अभियान: प्रकृति के साथ संयोग ही जीवन का सच्चा योग : योगी ज्वाला
मीरजापुर। पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में नगर के पांडेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में में तीन दिवसीय योग संस्कारशाला समापन अवसर पर योग गुरु राष्ट्रीय योगासन जज योगी ज्वाला सिंह ने शिक्षकों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराते हुए योग की उपयोगिता बताई। कहा शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास करना है तो प्रत्येक साधक को नियमित सूर्य नमस्कार का अभ्यास करना होगा। उन्होंने कहा की सूर्य नमस्कार के इस बारह अभ्यास से शरीर का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही योग गुरु ने शिक्षकों को दिनचर्या की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को प्रकृति के नियमों के साथ समन्वय बनाकर चलना चाहिए, क्योंकि प्रकृति किसी के साथ भेद नहीं करती अतः स्वस्थ और सुंदर जीवन के लिए प्रकृति के साथ जुड़ाव जरूरी है।
समापन अवसर प्रधानाचार्या रीतू भंडारी ने कहा कि आज मनुष्य अपनी जीवन का संयोजन ही पूर्ण रूप से बिगाड़ रखा है, ना सोने का समय है, ना उठने का समय है, ना खाने का समय है, यही कारण है, जो मनुष्य अपनी स्वास्थ को खराब कर रखा है, अतः इसे सही करने का केवल एक ही उपाय है, योग और आयुर्वेद क्योंकि योग एक आत्म अनुशासन है, योग एक जीवन दर्शन है, जीवन में योग को आत्मसात् करने वाले सदैव पूर्ण रूप से स्वस्थ सकुशल खुश रह सकते हैं। इस अवसर पर जिला प्रभारी पतंजलि युवा भारत प्रवीण मौर्या के साथ शिक्षकों में अमित सिंह, आरएस उपाध्याय, शाहिद खान, महेक खान, जागृति कसेरा, रूपाली श्रीवास्तव, आशी दुबे, रोशनी श्रीवास्तव, साक्षी कसेरा, तनु खरवार आदि लोगों ने योग सत्र में हिस्सा लिया।
2 hours and 1 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1