ कोथावाँ को प्रस्थान

4 मार्च 2025 चौथे पड़ाव गिरधरपुर उमरारी को प्रस्थान

5 मार्च 2025 पांचवे पड़ाव साक्षी गोपालपुर को प्रस्थान

6 मार्च 2025 छठे पड़ाव देवगवां को प्रस्थान

7 मार्च 2025 सातवें पड़ाव मंडरुआ को प्रस्थान

8 मार्च 2025 आठवें पड़ाव जरीगवां को प्रस्थान

9 मार्च 2025 नवें पड़ाव नैमिषारण्य

10 मार्च 2025  दसवें पड़ाव कोल्हुआ बरेठी

11 मार्च से ग्यारहवें पड़ाव मिश्रिख तीर्थ पंचकोसी परिक्रमा फाल्गुन पूर्णिमा तक

ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फूलेश में चल रहे तीन दिवसीय  जनपद स्तरीय रोवर्स रेंजर्स समागम समारोह हुआ सम्पन्न
डॉ सत्येन्द्र यादव
मार्टीनगंज (आज़मगढ़)ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फूलेश आजमगढ़ में चल रहे तीन दिवसीय  जनपद स्तरीय रोवर्स रेंजर्स समागम का समापन समारोह बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ  महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया  l इस समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार,  विशिष्ट अतिथि आईपीएस एसपी ग्रामीण  चिराग जैन  तथा मां दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंदेश्वर के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश प्रजापति जी उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत के क्रम में समारोह की अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष  कृष्णकांत मिश्र ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया , तथा संस्थान के निदेशक राम चन्द्र मिश्र ने एसपी ग्रामीण चिराग जैन को अंग वस्त्र  एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं विशिष्ट अतिथि रहे मां दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदेश्वर के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार प्रजापति को ओमप्रकाश मिश्र स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समागम के संयोजक डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया l
समागम में रोवर्स एवं रेंजर्स की जनपद से आयी हुई कुल 12 टीमो ने अलग अलग ढंग से विविध कलाओं का प्रदर्शन कर आपने प्रतिभा को दिखाया। जिसका निर्णायक मंडल ने मूल्यांकन किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमो को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया।
           समापन कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि जब व्यक्ति को रास्ते में चलते समय ठोकर लगता है तो निश्चित रूप से उसे समझना चाहिए कि आखिर यह ठोकर क्यों लगा उसे एक सीख मिलती है और पुनः हो आगे बढ़ने का काम करता है एसपी चिराग जैन ने रोवर्स रेंजर्स छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्म करते रहो हार ना मानो एक दिन सफलता तुम्हें जरूर मिलेगी ईश्वर पर भरोसा रखो कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री कृष्णकांत मिश्रा ने सबका  गर्म जोशी से स्वागत करते हुए निरंतर हमेशा जब भी विश्वविद्यालय ऐसे कार्यक्रमों के लिए जब भी महाविद्यालय को याद करेगा मैं बढ़-चढ़कर अपने यहां कार्यक्रम करने के लिए तैयार रहूंगा l वह कोई भी समागम हो विश्वविद्यालय समागम हो या  राज्य स्तरीय समागम हो l संयोजक समागम प्राचार्य डॉक्टर धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री छोटेलाल चतुर्वेदी अनूप मिश्रा डॉक्टर रजनीश कांत उपाध्याय श्री आशीष सिंह डॉ आर एस एन त्रिपाठी श्री कन्हैया प्रसाद तिवारी डॉक्टर प्रतिमा सिंह डॉक्टर अजय यादव डॉक्टर कमाल अख्तर आदि महाविद्यालय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे l
आजमगढ़:-केबल फाल्ट के चलते तीन फीडरों पर विद्युत आपूर्ति ठप्प,लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को बुधवार 12 बजे से नहीं मिल रही आपूर्ति
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के सुदनीपुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में केबल फाल्ट के चलते बुधवार 12 बजे से  विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिसके चलते लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय इंजीनियरिंग फाल्ट सही करने में असफल रहे। जिले की टीम को फाल्ट सही करने के लिए बुलाया गया है। 
सुदनीपुर उपकेंद्र पर तीन फीडर संचालित हैं। जिसमें फूलपुर तहसील, कस्बा और कनेरी फीडर शामिल हैं। बुधवार दोपहर में केबल फाल्ट हो गयी। स्थानीय अभियंता और अवर अभियंता बुधवार से ही फाल्ट सही करने में लगे रहे। लेकिन इन्हें सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह जिले की टीम मौके पर पहुँची। जिले की टीम ऊदपुर सहित कई जगहों पर चेकिंग कर फाल्ट का पता लगाने में लगी रही। इंजीनियरों की असफलता से लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को बुधवार दोपहर से बिजली नहीं मिल रही है। सबसे अधिक समस्या फूलपुर कस्बा के लोगों को हो रही है। विद्युत आपूर्ति ने होने से कस्बा के लोगों को बिजली और पानी के लिए परेशान होना पड़ा है। बिना विद्युत आपूर्ति के जलापूर्ति भी नहीं हो पा रही है। क्षेत्रीय लोगों में विभागीय इंजीनियरों के प्रति आक्रोश देखा गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि  स्थानीय इंजीनियर सहित उच्चअधिकारि एक फाल्ट तक नहीं ढूढ़वा सके । जिसके चलते उपभोक्ताओं  सहित बोर्ड की।परीक्षा देने वाले छात्र छात्रावो को परेशानी का सामना करना पड़ा।उपभोक्ताबो ने लगातार फोन द्वारा अपडेट जानने की कोशिश करते रहे पर कोई जबाब नही मिलने से लोगो मे काफी आक्रोश दिखा। जानकारी के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत फूलपुर केके वर्मा से सम्पर्क करने की कोशिश की गई बोले अभी चल रहा देख रहा हूं क्या दिक्कत है। वही उपखण्ड अधिकारी भूप सिह ने बताया रात्रि एक बजे तक चेकिंग की जा रही थी जिसके वजह से फोन नही उठा। फाल्ट ना मिलने पर आज़मगढ़ से टीम बुलाई गई है ।फाल्ट ठीक करा जल्द आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जाएगा।
ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पी जी कॉलेज फुलेश में चल रहे तीन दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स समागम हुआ सम्पन्न।
डॉ सत्येन्द्र यादव
मार्टीनगंज-आज़मगढ़
ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फूलेश आजमगढ़ में चल रहे तीन दिवसीय  जनपद स्तरीय रोवर्स रेंजर्स समागम का समापन समारोह बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ  महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.   संजीव कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया  l इस समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार,  विशिष्ट अतिथि आईपीएस एसपी ग्रामीण  चिराग जैन  तथा मां दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंदेश्वर के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश प्रजापति जी उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत के क्रम में समारोह की अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष  कृष्णकांत मिश्र ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया , तथा संस्थान के निदेशक राम चन्द्र मिश्र ने एसपी ग्रामीण चिराग जैन को अंग वस्त्र  एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं विशिष्ट अतिथि रहे मां दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदेश्वर के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार प्रजापति को ओमप्रकाश मिश्र स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समागम के संयोजक डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया l
समागम में रोवर्स एवं रेंजर्स की जनपद से आयी हुई कुल 12 टीमो ने अलग अलग ढंग से विविध कलाओं का प्रदर्शन कर आपने प्रतिभा को दिखाया। जिसका निर्णायक मंडल ने मूल्यांकन किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमो को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया।
           समापन कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने कहा कि जब व्यक्ति को रास्ते में चलते समय ठोकर लगता है तो निश्चित रूप से उसे समझना चाहिए कि आखिर यह ठोकर क्यों लगा उसे एक सीख मिलती है और पुनः हो आगे बढ़ने का काम करता है एसपी चिराग जैन ने रोवर्स रेंजर्स छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्म करते रहो हार ना मानो एक दिन सफलता तुम्हें जरूर मिलेगी ईश्वर पर भरोसा रखो कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री कृष्णकांत मिश्रा ने सबका  गर्म जोशी से स्वागत करते हुए निरंतर हमेशा जब भी विश्वविद्यालय ऐसे कार्यक्रमों के लिए जब भी महाविद्यालय को याद करेगा मैं बढ़-चढ़कर अपने यहां कार्यक्रम करने के लिए तैयार रहूंगा l वह कोई भी समागम हो विश्वविद्यालय समागम हो या  राज्य स्तरीय समागम हो l संयोजक समागम प्राचार्य डॉक्टर धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री छोटेलाल चतुर्वेदी अनूप मिश्रा डॉक्टर रजनीश कांत उपाध्याय श्री आशीष सिंह डॉ आर एस एन त्रिपाठी श्री कन्हैया प्रसाद तिवारी डॉक्टर प्रतिमा सिंह डॉक्टर अजय यादव डॉक्टर कमाल अख्तर आदि महाविद्यालय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे l
आजमगढ़:-राष्ट्रीय स्वंय संघ के द्वितीय सरसंचालक की जयंती सुन्दरकाण्ड व यज्ञ के साथ मनाई गई
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फूलपुर,आर्यमगढ़ कार्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक परम पूजनीय माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर उपाध्याय श्री गुरु जी की जयंती के अवसर पर सुंदरकांड हनुमान चालीसा तथा वैदिक हवन यज्ञ का कार्यक्रम हुआ। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के बाद श्री गुरु जी के चित्र पर चंदन लगाकर पुष्पार्चन के पश्चात सभी को तिलक लगाकर सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ समवेत स्वर से हुआ। तत्पश्चात विश्व मंगलार्थ वैदिक यज्ञ/हवन संपन्न हुआ। मुख्य यजमान माननीय जिला संघ चालक श्रीमान राम नगीना जी तथा यज्ञकर्ता वैदिक विद्वान डॉ० राजेंद्र"मुनि"जी थे। "शत नमन माधव चरण में" गीत अरविन्द जी कहलवाये। मिष्ठान्न फल प्रसाद वितरित हुआ।इस कार्यक्रम में माननीय नगर संघ चालक अरविन्द जी, श्री राजकुमार जी जिला प्रचारक,श्री राहुल जी नगर प्रचारक, विनोद जी जिला-बौद्धिकप्रमुख,रामप्यारे जी जिला-व्यवस्थाप्रमुख, विपिन जी जिला- सेवाप्रमुख, कुलभूषण जी,दुर्गेश जी खंड-बौध्दिक प्रमुख,शिवमजी खंडकार्यवाह, शैलेंद्रजी नगरसम्पर्क प्रमुख,आशीषजी सभासद, रत्नेश विन्द जी मंडल अध्यक्ष भानू चौहान जी पूर्व मंडल अध्यक्ष,आकाश जी युवा मोर्चा मंडलअध्यक्ष,दिशा शर्मा आदि अनेक जन उपस्थित रहे।
आजमगढ़:- पवई थाना क्षेत्र में कमरे का ताला तोड़ नगदी 10 लाख के गहने लेकर चोर फरार, जांच में जुटी पुलिस               
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र स्थित मरहट गांव में बेखौफ चोर पहले घर में दाखिल हुए और घर में सो रहे लोगों को कुंडी लगाकर बंद किया। उसके बाद घर में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। गृह स्वामी जय प्रसाद सिंह वर्तमान प्रधान ने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब वह सोमवार की सुबह सोकर उठे तो घर के कमरों के दरवाजे खुले हुए थे। कुछ कमरों के दरवाजे बाहर से बंद भी थे। जिससे चोरों के घर में घुसने की आशंका हुई। उन्होंने बताया कि हमारा संयुक्त परिवार है। परिवार में मौके पर आठ लोग थे। ताला तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। कुल पांच कमरों में चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। जयप्रसाद सिंह ने तुरंत पड़ोस में रह रहे सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल राधेश्याम सिंह को सूचना दी तो उन्होंने भी बताया कि हमारे घर के दरवाजे बाहर से साल और गमछे से बांध दिए गए थे। जय प्रसाद सिंह के अनुसार चोर करीब 10 लाख से अधिक के गहने और कुछ नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। सुबह थाना अध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्रा ने भी पहुंच कर छानबीन की। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर छानबीन में जुटी रही।       थानाध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्र ने बताया कि चोरों की तलाश में टीमें लगाई गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आजमगढ़ : शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष बृजेश राय और महामन्त्री बने विजय सिंह

सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।प्रतिभा निकेतन विद्या मंदिर आजमगढ़ में  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का जनपदीय पदाधिकारियों का चयन किया गया । इस दौरान शर्मा गुट का  जिलाध्यक्ष  बृजेश राय और महामन्त्री बने विजय सिंह को निर्विरोध चयन किया गया । 
चुनाव अधिकारी जनपद मऊ के  जिलाध्यक्ष जय नारायण दूबे के देखरेख में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का जनपदीय स्तर के पदाधिकारियों का चयन किया गया । 
  जिलाध्यक्ष पद के बृजेश राय को जिला महामंत्री पद विजय सिंह ,कोषाध्यक्ष परशुराम यादव ,आय व्यय निरीक्षक संतोष कुमार को  निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।