आजमगढ़:-पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व सीएम रामनरेश यादव, पैतृक गांव आंधीपुर एवं जनता इंटर कालेज में हुआ कार्यक्रम

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव की 9वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव में सादगी के साथ मनायी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। 
फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में स्व यादव के पैतृक आवास पर पुण्यतिथि का कार्यक्रम सादगी के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत सावित्री देवी के उनके चित्र पर दीप एवं पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों एवं उनके शुभचिंतकों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। हिंडाल्को के पूर्व विश्लेषक एवं स्व यादव के छोटे भाई डॉ सुरेश यादव ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के लिए जो बन सका उन्होंने किया। उनके मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में सूखा पड़ा था। ग्रामीणों को बिजली देने के लिए पूजी पतियों की भी लाइट काटने में कोई संकोच नहीं किया था। हिंडाल्को जैसे बड़े संस्थान की लाइट काटी गई थी। फूलपुर क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं के लिए इंटर कालेज और डिग्री कालेज की स्थापना कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सड़को का जाल, पुलों का निर्माण बड़े पैमाने पर कराया गया था। काम के बदले अनाज योजना सहित तमाम योजनाओं का संचालन उन्हीं के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुए थे। डॉ एसएस यादव, भोनू, बृजेश यादव, बाबूराम, रामप्रताप राजभर, विशाल यादव, बांकेलाल यादव, चंद्रभान यादव आदि रहे। इसी क्रम में जनता इंटर कालेज अंबारी में भी पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह ने नेतृत्व में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। सैकड़ो लोगों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।

गौतम अडानी पर लगे आरोपों पर आया व्हाइट हाउस का बयान, भारत से संबंधों पर कही ये बात

#whitehouserespondstogautamadanicase

भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अदानी पर अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने रिश्वत और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।अडानी और उनके सात सहयोगियों के ख़िलाफ न्यूयॉर्क की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं। उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी किया गया है। अडानी इस मामले में चौतरफा घिर गए हैं। इस बीच पूरे मामले में अब व्हाइट हाउस का बयान आया है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरेने कहा है, हम इन आरोपों से वाकिफ हैं। इन आरोपों पर अमेरिका के सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) और न्याय विभाग (डीओजी) ही अधिक जानकारी दे पाएंगे। प्रवक्ता से पूछा गया कि गौतम अदानी पर लगे आरोपों के कारण क्या दोनों देशों के बीच संबंधों को नुकसान होगा। इसके जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते काफी मज़बूत नींव पर टिके हैं। मुझे यकीन है कि यह संबंध आगे भी बने रहेंगे।

अडानी समूह पर क्या आरोप हैं?

अडानी समूह पर आरोप हैं कि उसने कथित तौर पर सौर उर्जा अनुबंधों के लिए 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 2,100 करोड़ रुपये) रिश्वत दी थी, जिसके बाद के बाद अमेरिकी अभियोजकों ने जांच शुरू की है। न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडानी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी।

क्या है मामला?

पूरा मामला अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से जुड़ा हुआ है। 24 अक्टूबर 2024 को यह मामला अमेरिकी कोर्ट में दर्ज किया गया, जिसकी सुनवाई बुधवार को हुई. अडानी के अलावा शामिल सात अन्य लोग सागर अडानी, विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल हैं। अडानी पर आरोप है कि रिश्वत के इन पैसों को जुटाने के लिए अमेरिकी, विदेशी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला। सागर और विनीत अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अधिकारी हैं। सागर, गौतम अडानी के भतीजे हैं. गौतम अडानी और सागर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।

22 नवम्बर 2024 शुक्रवार का पंचांग और राशिफल जाने पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

⛅दिनांक - 22 नवम्बर 2024

⛅दिन - शुक्रवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि - सप्तमी शाम 06:07 तक तत्पश्चात अष्टमी

⛅नक्षत्र - अश्लेषा शाम 05:10 तक तत्पश्चात मघा

⛅योग - ब्रह्म सुबह 11:34 तक तत्पश्चात इन्द्र

⛅राहु काल - सुबह 11:04 से दोपहर 12:26 तक

⛅सूर्योदय - 06:58

⛅सूर्यास्त - 05:50

⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:13 से 06:06 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:04 से दोपहर 12:48 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:00 नवम्बर 22 से रात्रि 12:52 नवम्बर 23 तक

⛅व्रत पर्व विवरण - काल भैरव जयंती, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

आज का राशिफल

पं कुंतलेश पाण्डेय

मेष

आजमगढ़ : तहबरपुर में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 24 नवंबर से

निजामाबाद (आजमगढ़ ) । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 नवम्बर   को राष्ट्रीय इण्टर कालेज तहबरपुर प्रांगण में किया गया है।
तहबरपुर के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी भारत शुभम् शाहू ने बताया कि खेलकूद में भाग लेने वाले प्रतिभागी 24 नवम्बर को सुबह 10 बजे से खेल प्रांगण पर आधार कार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित लें । रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड एवं छायाप्रति ले आना अनिवार्य है। बताया कि खेल कूद प्रतियोगिता में दौड़ कबड्डी कुश्ती खो खो बाली बाल, फुटबॉल , एथलीट आदि खेल शामिल रहेंगे।
 
चेक बाउंस के दोषी को छह महीने की सजा और दो लाख रुपए जुर्माना की सजा
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
तेनुघाट व्यवहार न्यायलय के एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने चेक बाउंस के दोषी गांधी नगर निवासी राकेश कुमार भाटिया को छह महीने की सजा और दो लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई। बताते चलें कि वाद के परिवादी संजय कुमार ने तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम के न्यायालय में 2020 में एक परिवाद पत्र दाखिल कर बताया था कि उसकी और अभियुक्त राकेश कुमार भाटिया की पहले से दोस्ती थी और दोस्ताना कर्ज में तीन लाख छब्बीस हजार रुपए 16/8/2016 को दिए थे। जिसे अभियुक्त राकेश कुमार भाटिया ने 14/5/2019 को 1,75,000 और 14/6/2019 को 26,200 रूपए वापस किया। शेष 1,25,000 रुपए के बदले अभियुक्त ने परिवादी संजय कुमार को दो चेक दिया। जिस चेक को परिवादी ने जब बैंक में डाला वह चेक बाउंस हो गया। जिसकी जानकारी अभियुक्त को दिया गया मगर उसने पैसा ना लौटाया तो परिवादी संजय कुमार ने अभियुक्त राकेश कुमार भाटिया के विरुद्ध न्यायालय में चेक बाउंस का मुकदमा दाखिल किया। न्यायालय में  उपलब्ध गवाह एवं दोनों पक्ष की अधिवक्ताओं के बहस बाद सुनने के बाद श्री प्रजापति ने अभियुक्त राकेश कुमार भाटिया को दोषी पाने के बाद छह माह की सजा और दो लाख जुर्माना की सजा सुनाई। सजा सुनाई जाने के बाद अभियुक्त राकेश कुमार भाटिया के अधिवक्ता के द्वारा न्यायालय में सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करने का आवेदन दिया। इसके बाद दोषी अभियुक्त राकेश कुमार भाटिया को जमानत पर छोड़ा गया। परिवादी संजय कुमार की ओर से अधिवक्ता रमेंद्र कुमार सिन्हा और रतन कुमार सिन्हा ने बहस की।
आजमगढ़ : भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के द्वारा दिव्यांग दिवस पर कम्बल वितरण को लेकर हुई बैठक
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
फूलपुर  ( आजमगढ़ )। भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रफीक फुलपुरी के नेतृत्व में आने वाले अंतरराष्ट्रीय विश्व दिव्यांग दिवस को लेकर एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें इस विशेष दिवस पर कंबल वितरण समारोह कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों और सदस्यगणों की उपस्थित में विचार विमर्श कर निर्णय  लिया गया कि दिव्यांग दिवस के अवसर पर नागा बाबा सरोवर पार्क पर क्षेत्र के सभी दिव्यांग जनो की उपस्थिति दर्ज कराने का कार्य किया जाएगा l आने वाले 3 दिसम्बर को दिव्यांग जनों के सेवार्थ कम्बल वितरण किये जाने का निर्णय लिया गया । 
मौके पर संस्था के पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा, मनोज गुप्ता, हाफिज नदीम, अशीष बरनवाल, मो0 शाहिद, पूनम यादव महेश सोहराब मुदस्सिर खान धर्मेंद्र फहीम आज़मी अरमान आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता रफीक फुलपुरी एवं संचालन मनोज गुप्ता ने किया ।

सरायकेला : चांडिल में नकली लॉटरी की खेल , पश्चिम बंगाल,नागालैंड,सिक्किम ,भूटान के तर्ज में चल रहा हे।परंतु प्रसाधन मौन कियू।कोन हे यह सरगना ।...

सरायकेला :झारखंड के सरायकेला जिले में नकली लॉटरी खेल चल रहा है। यह खेल पश्चिम बंगाल की लॉटरी की तर्ज पर चलाया जाता है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, भूटान आदि में लॉटरी के प्रथम  पुरस्कार करोड़ों रुपये तक होते हैं। लेकिन सरायकेला के चांडिल में यह पुरस्कार लाखों रुपये तक सीमित है। यह नकली लॉटरी खेल अवैध हो सकता है और लोगों को इसके बारे में सावधान रहना चाहिए। प्रशासन मौन कियू कोन होगा मुख्य सरगना ।किसके इशारे धड़ल्ले से चल रहा यह अवैध नकली लॉटरी ।
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध नकली लॉटरी का गोरखधंधा परवान पर है ।बीते जुलाई माह में गैरकानूनी कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद कुछ दिनों के लिए अवैध लॉटरी के धेधे की रफ्तार धीमी पड़ गई थी ।जुलाई माह में चांडिल स्टेशन चौक और चांडिल बाजार में चांडिल व नीमडीह थाना की पुलिस द्वारा अवैध लॉटरी के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में सात लोग पकड़े गए थे । पकड़ाए लोगों ने अपने-अपने संचालक का नाम भी बताया था ।



अवैध लॉटरी के खिलाफ हुई कार्रवाई के तीन माह बाद भी अवैध लॉटरी चलाने वाले सरगना पुलिस की पकड़ से दूर हैं । उस वक्त लोगों ने भी अंदेशा जताया था कि हो सकता है राजनीतिक दबाव के कारण इस पर आगे की कार्रवाई ठंड पड़ गया।

विशेष सूत्रों के अनुसार राजनीतिक संरक्षण का ही नतीजा है कि कार्रवाई के माह भर बाद से ही क्षेत्र में तेजी के साथ अवैध नकली लॉटरी का गोरखधंधा दोबारा छा गया। बताया जा रहा है कि जुलाई में हुई कार्रवाई के बाद अब इस गोरखधंधे से जुड़े कारोबारियों की संख्या भी बढ़ गई है । लोगों का कहना है कि इस गोरखधंधे की दलदल में फंसकर युवा वर्ग अपना भविष्य अंधकारमय बना रहे हैं। गरीब मजदूरों की खून-पसीने की कमाई रातों-रात लखपति बनने की लालच में स्वाहा हो रही है। अवैध नकली लॉटरी के चंगुल में फंसकर युवा वर्ग के अलावा दिहाड़ी मजदूर, दुकानदार, ऑटो चालक, सब्जी बिक्रेता आदि अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्या पुलिस-प्रशासन को इसकी खबर नहीं है कि लोग इस काले कारनामे की दलदल में फंस रहे हैं ।

ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र  में विस्तार रूप से चल रहा लॉटरी का गैरकानूनी धंधा अब सुदूरवर्ती गांव तक भी पहुंच गया है ।चौक-चौराहों में तो लॉटरी बेचा जाना अब आम बात है ।चौका मोड़ , घोड़ानेगी डैम रोड ,चांडिल बाजार, स्टेशन चौक, रघुनाथपुर, मुखिया होटल आदि स्थानों में अवैध व नकली लॉटरी जगह-जगह मिलता है ।वहीं गांव-गांव में नकली लॉटरी पहुंचने लगी है ।अनुमंडल क्षेत्र में अवैध लॉटरी से जुड़े लोगों को पुलिस-प्रशासन का तनिक भी भय नहीं है।  अवैध कारोबार के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण गोरखधंधा चलाने वाले कारोबारियों के हौसले परवान पर हैं. बताया जा रहा है कि लॉटरी के इस अवैध धंधे में बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं की भी संलिप्तता बताया जा रहा हे। जिसके कारण इस गोरखधंधे पर लगाम नहीं लगाया जा सकता है।जमशेदपुर से मुख्य साफलाई होता हे। चांडिल बाजार के दो व्यक्ति लॉटरी का कारोबार करते हे।इसका एजेंट विभिन्न जगह पर लॉटरी की बिक्री करता हे। स्थानीय पुलिस प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद यह गोरख धंधा खुलेआम चल रहा हे।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध लॉटरी के खिलाफ की कार्रवाई को लेकर जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, राजनीतिक दलों के नेता चुप क्यों हैं। चुनाव में ईचागढ़ को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का ढींढ़ोरा पीटने वाले आखिर गैर कानूनी लॉटरी पर खामोश क्यों हो जाते हैं ।समाज को दीमक की तरह खोखला करते इस काले कारोबार को बंद कराने के लिए आवाज बुलंद क्यों नहीं करते हैं। क्षेत्र के लोग पूछते हैं कि क्या अवैध व नकली लॉटरी से ईचागढ़ क्षेत्र के युवाओं का विकास संभव है ।इसके पीछे का राज क्या है. जनता जानना चाहती है कि क्या उनकी भी संलिप्तता इस गोरखधंधे में तो नहीं है। लोगों का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण के कारण ही चौक-चौराहों पर चाय की दुकान, होटल, सैलून आदि स्थानों में अवैध नकली लॉटरी का गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है।

आजमगढ़:-ईमानदारी एवं सादगी के प्रतीक थे पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव, शुक्रवार को पुण्यतिथि पर कार्यक्रम

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत आधीपुर निवासी  व उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामरनेश यादव की पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास आंधीपुर पर सादगी के साथ मनायी जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्व यादव तीन बार विधायक के साथ ही राज्यसभा सांसद भी रहे। 
स्वं रामनरेश यादव का जन्म फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में एक साधारण किसान परिवार में 1 जुलाई 1928 को हुआ था। आपके पिता मुंशी गया प्रसाद यादव प्राथमिक पाठशाला अंबारी में शिक्षक के रूप में तैनात रहे। इनकी प्राथमिक शिक्षा प्राइमरी पाठशाला अंबारी में हुई। हाई स्कूल बेस्ली इण्टर कालेज आजमगढ़, इण्टरमीडिएट की शिक्षा डीएबी काजेल वाराणसी से हुई। वहीं बीए, एमए एवं एलएलबी की शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से प्राप्त की। शिक्षा ग्रहण करने के बाद चिंतामणी एंग्लो बंगाली इण्टरमीडिएट कालेज वाराणसी में तीन साल तक प्रवक्ता पद पर कार्य किया। 1953 से 1975 तक आजमगढ़ में वकालत किये। जनता पार्टी के झंडे के नीचे 1977 में आजमगढ़ लाेकसभा से सांसद बने। इसके बाद 23 जून 1977 को यूपी के मुख्यमंत्री बनाये गये। मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा से इस्तीफा देकर निधौलीकला एटा से विधानसभा सदस्य का चुनाव जीते। मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने अनेकाें जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं। काम के बदले अनाज योजना से संपर्क मार्गो का जाल बिछाया। साढ़े तीन एकड़ तक की जमीन की लगान माफ, सभी किेसानों को बिना 20 गुना जमा किये भूमिधर बनाना, अनुसूचित जातियों के लिए बिना किसी जमानत के 5000 की ऋण सुविधा, खाद पर 50 फीसद की सब्सिटी, पिछड़े वर्ग के छात्रों को हाई स्कूल से एमए तक की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति सहित तमाम योजनाओ का संचालन किया। बाद में आपने कांग्रेस पाटी की सदस्यता ग्रहण कर लिया। कांग्रेस पार्टी की सरकार में 26 अगस्त 1911 को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया। 7 सितंबर 2016 तक आप मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे। 22 नवंबर 2016 को 89 वर्ष की उम्र में पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान आपने अंतिम सांस ली। प्रधानाचार्य जनता इंटर कालेज अंबारी हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बाबूजी विद्यालय के प्रबंधक रहे। विद्यालय में सुबह 10 बजे से पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन होगा।
बलिया के 13 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के संकुल शिक्षकों को संकुल बैठक का डीसीएफ (डॉटा कैप्चर फार्मेट) नहीं भरने पर जारी नोटिस
संजीव  सिंह बलिया। नगरा  BEO रामप्रताप सिंह ने शिक्षा क्षेत्र के 13 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के संकुल शिक्षकों को संकुल बैठक का डीसीएफ (डॉटा कैप्चर फार्मेट) नहीं भरने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इन विद्यालयों में कंपोजिट विद्यालय डिहवा, कंपोजिट विद्यालय इंदासो, प्रावि मोहम्मदपुर जपती माफी, प्रावि जमुआव खामपुर, प्रावि गौरा, कंपोजिट विद्यालय बभनौली, प्रावि बड़सरा जुड़नपुर, प्रावि तरगौली, उप्रावि उरैनी, प्रावि खैरा निस्फी, प्रावि खारी, सिसवार कला व प्राथमिक विद्यालय बहराइच शामिल हैं।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">बता दें कि हर महीने के तीसरे मंगलवार को संकुल बैठक होती है। इसमें सम्बंधित क्षेत्र के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक आदि शामिल होते हैं। बैठक के तुरंत बाद ऑनलाइन डीसीएफ फार्म भरना होता है। इसमें बैठक से जुड़ी सभी जानकारी और फीडबैक लिखा जाता है, लेकिन शिक्षा क्षेत्र नगरा के 13 शिक्षक संकुलों ने फार्म नहीं भरा है। इस पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। 

बलिया के 13 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के संकुल शिक्षकों को संकुल बैठक का डीसीएफ (डॉटा कैप्चर फार्मेट) नहीं भरने पर जारी नोटिस
संजीव  सिंह बलिया। नगरा  BEO रामप्रताप सिंह ने शिक्षा क्षेत्र के 13 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के संकुल शिक्षकों को संकुल बैठक का डीसीएफ (डॉटा कैप्चर फार्मेट) नहीं भरने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इन विद्यालयों में कंपोजिट विद्यालय डिहवा, कंपोजिट विद्यालय इंदासो, प्रावि मोहम्मदपुर जपती माफी, प्रावि जमुआव खामपुर, प्रावि गौरा, कंपोजिट विद्यालय बभनौली, प्रावि बड़सरा जुड़नपुर, प्रावि तरगौली, उप्रावि उरैनी, प्रावि खैरा निस्फी, प्रावि खारी, सिसवार कला व प्राथमिक विद्यालय बहराइच शामिल हैं।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">बता दें कि हर महीने के तीसरे मंगलवार को संकुल बैठक होती है। इसमें सम्बंधित क्षेत्र के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक आदि शामिल होते हैं। बैठक के तुरंत बाद ऑनलाइन डीसीएफ फार्म भरना होता है। इसमें बैठक से जुड़ी सभी जानकारी और फीडबैक लिखा जाता है, लेकिन शिक्षा क्षेत्र नगरा के 13 शिक्षक संकुलों ने फार्म नहीं भरा है। इस पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। 

आजमगढ़:-पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व सीएम रामनरेश यादव, पैतृक गांव आंधीपुर एवं जनता इंटर कालेज में हुआ कार्यक्रम

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामनरेश यादव की 9वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव में सादगी के साथ मनायी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। 
फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में स्व यादव के पैतृक आवास पर पुण्यतिथि का कार्यक्रम सादगी के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत सावित्री देवी के उनके चित्र पर दीप एवं पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों एवं उनके शुभचिंतकों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। हिंडाल्को के पूर्व विश्लेषक एवं स्व यादव के छोटे भाई डॉ सुरेश यादव ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के लिए जो बन सका उन्होंने किया। उनके मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में सूखा पड़ा था। ग्रामीणों को बिजली देने के लिए पूजी पतियों की भी लाइट काटने में कोई संकोच नहीं किया था। हिंडाल्को जैसे बड़े संस्थान की लाइट काटी गई थी। फूलपुर क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं के लिए इंटर कालेज और डिग्री कालेज की स्थापना कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सड़को का जाल, पुलों का निर्माण बड़े पैमाने पर कराया गया था। काम के बदले अनाज योजना सहित तमाम योजनाओं का संचालन उन्हीं के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हुए थे। डॉ एसएस यादव, भोनू, बृजेश यादव, बाबूराम, रामप्रताप राजभर, विशाल यादव, बांकेलाल यादव, चंद्रभान यादव आदि रहे। इसी क्रम में जनता इंटर कालेज अंबारी में भी पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह ने नेतृत्व में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। सैकड़ो लोगों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।

गौतम अडानी पर लगे आरोपों पर आया व्हाइट हाउस का बयान, भारत से संबंधों पर कही ये बात

#whitehouserespondstogautamadanicase

भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अदानी पर अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने रिश्वत और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।अडानी और उनके सात सहयोगियों के ख़िलाफ न्यूयॉर्क की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं। उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी किया गया है। अडानी इस मामले में चौतरफा घिर गए हैं। इस बीच पूरे मामले में अब व्हाइट हाउस का बयान आया है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरेने कहा है, हम इन आरोपों से वाकिफ हैं। इन आरोपों पर अमेरिका के सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) और न्याय विभाग (डीओजी) ही अधिक जानकारी दे पाएंगे। प्रवक्ता से पूछा गया कि गौतम अदानी पर लगे आरोपों के कारण क्या दोनों देशों के बीच संबंधों को नुकसान होगा। इसके जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते काफी मज़बूत नींव पर टिके हैं। मुझे यकीन है कि यह संबंध आगे भी बने रहेंगे।

अडानी समूह पर क्या आरोप हैं?

अडानी समूह पर आरोप हैं कि उसने कथित तौर पर सौर उर्जा अनुबंधों के लिए 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 2,100 करोड़ रुपये) रिश्वत दी थी, जिसके बाद के बाद अमेरिकी अभियोजकों ने जांच शुरू की है। न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई में गौतम अडानी समेत 8 लोगों पर अरबों की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडानी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी।

क्या है मामला?

पूरा मामला अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से जुड़ा हुआ है। 24 अक्टूबर 2024 को यह मामला अमेरिकी कोर्ट में दर्ज किया गया, जिसकी सुनवाई बुधवार को हुई. अडानी के अलावा शामिल सात अन्य लोग सागर अडानी, विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल हैं। अडानी पर आरोप है कि रिश्वत के इन पैसों को जुटाने के लिए अमेरिकी, विदेशी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला। सागर और विनीत अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अधिकारी हैं। सागर, गौतम अडानी के भतीजे हैं. गौतम अडानी और सागर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया।

22 नवम्बर 2024 शुक्रवार का पंचांग और राशिफल जाने पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

⛅दिनांक - 22 नवम्बर 2024

⛅दिन - शुक्रवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि - सप्तमी शाम 06:07 तक तत्पश्चात अष्टमी

⛅नक्षत्र - अश्लेषा शाम 05:10 तक तत्पश्चात मघा

⛅योग - ब्रह्म सुबह 11:34 तक तत्पश्चात इन्द्र

⛅राहु काल - सुबह 11:04 से दोपहर 12:26 तक

⛅सूर्योदय - 06:58

⛅सूर्यास्त - 05:50

⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:13 से 06:06 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:04 से दोपहर 12:48 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:00 नवम्बर 22 से रात्रि 12:52 नवम्बर 23 तक

⛅व्रत पर्व विवरण - काल भैरव जयंती, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

आज का राशिफल

पं कुंतलेश पाण्डेय

मेष

आजमगढ़ : तहबरपुर में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता 24 नवंबर से

निजामाबाद (आजमगढ़ ) । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 नवम्बर   को राष्ट्रीय इण्टर कालेज तहबरपुर प्रांगण में किया गया है।
तहबरपुर के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी भारत शुभम् शाहू ने बताया कि खेलकूद में भाग लेने वाले प्रतिभागी 24 नवम्बर को सुबह 10 बजे से खेल प्रांगण पर आधार कार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित लें । रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड एवं छायाप्रति ले आना अनिवार्य है। बताया कि खेल कूद प्रतियोगिता में दौड़ कबड्डी कुश्ती खो खो बाली बाल, फुटबॉल , एथलीट आदि खेल शामिल रहेंगे।
 
चेक बाउंस के दोषी को छह महीने की सजा और दो लाख रुपए जुर्माना की सजा
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
तेनुघाट व्यवहार न्यायलय के एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति ने चेक बाउंस के दोषी गांधी नगर निवासी राकेश कुमार भाटिया को छह महीने की सजा और दो लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई। बताते चलें कि वाद के परिवादी संजय कुमार ने तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम के न्यायालय में 2020 में एक परिवाद पत्र दाखिल कर बताया था कि उसकी और अभियुक्त राकेश कुमार भाटिया की पहले से दोस्ती थी और दोस्ताना कर्ज में तीन लाख छब्बीस हजार रुपए 16/8/2016 को दिए थे। जिसे अभियुक्त राकेश कुमार भाटिया ने 14/5/2019 को 1,75,000 और 14/6/2019 को 26,200 रूपए वापस किया। शेष 1,25,000 रुपए के बदले अभियुक्त ने परिवादी संजय कुमार को दो चेक दिया। जिस चेक को परिवादी ने जब बैंक में डाला वह चेक बाउंस हो गया। जिसकी जानकारी अभियुक्त को दिया गया मगर उसने पैसा ना लौटाया तो परिवादी संजय कुमार ने अभियुक्त राकेश कुमार भाटिया के विरुद्ध न्यायालय में चेक बाउंस का मुकदमा दाखिल किया। न्यायालय में  उपलब्ध गवाह एवं दोनों पक्ष की अधिवक्ताओं के बहस बाद सुनने के बाद श्री प्रजापति ने अभियुक्त राकेश कुमार भाटिया को दोषी पाने के बाद छह माह की सजा और दो लाख जुर्माना की सजा सुनाई। सजा सुनाई जाने के बाद अभियुक्त राकेश कुमार भाटिया के अधिवक्ता के द्वारा न्यायालय में सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करने का आवेदन दिया। इसके बाद दोषी अभियुक्त राकेश कुमार भाटिया को जमानत पर छोड़ा गया। परिवादी संजय कुमार की ओर से अधिवक्ता रमेंद्र कुमार सिन्हा और रतन कुमार सिन्हा ने बहस की।
आजमगढ़ : भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के द्वारा दिव्यांग दिवस पर कम्बल वितरण को लेकर हुई बैठक
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
फूलपुर  ( आजमगढ़ )। भारतीय दिव्यांग सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रफीक फुलपुरी के नेतृत्व में आने वाले अंतरराष्ट्रीय विश्व दिव्यांग दिवस को लेकर एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें इस विशेष दिवस पर कंबल वितरण समारोह कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों और सदस्यगणों की उपस्थित में विचार विमर्श कर निर्णय  लिया गया कि दिव्यांग दिवस के अवसर पर नागा बाबा सरोवर पार्क पर क्षेत्र के सभी दिव्यांग जनो की उपस्थिति दर्ज कराने का कार्य किया जाएगा l आने वाले 3 दिसम्बर को दिव्यांग जनों के सेवार्थ कम्बल वितरण किये जाने का निर्णय लिया गया । 
मौके पर संस्था के पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा, मनोज गुप्ता, हाफिज नदीम, अशीष बरनवाल, मो0 शाहिद, पूनम यादव महेश सोहराब मुदस्सिर खान धर्मेंद्र फहीम आज़मी अरमान आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता रफीक फुलपुरी एवं संचालन मनोज गुप्ता ने किया ।

सरायकेला : चांडिल में नकली लॉटरी की खेल , पश्चिम बंगाल,नागालैंड,सिक्किम ,भूटान के तर्ज में चल रहा हे।परंतु प्रसाधन मौन कियू।कोन हे यह सरगना ।...

सरायकेला :झारखंड के सरायकेला जिले में नकली लॉटरी खेल चल रहा है। यह खेल पश्चिम बंगाल की लॉटरी की तर्ज पर चलाया जाता है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, भूटान आदि में लॉटरी के प्रथम  पुरस्कार करोड़ों रुपये तक होते हैं। लेकिन सरायकेला के चांडिल में यह पुरस्कार लाखों रुपये तक सीमित है। यह नकली लॉटरी खेल अवैध हो सकता है और लोगों को इसके बारे में सावधान रहना चाहिए। प्रशासन मौन कियू कोन होगा मुख्य सरगना ।किसके इशारे धड़ल्ले से चल रहा यह अवैध नकली लॉटरी ।
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध नकली लॉटरी का गोरखधंधा परवान पर है ।बीते जुलाई माह में गैरकानूनी कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद कुछ दिनों के लिए अवैध लॉटरी के धेधे की रफ्तार धीमी पड़ गई थी ।जुलाई माह में चांडिल स्टेशन चौक और चांडिल बाजार में चांडिल व नीमडीह थाना की पुलिस द्वारा अवैध लॉटरी के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में सात लोग पकड़े गए थे । पकड़ाए लोगों ने अपने-अपने संचालक का नाम भी बताया था ।



अवैध लॉटरी के खिलाफ हुई कार्रवाई के तीन माह बाद भी अवैध लॉटरी चलाने वाले सरगना पुलिस की पकड़ से दूर हैं । उस वक्त लोगों ने भी अंदेशा जताया था कि हो सकता है राजनीतिक दबाव के कारण इस पर आगे की कार्रवाई ठंड पड़ गया।

विशेष सूत्रों के अनुसार राजनीतिक संरक्षण का ही नतीजा है कि कार्रवाई के माह भर बाद से ही क्षेत्र में तेजी के साथ अवैध नकली लॉटरी का गोरखधंधा दोबारा छा गया। बताया जा रहा है कि जुलाई में हुई कार्रवाई के बाद अब इस गोरखधंधे से जुड़े कारोबारियों की संख्या भी बढ़ गई है । लोगों का कहना है कि इस गोरखधंधे की दलदल में फंसकर युवा वर्ग अपना भविष्य अंधकारमय बना रहे हैं। गरीब मजदूरों की खून-पसीने की कमाई रातों-रात लखपति बनने की लालच में स्वाहा हो रही है। अवैध नकली लॉटरी के चंगुल में फंसकर युवा वर्ग के अलावा दिहाड़ी मजदूर, दुकानदार, ऑटो चालक, सब्जी बिक्रेता आदि अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्या पुलिस-प्रशासन को इसकी खबर नहीं है कि लोग इस काले कारनामे की दलदल में फंस रहे हैं ।

ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र  में विस्तार रूप से चल रहा लॉटरी का गैरकानूनी धंधा अब सुदूरवर्ती गांव तक भी पहुंच गया है ।चौक-चौराहों में तो लॉटरी बेचा जाना अब आम बात है ।चौका मोड़ , घोड़ानेगी डैम रोड ,चांडिल बाजार, स्टेशन चौक, रघुनाथपुर, मुखिया होटल आदि स्थानों में अवैध व नकली लॉटरी जगह-जगह मिलता है ।वहीं गांव-गांव में नकली लॉटरी पहुंचने लगी है ।अनुमंडल क्षेत्र में अवैध लॉटरी से जुड़े लोगों को पुलिस-प्रशासन का तनिक भी भय नहीं है।  अवैध कारोबार के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण गोरखधंधा चलाने वाले कारोबारियों के हौसले परवान पर हैं. बताया जा रहा है कि लॉटरी के इस अवैध धंधे में बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं की भी संलिप्तता बताया जा रहा हे। जिसके कारण इस गोरखधंधे पर लगाम नहीं लगाया जा सकता है।जमशेदपुर से मुख्य साफलाई होता हे। चांडिल बाजार के दो व्यक्ति लॉटरी का कारोबार करते हे।इसका एजेंट विभिन्न जगह पर लॉटरी की बिक्री करता हे। स्थानीय पुलिस प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद यह गोरख धंधा खुलेआम चल रहा हे।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध लॉटरी के खिलाफ की कार्रवाई को लेकर जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, राजनीतिक दलों के नेता चुप क्यों हैं। चुनाव में ईचागढ़ को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का ढींढ़ोरा पीटने वाले आखिर गैर कानूनी लॉटरी पर खामोश क्यों हो जाते हैं ।समाज को दीमक की तरह खोखला करते इस काले कारोबार को बंद कराने के लिए आवाज बुलंद क्यों नहीं करते हैं। क्षेत्र के लोग पूछते हैं कि क्या अवैध व नकली लॉटरी से ईचागढ़ क्षेत्र के युवाओं का विकास संभव है ।इसके पीछे का राज क्या है. जनता जानना चाहती है कि क्या उनकी भी संलिप्तता इस गोरखधंधे में तो नहीं है। लोगों का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण के कारण ही चौक-चौराहों पर चाय की दुकान, होटल, सैलून आदि स्थानों में अवैध नकली लॉटरी का गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है।

आजमगढ़:-ईमानदारी एवं सादगी के प्रतीक थे पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव, शुक्रवार को पुण्यतिथि पर कार्यक्रम

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत आधीपुर निवासी  व उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व रामरनेश यादव की पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास आंधीपुर पर सादगी के साथ मनायी जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्व यादव तीन बार विधायक के साथ ही राज्यसभा सांसद भी रहे। 
स्वं रामनरेश यादव का जन्म फूलपुर तहसील क्षेत्र के आंधीपुर गांव में एक साधारण किसान परिवार में 1 जुलाई 1928 को हुआ था। आपके पिता मुंशी गया प्रसाद यादव प्राथमिक पाठशाला अंबारी में शिक्षक के रूप में तैनात रहे। इनकी प्राथमिक शिक्षा प्राइमरी पाठशाला अंबारी में हुई। हाई स्कूल बेस्ली इण्टर कालेज आजमगढ़, इण्टरमीडिएट की शिक्षा डीएबी काजेल वाराणसी से हुई। वहीं बीए, एमए एवं एलएलबी की शिक्षा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से प्राप्त की। शिक्षा ग्रहण करने के बाद चिंतामणी एंग्लो बंगाली इण्टरमीडिएट कालेज वाराणसी में तीन साल तक प्रवक्ता पद पर कार्य किया। 1953 से 1975 तक आजमगढ़ में वकालत किये। जनता पार्टी के झंडे के नीचे 1977 में आजमगढ़ लाेकसभा से सांसद बने। इसके बाद 23 जून 1977 को यूपी के मुख्यमंत्री बनाये गये। मुख्यमंत्री बनने के बाद लोकसभा से इस्तीफा देकर निधौलीकला एटा से विधानसभा सदस्य का चुनाव जीते। मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने अनेकाें जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं। काम के बदले अनाज योजना से संपर्क मार्गो का जाल बिछाया। साढ़े तीन एकड़ तक की जमीन की लगान माफ, सभी किेसानों को बिना 20 गुना जमा किये भूमिधर बनाना, अनुसूचित जातियों के लिए बिना किसी जमानत के 5000 की ऋण सुविधा, खाद पर 50 फीसद की सब्सिटी, पिछड़े वर्ग के छात्रों को हाई स्कूल से एमए तक की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति सहित तमाम योजनाओ का संचालन किया। बाद में आपने कांग्रेस पाटी की सदस्यता ग्रहण कर लिया। कांग्रेस पार्टी की सरकार में 26 अगस्त 1911 को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया। 7 सितंबर 2016 तक आप मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे। 22 नवंबर 2016 को 89 वर्ष की उम्र में पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान आपने अंतिम सांस ली। प्रधानाचार्य जनता इंटर कालेज अंबारी हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बाबूजी विद्यालय के प्रबंधक रहे। विद्यालय में सुबह 10 बजे से पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन होगा।
बलिया के 13 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के संकुल शिक्षकों को संकुल बैठक का डीसीएफ (डॉटा कैप्चर फार्मेट) नहीं भरने पर जारी नोटिस
संजीव  सिंह बलिया। नगरा  BEO रामप्रताप सिंह ने शिक्षा क्षेत्र के 13 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के संकुल शिक्षकों को संकुल बैठक का डीसीएफ (डॉटा कैप्चर फार्मेट) नहीं भरने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इन विद्यालयों में कंपोजिट विद्यालय डिहवा, कंपोजिट विद्यालय इंदासो, प्रावि मोहम्मदपुर जपती माफी, प्रावि जमुआव खामपुर, प्रावि गौरा, कंपोजिट विद्यालय बभनौली, प्रावि बड़सरा जुड़नपुर, प्रावि तरगौली, उप्रावि उरैनी, प्रावि खैरा निस्फी, प्रावि खारी, सिसवार कला व प्राथमिक विद्यालय बहराइच शामिल हैं।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">बता दें कि हर महीने के तीसरे मंगलवार को संकुल बैठक होती है। इसमें सम्बंधित क्षेत्र के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक आदि शामिल होते हैं। बैठक के तुरंत बाद ऑनलाइन डीसीएफ फार्म भरना होता है। इसमें बैठक से जुड़ी सभी जानकारी और फीडबैक लिखा जाता है, लेकिन शिक्षा क्षेत्र नगरा के 13 शिक्षक संकुलों ने फार्म नहीं भरा है। इस पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। 

बलिया के 13 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के संकुल शिक्षकों को संकुल बैठक का डीसीएफ (डॉटा कैप्चर फार्मेट) नहीं भरने पर जारी नोटिस
संजीव  सिंह बलिया। नगरा  BEO रामप्रताप सिंह ने शिक्षा क्षेत्र के 13 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के संकुल शिक्षकों को संकुल बैठक का डीसीएफ (डॉटा कैप्चर फार्मेट) नहीं भरने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इन विद्यालयों में कंपोजिट विद्यालय डिहवा, कंपोजिट विद्यालय इंदासो, प्रावि मोहम्मदपुर जपती माफी, प्रावि जमुआव खामपुर, प्रावि गौरा, कंपोजिट विद्यालय बभनौली, प्रावि बड़सरा जुड़नपुर, प्रावि तरगौली, उप्रावि उरैनी, प्रावि खैरा निस्फी, प्रावि खारी, सिसवार कला व प्राथमिक विद्यालय बहराइच शामिल हैं।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">बता दें कि हर महीने के तीसरे मंगलवार को संकुल बैठक होती है। इसमें सम्बंधित क्षेत्र के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक आदि शामिल होते हैं। बैठक के तुरंत बाद ऑनलाइन डीसीएफ फार्म भरना होता है। इसमें बैठक से जुड़ी सभी जानकारी और फीडबैक लिखा जाता है, लेकिन शिक्षा क्षेत्र नगरा के 13 शिक्षक संकुलों ने फार्म नहीं भरा है। इस पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।